राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा objective question

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

Whatsapp Group
youtube

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

Dear student 10th हिंदी गोधूलि भाग 2 का पद का chapter -1 राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा का obective question  आंसर दिया गया है तथा राम नाम बिनु बिरथे जगि का model paper भी यहां website पर आपको मिल जाएगा

राम नाम बिनु बिरथे जगि जनमा

1 सिखों धर्म के दसवें गुरु का नाम क्या था?

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु गोविन्द सिंह

(C) हरदयाल सिंह

(D) कालचन्द

Ans.-(b)

2. गुरुनानक साहब की रचनाओं को क्या कहां जाता हैका ?

(A) वाहे गुरु

(B) गुरु ग्रंथ साहब

(C) नानकाना साहब

(D) फतह साहब

Ans.-(B)

3. ‘आसदी बार’ किस कवि की रचना है?

(A) गुरु गोविन्द सिंह की

(B) अर्जुन देव की

(C) तेगबहादुर सिंह की

(D) गुरु नानक की

Ans.-(D)

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

4. सिख धर्म के गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था?

(A) लुधियाना में

(B) राजस्थान में

(C) नानकाना साहब में

(D) गुजरात में

Ans.-(C)

5. किस कवि द्वारा रहिरास’ लिखा गया है?

(A) गुरु नानक की

(B) गुरु तेगबहादुर सिंह की

(C) गुरु गोविन्द सिंह की

(D) गुरु अर्जन देव की

Ans.-(A)

6. सिख के धर्मगुरु गुरु नानक किस भक्ति धारा के कवि हैं?

(A) सगुण भक्तिधारा

(B) निर्गुण भक्तिधारा

(C) राम भक्तिधारा

(D) कृष्ण भक्तिधारा

Ans.-(B)

7. सिख धर्म गुरु गुरु नानक का जन्म कब हुआ?

(A) 1467 ई० में

(B) 1468 ई० में

(C) 1469 ई० में

(D) 1470 ई० में

Ans.-(C)

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

8. गुरु नानक का जन्म स्थान कहाँ है ?

(A) अयोध्या, उत्तर प्रदेश

(B) दुर्ग, मध्य प्रदेश

(C) अमृतसर, पंजाब

(D) तलबंडी, लाहौर

Ans.-(D)

9. गुरु नानक के पिताजी का मूल नाम क्या था?

(A) गुरु तेगबहादुर

(B) गुरु अर्जुनदेव

(C) कालचन्द खत्री

(D) लालचन्द खत्री

Ans.-(C)

10. निर्गुण उपासक गुरुनानक के माताजी का नाम क्या था?

(A) सुशीला

(B) तृप्ता

(C) सुलक्षणीय

(D) तृप्ति

Ans.-(B)

11. ‘सुलक्षणी’ गुरुनानक की कौन थी?

(A) गुरु नानक की बहन

(B) गुरु नानक की माँ

(C) गुरु नानक की मौसी

(D) गुरु नानक की पत्नी

Ans.-(D)

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

12. गुरु नानक ने ‘पद’ किस भाषा में लिखा है?

(A) हिन्दी मिश्रित ब्रजभाषा

(B) अरबी मिश्रित ब्रजभाषा

(C) पंजाबी मिश्रित ब्रजभाषा

(D) तमिल मिश्रित ब्रजभाषा

Ans.-(C)

13. सिख गुरु गुरु नानक के जन्म-स्थान को क्या कहाँ जाता हैं?

(A) नानकाना साहब

(B) गुरु ग्रंथ साहब

(C) फतह साहब

(D) जन्म-स्थली

Ans.-(A)

14. ‘नानकाना साहब’ कहाँ है?

(A) भारत में

(B) पाकिस्तान में

(C) श्रीलंका में

(D) नेपाल में

Ans.-(B)

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

15. गुरु नानक जी प्रमुख रचना है

(A) सोहिला

(B) जपुजी

(C) आसदी बार

(D) इनमें सभी

Ans.-(D)

16. गुरु नानक नेअपनी कविताओं में किन्हें सम्मान दिया?

(A) कविता को

(B) लेखन को

(C) स्त्री को

(D) पुरुष को

Ans.-(C)

17. किस संतकवि द्वारा विदेशी आक्रमणकारियों के विरोध में आवाज उठाई?

(A) गुरु तेगबहादुर

(B) गुरु अर्जुनदेव

(C) गुरु ग्रंथ साहब

(D) गुरु नानक

Ans.-(D)

18. “ जो नर दुख में दुख नहिं मानै’ यह पंक्ति किस  के  द्वारा लिखित है 

(A) कबीरदास

(B) गुरु नानक

(C) कालिदास

(D) सूरदास

Ans.-(B)

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

19. गुरु नानक जी का वाणी कौन से कवि के वाणी से मिलती है?

(A) कबीरदास

(B) कालिदास

(C) सूरदास

(D) रविदास

Ans.-(A)

20. गुरु नानक जी की मृत्यु किस वर्ष हुई?

(A) 1540 ई० में

(B) 1560 ई० में

(C) 1539 ई० में

(D) 1565 ई० में

Ans.-(C)

21. “सिख धर्म’ का प्रवर्तन किसे माना जाता है ?

(A) गुरुनानक

(B) गुरु गोविंद सिंह

(C) गुरु तेगबहादुर

(D) गुरु अर्जुनदेव

Ans.-(A)

 

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

राम नाम बिन बिरथे जगि जनमा

completed
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top