वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत

वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत

Whatsapp Group
youtube

वंशागति तथा विविधता

1.मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं 

(A) मटर के पौधों के कार्य हेतु
(B) आनुवांशिकी के नियमों हेतु
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) वंशागति तथा विविधता

show answer
(C) (A) एवं (B) दोनों

 

2.मेंडल ने लक्षणों की वंशागति -पर कार्य कब प्रकाशित  किया ?.

(A) 1870
(B) 1900
(C) 1865
(D) 1845

show answer
(C) 1865

 

3.निम्न में मादा  विषमयुग्मता क्या है ?

(A) मादा द्वारा दो भिन्न प्रकार के युग्मकों का निर्माण
(B) नर द्वारा चार प्रकार के भिन्न युग्मकों का निर्माण
(C) (A) और (B) हो सकते हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) मादा द्वारा दो भिन्न प्रकार के युग्मकों का निर्माण

 

4.निम्न में  क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है?.

(A) पैकीटिन
(B) डिप्लोटिन
(C) डायाकाईनेसिस
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) पैकीटिन

वंशागति तथा विविधता

5. निम्नलिखित  वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह कौन है?.

(A) A
(B) B
(C) AB
(D) 0

show answer
(D) 0

 

6.निम्न में से  कौन यौन गुण है?.

(A) वर्णांधता
(B) रतौंधी
(C) पूर्ण अन्धता
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) वर्णांधता

 

7.जब कोई गुण एक से अधिक विपरीत जोड़ों (एलील) द्वारा संचालित होता है तो कहलाता है ?.

 

(A) बहुविकल्पता
(B) बहुअण्डजता (पॉली इम्ब्रियोनी)
(C) अपूर्ण प्रभाविता
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) बहुविकल्पता

 

8.सम्बद्धता की खोज किसने की

(A) मेण्डेल ने
(B) स्टेनली एवं मिलर ने
(C) पन्ने ने
(D)वंशागति तथा विविधता

show answer
(C) पन्ने ने

 

9.मेंडल ने प्रस्तावित किया :

(A) अर्जित गुणों की वंशागति
(B) आनुवंशिकी के नियम
(C) सहलग्नता के नियम
(D) ऊर्जा का नियम

show answer
(B) आनुवंशिकी के नियम

 

10.हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

(A) वंशागत रोग
(B) अप्रभावी लक्षण
(C) X-गुणसूत्र सहलग्न रोग
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

11.द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनपात होता है:

(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 7
(D) 9 : 3 : 3 : 10

show answer
(A) 3 : 1

वंशागति तथा विविधता

12.युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

(a) (A) मॉर्गन
(B) बेटेसन एवं पनेट
(C) ह्युगो डि ब्रीज
(D) मेंडल

show answer
(B) बेटेसन एवं पनेट

 

13.क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

(A) 2A+ XX
(B) 2A+ XXY
(C) 2A+ Y
(D) 2A-XY

show answer
(B) 2A+ XXY

 

14.मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

(A) A, B, C तथा 0
(B) B, C, D तथा 0
(C) A, B, AB तथा 0
(D) उपर्युक्त सभी

show answer
(C) A, B, AB तथा 0

 

15.निम्नलिखित में कौन Mendelian Law of independent assortment का अपवाद

(A) क्रॉसिंग ओभर
(B) वंशागति तथा विविधता
(C) Segregation
(D) सहलग्नता

show answer
(D) सहलग्नता

 

16.मेंडेल की अवधारणा को किसने मेंडेल के नियम में रूपांतरित किया ?

(A) कोरेन्स
(B) शेरमार्क
(C) ह्यूगो डिभरीज
(D) मोर्गन

show answer
(A) कोरेन्स

 

17.किसी Incomplete प्रभाविता के F2वंशज में :

(A) फिनोटाइप का अनुपात है 3 : 1
(B) जिनोटाइप का अनुपात है 3: 1
(C) वंशागति तथा विविधता
(D) फिनोटाइपी अनुपात corresponding होता है जिनोटाइपी अनुपात के

show answer
(D) फिनोटाइपी अनुपात corresponding होता है जिनोटाइपी अनुपात के

 

18.निम्नलिखित में कौन-सा संतति का क्रॉस फिनोटाइपीकली समान होते हैं ?

