विधुत रसायन
(1) विधुत रासायनिक समतुल्यांक के बराबर मात्रा जमा करने के लिए कितनी विधुत धारा 0.25 सेकेण्ड तक प्रवाहित होगी ?
(A) 1 A
(B) 4 A
(C) 5 A
(D) सभी
show answer (B) 4 A
{ 2} विशिष्ट चालकता की इकाई होती है
(A) Ohm cm-1
(B) Ohm cm-2
(C) Ohm-1cm-1
(D) Ohm-1cm-2
show answer (C) Ohm-1cm-1
{3} पदार्थ की अभिक्रिया की दर निम्नलिखित में किस पर निर्भर है।
(A) परमाणु
(B) समतुल्य
(C) अणु
(D) सक्रिय मात्रामा
show answer (D) सक्रिय मात्रामा
{4} सिल्वर नाइट्रेट के घोल से 108 ग्राम सिल्वर मुक्त करने के लिए विधुत धारा की मात्रा की आवश्यकता होती है ?
(A) 1 ऐम्पीयर
(B) 1 कूलम्ब
(C) 1 फैराडे
(D) कोई नही
show answer (C) 1 फैराडे
{5} वैधूत अपघटन की क्रिया कैथोड पर होता है ?
(A) आक्सांकरण
(B) अवकरण
(C) विघटन
(D) सभी
show answer (B) अवकरण
{6} प्रथम कोटि की अभिक्रिया 32 मिनट में 75 प्रतिशत पूरी हो जाती है। उसके 50 प्रतिशत पूरा होने में कितना समय लगेगा ?.
(A) 16 मिनट
(B) 24 मिनट
(C) 10 मिनट
(D) 22 मिनट
show answer (A) 16 मिनट
{7} निम्नलिखित में कौन सेल हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन के रासायनिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है ?
(A) पारा सेल
(B) डेनियल सेल
(C) ईंधन सेल
(D) लेड संचय सेल
show answer (C) ईंधन सेल
{8} कौन सर्वाधिक ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित कर सकता है ?
(A) Nacl
(B) Fe
(C) Zn
(D) Mn
show answer (D) Mn
{9} प्लैटिनम इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल करके तनु H,SO, का वैद्युत अपघटन करने पर ऐनोड पर कौन-सी गैस मुक्त होती है ?
(A) H2S
(B) 02
(C) so2
(D) H2
show answer (B) 02
{10} सेल Zn|AnSO4|| CuSO4|Cu का विधुत वाहक बल 1.10 वोल्ट है। तो ……..कैथोड होगा
(A) Zn
(B) Cu
(C) ZnSO4
(D) Nacl
show answer (B) Cu
{11} कौन द्वितीयक सेल है ?
(A) लेकलांचे सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) सभी
show answer (B) लेड स्टोरेज बैटरी
{12} एक फैराडे का विधुत Cuso4 के घोल से कितना ग्राम ताँबा मुक्त होगा ?
(A) 63.5
(B) 31.75
(C) 96500
(D) 10.03
show answer (B) 31.75
{13} किस धातु की आयनन ऊर्जा सबसे कम होती है ?
(A) Li
(B) K2 So4
(C) Na
(D) F
show answer(D) F
{14} कौन लैन्थेनॉयड अनुचुम्बकीय है ?
(A) Ce4+
(B) Yb2+
(C) Eu2+
(D) Cu2+
show answer(C) Eu2+
{15} प्लैटिनम इलेक्ट्रोड पर आयन पहले अपचयित होता है।
(A) Zn ++ से
(B) Cu ++ से ए
(C) Ag ++ से
(D) सभी
show answer(A) Zn ++ से
{16} किस धातु के लवण के जलीय विलयन के विधुत विच्छेदन से धातु प्राप्त किया जा सकता है।
(A) Nacl
(B) Al
(C) Ca
(D) Ag
show answer(D) Ag
{17} तनु H2SO4 के विधुत अपघटन द्वारा NTP पर 5600 cm3 ऑक्सीजन गैस बनाने में कितनी विधुत प्रयुक्त होगी
(A) 0.50 F
(B) 1.00 F
(C) 1.50 F
(D) 2.04 F
show answer(B) 1.00 F
{18} आयनों में सबसे प्रबल अपचायक कौन है ?
(A) F–
(B) Cl–
(C) I-
(D) सभी
show answer (D) I–
{19} सेल स्थिरांक की इकाई क्या होगी ।
(A) Ω–
(B) Ω– cm-1
(C) cm-1
(D) कोई नही
show answer (C) cm-1
{20} किसमे सर्वाधिक चालकता होता है
(A) सिलकॉन
(B) लोहार
(C) चाँदी
(D) सभी
show answer (C) चाँदी
{21 } आयनिक यौगिक है
(A) अल्कोहल
(B) हाइड्रोजन क्लोराइड
(C) शक्कर
(D) सोडियम नाइट्रेट
show answer (D) सोडियम नाइट्रेट
{22 } एक फराडे विधुत धारा प्रवाहित करने पर प्राप्त मात्रा होगी ?
(A) एक ग्राम समतुल्य
(B) एक ग्राम मोल
(C) विधुत रासायनिक तुल्यांक
(D) सभी
show answer (A) एक ग्राम समतुल्य
{23} किसी विलयन की चालकता समानुपाती होता है।
(A) तनुता (dilution)
(B) आयन की संख्या
(C) विधुत धारा का घनत्व
(D) कोई नही
show answer (B) आयन की संख्या
{24} AICI3 के घोल से एक मोल ऐल्युमिनियम को इलेक्ट्रोड पर जमा होने में विधुत की आवश्यकता होती है
(A) 1 F
(B) 3 F
(C) 0.33 F
(D) सभी
show answer (B) 3 F
{25} किसी Mercury सेल में कौन-सा पदार्थ नहीं होगा
(A) Hgo
(B) KOH
(C) Zn
(D) HgCl2
show answer(D) HgCl2
{26} एक कूलम्ब बराबर है
(A) 96500 फैराडे
(B) 6.24 x 1018 इलेक्ट्रॉन का आवेश
(C) एक इलेक्ट्रॉन का आवेश
(D) सभी
show answer (B) 6.24 x 1018 इलेक्ट्रॉन का आवेश
{27} जब सेल प्रतिक्रिया साम्यावस्था को प्राप्त कर लेता है तो उस समय सेल का EMF होगा
(A) शून्य
(B) धनात्मक
(C) ऋणात्मक
(D) इनमे कोई नही
show answer (A) शून्य
{28} किसी अर्द्धसेल का इलेक्ट्रोड विभव निर्भर है
(A) धातु की प्रकृति पर
(B) सेल में धातु आयन की सान्द्रता पर
(C) तापक्रम
(D) उपरोक्त सभी
show answer (D) उपरोक्त सभी
{29} कॉपर सल्फेट को एल्यूमिनियम के बर्तन में नहीं रखा जा सकता है क्योंकि
(A) Cu++ ऑक्सीकृत हो जाता है
(B) Cu++ अवकृत हो जाता है ।
(C) A1 अवकृत हो जाता है
(D) इनमे से कोई नही
show answer (B) Cu++ अवकृत हो जाता है ।
{30} इनमे से किस पदार्थ के घोल को कॉपर के बर्तन में सुरक्षित रखा जा सकता है
(A) ZnSO4
(B) AgNO3
(C) AuCI3
(D) इनमें से सभी को
show answer (A) ZnSO4
{31} कौन धातु कॉपर सल्फेट (CuSO4) के साथ प्रतिक्रिया नहीं करता है ?
(A) Fe
(B) Zn
(C) Mg
(D) Ag
show answer (D) Ag
{32} लोहे का संरक्षण रोकने का सबसे अच्छा तरीका है
(A) आयरन कैथोड बनाकर
(B) खारे जल में इसे रखकर
(C) इनमें से दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (A) आयरन कैथोड बनाकर
{33} साल्ट ब्रिज में KCI का उपयोग किया जाता है क्योंकि ?
(A) K+तथा Cl– इसोइलेक्टिॉनिक है
(B) K+तथा Cl– का समान ट्रान्सपोर्ट संख्या है की कामना कर
(C) KCl एक प्रबल इलेक्ट्रोलाइट है
(D) इनमे से कोई नही
show answer (B) K+तथा Cl– का समान ट्रान्सपोर्ट संख्या है की कामना कर
{34 } 96500 कूलॉम CuSO4के विलयन से मुक्त होता है ।
(A) 63.5 ग्राम ताँबा
(B) 31.76 ग्राम ताँबा
(C) 96500 ग्राम ताँबा
(D) 100 ग्राम ताँबा
show answer (B) 31.76 ग्राम ताँबा
{35 } इनमे से कौन द्वितीयक (secondary) सेल हैं।
(A) लेकलॉच सेल
(B) लेड स्टोरेज बैटरी
(C) सान्द्रण सेल
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer (B) लेड स्टोरेज बैटरी
{36 } इनमे से कौन सा सबसे शक्तिशाली ऑक्सीकारक है
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
show answer (A) F2
{37} कौन एक अवरोधक है?
(A) ग्रेफाइट
(B) एल्यूमीनियम
(C) डायमण्ड
(D) सभी
show answer (C) डायमण्ड
{38} तनु H2SO4 के वैधूत् अपघटन में, ऐनोड पर क्या प्राप्त होगा ?
(A) H2
(B) SO2-4
(C) SO2
(D) O2
show answer (D) O2
{39} प्रबल वैधूत् अपघट्य की चालकता होगी
(A) तनुता पर धीरे से बढ़ती है
(B) तनुता पर घटती है
(C) तनुता पर परिवर्तन नहीं होता है
(D) सभी
show answer (A) तनुता पर धीरे से बढ़ती है
{40 } विलयनों में किसकी सबसे उच्च वैधूत् चालकता है ?
(A) 0.1 M एसीटिक अम्लर
(B) 0.1 M क्लोरो एसीटिक अम्ल
(C) 0.1 M फ्लोरों एसीटिक अम्ल
(D) 0.1 M डाइ फ्लोरो एसीटिक अम्ल
show answer (D) 0.1 M डाइ फ्लोरो एसीटिक अम्ल
{41 } कौन पदार्थ अभिक्रिया में अपचायक की तरह कार्य करता है ?
H+ + Cr2O2+7+3Ni → 2Cr3+ + 7H2O +3Ni2+
(A) H20
(B) Ni
(C) H+
(D) सभी
show answer (B) Ni
{42 } कौन-सा हैलोजन अम्ल सबसे प्रबल अपचायक होता है ?
(A) HCI
(B) HBI
(C) HI
(D) कोई नही
show answer (C) HI
{43} सान्द्रता को बिना खोये, ZnCI2 विलयन किसके साथ सम्पर्क में नहीं रहता है
(A) AU
(B) AI
(C) Pb
(D) सभी
show answer (B) AI
{44} सेल अभिक्रिया किसमे होती है
(A) E०सेल धनात्मक
(B) AG ऋणात्मक
(C) AG धनात्मक
(D) E०सेल ऋणात्मक
show answer (B) AG ऋणात्मक
{45} फैराडे का विधूत्-अपघटन नियम किससे संबंधित है ?
(A) धनायन के परमाणु भार से
(B) धनायन की गति से
(C) ऋणायन की गति से
(D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
show answer (D) इलेक्ट्रोलाइट के समतुल्य भार से
{46} तापमान में वृद्धि के साथ धातु की चालकता होगी
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) अपरिवर्तित रहती है स
(D) सभी
show answer (B) घटती है
{47} विधुत अपघट्य की- विशिष्ट एवं तुल्यांकी चालकता दोनों के बीच का संबंध क्या है ?.
(A) ∧v =Kv
(B) ∧v = Kv/ν
(C) ∧v = 2Kv
(D) ∧v = Kvv
show answer (D) ∧v = Kvv
{48} सेल-स्थिरांक ज्ञात करने के लिए किस सम्बन्ध का उपयोग करते है ?
(A) x = Kv + c
(B) x = Kv – c
(C) x = kv/c
(D) x = c/kv
show answer (C) x = kv/c
{49} घोल की तुल्यांकी चालकता, विशिष्ट चालकता एवं सामान्यता में सम्बन्ध है ?.,
(A) Av = Kv+ c
(B) Kv = Av/c
(C) Av = Kv + c
(D) Av = 1000/c kv
show answer (D) Av = 1000/c kv
{50} फैराडे का विधुत विच्छेदन द्वितीय नियम सम्बन्धित है ?.
(A) धनायन के परमाणु संख्या से
(B) विधुत के समतुल्य भार से
(C) ऋणायन के परमाणु संख्या से
(D) सभी
show answer (B) विधुत के समतुल्य भार से