प्रत्यावर्ती धारा
1. वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है, कहा जाता है –
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) प्रेरण कुण्डली
(C) डायनेमो
(D) मोटर
show answer
प्रत्यावर्ती धारा all important question
2. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ के LCR श्रेणी संयोजन में वोल्टेज प्रत्येक L,C,R घटक में 50 वोल्ट है। वोल्टेज LC संयोजन के बीच होगा :
(A) 50 Volt
(B) 25 Volt
(C) 100 Volt
(D) 0 Volt
show answer
3. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तर α हो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :
(A) Icosa
(B) Isinα
(C) Itanα
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
4. यदि किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की यथार्थ और आभासी शक्तियाँ क्रमशः PT एवं PA हों तो शक्ति गुणांक होगा :
(A) PT/PA
(B) PT x PA
(C) PA/PT
(D) PT + PA
show answer
प्रत्यावर्ती धारा all important question
5. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा :
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) tanθ
(D) 1θ
show answer
6. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है :
(A) कोणीय संवेग संरक्षण
(B) स्वप्रेरण
(C) अन्योन्य प्रेरण
(D) संवेग संरक्षण
show answer
7. एक उच्चायी परिमापित्र में कण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमक में N1 तथा द्वितीयक में N2 तक
(A) N1 = N2
(B) N1 < N2
(C) N1 > N2
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
8. A.C. का समीकरण i = 50 sin 100t है तो धारा की आवृत्ति होगी –
(A) 50π हर्ट्ज
(B) 50/π हर्ट्ज
(C) 100 π हर्ट्ज
(D) 100/π हर्ट्ज
show answer
9. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रतिरोध
(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर
(C) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
(D) ट्रांसफॉर्मर
show answer
10. ट्रांसफॉर्मर में विधुत ऊर्जा का ऊष्मा में रूपांतरण को कहा जाता है –
(A) कॉपर लॉस
(B) लौह क्षय
(C) शैथिल्य ह्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
प्रत्यावर्ती धारा all important question
11. LC परिपथ की दोलन की आवृत्ति ƒहै। यदि धारिता एवं प्रेरकत्व दोनों दुगुना कर दिया जाए तो उसकी आवृत्ति होगी –
(A) ƒ/4
(B) 2ƒ
(C) 4ƒ
(D) ƒ/2
show answer
12. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ F, R=100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी –
(A) 600 रेडियन/सेकेण्ड
(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड
(C) 600 हर्ट्स
(D) 500 हर्ट्ज
show answer
13. एक चोक कुण्डली का व्यवहार परिपथ में धारा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है –
(A) केवल a.c. परिपथ में
(B) केवल d.c. परिपथ में
(C) दोनों a.c. तथा d.c. परिपथों में
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
14. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है। समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।
(A) 2L
(B) L/2
(C) L4
(D) 4L
show answer
प्रत्यावर्ती धारा all important question
15. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i = 5 cos wt एम्पियर तथा विभव V = 200 sin wt वोल्ट है। परिपथ में शक्ति हानि है-
(A) 20 W
(B) 40 W
(C) 1000 W
(D) Zero
show answer
16. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है –
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) वाटता
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
17. LCR परिपथ में धारा के महत्तम मान के लिए होता है –
(A) ω2 = LC
(B) ω2 = 1/LC
(C) ω = 1/LC
(D) ω = √¯LC
show answer
18. भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 हर्ट्स
(B) 60 हर्ट्ज
(C) 100 हर्ट्स
(D) 220 हर्ट्स
show answer
19. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखतः है –
(A) जूल ऊष्मन
(B) पेल्टियर ऊष्मन
(C) टॉमसन प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
20. चोक कुंडली का शक्ति गुणांक है
(A) 90°
(B) 0
(C) 1
(D) 180°
show answer
21. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है –
(A) 90°
(B) 1
(C) 180°
(D) 0
show answer
22. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
23. ट्रांसफॉर्मर के कोर को परतदार बनाया जाता है, ताकि –
(A) उच्च धारा प्रवाहित हो सके
(B) उच्च विभव प्राप्त हो सके
(C) भँवर धाराओं द्वारा होने वाली हानि कम की जा सके
(D) अधिक ऊर्जा प्राप्त की जा सके
show answer
24. L-C परिपथ को कहा जाता है –
(A) दोलनी परिपथ
(B) अनुगामी परिपथ
(C) शैथिल्य परिपथ
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
25. प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है –
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
26. यदि प्रत्यावर्ती धारा एवं वि०वा० बल के बीच कलान्तर Φ हो, तो शक्ति गुणांक का मान होता है –
(A) 1 + tanΦ
(B) cos2Φ
(C) 1 – sinΦ
(D) cosΦ
show answer
27. प्रत्यावर्ती धारा i का समय t के साथ ग्राफ का अवलोकन करें। माध्य धारा का मान शून्य है :
(A) [t1,t3] पर
(B) [t1, t2] पर
(C) [0, t1] पर
(D) [0, t3] पर
show answer
28. एक प्रत्यावर्ती विधुत धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100πt से निरूपित है। विधुत धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 π
(B) 50
(C) 100π
(D) 100
show answer
29. शक्ति गुणक किसके बीच बदलती है ?