(A) Dd x Dd
(B) Dd x dd
(C) DD x Dd
(D)Wx Ww

show answer
(D)Wx Ww

वंशागति तथा विविधता

19.Aa Bb cc के टेस्ट क्रॉस द्वारा कितने फिनोटाइप उत्पन्न होते हैं ?

(A) 16
(B) 12
(C) 8
(D) 4

show answer
(D) 4

 

20.निम्नलिखित में से कौन-सा 16 विभिन्न युग्मक उत्पन्न करेगा?

(A) Aa Bb cc Dd
(B) Aa Bb cc DD Ee Ff
(C) Aa Bb Cc dd EE FF
(D) Aa Bb Cc DD Ee Ff

show answer
(B) Aa Bb cc DD Ee Ff

वंशागति तथा विविधता

21.निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध हाइब्रिड है ?

(A) Rrtt
(B) TTrr
(C) Tt Rr
(D) TT RR

show answer
(C) Tt Rr

 

22.निम्नलिखित में कौन-सा क्रॉस 3:1 के अनुपात को दर्शाता है ?

(A) AaBb x AaBb
(B) aa bb x AA Bb
(C) Aabb x Aabb
(D) AaBb x aa bb

show answer
(C) Aabb x Aabb

 

23.किसी परिवार में 5 पुत्रियाँ हैं। छठे संतान होने पर पुत्र की संभावना बनती है :

(A) 2 में 1
(B) 5 में 1
(C) 3 में 1
(D) 6 में 1

show answer
(A) 2 में 1

 

24.किसी जोनोटाइप Aa BBCc DD द्वारा कितने प्रकार के युग्मक बन सकते हैं?

(A) 4
(B) 3
(C) 16
(D) 64

show answer
(A) 4

 

25.किसी हाइब्रिड क्रॉस में संतति का जीनोटाइपिक अनुपात होता है :

(A) 9 : 3 : 3 : 1
(B) 1 : 1 : 1 : 1
(C) 1 : 2 : 1
(D) 1 : 7 : 1

show answer
(B) 1 : 1 : 1 : 1

 

26.यदि माता का रक्त समूह ‘0’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘0’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

(A) O
(B) A
(C) B
(D) AB

show answer
(A) O

 

27.बच्चे का रक्त समूह ‘0’ तथा पिता का ‘B’रक्त समूह हो, तो पिता का जीनोटाइप होगा :

(A) PB
(B) BP
(C) AB
(D) PP

show answer
(B) BP

 

28.रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

(A) एंटीबॉडी
(B) एंटीजेन’
(C) ल्यूकोसाइट्स
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(A) एंटीबॉडी

 

29.तम्बाकू की तरह के पौधों में Polygenic आनुवंशिकता अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया था?

(A) डेभेनपोर्ट
(B) निल्सन-इहले
(C) कोलरियूटर
(D) गैल्टन

show answer
(C) कोलरियूटर

वंशागति तथा विविधता

30.एक मटर में अप्रभावी गुण है :

(A) झुर्रादार बीज
(B) लंबा तना
(C) गोल बीज
(D) रंगीन बीज कवच

show answer
(A) झुर्रादार बीज

 

31.एक पूरक जीन में 9:3:3:1 का डाइहाइब्रिड अनुपात रूपान्तरित हो जाता है किसके ?

(A) 9 : 7
(B) 12 : 3 :1
(C) 15 : 1
(D) 13 : 3

show answer
(A) 9 : 7

 

32.निम्नलिखित में कौन-सा रक्त समूह मनुष्य तथा कपि में पाया जाता है पर बन्दर में नहीं ?

(A) A तथा O
(B) A तथा B
(C) AB तथा 0
(D) B TT AB

show answer
(B) A तथा B

 

33.आनुवंशिक पूरक जो Nullisomic जीव में होगा

(A) 2n-1
(B) 2n -2
(C) 2n +1
(D) 2n +2

show answer
(B) 2n -2

 

34.गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

(A) मोनोसोमी
(B) नलीसोमी
(C) ट्राइसोमी
(D) टेट्रासोमी

show answer
(A) मोनोसोमी

 

35.निम्नलिखित में कौन-सा 7-pairs contrasting characters को नहीं दर्शाता है ?

