मानव प्रजनन

मानव प्रजनन

Whatsapp Group
youtube

मानव प्रजनन

1. मानव प्रजनन जन्मदर -नियंत्रण की शैल्य विधि है ?

(A) ट्युबेकटौमी
(B) वैसेकटौमी
(C) (A) एवं (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) वैसेकटौमी

 

2.मानव प्रजनन में कौन क्लायोटोरिस का समजात अंग है ?

(A) योनि
(B) लिंग
(C) (A) एवं (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) लिंग

 

3.मासिक -चक्र किसमे पाया जाता है ?

(A) मनुष्य की मादा में
(B) स्तनपायी मादा में
(C) प्रीमेट की मादा में
(D) मानव प्रजनन

show answer

(C) प्रीमेट की मादा में

 

4. किनका स्वर उच्च- पिच (स्वरमान) का होता है ?.

(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) किन्नर (हिजड़ा/छक्का)
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) स्त्री

 

5. मानव स्त्रियों में अण्डे -का निर्माण कहा होता है ?.

(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपियन नली में
(C) ओवेरियन फॉलिकल में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) ओवेरियन फॉलिकल में

 

6. इनमे कौन शुक्राणुजनन का नियंत्रण करता है ?.

(A) एंड्रोजन
(B) एस्ट्रोजन
(C) L.H.
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) एंड्रोजन

 

7. एक्रोसोम- निम्नांकित में से किसका भाग होता है ?.

(A) गॉल्जीकाय
(C) मानव शक्राण का मध्य भाग
(B) मानव शुक्राणु का शीर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) मानव शुक्राणु का शीर्ष

 

8. -एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन  कहा से स्रावित होता है ?.

(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) अपरा
(D) किडनी

show answer

(C) अपरा

 

9. कौन एक्रोसोम भाग है ?.

(A) डी. एन. ए. (DNA)
(B) आर. एन. ए. (RNA)
(C) शुक्राणु का
(D) इनमें से सभी का

show answer

(C) शुक्राणु का 

मानव प्रजनन

10. ग्रीवा- (Cervix) ……. में पाया .जाता है ?

(A) वृक्क
(B) फैलोपियन ट्यूब
(C)  योनि के बीच में
(D) epididymis में

show answer

(C) गर्भाशय के body एवं योनि के बीच में

 

11. निम्नलिखित में -Estrogen का स्रवण किसमें होता है ?

(A) कॉपर्स ल्यूटियम
(B) Membrane granulosa
(C) Ovary š germinal epithelium
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि

show answer

(D) पिट्यूटरी ग्रंथि

 

12. Cleavage के लिए सही कथन कौन – है ?

(A) भ्रूण का आकार बढ़ता है
(B) कोशिका का आकार घटता है
(C) कोशिका का आकार बढ़ता है
(D) भ्रूण का आकार घटता है

show answer

(B) कोशिका का आकार घटता है

मानव प्रजनन

13. निम्न में मानव – मादा के भ्रूण में किस अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है ?

(A) Holoblastic एवं समान
(B) Meroblastic
(C) Holoblastic
(D) Diploblastic

show answer

(A) Holoblastic एवं समान

 

14. जिव विज्ञानं का पिता किन्हें  कहा जाता है ?.
(a) अरस्तु
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d)थियो फेरेस्त्त

show answer

(a) अरस्तु 

मानव प्रजनन

15. Sertoli cells का नियंत्रण पियूष ग्रंथि  किस हार्मोन द्वारा होता- है ?

(A) GH
(B) प्रोलेक्टिन
(C) LH
(D) FSH

show answer

(C) LH

 

16. निम्न में – शुक्राणु का अक्षीय तंतु किससे बनता है ?.

(A) समीपस्थ वर्तुलिका
(B) दूरस्थ वर्तुलिका
(C) माइटोकोंड्रिया
(D) केन्द्रक

show answer

(B) दूरस्थ वर्तुलिका

 

17. मानव में कैसा – प्लासेंटा पाया जाता है ?

(A) Chorionic
(B) हीमोकोरियल
(C) Metadiscoidal
(D) इनमें से सभी

show answer

(D) इनमें से सभी

 

18. निम्न में किसके  अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?

(A) सोडियम
(B) पोटाशियम
(C) कैल्सियम
(D) लौह

show answer

(C) कैल्सियम

 

19. शुक्राणुजनन द्वारा प्राथमिक -शुक्राणु कोशिका से …… शुक्राणु बनते हैं ?

(A) 1
(B) 4
(C) 16
(D) 32

show answer

(B) 4 

 

20. अंडा के कोशिकाद्रव्य में क्या नहीं पाया  जाता है ?.

(A) राइबोसोम
(B) माइटोकोन्ड्रिया कलम
(C) गॉल्जीनिकाय
(D) सेंट्रोसोम

show answer

(D) सेंट्रोसोम 

 

21. Spermatids का रूपांतरण Spermatozoa में किस विधि द्वारा किया जाता है ?.

(A) Spermiation
(B) Spermatogenesis
(C) Spermiogenesis
(D) Spermatosis

show answer

(C) Spermiogenesis

 

22.मानव प्रजनन में से  प्रोस्टेट कैंसर के लिए प्रयुक्त -प्रतीक इंजाइम क्लीनिकल जाँच के कौन-सा है ?.

(A) एमाइलेज
(B) क्षारीय फास्फेटेज
(C) Y-GT pase
(D) अम्लीय फास्फेटेज

show answer

(B) क्षारीय फास्फेटेज

 

23. गर्भावस्था के कौन से – महीने में गर्भस्थ शिशु गतिशील होता है तथा सिर पर बाल उग आते हैं ?.

(A) चौथा महीना
(B) पाँचवां महीना
(C) छठा महीना
(D) तीसरा महीना

show answer

(B) पाँचवां महीना

 

24. अंडाशय के नजदीक का फैलोपियन ट्यूब का भाग कहलाता है ?.

(A) इस्थमस
(B) इफडीबुलमा
(C) ग्रीवा
(D) मानव प्रजनन

show answer

(A) इस्थमस

 

25. निम्स्रान में से  फ़्रक्टोज, कैल्शियम एवं enzymes सबसे अधिक किसमे पाया  जाता है ?

(A) नर सहायक ग्रंथि
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) लार ग्रंथि

show answer

(A) नर सहायक ग्रंथि

मानव प्रजनन

26. नरयुग्मक और मादा युग्मक के संयोजन से ……बनता है ?.

(A) अडाणु
(B) शुक्राणु
(C) वीर्य
(D) युग्मज

show answer

(D) युग्मज

मानव प्रजनन

27. निम्नलिखित में  से कोई एक पुरुष में पाया जाता है ?.

(A) गर्भाशय
(B) भग
(C) लेबिया मेजोरा
(D) कॉपर

show answer

(C) लेबिया मेजोरा

 

28. नर हार्मोन की उत्पत्ति किससे से होती है ?

(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) यकृत
(D) आमाशय

show answer

(B) वृषण

 

29. स्तनधारियों में शुक्राणु  वृषणकोषों में……… उतरते हैं ?.

(A) शुक्राणुजनन के लिए
(B) निषेचन के लिए
(C) जनन अंगों के विकास के लिए
(D) विसरल अंगों के विकास के लिए

show answer

(A) शुक्राणुजनन के लिए

 

30. अण्डोत्सर्ग व कॉपर्स- ल्यूटियम के विकास के लिए उत्तरदायी हार्मोन कौन है?.

(A) FSH
(B) LHC
(C) LTH
(D) ICSH

show answer

(B) LHC

 

31. निम्बान में से बर्थोलिन की ग्रंथि होती है ?.

(A) वास डिफेन्स के किनारों पर
(B) योनि के किनारों पर
(C) पक्षियों की पूँछ पर
(D) उभयचरों के सिर पर

show answer

(B) योनि के किनारों पर

 

32 मासिक चक्र की अवस्था जो 7-8 दिनों पर समाप्त होती है,तो वह क्या कहलाती है ?.

(A) रजोधर्म
(B) लुटियल प्रावस्था
(C) अण्डोत्सर्ग प्रावस्था
(D) पुटिकीय प्रावस्था

show answer

(D) पुटिकीय प्रावस्था

 

33.निम्न कौन मीसोडर्मल -उत्पत्ति नहीं है ?.

(A) तन्त्रिका तंत्र
(B) परिसंचरण तंत्र
(C) पेशी तंत्र
(D) कंकाल तंत्र

show answer

(A) तन्त्रिका तंत्र

 

34.निम्नलिखित  में से कौन-सा लम्बवत् द्विविभाजन करता है ?. 

(A) यूग्लिना
(B) प्लाजमोडियम
(C) प्लेनेरिया
(D) पेरामिशियम

show answer

(A) यूग्लिना

 

35.निम्न में से  पुरुषों से- क्या सम्बन्धित है ?

(A) मुँह से खायी जाने वाली गोलियाँ
(B) डिम्बवाहिकाच्छेदन
(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

show answer

(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन

 

36. बन्ध्याकरण  की -विधि कौन सी है ?. 

(A) IUDCB
(B) मध्यच्छद
(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन
(D) लूप

show answer

(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन

 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top