पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन

1. किस पृथ्वी सम्मेलन ने पर्यावरण को विश्व राजनीति के केन्द्र में ला दिया ?

(a) 1992 ई. में
(b) 1997 ई. में
(c) 2005 ई. में
(d) 2001 ई. में

(a) 1992 ई. में

Whatsapp Group
youtube

 


2.. स्टॉकहोम सम्मेलन संबंधित है :

(a) पर्यावरण से
(b) महिला अधिकारों से
(c) मानवाधिकारों से
(d) इनमें से कोई नहीं

(a) पर्यावरण से

 


3. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सबसे पहला अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ हुआ ?

(a) रियो-डी जेनरो में
(b) क्योटो में
(c) स्टॉकहोम में
(d) न्यूयार्क में

(c) स्टॉकहोम में

 


4. ‘साझी त्रासदी’ का सूत्र किसने दिया ?

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) गैरेट हार्डिन
(c) एच० ब्रूण्डटलैंड
(d) बी०बी० घाली

(b) गैरेट हार्डिन

 


5. मेधा पाटकर का नाम किस आंदोलन से जुड़ा है ?

(a) चिपको आंदोलन
(b) टेहरी बाँध आदोलन
(c) भूदान आंदोलन
(d) नर्मदा बचाओ आंदोलन

(d) नर्मदा बचाओ आंदोलन

 


6. भारत का वायु प्रदूषित नगर है ?

(a) मुम्बई
(b) कोलकाता
(c) कानपुर
(d) सभी नगर

(d) सभी नगर

 


7. पर्यावरण व विकास पर विश्व आयोग की रिपोर्ट का क्या शीर्षक है ?

(a) साझी त्रासदी
(b) हमारा साझा भविष्य
(c) मात्र एक पृथ्वी
(d) टिकाऊ विकास

(b) हमारा साझा भविष्य

 

Class 12th पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन Political Science Objective Question


8. सामरिक सुरक्षा उपक्रम या नक्षत्र युद्ध कार्यक्रम किस देश ने बनाया ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) सोवियत संघ
(c) चीन
(d) फ्रांस

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका

 


9. 1992 में पृथ्वी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया ?

(a) मारग्रेट थैचर
(b) डॉ० घाली
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) ब्रून्डटलैंड

(b) डॉ० घाली

 


10. 1992 के पृथ्वी शिखर सम्मेलन में निश्चित किया गया –

(a) सभी राज्य साझी सम्पदा का शोषण कर सकते हैं।
(b) पर्यावरण की सुरक्षा का दायित्व मात्र संयुक्त राष्ट्र पर है।
(c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें
(d) एजेण्डा-21 का पालन करना राज्यों की स्वेच्छा पर है।

(c) सभी राज्य पर्यावरण के प्रदूषण को रोकें तथा जैव विविधता बनाए रखें

 


11. निम्नलिखित में से कौन एक पर्यावरणविद् नहीं है ?

(a) सुनीता नारायण
(b) मेधा पाटेकर ।
(c) आर०के० पचौरी
(d) अरविन्द केजरीवाल

(d) अरविन्द केजरीवाल

 


12. 1955 ई० में किस शहर में एफ्रो-एशियाई सम्मेलन हुआ था ?

(a) जकार्ता में
(b) बाइंग में
(c) सिंगापुर में
(d) हांगकांग में

(b) बाइंग में

 


13. चिपको आंदोलन का उद्देश्य था कि

(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।
(b) विषैली गैसों के उत्सर्जन को सीमित किया जाए।
(c) टेहरी बाँध की ऊँचाई अधिक न हो।
(d) विस्थापित लोगों का पुनर्वास किया जाए।

(a) वृक्षों की अन्धाधुन्ध कटाई को रोका जाए।

 


14. टेहरी बाँध का विरोध करने के पीछे कारण है कि –

(a) इससे विस्थापित लोगों के पुनर्वास की समस्या पैदा होगी।
(b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कंपन पैदा हो सकता
(c) पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ जाएगा।
(d) इस पर अत्यधिक धन खर्च होगा।

(b) ऊँचाई से पानी गिरने के कारण धरती में कंपन पैदा हो सकता

 


15. 1992 का पृथ्वी शिखर सम्मेलन हुआ जिसका आयोजन –

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका ने किया
(b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया।
(c) ब्राजील की सरकार के आग्रह पर किया गया
(d) गुट-निरपेक्ष देशों के उपक्रम पर किया गया

(b) संयुक्त राष्ट्र संघ ने किया।

 


16. वैश्विक तापवृद्धि से किस देश को सबसे अधिक खतरा है ?

(a) मालद्वीप
(b) बांग्लादेश
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

(a) मालद्वीप

 

Political Science Objective questions and answers pdf in Hindi 2023


17. 1992 में किस शहर में पृथ्वी सम्मेलन हुआ था ?

(a) क्योटो
(b) रियो-डी जेनेरो
(c) लन्दन
(d) न्यूयार्क

(b) रियो-डी जेनेरो

 


18. ‘ग्रीन हाउस गैसें’ संबंधित है ?

(a) वैश्विक तापवृद्धि से
(b) वैश्विक बाजार से
(c) वैश्विक व्यापार से
(d) इनमें से सभी

(a) वैश्विक तापवृद्धि से

 


19. ओजोन परत में हो रहे तीव्र क्षय के कारण कौन-सी किरण पृथ्वी के वातावरण को नुकसान पहुँचा रही है ?

(a) गामा रे
(b) एक्स रे
(c) इक्रारेड रे
(d) अल्ट्रावायलेट रे

(d) अल्ट्रावायलेट रे

 


20. पहला पर्यावरण शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(a) जेनेवा में
(b) वियना में
(c) मॉण्टियल में
(d) क्योटो में

(d) क्योटो में

 

पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर कक्षा 12th


21. बच्चों के अधिकारों के लिए कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है ?

(a) रेडक्रॉस सोसाइटी
(b) इमनेस्टी इन्टरनेशनल
(c) यूनिसेफ
(d) इनमें से कोई नहीं

(c) यूनिसेफ

 


22. विश्व पर्यावरण दिवस हम लोग कब मनाते हैं?

(a) 5 मई
(b) 10 अगस्त
(c) 5 जून
(d) 10 दिसम्बर

(c) 5 जून

 


23. किस कमिटी की रिपोर्ट पर भारत सरकार ने पर्यावरण विभाग स्थापित किया ?

(a) तिवारी कमिटी
(b) सिंघवी कमिटी
(c) संघानम कमिटी
(d) स्वर्ण सिंह कमिटी

(a) तिवारी कमिटी

 


24. विश्व अहिंसा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(a) 30 जनवरी
(b) 24 अक्टूबर
(c) 2 अक्टूबर
(d) 10 दिसम्बर

(c) 2 अक्टूबर

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top