Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3 बचत एवं साख | Social Science Economics Objective Question 2025

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3
Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

youtube channel
whatsapp group

[ 1 ] विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है-

(A) वस्तु
(B) चेक
(C) मुद्रा
(D) प्रतिज्ञा-पत्र

show answer

( C ) मुद्रा
 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 2 ] क्रेडिट कार्ड प्रसिद्ध है –

(A) पत्र मुद्रा
(B) धात्विक मुद्रा
(C) प्लास्टिक मुद्रा
(D) साख मुद्रा

show answer

( C ) प्लास्टिक मुद्रा

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 3 ] इनमें से कौन मुद्रा का साख-पत्र नहीं है –

(A) चेक
(B) ड्राफ्ट
(C) हुण्डी
(D) चित्र मुद्रा

show answer

(D) चित्र मुद्रा
 

[ 4 ] साख का संबंध है-

(A) गरीबी से
(B) उधार से
(C) दोनों से
(D) विश्वास से

show answer

(D) विश्वास से
 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 5 ] एक टी० एम० (ATM) का अर्थ है-

(A) स्वचालित टेलर मशीन
(B) स्वचालित टॉकिंग मशीन
(C) स्वचालित टेकिंग मशीन
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) स्वचालित टेलर मशीन
 

[ 6 ] रूस की मुद्रा है –

(A) रूबल
(B) डॉलर
(C) रियान
(D) पांड

show answer

(A) रूबल

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 7 ] निम्नलिखित में से मुद्रा का कार्य नहीं है-

(A) मूल्य का मापन
(B) मूल्य का संचय
(C) मूल्य हस्तांतरण
(D) विनिमय का माध्यम

show answer

( C ) मूल्य हस्तांतरण
 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 8 ] प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य अपनी आवश्यकता की पूर्ति करते थे –

(A) स्वयं उत्पादन करके
(B) वस्तुओं के आदान-प्रदान से
(C) मुद्रा से
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) वस्तुओं के आदान-प्रदान से

 

[ 9 ] इनमें कौन विधि ग्राह्य मुद्रा है ?

(A) चेक
(B) ड्राफ्ट
(C) 10 रुपये का नोट
(D) उपर्युक्त सभी

show answer

( C ) 10 रुपये का नोट
 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 10 ] एक रुपये का नोट जारी किया जाता है –

(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(C) बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) केन्द्रीय सरकार द्वारा

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 3

 

[ 11 ] “मुद्रा वह धूरी है जिसके चारो ओर संपूर्ण आर्थिक विज्ञान चक्कर काटता ] है” किसने कहा है ?

(A) क्राउथर
(B) प्रो० मार्शल
(C) पीगू
(D) कोई नहीं

show answer

(A) क्राउथर

[ 12 ] साख का क्या अर्थ है ?

(A) विश्वास करना
(B) ऋण लौटाने की क्षमता
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
 

 

[ 13 ] मुद्रा के कार्य है –

(A) मापन
(B) संचय
(C) भुगतान
(D) इनमें सभी

show answer

( C ) इनमें सभी
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 14 ] विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है –

(A) वस्तु
(B) मुद्रा
(C) चेक
(D) हुंडी

show answer

( C ) ओम
B

 

मुद्रा, बचत एवं साख

class 10th social science objective questions

[ 15 ] “मुद्रा वह धुरी है जिसके चारों ओर अर्थविज्ञान ममता है।” यह किस अर्थशास्त्री का कथन है ?

(A) पीग
(B) क्राउथर
(C) मार्शल
(D) रॉबर्टसन

show answer

( C ) मार्शल
 

[ 16 ] मद्रा का प्राचीनतम रूप है –

(A) धातु-मुद्रा
(B) सिक्के
(C) वस्तु-मुद्रा
(D) पत्र-मुद्रा

show answer

( C ) वस्तु-मुद्रा

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 17 ] विनिमय की प्रारंभिक अवस्था में मनुष्य का व्यापार किस पर आधारित था ?

(A) वस्तु-विनिमय पर
(B) मौद्रिक-विनिमय पर
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) वस्तु-विनिमय पर

[ 18 ] “मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करती हो।” मद्रा की यह परिभाषा किसने दी है ?

(A) मार्शल ने
(B) रॉबर्टसन ने
(C) हार्टले विदर्स ने
(D) सेलिगमैन ने

show answer

( C ) हार्टले विदर्स ने

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 19 ] साख का प्रयोग होता है –

(A) उपभोग के लिए
(B) विनियोग के लिए
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) A’ एवं ‘B’ दोनों
 

[ 20 ] व्यावसायिक बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण को कहते हैं –

(A) साख-मुद्रा
(B) बैंक-मुद्रा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) ओम
C

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 21 ] मुद्रा की वैधानिक परिभाषा किसने दी है ?

(A) प्रो० मार्शल ने
(B) प्रो० पीगू ने
(C) प्रो० रॉबर्टसन ने
(D) प्रो० नैप ने

show answer

(D) प्रो० नैप ने
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 22 ] मद्रा के प्रमुख कार्य हैं –

(A) विनिमय का माध्यम
(B) मूल्य का मापक
(C) मूल्य का संचय
(D) ये सभी

show answer

(D) ये सभी
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 23 ] वस्तु-विनिमय प्रणाली की मुख्य कठिनाई थी –

(A) मूल्य-मापन की कठिनाई
(B) आवश्यकताओं के दोहरे संयोग का अभाव
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों

[ 24 ] किस धातु का मुद्रा के रूप में सर्वाधिक प्रयोग हुआ है ?

(A) लोहा
(B) ताँबा
(C) पीतल
(D) चाँदी और सोना

show answer

( C ) (D) चाँदी और सोना
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

[ 25 ] मुद्रा का प्राथमिक कार्य कौन-सा है ?

(A) मूल्य का संचय
(B) विलम्बित भुगतान का मान
(C) मूल्य का हस्तांतरण
(D) विनिमय का माध्यम

show answer

(D) विनिमय का माध्यम
 

सोशल साइंस क्लास 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[ 26 ] निम्नांकित मे विधिग्राह्य मुद्रा कौन है ?

(A) नोट और सिक्के
(B) चेक
(C) बैंक ड्राफ्ट
(D) हुंडी

show answer

(A) नोट और सिक्के
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 27 ] निम्नांकित में किस मुद्रा में वहनीयता अधिक होती है ?

(A) धातु-मुद्रा
(B) वस्तु-मुद्रा
(C) पत्र-मुद्रा
(D) इनमें से तीनों ही

show answer

( C ) पत्र-मुद्रा

 

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 28 ] हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ?

(A) वस्तु-मुद्रा
(B) साख-मुद्रा
(C) चेक
(D) पत्र-मुद्रा

show answer

( D ) पत्र-मुद्रा

[ 29 ] मुद्रा के प्रयोग से किसको लाभ हुआ है ?

(A) उपभोक्ताओं को
(B) उत्पादकों को
(C) ‘A’ एवं ‘B’
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) ‘A’ एवं ‘B’
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 30 ] निम्नांकित में विधिग्राह्य मुद्रा कौन है ?

(A) नोट और सिक्के
(B) चेक
(C) बैंक ड्राफ्ट
(D) हुंडी

show answer

( C ) (A) नोट और सिक्के
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 31 ] बचत को प्रभावित करनेवाला प्रमुख तत्त्व है –

(A) बचत की क्षमता
(B) बचत की इच्छा
(C) बचत की सुविधाएँ
(D) इनमें से तीनों ही

show answer

(D) इनमें से तीनों ही
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 32 ] मुद्रा के प्रयोग से किसको प्रोत्साहन मिला है ?

(A) बचत
(B) पूँजी निर्माण
(C) ऋणों का लेन-देन
(D) इनमें तीनों ही

show answer

(D) इनमें तीनों ही
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख
[ 33 ] पूँजी का निर्माण होता है –

(A) उपभोग द्वारा
(B) विनियोग द्वारा
(C) बचत द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

( C ) बचत द्वारा
 

 

मुद्रा, बचत एवं साख

 

मुद्रा, बचत एवं साख

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top