(A) 3.5 और 5
(B) 2 और 2.5
(C) 0 और 1
(D) 1 और 2
show answer
30. L-C-R परिपथ में विधुत् अनुनाद होने के लिए आवश्यक है –
(A) ωL = 1 / ωC
(B) R = ωL
(C) L = ωC
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
31. प्रत्यावर्ती विभव लगाने पर एक दिष्ट धारा उत्पन्न करने वाले संयंत्र का नाम है –
(A) रेक्टिफायर
(B) ट्रांसफॉर्मर
(C) ऑसिलेटर
(D) फिल्टर
show answer
32. केवल प्रतिरोध युक्त प्रत्यावर्ती विधुत्-परिपथ में धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर होता है –
(A) शून्य
(B) π / 2
(C) π
(D) 2π
show answer
33. प्रेरणिक प्रतिघात होता है –
(A) ωL
(B) ω2L2
(C) 1 / ωL
(D) 1 / ωC
show answer
34. प्रतिघात का मात्रक होता है –
(A) ओम
(B) फैराडे
(C) एम्पेयर
(D) म्हो
show answer
35. धारितीय प्रतिघात होता है –
(A) ωL
(B) 1 / ωL
(C) ωC
(D) 1 / ωC
show answer
36. प्रत्यावर्ती विधुत्-धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि०वा० बल के बीच का कलान्तर होता है –
(A) π/2
(B) π/4
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
37. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर Φ हो, तो शक्ति गुणांक (Power factor) मान होता है –
(A) tanΦ
(B) cos2Φ
(C) sinΦ
(D) cosΦ
show answer
38. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है। इसकी आभासी वोल्टता के है –
(A) 220V
(B) 440V
(C) 220√2V
(D) 440√2V
show answer
39. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा विधुत वाहक बल के बीच Φ कोण का कलांतर हो. तो शक्ति गुणांक का नाम होता है –
(A) tanΦ
(B) cos2Φ
(C) sinΦ
(D) cosΦ
show answer
40. यदि धारा और विभवान्तर के बीच कलान्तर φ हो तो शक्ति गुणांक होता है –
(A) sinφ
(B) cosφ
(C) tanφ
(D) none
show answer
41. यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए हम प्रयोग करते हैं –
(A) दिष्ट धारा डायनेमो
(B) मोटर
(C) एसी मोटर
(D) ट्रांसफॉर्मर
show answer
42. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
43. विधुतलेपन में व्यवहार आने वाली धारा होती है –
(A) दिष्ट धारा (D.C.)
(B) प्रत्यावर्ती धारा (A.C.)
(C) भँवर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
44. शीर्ष धारा I0 और वर्ग मूल्य धारा Irms में संबंध है –
(A) I0 = √¯2Irms
(B) I0 = Irms
(C) I0 = 2Irms
(D) I0 = Irms / √¯2
show answer
45. परिपथ में वर्ग माध्य मूल धारा का मान है
(A) 141 A
(B) 2.20A
(C) 8.1J
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
46. A.C. परिपथ की औसत शक्ति है –
(A) EνIν
(B) Eν . Iν cosΦ
(C) EνIν sin Φ
(D) शून्य
show answer
47. A.C. परिपथ में शक्ति केवल व्यय होती है –
(A) प्रेरकत्व में
(B) धारित्व में
(C) प्रतिरोध में
(D) उपर्युक्त सभी में
show answer
48. A.C. का r.m.s मान तथा शिखर मान का अनुपात है –
(A) √2
(B) 1/√2
(C) 1/2
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
49. L-C-R परिपथ में विधुत अनुनाद होने के लिए आवश्यक है –
(A) ωC = 1/ωL
(B) ωL = 1/ωC
(C) L = ωC
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
50. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड को परतदार रखा जाता है, रोकने के लिए –
(A) ऊर्जा क्षय
(B) द्रव्यमान क्षय
(C) आवेश क्षय
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer