ढहते विश्वास( Dhate Vishwas Objective)

Whatsapp Group
youtube

 

%filename ढहते विश्वास( Dhate Vishwas Objective) ढहते विश्वास( Dhate Vishwas Objective)

Dhate Vishwas Objective
1. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का कहानीकार कौन है ?
【A】 श्री निवास
【B】 साँवर दइया
【C】 सातकौड़ी होता
【D】 सुजाता
【C】 सातकौड़ी होता

 

2. लक्ष्मी के पास कितनी जमीन थी ?
【A】 एक बीघा
【B】 दो बीघा
【C】 तीन बीघा
【D】 चार बीघा
【A】 एक बीघा

 

3. ढहते विश्वास’ किस भाषा से अनुदित है ?
【A】 कन्नड़
【B】 तमिल
【C】 उडिया
【D】 गुजराती
【C】 उडिया
4. लक्ष्मी के बड़े पुत्र का क्या नाम था ?
【A】 अच्युत
【B】 गुणनिधि
【C】 लक्ष्मण
【D】 शंकर
【A】 अच्युत
5. ढहते विश्वास’ कहानी किस लेखक द्वारा अनुदित है ?
【A】 राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
【B】 बी० आर० नारायण
【C】 गोपाल दास नागर
【D】 के ए० जमुना
【A】 राजेन्द्र प्रसाद मिश्र
6. ‘विपत्ति अकेले न आकर संगी-साथियों के साथ आती है।’ यह पंक्ति किस पाठ की है ?
【A】 नगर
【B】 माँ
【C】 ढहते विश्वास
【D】 धरती कब तक घूमेगी
【C】 ढहते विश्वास
7. ‘ढहते विश्वास’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है ?
【A】 लक्ष्मी
【B】 सीता
【C】 गीता
【D】 मंगम्मा
【A】 लक्ष्मी
8. कौन स्वयंदल के साथ बाँध की मरम्मत में लगा था ?
【A】 लक्ष्मणं
【B】 गुणनिधि
【C】 अच्युत
【D】 कोई नहीं
【B】 गुणनिधि
9. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस राज्य को बाढ़ एवं सूखा से प्रभावित दिखाया गया है ?
【A】 बिहार
【B】 राजस्थान
【C】 उड़ीसा
【D】 केरल
【C】 उड़ीसा
10. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में कहाँ के जन-जीवन का चित्रण किया गया है ?
【A】 उड़ीसा
【B】 बिहार
【C】 गुजरात
【D】 पंजाब
【A】 उड़ीसा
11. ढहते विश्वास किस भाषा में रचित कहानी है ?
【A】 कन्नड़
【B】 तमिल
【C】 गुजराती
【D】 उड़िया
【D】 उड़िया
12. ढहते विश्वास कहानी किस राज्य की प्राकृतिक आपदा पर आधारित है-
【A】 बिहार
【B】 गुजरात
【C】 उड़ीसा
【D】 मध्यप्रदेश
【C】 उड़ीसा
13. बाढ़ के पानी को रोकने के लिए गाँव के लोग किस बाँध को मजबूत करने का प्रयास कर रहे थे ?
【A】 हीराकुंड
【B】 दलेई
【C】 भाखड़ा
【D】 कोई नहीं
【B】 दलेई
14. लक्ष्मी कौन थी ?
【A】 एक सम्भ्रान्त महिला
【B】 एक दीन महिला
【C】 गाँव का सरपंच
【D】 इनमें से कोई नहीं
【B】 एक दीन महिला
15. ‘ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का चर्चा की गई है ?
【A】 गंगा
【B】 महानदी
【C】 गंडक
【D】 सतलज
【B】 महानदी
16. गुणनिधि कहाँ से लौटा था ?
【A】 कलकत्ता
【B】 राउरकेला
【C】 जयपुर
【D】 कटक
【D】 कटक
17. “ढहते विश्वास’ कहानी में किस नदी का भयावह दृश्य प्रस्तुत किया गया है ?
【A】 ब्रह्मपुत्र
【B】 महानन्दा
【C】 सोन
【D】 कोशी
【B】 महानन्द

 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top