10. 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन में निश्चित किया गया –
(a) सभी राज्य साझी सम्पदा का शोषण कर सकते हैं। (b) पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व मात्र संयुक्त राष्ट्र पर है। (c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें (d) एजेण्डा-21 का पालन करना राज्यों की स्वेच्छा पर है।
(c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें
11. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ?
12. 1955 ई० में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था ?
(a) जकार्ता में (b) बाइंग में (c) सिंगापुर में (d) हांगकांग में
(b) बाइंग में
13. चिपको आंदोलन का उद्देश्य था कि
(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए। (b) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए। (c) टेहरी बाँध की ऊँचाई अधिक न हो। (d) विस्थापित लोगों का पुनर्वास किया जाए।
(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।
14. टेहरी बाँध का विरोध करने के पीछे कारण है कि –
(a) इससे विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्या पैदा होगी। (b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कंपन पैदा हो सकता (c) पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ जाएगा। (d) इस पर अत्यधिक धन खर्च होगा।
(b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कंपन पैदा हो सकता
15. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ जिसका आयोजन –
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया (b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया। (c) ब्राजील की सरकार के आग्रह पर किया गया (d) गुट-निरपेक्ष देशों के उपक्रम पर किया गया
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया।
16. वैश्विक तापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है ?
(a) मालद्वीप (b) बांग्लादेश (c) भारत (d) पाकिस्तान
(a) मालद्वीप
Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023