(A) पौधों की ऊँचाई
(B) पत्तियों का आकार
(C) Pod का आकार
(D) Pod का रंग

show answer
(C) Pod का आकार

वंशागति तथा विविधता

36.मनुष्यों में XO प्रकार की गुणसूत्रीय असामान्यता के कारण उत्पन्न होता है

(A) टर्नर्स सिण्ड्रोम
(B) डाउन्स सिण्ड्रोम
(C) डार्विन्स सिण्ड्रोम
(D) क्लाइनफेल्टर्स सिण्ड्रोम

show answer
(A) टर्नर्स सिण्ड्रोम

 

37.उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

(A) 1AA GRI
(B) इथाइलीन द्वारा
(C) गामा विकिरणों द्वारा
(D) अवरक्त विकिरणों द्वारा

show answer
(C) गामा विकिरणों द्वारा

 

38.आनुवंशिकी के पिता किसे कहते हैं ?

(A) मेंडल
(B) मोर्गन
(C) लेमार्क
(D) डि भरीज

show answer
(A) मेंडल

वंशागति तथा विविधता

39.निम्नलिखित में से मेंडल ने किसे प्रतिपादित नहीं किया ?

(A) प्रभुता
(B) अपरिपूर्ण प्रभुता
(C) विस्थापन
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

show answer
(B) अपरिपूर्ण प्रभुता

 

40.प्लियोट्रापिक जीन में रहता है :

(A) एकल जीनोटाइप
(B) बहुल जीनोटाइप
(C) बहुल फिनोटाइप
(D) एकल फिनोटाइप

show answer
(C) बहुल फिनोटाइप

 

41.किसी जीव में दो समान एलील हों तो कहते हैं :

(A) हाइब्रिड
(B) समजात
(C) विषमजात
(D) वर्चस्वता

show answer
(B) समजात

वंशागति तथा विविधता

42.निम्नलिखित में से कौन-सा एक लक्षण बहुजीनीय वंशागति का उदाहरण है ?

(A) पिरैबिलिस जलापा में फूल का रंग
(B) नर मधुमक्खी का उत्पादन
(C) उद्यान मटर में फली की आकृति
(D) मानवों में त्वचा का रंग

show answer
(D) मानवों में त्वचा का रंग

 

43.जब कोई जीन-जोड़ा दूसरे के प्रभाव को छिपा देता है, तो इसे कहते हैं :

(A) उत्परिवर्तन
(B) प्रभाविता
(C) epistasis
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) epistasis

 

44.मेंडल का एकल क्रॉस अनुपात है :

(A) 1 : 2
(B) 3 :1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 9 : 7

show answer
(B) 3 :1

वंशागति तथा विविधता

45.Fi हाइब्रिड तथा recessive parent (Tt x tt) के बीच का अनुपात है :

(A) 1 : 1
(B) 2 : 1
(C) 3 : 1
(D) 4 : 1

show answer
(A) 1 : 1

 

46.एक जीन के विभिन्न रूपों को कहते हैं :

(A) एलील
(B) परक जीना
(C) परिपूरक जीन
(D) इपीस्टेटिक जीन

show answer
(A) एलील

 

47.किसी Monohybrid cross के Phenotypes का F2 वंशज में अनुपात है :

(A) 3 : 1
(B) 1 : 2 : 1
(C) 9 : 3 : 3 : 1
(D) 2 : 1

show answer
(B) 1 : 2 : 1

वंशागति तथा विविधता

48.किसी Pure tall pea के पौधे को Pure बौने पौधे के साथ क्रॉस कराया गया। फलतः F1 वंशज के सारे पौधे tall प्राप्त हुए। इसका कारण है :

(A) Dominance
(B) F2 वंशज में बौनापन के गुण का गायब होना
(C) घटकों का segregation
(D) सामंजस्य/समन्वय

show answer
(C) घटकों का segregation

 

49.F2 वंशज के Monohybrid genotypic अनुपात 1 : 2 : 1 दर्शाता है :

(A) Segregation
(B) Independent assortment
(C) Dominance
(D) Incomplete dominance

show answer
(B) Independent assortment

 

50.घटक जो विभेदी गुणों के जोड़े को दर्शाता हो, कहलाता है :

(A) Dominance To Recessive
(B) Alleles
(C) Homologous pairs
(D) Determinants

show answer
(A) Dominance To Recessive

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top