मानव प्रजनन
1. मानव प्रजनन जन्मदर -नियंत्रण की शैल्य विधि है ?
(A) ट्युबेकटौमी
(B) वैसेकटौमी
(C) (A) एवं (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
2.मानव प्रजनन में कौन क्लायोटोरिस का समजात अंग है ?
(A) योनि
(B) लिंग
(C) (A) एवं (B) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
3.मासिक -चक्र किसमे पाया जाता है ?
(A) मनुष्य की मादा में
(B) स्तनपायी मादा में
(C) प्रीमेट की मादा में
(D) मानव प्रजनन
show answer
4. किनका स्वर उच्च- पिच (स्वरमान) का होता है ?.
(A) पुरुष
(B) स्त्री
(C) किन्नर (हिजड़ा/छक्का)
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
5. मानव स्त्रियों में अण्डे -का निर्माण कहा होता है ?.
(A) गर्भाशय में
(B) फैलोपियन नली में
(C) ओवेरियन फॉलिकल में
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
6. इनमे कौन शुक्राणुजनन का नियंत्रण करता है ?.
(A) एंड्रोजन
(B) एस्ट्रोजन
(C) L.H.
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
7. एक्रोसोम- निम्नांकित में से किसका भाग होता है ?.
(A) गॉल्जीकाय
(C) मानव शक्राण का मध्य भाग
(B) मानव शुक्राणु का शीर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
8. -एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन कहा से स्रावित होता है ?.
(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) अपरा
(D) किडनी
show answer
9. कौन एक्रोसोम भाग है ?.
(A) डी. एन. ए. (DNA)
(B) आर. एन. ए. (RNA)
(C) शुक्राणु का
(D) इनमें से सभी का
show answer
मानव प्रजनन
10. ग्रीवा- (Cervix) ……. में पाया .जाता है ?
(A) वृक्क
(B) फैलोपियन ट्यूब
(C) योनि के बीच में
(D) epididymis में
show answer
11. निम्नलिखित में -Estrogen का स्रवण किसमें होता है ?
(A) कॉपर्स ल्यूटियम
(B) Membrane granulosa
(C) Ovary š germinal epithelium
(D) पिट्यूटरी ग्रंथि
show answer
12. Cleavage के लिए सही कथन कौन – है ?
(A) भ्रूण का आकार बढ़ता है
(B) कोशिका का आकार घटता है
(C) कोशिका का आकार बढ़ता है
(D) भ्रूण का आकार घटता है
show answer
मानव प्रजनन
13. निम्न में मानव – मादा के भ्रूण में किस अवधि के लिए कौन-सा सही कथन है ?
(A) Holoblastic एवं समान
(B) Meroblastic
(C) Holoblastic
(D) Diploblastic
show answer
14. जिव विज्ञानं का पिता किन्हें कहा जाता है ?.
(a) अरस्तु
(b) लैमार्क
(c) डार्विन
(d)थियो फेरेस्त्त
show answer
मानव प्रजनन
15. Sertoli cells का नियंत्रण पियूष ग्रंथि किस हार्मोन द्वारा होता- है ?
(A) GH
(B) प्रोलेक्टिन
(C) LH
(D) FSH
show answer
16. निम्न में – शुक्राणु का अक्षीय तंतु किससे बनता है ?.
(A) समीपस्थ वर्तुलिका
(B) दूरस्थ वर्तुलिका
(C) माइटोकोंड्रिया
(D) केन्द्रक
show answer
17. मानव में कैसा – प्लासेंटा पाया जाता है ?
(A) Chorionic
(B) हीमोकोरियल
(C) Metadiscoidal
(D) इनमें से सभी
show answer
18. निम्न में किसके अनुपस्थिति में निषेचन नहीं हो सकता है ?
(A) सोडियम
(B) पोटाशियम
(C) कैल्सियम
(D) लौह
show answer
19. शुक्राणुजनन द्वारा प्राथमिक -शुक्राणु कोशिका से …… शुक्राणु बनते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 16
(D) 32
show answer
20. अंडा के कोशिकाद्रव्य में क्या नहीं पाया जाता है ?.
(A) राइबोसोम
(B) माइटोकोन्ड्रिया कलम
(C) गॉल्जीनिकाय
(D) सेंट्रोसोम
show answer
21. Spermatids का रूपांतरण Spermatozoa में किस विधि द्वारा किया जाता है ?.
(A) Spermiation
(B) Spermatogenesis
(C) Spermiogenesis
(D) Spermatosis
show answer
22.मानव प्रजनन में से प्रोस्टेट कैंसर के लिए प्रयुक्त -प्रतीक इंजाइम क्लीनिकल जाँच के कौन-सा है ?.
(A) एमाइलेज
(B) क्षारीय फास्फेटेज
(C) Y-GT pase
(D) अम्लीय फास्फेटेज
show answer
23. गर्भावस्था के कौन से – महीने में गर्भस्थ शिशु गतिशील होता है तथा सिर पर बाल उग आते हैं ?.
(A) चौथा महीना
(B) पाँचवां महीना
(C) छठा महीना
(D) तीसरा महीना
show answer
24. अंडाशय के नजदीक का फैलोपियन ट्यूब का भाग कहलाता है ?.
(A) इस्थमस
(B) इफडीबुलमा
(C) ग्रीवा
(D) मानव प्रजनन
show answer
25. निम्स्रान में से फ़्रक्टोज, कैल्शियम एवं enzymes सबसे अधिक किसमे पाया जाता है ?
(A) नर सहायक ग्रंथि
(B) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) लार ग्रंथि
show answer
26. नरयुग्मक और मादा युग्मक के संयोजन से ……बनता है ?.
(A) अडाणु
(B) शुक्राणु
(C) वीर्य
(D) युग्मज
show answer
मानव प्रजनन
27. निम्नलिखित में से कोई एक पुरुष में पाया जाता है ?.
(A) गर्भाशय
(B) भग
(C) लेबिया मेजोरा
(D) कॉपर
show answer
28. नर हार्मोन की उत्पत्ति किससे से होती है ?
(A) अंडाशय
(B) वृषण
(C) यकृत
(D) आमाशय
show answer
29. स्तनधारियों में शुक्राणु वृषणकोषों में……… उतरते हैं ?.
(A) शुक्राणुजनन के लिए
(B) निषेचन के लिए
(C) जनन अंगों के विकास के लिए
(D) विसरल अंगों के विकास के लिए
show answer
30. अण्डोत्सर्ग व कॉपर्स- ल्यूटियम के विकास के लिए उत्तरदायी हार्मोन कौन है?.
(A) FSH
(B) LHC
(C) LTH
(D) ICSH
show answer
31. निम्बान में से बर्थोलिन की ग्रंथि होती है ?.
(A) वास डिफेन्स के किनारों पर
(B) योनि के किनारों पर
(C) पक्षियों की पूँछ पर
(D) उभयचरों के सिर पर
show answer
32 मासिक चक्र की अवस्था जो 7-8 दिनों पर समाप्त होती है,तो वह क्या कहलाती है ?.
(A) रजोधर्म
(B) लुटियल प्रावस्था
(C) अण्डोत्सर्ग प्रावस्था
(D) पुटिकीय प्रावस्था
show answer
33.निम्न कौन मीसोडर्मल -उत्पत्ति नहीं है ?.
(A) तन्त्रिका तंत्र
(B) परिसंचरण तंत्र
(C) पेशी तंत्र
(D) कंकाल तंत्र
show answer
34.निम्नलिखित में से कौन-सा लम्बवत् द्विविभाजन करता है ?.
(A) यूग्लिना
(B) प्लाजमोडियम
(C) प्लेनेरिया
(D) पेरामिशियम
show answer
35.निम्न में से पुरुषों से- क्या सम्बन्धित है ?
(A) मुँह से खायी जाने वाली गोलियाँ
(B) डिम्बवाहिकाच्छेदन
(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
show answer
36. बन्ध्याकरण की -विधि कौन सी है ?.
(A) IUDCB
(B) मध्यच्छद
(C) शुक्रवाहिकोच्छेदन
(D) लूप
show answer
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन