प्राथमिक क्रियाएँ

Whatsapp Group
youtube

प्राथमिक क्रियाएँ Objective Question Answer 2023 || Geography Objective Question Class 12th Board Pariksha
Posted on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

प्राथमिक क्रियाएँ Objective Question Answer 2023
1. निम्न में से कौन एकल कृषि का उत्पाद है ?

(a) रबड़
(b) केला
(c) बाय
(d) इनमें से सभी

show answer
. (d) इनमें से सभी

2. विस्तृत व्यापारिक अनाज-उत्पादक कृषि नहीं की जाती है ?

(a) प्रेयरी क्षेत्र में
(b) स्टैपीज क्षेत्र में
(c) पम्पास क्षेत्र में
(d) अमेजन बेसिन में

show answer
. (d) अमेजन बेसिन में

 

3. यूरोपवासियों द्वारा अपने उपनिवेशों में किस प्रकार की कृषि का विकास किया गया था ?

(a) मिल्पा
(b) रोपण कृषि
(c) मिश्रित कृषि
(d) अंगूर की खेती

show answer
. (b) रोपण कृषि

 

4. खट्टे फलों की कृषि सम्बन्धित है –

(a) मिश्रित कृषि से
(b) रोपण कृषि से
(c) भूमध्यसागरीय कृषि से
(d) सहकारी कृषि से

show answer
. (c) भूमध्यसागरीय कृषि से

 

5. हॉर्टिकल्चर सम्बन्धित है –

(a) फूल से
(b) अन्न से
(c) दाल से
(d) फल एवं सब्जी से

show answer
. (d) फल एवं सब्जी से

 

6. शुष्क क्षेत्रों में मृदा अपरदन का मुख्य कारण है –

(a) अवनालिका अपरदन
(b) सिल्ट-जमाव
(c) वायु अपरदन
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
. (c) वायु अपरदन

 

7. मैक्सिको में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को …….. कहते हैं।

(a) रोका
(b) मिल्या
(c) लादांग
(d) झूम

show answer
. (b) मिल्या

 

8. भारत में हरित क्रांति शुरू हुई थी –

(a) 1950 के दशक में
(b) 1960 के दशक में
(c) 1970 के दशक में
(d) 1980 के दशक में

show answer
. (b) 1960 के दशक में

 

9. निम्नलिखित में कौन रेशेदार फसल है ?

(a) कॉफी
(b) चाय
(c) गेहूँ
(d) कपास

show answer
. (d) कपास

 

Geography Objective Question Class 12th Board Pariksha
10. शुष्क कृषि में निम्न में से कौन-सी फसल नहीं बोई जाती ?

(a) रोगी
(b) ज्वार
(c) मूंगफली
(d) गन्ना

show answer
. (d) गन्ना

 

11. खरीफ फसल की कृषि ऋतु क्या है ?

(a) अक्टबर से मार्च
(b) अप्रैल से जन
(c) सितंबर से जनवरी
(d) जून से सितंबर

show answer
. (d) जून से सितंबर

 

12. ब्राजील के कॉफी बगान को क्या कहा जाता है ?

(a) फेजेण्डा
(b) एजेण्डा
(c) मिल्पा
(d) लदांग

show answer
. (a) फेजेण्डा

 

13. रबी की फसल पैदा होती है ?

(a) शीत ऋतु में
(b) वर्षा ऋतु में
(c) ग्रीष्म ऋतु में
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
. (a) शीत ऋतु में

 

14. निम्नलिखित में कौन-सी प्राथमिक क्रियाकलाप है ?

(a) कृषि
(b) व्यापार
(c) उद्योग
(d) सेवा

show answer
. (a) कृषि

 

15. गेहूँ की खेती के लिए आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

(a) 5°C-10°C
(b) 10° C -20°C
(c) 20° C-30°C
(d) 30°C-40° C

show answer
. (b) 10° C -20°C

 

16. चावल/धान की खेती संबंधित है ?

(a) रोपण कृषि से
(b) ट्रक कृषि से
(c) भूमध्यसागरीय कृषि से
(d) गहन-निर्वाहन कृषि से

show answer
. (d) गहन-निर्वाहन कृषि से

 

17. किंबरले क्यों विश्वविख्यात है?

(a) सोना
(b) चाँदी
(c) हीरा
(d) प्लैटिनम

show answer
. (c) हीरा

 

18. निम्नलिखित में कौन एक रेशेदार फसल नहीं है ?

(a) कपास
(b) कॉफी
(c) मेस्टा
(d) जूट

show answer
. (b) कॉफी

 

19. अंगूर की खेती कहलाती है ?

(a) सेरीकल्वर
(b) विटीकल्चर
(c) पिसीकल्चर
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
. (b) विटीकल्चर

 

geography new model paper class 12th class 12th geography new model paper 2024
20. ब्राजील में कॉफी बागान को क्या कहा जाता है ?

(a) फेजेण्डा
(b) एजेण्डा
(c) निल्पा
(d) लदांग

show answer
. (a) फेजेण्डा

 

21. लॉरेन-सार क्षेत्र प्रसिद्ध है ?

(a) लौह-अयस्क के लिए
(b) सोना के लिए
(c) कोयला के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
. (a) लौह-अयस्क के लिए

 

22. निम्नलिखित आर्थिक क्रियाओं में कौन ग्रामीण अधिवासों से संबंधित है ?

(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थ

show answer
. (a) प्राथमिक

 

23. मंचूरिया तथा कोरिया में स्थानांतरित कृषि की प्रथा को ……. . कहते हैं।

(a) रोका
(b) मिल्पा
(c) चेना
(d) लादांग

show answer
. (b) मिल्पा

 

24. निम्नलिखित में से कौन-सा देश कोयला का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

(a) भारत
(b) आस्ट्रेलिया
(c) यू०एस०ए०
(d) चीन

show answer
. (d) चीन

 

25. चावल किस प्रकार की जलवायु का पौधा है ?

(a) उष्ण
(b) उष्ण आर्द्र
(c) शीतोष्ण
(d) उष्ण-शुष्क

show answer
. (b) उष्ण आर्द्र

 

26. निम्न में कौन खाद्य फसल है ?

(a) गेहूँ
(b) गन्ना
(c) कॉफी
(d) चुकंदर

show answer
. (a) गेहूँ

 

27. चाय का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है ?

(a) श्रीलंका
(b) भारत
(c) चीन
(d) म्यांमार

show answer
. (c) चीन

 

28. विश्व का सबसे अधिक कपास-उत्पादक देश है ?

(a) मिस्र
(b) भारत
(c) चीन
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका

show answer
. (d) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

29. रबड़ किस प्रकार की कृषि का उपज है ?

(a) रोपण कृषि
(b) भूमध्यसागरीय कृषि
(c) प्रारम्भिक स्थायी कृषि
(d) मिश्रित कृषि

show answer
. (a) रोपण कृषि

 

Geography Objective Question Class 12th Board Pariksha
30. निम्न में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

(a) कॉफी
(b) गन्ना
(c) गेहूँ
(d) रबड़

show answer
. (c) गेहूँ

 

31. निम्न प्रदेशों में से किसमें विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि नहीं की जाती है ?

(a) अर्जेंटाइना के पंपास क्षेत्र
(b) अमेरिका एवं कनाडा के प्रेयरी क्षेत्र
(c) यूरोपीय स्टैपीज क्षेत्र
(d) अमेजन बेसिन

show answer
. (d) अमेजन बेसिन

 

32. खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(a) अमेरिका
(b) रूस
(c) सउदी अरब
(d) भारत

show answer
. (c) सउदी अरब

 

33. निम्न देशों में से किस देश में सहकारी कृषि का सफल परीक्षण किया गया है ?

(a) रूस
(b) डेनमार्क
(c) भारत
(d) नीदरलैंड

show answer
. (b) डेनमार्क

 

34. फूलों की कृषि कहलाती है

(a) फार्मिंग
(b) फैक्टरी फार्मिंग
(c) मिक्सड फार्मिंग
(d) फ्लोरी कल्चर

show answer
. (d) फ्लोरी कल्चर

 

35. निम्नलिखित में कौन सी खाद्य फसल है ?

(a) गन्ना
(b) कॉफी
(c) मक्का
(d) चुकंदर

show answer
. (c) मक्का

 

36: निम्न में से कौन-सी कृषि के प्रकार का विकास यूरोपीय औपनिवेशिक समूहों द्वारा किया गया ?

(a) कोलखोज

(c) मिश्रित कृषि
(d) रोपण कृषि

show answer
. (d) रोपण कृषि

 

37. निम्न में से किस प्रकार की कृषि में खड़े रसदार फलों की कृषि की जाती है ?

(a) बाजारीय सब्जी कृषि
(b) भूमध्यसागरीय कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) सहकारी कृषि

show answer
. (b) भूमध्यसागरीय कृषि

 

38. किरकुक, जो विश्व में सर्वाधिक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र है, कहाँ स्थित है ?

(a) ईरान
(b) कुवैत
(c) इराक
(d) रूस

show answer
. (c) इराक

 

39. निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं है ?

(a) डेयरी कृषि
(b) मिश्रित कृषि
(c) रोपण कृषि
(d) वाणिज्य अनाज कृषि

show answer
. (b) मिश्रित कृषि

 

kaksha 12 bhugol mahatvpurn prashn Hindi mein
40. रूर कोयला क्षेत्र किस देश में स्थित है ?

(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) बल्जियम
(d) डेनमार्क

show answer
. (b) जर्मनी

 

41. निम्नलिखित में से किसे ‘क्यूबा की रानी’ कहा जाता है?

(a) गेहूँ
(b) चावल
(c) गन्ना
(d) कपास

show answer
. (c) गन्ना

 

42. बागाती कृषि. सर्वाधिक मात्रा में कहाँ विकसित है ?

(a) दक्षिण-पूर्वी एशिया
(b) अमेजन बेसिन
(c) मध्य अमेरिका
(d)

show answer
. (a) दक्षिण-पूर्वी एशिया

 

43. निम्नांकित में कौन लौह-अयस्क की किस्म नहीं है ?

(a) मैग्नेटाइट
(b) हेमेटाइट
(c) लिग्नाइट
(d) साइडेराइट

show answer
. (c) लिग्नाइट

 

44. मैसाबी श्रेणी का संबंध किससे है ?

(a) लौह-अयस्क
(b) कोयला
(c) ताँबा
(d) सोना

show answer
(a) लौह-अयस्क

 

45. गहन निर्वाहन कृषि प्रचलित है ?

(a) कनाडा में
(b) चीन में
(c) सं०रा० अमेरिका में
(d) यूक्रेन में

show answer
. (b) चीन में

 

 

46. विश्व में ताँबा अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?

(a) चिली
(b) अर्जेण्टाइना
(c) ब्राजील
(d) पराग्वे

show answer
. (a) चिली

 

47. सर्वोत्तम किस्म का कोयला है ?

(a) एन्थ्रेसाइट
(b) बिटुमिनस
(c) लिग्नाइट
(d) पीट

show answer
. (a) एन्थ्रेसाइट

 

48. बॉक्साइट से कौन-सी धातु प्राप्त होती है ?

(a) लोहा
(b) एलुमिनियम
(c) सोना
(d) चाँदी

show answer
. (b) एलुमिनियम

 

49. निम्न में से कौन बागाती कृषि नहीं है ?

(a) रबड़
(b) चाय
(c) गन्ना
(d) मक्का

show answer
. (d) मक्का

 

50. निम्नलिखित में किसे कर्तन-दहन कृषि भी कहते हैं ?

(a) सघन निर्वाह कृषि
(b) आदिम निर्वाह कृषि
(c) विस्तृत वाणिज्य अनाज कृषि
(d) मिश्रित कृषि

show answer
. (b) आदिम निर्वाह कृषि

 

Inter Exam 2024 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं ।

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top