1. फ्रायड के मनोविश्लेषण का रूप है –
(a) प्रतिरोध
(b) संक्रमण
(c) प्रेम व स्नेह
(d) मुक्त साहचर्य
Show Less
(d) मुक्त साहचर्य
2. इनमे से कौन परामर्श की प्रविधियाँ नहीं है ?
(a) निर्देशक परामर्श
(b) अनिर्देशक परामर्श
(c) समझौतावादी परामर्श
(d) प्रोत्साहन परामर्श
Show Less
(d) प्रोत्साहन परामर्श
3. छवि निर्माण के कितने पक्ष होते है ?,
(a) 2
(b) 4
(c) 3
(d) 5
Show Less
(b) 4
4. इनमे कौन संचार का तत्व नहीं है ?
(a) बोलना
(b) सुनना
(c) शारीरिक भाषा
(d) परानभति
Show Less
(d) परानभति
5. इनमे परामर्श प्रक्रिया का चरण कौन है ?
(a) प्रारंभिक खुलापन
(b) गहराई से खोजबीन
(c) कार्यवाही करना
(d) इनमें से सभी
Show Less
(d) इनमें से सभी
6. पतंजलि का नाम संबंधित है ?
(a) मन:चिकित्सा से
(b) योग से
(c) स्वप्न विश्लेषण से
(d) परामर्श से
Show Less
(b) योग से
7. मनोवृत्ति का निर्माण किस कारक द्वारा प्रभावित नहीं होता है ?
(a) सामाजिक सीखना
(b) विश्वसनीय सूचनाएँ
(c) आवश्यकता पूर्ति
(d) श्रोता की विशेषताएँ
Show Less
(d) श्रोता की विशेषताएँ
8. आधुनिक चिकित्साशास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ?
(a) हिप्पोक्रेटस
(b) फ्रायड
(c) मैसलो
(d) रोजर्स
Show Less
(b) फ्रायड
9. मनोविश्लेषणात्मक चिकित्सा का संबंध किस व्यक्ति से है ||.,
(a) फ्रायड
(b) युंग
(c) एडलर
(d) मैसलो
Show Less
(a) फ्रायड
10. मनोगत्यात्मक चिकित्सा का प्रतिपादन किसने किया ?.
(a) रोजर्स
(b) आल्पोर्ट
(c) फ्रायड
(d) वाटसन
Show Less
(c) फ्रायड
11. सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा को किसने प्रतिपादित किया था ?
(a) मास्लो
(b) रोजर्स
(c) फ्रायड
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) रोजर्स
12. एक स्कीमा या अन्विति योजना क्या है ?
(a) मानसिक संरचना
(b) शारीरिक संरचना
(c) सामाजिक संरचना
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) मानसिक संरचना
13. सामूहिक अचेतन के विषय को कहते है ?
(a) मनोग्रंथि
(b) आरकीटाइप
(c) पारसोना
(d) एनीमा
Show Less
(a) मनोग्रंथि
14. मनोवृत्ति निर्माण को कौन तत्त्व प्रभावित नहीं करता है ?
(a) श्रोता की विशेषताएँ
(b) विश्वसनीय सूचनाएँ
(c) सामाजिक सीखना
(d) आवश्यकता पूर्ति
Show Less
(d) आवश्यकता पूर्ति
15. सहायक मनोचिकित्सक की एक विधि है –:
(a) रोग निवारण
(b) परामर्श
(c) पुनश्विासन
(d) संसूचना
Show Less
(c) पुनश्विासन
16. मनोवृत्ति परिवर्तन में संतुलन का प्रतिपादन कौन किया था -:
(a) फेस्टिंगर
(b) हाईडर
(c) मोहसिन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) मोहसिन
17. श्रेणी आधूत स्कीमा को कहा जाता है ?
(a) आदिरूप
(b) रूढिकृति
(c) दर्शक प्रभाव
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) आदिरूप
18. व्यवहार चिकित्सा किस सिद्धांत पर आधारित है ?
(a) अधिगम सिद्धांत
(b) अभिप्रेरणा सिद्धांत
(c) प्रत्यक्षण सिद्धांत
(d) विस्मरण सिद्धांत
Show Less
(c) प्रत्यक्षण सिद्धांत
19. श्वसन अभ्यास को योग में क्या कहा जाता है ?
(a) मनन
(b) आसन
(c) प्राणायाम
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) आसन
20. परामर्श का उद्देश्य होता है ?
(a) विकासात्मक
(b) निरोधात्मक
(c) उपचारात्मक
(d) इनमें से सभी
Show Less
(d) इनमें से सभी
21. निम्नांकित में कौन जैव-आयुर्विज्ञान चिकित्सा नहीं है ?
(a) सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा
(b) औषधि चिकित्सा
(c) आघात चिकित्सा
(d) शल्य चिकित्सा
Show Less
(a) सेवार्थी केन्द्रित चिकित्सा
22. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है –
(a) 11 अक्टूबर
(b) 21 अक्टूबर
(c) 31 अगस्त
(d) 21 नवम्बर
Show Less
(a) 11 अक्टूबर
23. योग एक ………… है।
(a) आघात चिकित्सा
(b) वैकल्पिक चिकित्सा
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) वैकल्पिक चिकित्सा
24. पतंजलि के प्रसिद्ध योग-सूत्र में योग के मार्ग हैं –
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 9
Show Less
(c) 8
Class 12th Psychology Objective Question Answer 2023
25. निम्नलिखित में कौन मानसिक स्वास्थ्य का आधार है ?
(a) संवेगात्मक
(b) वास्तविक संज्ञान
(c) व्यक्तिक स्वतंत्रता
(d) तर्कपूर्ण चिंतन
Show Less
(d) तर्कपूर्ण चिंतन
26. योग विधि बढ़ाती है –
(a) भावदशा
(b) ध्यान
(c) दबाव सहिष्णुता
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(d) उपरोक्त सभी
27. अमेरिका में सिखाए जाने वाले योग को क्या कहते हैं ?
(a) योग
(b) कुंडलिनी योग
(c) सुदर्शन योग
(d) निष्ठा योग
Show Less
(b) कुंडलिनी योग
28. निम्नलिखित में किसमें मंत्रों के उच्चारण के साथ श्वसन तकनीक या प्राणायाम को संयुक्त किया जाता है ?
(a) ध्यान
(b) सुदर्शन योग
(c) कुंडलिनी योग
(d) उपचार
Show Less
(a) ध्यान
29. मानसिक रोगियों के पुनः स्थापन का उद्देश्य होता है ?
(a) रोगी को सशक्त बनाना
(b) रोगी की देखभाल करना
(c) रोगी को घर देना
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) रोगी को सशक्त बनाना
30. मानसिक रोगियों के पुनः स्थापना में किस प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है ?
(a) व्यावसायिक चिकित्सा
(b) सामाजिक कौशल प्रशिक्षण
(c) व्यावसायिक प्रशिक्षण
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(a) व्यावसायिक चिकित्सा
31. अपर्याप्त वैवाहिक, व्यावसायिक तथा सामाजिक समायोजन का यह आवश्यकता होती है कि व्यक्ति के पर्यावरण में परिवर्तन किए जाएँ ?
(a) वैयक्तिक
(b) सामाजिक
(c) आर्थिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) वैयक्तिक
32. मनोचिकित्सा की विशिष्ट प्रविधि है –
(a) मनो अभिनव
(b) सम्मोहन चिकित्सा
(c) क्रीड़ा विधि
(d) उन्मोचन विधि
Show Less
(D) उन्मोचन विधि
33. निम्नलिखित में निर्वचन के विश्लेषणात्मक तकनीक कौन-सी है ?
(a) प्रतिरोधी
(b) स्पष्टीकरण
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) (a) और (b) दोनों
34. अंत:मनोद्वंद्व को बाहर निकालने के लिए किस विधि का उपयोग होता है ?
(a) मुक्त साहचर्य विधि
(b) अन्यारोपण विधि
(c) स्पष्टीकरण विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) मुक्त साहचर्य विधि
35. निम्नलिखित में किसमें सेवार्थी चिकित्सक को पूजण करने लगता है ?
(a) नकारात्मक अन्यारोपण
(b) सकारात्मक अन्यारोपण
(c) अन्यारोपण तंत्रिकाताप
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(b) सकारात्मक अन्यारोपण
36. किसमें अचेतन स्मृतियाँ लगातार सचेतन अभिज्ञता में समाकलित होती रहती है ?
(a) अंतदृष्टी
(b) अन्यारोपण
(c) स्वप्न विधि
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) स्वप्न विधि
37. निम्नलिखित में कौन सेवार्थी कष्ट प्रदान करते हैं ?
(a) अपक्रियात्मक व्यवहार
(b) क्रियात्मक व्यवहार
(c) व्यक्तिगत व्यवहार
(d) उपरोक्त सभी
Show Less
(a) अपक्रियात्मक व्यवहार
38 . क्रामिक विसंवेदनीकरण को किसने प्रतिपादित किया ?
(a) अल्बर्ट एलिस
(b) वोल्प
(c) विक्टर फ्रेंकल
(d) जॉन पर्ल्स
Show Less
(b) वोल्प
39. ‘दुश्चिता रोग की प्रमुख विशेषता रोगी की व्यापक और दिशाहीन चिन्ता है।’ यह कथन किसका है ?
(a) कोलमैन
(b) कैमरान
(c) कोलीन
(d) ग्रेगरी
Show Less
(a) कोलमैन
40 . मनोविदलता की चिकित्सा के संबंध में सर्वप्रथम किस चिकित्सक ने अध्ययन किया ?
(a) मोरेल ने
(b) क्रेपलिन ने
(c) ब्लूलर ने
(d) कोलमैन ने
Show Less
(c) ब्लूलर ने
41 . शारीरिक बनावट पर सर्वाधिक प्रभाव किस तत्व या शक्ति का पड़ता है ?
(a) परिवार
(b) शारीरिक बनावट
(c) वंशानुक्रम
(d) शारीरिक रचना
Show Less
(c) वंशानुक्रम
42. मन:स्नाय विकति के रोग का मस्तिष्क लक्षण है –
(a) भय
(b) आशंका
(c) रोग
(d) कष्ट
Show Less
(b) आशंका
43. दुर्भीति या फोबिया क्या है ?
(a) चिन्ता क्षोभान्माद
(b) मानसिक विकृति
(c) अतार्किक चिन्ता
(d) असंगत भय
Show Less
(d) असंगत भय
44. दुर्भीति का ठीक उपचार क्या है ?
(a) आत्म-निर्देशन
(b) आत्म-पुनर्बल
(c) कल्पनात्मक गुण
(d) शल्य क्रिया
Show Less
(a) आत्म-निर्देशन
45. मनःस्नायु विकृति के रचनाकार कौन हैं ?
(a) फिशर
(b) कोलमैन
(c) मेयर
(d) रोगेन ग्रेगरी
Show Less
(a) फिशर
46. निम्नलिखित में से दुर्थीति का लक्षण है –
(a) पेट में विकार
(b) सिरदर्द
(c) शरीर में दर्द
(d) मन्द हृदय गति
Show Less
(a) पेट में विकार
47. मनोविदलता के रोगी का उपचार होता है –
(a) इन्सुलिन से
(b) आघात चिकित्सा से
(c) शल्य क्रिया से
(d) औषधि
Show Less
(a) इन्सुलिन से
48. किस मनोविकृति में विद्युत पद्धति का प्रयोग किया जाता है ?
(a) चिन्ता पर
(b) भ्रम पर
(c) विषाद पर
(d) उत्साह पर
Show Less
(c) विषाद पर
49. आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य पर किसका प्रभाव पड़ता है ?
(a) अपराधों का
(b) जीवन की अस्थिरता का
(c) आराधना का
(d) भौतिकता का
Show Less
(b) जीवन की अस्थिरता का