bihar board class 12th home science objective question chapter 1||

bihar board class 12th home science objective question chapter 1

bihar board class 12th home science objective question chapter 1
bihar board class 12th home science objective question chapter 1

दोस्तों इस पेज में आप लोगों को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए कक्षा – 12th गृह विज्ञान का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर दिया गया है जिसमें आपको गृह विज्ञान क्लास ट्वेल्थ का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (Class 12th Home Science Objective Question) तथा क्लास ट्वेल्थ का गृह विज्ञान सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर (Class 12th Home Science Subjective Question) जिसमें आपको Subjective का (Class 12th Home Science Short Question & Class 12th Home Science Long Question) लघु उत्तरीय प्रश्न एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तर का क्वेश्चन यहां नीचे दिया गया है जहां पर आप इंटर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ।

youtube channel
whatsapp group

1. निम्न में से कौन स्वर यंत्र और श्वासनली के बीच में स्थित है? 2025
(A) पियुष ग्रंथि
(B) एड्रीनल ग्रंथि
(C) थाइराइड ग्रंथि
(D) योनि ग्रंथि

उत्तर: (A) पियुष ग्रंथि

2. गर्भवती में महिलाओं में मुख्यतः किस पोषक तत्व की कमी हो जाती है? 2025
(B) वसा
(C) विटामिन
(D) लोहा

उत्तर: (D) लोहा

3. स्वर कोमल होता है 2025
(A) कठोरता रहित
(B) गंधहीन
(C) कठोर्य रहित
(D) इनमें से सभी

उत्तर: (C) कठोर्य रहित

4. इनमें से कौन-सी ग्रंथि शरीर के अन्य ग्रंथियों को नियंत्रित करती है? 2025
(A) पेच्युइटरी ग्रंथि
(B) एड्रीनल ग्रंथि
(C) थाइराइड ग्रंथि
(D) थाइमस ग्रंथि

उत्तर: (A) पेच्युइटरी ग्रंथि

5. निम्नलिखित में से कौन वृण का कार्य है? 2025

(A) ऐमिनो एसिड्स का भ्रूण तक स्थानांतरण
(B) भ्रूणीय अपशिष्ट पदार्थ त्याग करना
(C) फेफड़ों का निर्माण करना
(D) ए और बी दोनों

उत्तर: (D) ए और बी दोनों

6. इनमें से कौन मानव हार्मोन नहीं है?
(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) थाइमोसिन
(C) होमोग्लोबिन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर: (C) होमोग्लोबिन

7. निम्न में से कौन अंतःग्राही मानव विकार है? 2024
(A) अस्थमा
(B) मधुमेह
(C) मलेरिया
(D) पेट दर्द
उत्तर: (B) मधुमेह

8. इनमे से  कौन-सा हार्मोन महिला और पुरुष दोनों में समान होता है?
(A) प्रोजेस्टेरोन
(B) टेस्टोस्टेरोन
(C) एस्ट्रोजन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (C) एस्ट्रोजन

9. मानव शरीर में निषेचनकी प्रक्रिया  कहाँ होता है?
(A) स्त्री के शरीर के अंदर
(B) पुरुष के शरीर के अंदर
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दोनों
उत्तर: (A) स्त्री के शरीर के अंदर

10. निम्न में से कौन अंतःस्त्रावी ग्रंथि नहीं है?
(A) यकृत ग्रंथि
(B) थायरॉयड ग्रंथि
(C) एड्रीनल ग्रंथि
(D) पियुष ग्रंथि
उत्तर: (A) यकृत ग्रंथि

11. स्तनपान की क्रिया क्यो आवश्यक है
(A) शिशु एवं माता दोनों के लिए
(B) केवल शिशु के लिए
(C) केवल माता के लिए
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: (A) शिशु एवं माता दोनों के लिए

12. सबसे पहले में नवजात शिशु को क्या देना चाहिए?
(A) स्तनपान
(B) गाय का दूध
(C) चिकित्सा जाँच
(D) पानी
उत्तर: (A) स्तनपान


13. किसी महिला द्वारा जन्म के समय नवजात शिशु की औसत भार होती है –

(A) 1 किग्रा० – 2 किग्रा०
(B) 2.5 किग्रा० – 3.5 किग्रा०
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

14. राष्ट्रीय प्रतिरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘ए’ दी जाती हैं ?

(A) रतौंधी
(B) पीलिया
(C) हैजा
(D) टायफाइड

Show Answer
Answer ⇒ (A)

 

15. भारत में स्वास्थ्य की समस्या क्या है ?

(A) संक्रमण रोग की समस्या
(B) बढ़ती जनसंख्या की समस्या
(C) पोषण की समस्या
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

16. निम्न में से कौन क्रियात्मक विकास प्रक्रिया नहीं है ?

(A) सिर संभालना
(B) बोलना
(C) घुटनों के बल चलना
(D) पकडना

Show Answer
Answer ⇒ (B)

17. वृद्धि से तात्पर्य है—

(A) शारीरिक आकार में परिवर्तन
(B) वृद्धि निश्चित अवधि के लिए होता है
(C) वृद्धि मापी जा सकती है
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

18. विवृद्धि से अभिप्राय है-

(A) गुणात्मक विकास
(B) संख्यात्मक विकास
(D) ज्ञानात्मक विकास

Show Answer
Answer ⇒ (B)

19. किस वैक्सीन को मुँह द्वारा बूंदों के रूप में डाला जाता है ?

(A) खसरा
(B) पोलियो
(C) टिटनेस
(D) डिफ्थीरिया

Show Answer
Answer ⇒ (B)

20. शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है ? 2021

(A) यकृत
(B) थायराइड
(C) पियूष
(D) लार

Show Answer
Answer ⇒ (C)

 

21. कितना प्रतिशत पानी की कमी होने पर बच्चे की मृत्यु हो जाती है ? 2021

(A) 10 प्रतिशत
(B) 15 प्रतिशत
(C) 20 प्रतिशत
(D) 25 प्रतिशत

Show Answer
Answer ⇒ (C)

22. पशुओं द्वारा मनुष्य तक पहुँचने वाला रोग है-

(A) हाइड्रोफोबिया
(B) रैबीज़
(C) मियादी
(D) यूकहा

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question

23. निम्न में से कौन माता के दूध के साथ नवजात की जरूरत होती हैं ?  2021

(A) शहद
(B) ग्लूकोज
(C) पानी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

24. शैशवावस्था की उम्र क्या होती हैं ।

(A) 0 – 2 वर्ष
(B) 0- 4 वर्ष
(C) 0 – 3 वर्ष
(D) 0-6 माह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

25. भय, क्रोध और प्यार बच्चे के लक्षण के –

(A) क्रियात्मक
(B) ज्ञानात्मक
(C) शारीरिक
(D) संवेगात्मक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

26. रोगमुक्त रहने से प्राप्त होता है –

(A) अच्छा स्वास्थ्य
(B) खुशहाल और दीर्घायु जीवन
(C) व्यक्ति तथा देश की आर्थिक उन्नति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)
class 12th home science question

27. किसी बच्चे को बी  ० सी० जी० का टीका किससे बीमारी से   संबंधित हैं – 2021

(A) टी०बी०
(B) हैजा
(C) बुखार
(D) चेचक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

28. I.C.D.S. संस्था कार्य करती हैं –

(A) पुरुषों के लिए
(B) पशुओं के लिए
(C) पक्षियों के लिए
(D) बच्चों एवं महिलाओं के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (D)

29.भारत में समेकित बाल विकास सेवाएँ (I.C.D.S.) की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 1975 में
(B) 1979 में
(C) 1960 में
(D) 1990 में

Show Answer
Answer ⇒ (A)

30. रक्त कोशिकाएँ नहीं हैं – 2021

(A) लाल रक्त कण
(B) सफेद रक्त कण
(C) स्पलीन
(D) प्लेटलेट्स

Show Answer
Answer ⇒ (C)

31. मानव वृद्धि और विकास को प्रभावित करने वाला कारक हैं – 2021

(A) पोषण
(B) वातावरण
(C) अतःस्रावी ग्रंथियाँ
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

32. पीलिया रोग में मनुष्य  की –

(A) आँखें पीली पड़ जाती है
(B) त्वचा उजला हो जाता है
(C) आँखें लाल हो जाती है
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

33. हैजा किसके द्वारा फैलता हैं ?

(A) विवियो द्वारा
(B) टिटनस
(C) इन्फ्लूएन्जा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

34. रोगाणुओं के हमारे शरीर में प्रवेश करने और उस रोग के लक्षणों के प्रकट होने के बीच की अवधि को क्या कहते हैं ?

(A) समय अवधि
(B) उद्भवन अवधि
(C) संक्रमण काल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

35. बालक का प्रथम सामाजिक समूह कौन होता है ?

(A) समाज
(B) पड़ोसी
(C) परिवार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

36. मानव शरीर में डिप्थीरिया रोग के जीवाणु शरीर में पहुँच कर किस अंग को प्रभावित करते हैं ?

(A) आँख
(B) नाक
(C) पेट
(D) गला

Show Answer
Answer ⇒ (D)

37. खसरा रोग का संप्राप्ति काल कितने दिनों का होता हैं ?

(A) 2-3 दिन
(B) 7-10 दिन
(C) 3-5 दिन
(D) 1-2 दिन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

class 12th home science question


38. चार वर्ष के बालक किस प्रकार के रंगों को पहचानने में समर्थ हो जाते हैं ?

(A) प्राथमिक रंग
(B) माध्यमिक रंग
(C) तृतीयक रंग
(D) स्थानिक रंग

Show Answer
Answer ⇒ (A)

39. नवजात शिशु की औसत ऊँचाई होती है –

(A) 10 इंच
(B) 15 इंच
(C) 20 इंच
(D) 25 इंच

Show Answer
Answer ⇒ (C)

40. जन्म से तीन वर्ष की आयु तक बालक का भार होता है-

(A) दो गुना
(B) तिगुना
(C) चौगुना
(D) पाँच गुना

Show Answer
Answer ⇒ (B)
class 12th home science question

41. पेचिस से पीड़ित बच्चों को दिया जाना चाहिए –

(A) दूध
(B) चीनी युक्त गर्म दूध
(C) नमक युक्त ठंडा पानी
(D) नमक एवं चीनी युक्त पानी का घोल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

42. बच्चे के स्कूल का टिफिन होना चाहिए –

(A) संतुलित
(B) जिससे बच्चों का स्कूल बैग, पुस्तके खराब न हो
(C) प्रतिदिन विभिन्नता लिए हुए
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

43. मनुष्य में एड्स फैलता है –

(A) हाथ मिलाने से
(B) साथ-साथ खेलने से
(C) संक्रमित सूइयों से
(D) जल तथा भोजन से

Show Answer
Answer ⇒ (C)

44. क्षय रोग के लक्षण हैं-

(A) लगातार सूखी खाँसी होना
(B) 99-100° तक बुखार रहना
(C) छाती में दर्द रहना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

45. जन्म से ही शिशु में किस संवेग का प्रदर्शन होता है ?

(A) प्यार
(B) भय
(C) क्रोध
(D) नापसंद

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question

46. बच्चों में असमर्थता हो सकती है—

(A) जन्म के पूर्व से
(B) जन्म के समय से
(C) जन्म के पश्चात् से
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

47. टेटनेस से बचने के लिए बच्चे को कौन-सा टीका लगाया जाता है ?

(A) डी०पी० टी०
(B) एम० एम० आर०
(C) पोलियो
(D) बी०सी०जी०

Show Answer
Answer ⇒ (A)

48. समेकित बाल विकास परियोजना प्रदान करता है –

(A) पूर्व शालेय शिक्षा
(B) टीकाकरण
(C) पोषण
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

49. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक व्यवहार बाल्यावस्था में विकसित होता है ?

(A) सामाजिक विभेदन
(B) मित्रता
(C) सहानुभूति
(D) प्रतियोगिता

Show Answer
Answer ⇒ (B)
class 12th home science question

50. विकास होता है –

(A) सामान्य से विशिष्ट की तरफ
(B) विशिष्ट से सामान्य की तरफ
(C) सामान्य तथा विशिष्ट दोनों बराबर
(D) कोई भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

51. मानसिक विकास होता है –

(A) नियमित एवं क्रमबद्ध रूप से
(B) अनियमित एवं क्रमबद्ध रूप से
(C) अनियमित तथा अव्यवस्थित रूप से
(D) किसी भी तरह से नहीं बच्चे के वंशानुक्रम से

Show Answer
Answer ⇒ (A)

52 .संबंधित शारीरिक क्षमताओं के विकास को कहा जाता है –

(A) परिपक्वता
(B) अपरिपक्वता
(C) यौवनावस्था
(D) कोई भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

53. आकार, लंबाई एवं वजन में होने वाले प्रत्येक परिवर्तन कहलाते हैं –

(A) वृद्धि
(B) उतार
(C) चढ़ाव
(D) कमी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

54. किस अवस्था में यौन-परिपक्वता के कारण बालक के शरीर में अनेक परिवर्तन होते हैं ?

(A) बाल्यावस्था में
(B) किशोरावस्था में
(C) युवावस्था में
(D) बुढ़ापा में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

55. किस अवस्था में मेल-जोल और सामाजिक संपर्क बनता है ?

(A) 1 से 2 वर्ष की अवस्था में
(B) 2 से 6 वर्ष की अवस्था में
(C) 8 से 10 वर्ष की अवस्था में
(D) उपुर्यक्त में से किसी अवस्था में नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

56. किसमें सहयोग, त्याग, अनुकूलता तथा प्रतिस्पर्धा आदि सामाजिक गुणों को अर्जित किया जाता है ?

(A) भाषा में
(B) परिवार में
(C) खेल में
(D) किसी में भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)
class 12th home science question

57. अंतःस्रावी ग्रंथियों का केन्द्र है –

(A) मस्तिष्क
(B) आँख
(C) नाक
(D) गला

Show Answer
Answer ⇒ (A)

58. किस बीमारी में 104 से 105°F तक तीव्र ज्वर होता है ?

(A) क्षय रोग
(B) टेटनस
(C) खसरा
(D) हैजा

Show Answer
Answer ⇒ (B)

59. अल्पकालीन ज्वर होता है –

(A) क्षयरोग
(B) मलेरिया
(C) टायफायड
(D) इंफ्लुएंजा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

60. क्षयरोग से उत्पन्न घावों को भरने के लिए आवश्यक है –

(A) कैल्सियम
(B) प्रोटीन
(C) विटामिन
(D) वसा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

61. टीकाकरण बच्चों को बचाता है –

(A) पोलियो से
(B) हैपेटाइटिस से
(C) चेचक से
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)
class 12th home science question

62.संक्रमण की पहली अवस्था है –

(A) उद्भव काल
(B) संक्रमण काल
(C) टीकाकरण
(D) पृथक्करण काल

Show Answer
Answer ⇒ (A)

63. कीटनाशक दवाइयों का कुप्रभाव दूर करने के लिए सामग्री को अच्छी तरह चाहिए –

(A) रखना
(B) पकाना
(C) सजाना
(D) धोना

Show Answer
Answer ⇒ (D)

64. शिशुओं के लिए स्तनपान आवश्यक क्यों हैं ?

(A) माता के दूध में सभी पोषक तत्त्व शिशु की आवश्यकता के अनुसार विद्यमान होते हैं
(B) माता का दूध साफ, शुद्ध और प्रति द्रव्ययुक्त होता है
(C) माता के दूध से शिशु को रोगाणुओं की प्रतिकारिता प्राप्त होती है
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)
class 12th home science question

65. बालबाडी कितने वर्ष तक की आय के बच्चों की आवश्यकताओं को पूरा करती है ?

(A) तीन वर्ष
(B) पाँच वर्ष
(C) छः वर्ष
(D) नौ वर्ष

Show Answer
Answer ⇒ (C)

66. खुशी एक संवेग है-

(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

67. मानसिक विकास की प्रक्रिया प्रारंभ होती है –

(A) जन्म के पहले
(B) जन्म के बाद
(C) जन्म से ही
(D) उपर्युक्त में कोई भी नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

68. किस काल में बालक अधिकांश बातें . घरवालों के अनुकरण द्वारा सीखता है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(B) किशोरावस्था
(D) बुढ़ापा

Show Answer
Answer ⇒ (A)

69. बच्चों के स्थायी दाँत कब से निकलने लगते हैं ?

(A) 2 वर्ष की उम्र से
(B) 4 वर्ष की उम्र से
(C) 6 वर्ष की उम्र से
(D) 8 वर्ष की उम्र से

Show Answer
Answer ⇒ (C)
class 12th home science question

70. पोलियो रोग प्रायः किस उम्र के बच्चे को अधिक होता है ?

(A) 1 से 2 वर्ष के बच्चे को
(B) 3 से 4 वर्ष के बच्चे को
(C) नवजात शिशु को
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

71.बच्चों के शरीर में होने वाले विकास में प्रभाव रहता है –

(A) वंशानुक्रम का
(B) वातावरण का
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

72. गर्भावस्था किन अवस्थाओं में नहीं विभाजित है ?

(A) बीजावस्था
(B) भ्रूणावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) गर्भस्थ शैशवावस्था

Show Answer
Answer ⇒ (C)

73. WHO का पूरा नाम क्या है ?

(A) वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन
(B) वीमेन्स हेल्थ आर्गनाइजेशन
(C) फुड एण्ड एग्रीकल्चर आर्गनाइजेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

74. रोग निरोधी क्षमता कितने प्रकार की होती है ?

(A)3
(B) 2
(C) 4
(D) 6

Show Answer
Answer ⇒ (B)

75. माँ के स्तन से निकलने वाला पहला दूध क्या कहलाता है ?

(A) विटामिन
(B) प्रोटीन
(C) कैल्शियम
(D) कोलोस्ट्रम

Show Answer
Answer ⇒ (D)

76. बच्चों को पूरक आहार कितने माह के बाद से देना चाहिए ?

(A) 6 माह
(B) 8 माह
(C) 3 माह
(D) 9 माह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

77. विकासात्मक मनोविज्ञान लाभदायक है –

(A) बच्चों के लिए
(B) शिक्षकों के लिए
(C) अभिभावकों के लिए
(D) इन सभी के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question

78. मोटापे की स्थिति है –

(A) मांसपेशियाँ बढ़ जाती है
(B) रक्त बढ़ जाता है
(C) वसामय ऊतको में वसा की मात्रा एकत्र हो जाती है
(D) शरीर की अस्थियाँ बढ़ जाती है

Show Answer
Answer ⇒ (C)

79. शारीरिक विकास की सबसे महत्त्वपूर्ण अवस्था है –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) प्रौढ़ावस्था
(D) वृद्धावस्था

Show Answer
Answer ⇒ (B)

80. क्षय रोग फैलाने का माध्यम है –

(A) दूषित वायु
(B) दूषित भोजन
(C) दूषित मिट्टी
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

81. ब्रेल लिपि का प्रयोग किस प्रकार के बच्चों को पढ़ाने के लिए किया जाता है ?

(A) नेत्रहीन
(B) कम सुनने वाले
(C) गूंगे
(D) अपराधी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

82. कितने प्रतिशत स्कूली बच्चों में असमर्थताएँ होती है ?

(A) 20%
(B) 5%
(C) 15%
(D) 18%

Show Answer
Answer ⇒ (C)

83. प्राकृतिक असमर्थता होती है –

(A) पोलियो के कारण अपंगता
(B) जो जन्म से होती है
(C) वयस्कावस्था में विकलांगता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

84. अंधे बच्चों को पढ़ाने के लिए किस विधि का प्रयोग करना चाहिए ?

(A) ब्रेल विधि
(B) खेल विधि
(C) इतिहास विधि
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

85. किस रोग में ज्वर के साथ-साथ जीभ सूखती है और उस पर सफेद पदार्थ जमने लगता है ?

(A) टिटनेस
(B) हैजा
(C) टायफाइड
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

86. निम्न में से कौन शारीरिक विकास के अंतर्गत नहीं आता ?

(A) लंबाई
(B) वजन
(C) दाँत
(D) भाषा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

87. शरीर के ऊतकों का मूल आधार है-

(A) सोडियम
(B) वसा
(C) प्लोराइड
(D) जल

Show Answer
Answer ⇒ (D)

88. डी०पी०टी० का टीका किन तीन रोगों से बचाव के लिए लगाया जाता है ?

(A) पोलियो, खसरा, हैपेटाइटिस B
(B) डिप्थीरिया, काली खाँसी, टेटनस
(C) एम० एम० आर०, टायफायड, रतौंधी
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

89. नेत्रहीन बच्चों की विशेष आवश्यकताएँ कौन-सी नहीं हैं ?

(A) शारीरिक आवश्यकताएँ
(B) शैक्षिक आवश्यकताएँ
(C) ओंठ स्फुरण
(D) प्रेम पाने और करने की आवश्यकता

Show Answer
Answer ⇒ (C)

90. किस अवस्था को तूफान तथा तनावों की अवस्था कहा जाता है ?

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) युवावस्था

Show Answer
Answer ⇒ (C)

91. अतिसार किससे फैलता है ?

(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) बिबरियोकोमा से
(D) न्यूयोकिकस से

Show Answer
Answer ⇒ (B)

92. मानव शरीर रचना की इकाई होती है-

(A) कोशिका
(B) ऊतक
(C) अस्थि
(D) तंत्र

Show Answer
Answer ⇒ (A)

93. भाषा आदान-प्रदान करने के लिए सामान्यतया शिशु किस आयु में एक शब्द वाले वाक्यों का प्रयोग करने लगता है ?

(A) 8 से 10 माह
(B) 10 से 12 माह
(C) 12 से 14 माह
(D) 14 से 16 माह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

94. किस अवस्था में बच्चा अपने को सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक वातावरण से समायोजित करता है ?

(A) बाल्यावस्था
(B) किशोरावस्था
(C) शैशवावस्था
(D) कोई भी अवस्था नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

95. जन्म के समय शिशु के सिर की लंबाई पूरे शरीर की लंबाई की कितनी होती है।

(A) एक-चौथाई
(B) आधी
(C) दो-तिहाई
(D) एक-तिहाई

Show Answer
Answer ⇒ (A)

96. सामाजिक विकास की चरम-सीमा कब प्रकट होती है ?

(A) बाल्यावस्था में
(B) युवावस्था में
(C) शैशवावस्था में
(D) किशोरावस्था में

Show Answer
Answer ⇒ (B)

97. इनमें से कौन हार्मोन केवल पुरुषों में स्रावित होता है ?

(A) एन्ड्रोजेंस
(B) थाइरॉक्सिन
(C) प्रोलैक्टिन
(D) एस्ट्रोजन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

98. एक दूध पिलाने वाली माता को पहले छः महीने प्रतिदिन के आहार में कितना अतिरिक्त प्रोटीन देना चाहिए ?

(A) 10 ग्राम
(B) 15 ग्राम
(C) 20 ग्राम
(D) 25 ग्राम

Show Answer
Answer ⇒ (D)

99. परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ –

(A) 1976 में
(B) 1980 में
(C) 1977 में
(D) 1984 में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

100. निम्न में से कौन बच्चे का पारिवारिकसमाजीकरण का साधन नहीं है ?

(A) बच्चे का जन्मक्रम
(B) माता-पिता से संबंध
(C) दोस्तों से संबंध
(D) भाई-बहनों से संबंध

Show Answer
Answer ⇒ (A)

101. शरीर में रोगाणु प्रवेश पाते हैं –

(A) हवा एवं पानी द्वारा
(B) सिर के बाल
(C) शरीर के कोमल होने से
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

102. मच्छरों से कौन-सी बीमारी होती है ?

(A) डेंगू
(B) अलसर
(C) हैजा
(D) पेचिश

Show Answer
Answer ⇒ (A)

103. जन्म से कितने समय बाद माँ का दूध शिशु को पिलाना चाहिए ?

(A) दो घंटे बाद
(B) आठ घंटे बाद
(C) बारह घंटे बाद
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

104. ओ० आर० एस० घोल के अभाव में डायरिया पीड़ित बच्चों को क्या पिलाना चाहिए ?

(A) नमक का घोल
(B) दूध
(C) नमक तथा चीनी का घोल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

105. अपंगता का कारण है –

(A) जन्मजात
(B) दुर्घटना
(C) बीमारी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

106. सामाजिक रूप से असमर्थ बालक होते है ?

(A) आवारा बालक
(B) बाल श्रमिक
(C) अपंग बालक
(D) कम सुनने वाला बालक

Show Answer
Answer ⇒ (A)

107. किस जीवाणु के संक्रमण से कुक्कुर खाँसी रोग होता है ?

(A) बैसीलस परट्यूसिस
(B) न्यूसोकोकस
(C) स्टैप्टोकोकस
(D).स्टेलेफाइलोका

Show Answer
Answer ⇒ (A)

108. सांकेतिक भाषा का प्रयोग होता है –

(A) अंधों के लिए
(B) असामाजिक बच्चों के लिए
(C) विकलांग बच्चों के लिए
(D) गुंगे तथा बहरे बच्चों के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (D)

109, असहाय बच्चे कहे जाते हैं –

(A) मंदबुद्धि
(B) बहरा एवं गूंगा
(C) अंधा
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

110. कितने माह में बच्चा गलगलाना सीख लेता है ?

(A) तीन माह
(B) पाँच माह
(C) आठ माह
(D) दस माह

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question

111. व्यक्ति की रोग तथा मृत्यु से लड़ने की क्षमता को कहते हैं –

(A) प्रतिकारक
(B) इनोकुलेशन
(C) रोग निरोधी क्षमता
(D) उपचार

Show Answer
Answer ⇒ (C)

112. निम्नलिखित में से कौन वायु द्वारा संवाहित रोग नहीं है ?

(A) खसरा
(B) इन्फ्लुएंजा
(C) निमोनिया
(D) अतिसार

Show Answer
Answer ⇒ (D)

113. उच्च तापमान तथा त्वचा पर लाल दाने किस रोग का लक्षण है ?

(A) तपेदिक
(B) टेटनस
(C) खसरा
(D) गलघोंट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

114. अतिसार का प्रकोप ज्यादा कब होता है ?

(A) शीतकालीन में
(B) गर्मी तथा बरसात में
(C) वसंत ऋतु में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

115. जनसंख्या शिक्षा का प्रमुख रूप से किससे संबंध है –

(A) परिवार नियोजन से
(B) छोटे परिवार से
(C) जनसंख्या की स्थिति से
(D) सभी परिवारों के लिए

Show Answer
Answer ⇒ (C)

116. कोटीने बैक्टीरियम डिपीथीरिए नामक जीवाणु से कौन रोग फैलता है ?

(A) खसरा
(B) गलाघोंटू
(C) हैजा
(D) पेचिस

Show Answer
Answer ⇒ (B)

117. अतिसार में क्या वर्जित करना चाहिए ?

(A) तले भोज्य पदार्थ
(B) नींबू पानी
(C) उबला पानी
(D) खिचड़ी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

118. अति सूक्ष्म जीवों को निष्क्रिय किया जा सकता है —

(A) उबाल कर
(B) बर्फ जमाकर
(C) निर्जलीकरण द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी के द्वारा

Show Answer
Answer ⇒ (D)

119. बैक्टीरिया पर्यावरण के कितने तापक्रम पर निष्क्रिय होता है ?

(A) 0°C
(B) 10°C
(C) 4°C
(D) 36°C

Show Answer
Answer ⇒ (A)

120: टायफॉयड एवं हैजा बीमारियाँ किसके संदूषण से होती हैं ?

(A) जल
(B) भोजन
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

121. ओ० आर० एस० पेय बनाने के लिए इसे किसके साथ मिलाना चाहिए ?

(A) दूध
(B) सूप
(C) जूस
(D) पानी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

122. 12 से 18 वर्ष तक की आयु को कहते हैं –

(A) शैशवावस्था
(B) बाल्यावस्था
(C) किशोरावस्था
(D) प्रौढ़ावस्था

Show Answer
Answer ⇒ (C)

123. बच्चे की समाजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है-

(A) पाठशाला
(B) पड़ोस
(C) घर
(D) मित्र-समूह

Show Answer
Answer ⇒ (C)
class 12th home science question

124. समेकित बाल विकास सेवाओं का लक्ष्य है ?

(A) माता-पिता
(B) कर्मचारी
(C) बच्चे एवं महिलाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

125. बच्चों को किस रोग से बचाने के लिए विटामिन ‘A’ की खुराक दी जाती है ?

(A) रतौंधी
(B) पोलियो
(C) अतिसार
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

126 एड्स नामक रोग का मुख्य वाहक है—

(A) नशे के आदी व्यक्ति
(B) वेश्यावृति में संलिप्त व्यक्ति
(C) पेशेवर रक्तदाता
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

127. अतिसार किससे फैलता है ?

(A) विषाणु से
(B) जीवाणु से
(C) विवरियो कोमा से
(D) त्वचा से

Show Answer
Answer ⇒ (B)

128. निम्न में से कौन कीड़ा द्वारा संवाहित रोग है ?

(A) मलेरिया
(B) प्लेग
(C) कालाजार
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

129. निम्न में से कौन जल तथा खाद्य पदार्थों द्वारा संवाहित रोग हैं ?

(A) तपेदिक
(B) खसरा
(C) हैजा
(D) डिप्थीरिया

Show Answer
Answer ⇒ (C)

130. शिशु सदन को किस नाम से बुलाते हैं ?

(A) स्कूल
(B) आँगनबाड़ी
(C) अस्पताल
(D) क्रैक

Show Answer
Answer ⇒ (D)

131.  संक्रमण रोग से तात्पर्य है

(A) रोग का बार-बार होना
(B) रोग का लम्बे समय तक बने रहना
(C) एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को लगना
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

132. किस महीने में बच्चा बिना सहारे खडा हो सकता है ?

(A) 6 महीने में
(B) 7 महीने में
(C) 9 – 12 महीने में
(D) 12 महीने में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

133. बच्चों को पोलियो और डी० पी० टी० का बुस्टर डोज किस आयु में दिया जाता है ?

(A) 2-4 माह
(B) 16-24 माह
(C) 0-3 माह
(D) 6-9 माह

Show Answer
Answer ⇒ (B)

134. कुकुर खाँसी से बचाव के लिए कौन-सा टीका लगाया जाता है ?

(A) बी०सी०जी०
(B) डी०पी०टी०
(C) पोलियो
(D) टिटनस

Show Answer
Answer ⇒ (B)

135. नवजात शिशु के जन्म के 48 घंटे के अंदर कौन-सा टीका लगता है ?

(A) डी०पी०टी०
(B) बी०सी०जी०
(C) पोलियो
(D) एम० एम० आर०

Show Answer
Answer ⇒ (B)

136. डी० पी० टी० का पहला टीका कब लगाया जाता है ?

(A) एक माह की आयु में
(B) दो माह की आयु में
(C) तीन माह की आयु में
(D) चार माह की आयु में

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question

137. नमी के कारण होता है

(A) रक्ताल्पता में
(B) रिहाइड्रेशन में
(C) डिहाइड्रेशन में
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

138.बच्चों में विकलांगता के क्या कारण हैं ?

(A) वंशानुक्रम
(B) माता-पिता का अरुचिपूर्ण व्यवहार
(C) जन्म के समय चोट लगना
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

139. बलबलाना प्रक्रिया है

(A) भाषा विकास का
(B) सामाजिक विकास का
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों का
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

140. निम्न में से कौन विशिष्ट बालकों का प्रकार नहीं  हैं ?

(A) आर्थिक अक्षमता
(B) शारीरिक अक्षमता
(C) मानसिक अक्षमता
(D) सामाजिक अक्षमता

Show Answer
Answer ⇒ (A)
class 12th home science question
class 12th home science question
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top