प्रत्यावर्ती धारा

प्रत्यावर्ती धारा

Whatsapp Group
youtube

प्रत्यावर्ती धारा

1. वह यंत्र जो यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलता है, कहा जाता है –
(A) ट्रांसफॉर्मर
(B) प्रेरण कुण्डली
(C) डायनेमो
(D) मोटर

show answer

(C) डायनेमो

प्रत्यावर्ती धारा all important question 

 

2. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ के LCR श्रेणी संयोजन में वोल्टेज प्रत्येक L,C,R घटक में 50 वोल्ट है। वोल्टेज LC संयोजन के बीच होगा :
(A) 50 Volt
(B) 25 Volt
(C) 100 Volt
(D) 0 Volt

show answer

(D) 0 Volt

 

3. प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में यदि धारा I एवं वोल्टेज के बीच कलान्तर α हो तो धारा का वाटहीन घटक होगा :
(A) Icosa
(B) Isinα
(C) Itanα
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) Isinα

 

4. यदि किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ की यथार्थ और आभासी शक्तियाँ क्रमशः PT एवं PA हों तो शक्ति गुणांक होगा :
(A) PT/PA
(B) PT x PA
(C) PA/PT
(D) PT + PA

show answer

(A) PT/PA

प्रत्यावर्ती धारा all important question 

5. किसी प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा एवं विभवान्तर के बीच कलान्तर θ है। तब शक्ति गुणांक होगा :
(A) cosθ
(B) sinθ
(C) tanθ
(D) 1θ

show answer

(A) cosθ

 

6. चोक कुण्डली का कार्य सिद्धान्त निम्न पर आधारित है :
(A) कोणीय संवेग संरक्षण
(B) स्वप्रेरण
(C) अन्योन्य प्रेरण
(D) संवेग संरक्षण

show answer

(B) स्वप्रेरण

 

7. एक उच्चायी परिमापित्र में कण्डलियों में फेरों की संख्या में प्रथांमक में N1 तथा द्वितीयक में N2 तक
(A) N1 = N2
(B) N1 < N2
(C) N1 > N2
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) N1 < N2

 

8. A.C. का समीकरण i = 50 sin 100t है तो धारा की आवृत्ति होगी –
(A) 50π हर्ट्ज
(B) 50/π हर्ट्ज
(C) 100 π हर्ट्ज
(D) 100/π हर्ट्ज

show answer

(B) 50/π हर्ट्ज

 

9. युक्ति जो वोल्टता को बढ़ा देता है उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्रतिरोध
(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर
(C) उच्चायी ट्रांसफॉर्मर
(D) ट्रांसफॉर्मर

 

show answer

(B) अपचायी ट्रांसफॉर्मर

 

10. ट्रांसफॉर्मर में विधुत ऊर्जा का ऊष्मा में रूपांतरण को कहा जाता है –
(A) कॉपर लॉस
(B) लौह क्षय
(C) शैथिल्य ह्रास
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) कॉपर लॉस

प्रत्यावर्ती धारा all important question 

11. LC परिपथ की दोलन की आवृत्ति ƒहै। यदि धारिता एवं प्रेरकत्व दोनों दुगुना कर दिया जाए तो उसकी आवृत्ति होगी –
(A) ƒ/4
(B) 2ƒ
(C) 4ƒ
(D) ƒ/2

show answer

(D) ƒ/2

 

12. यदि LCR परिपथ में L= 8.0 हेनरी, C = 0.5 μ F, R=100 Ω श्रेणीक्रम में हैं, तो अनुनादी आवृत्ति होगी –
(A) 600 रेडियन/सेकेण्ड
(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड
(C) 600 हर्ट्स
(D) 500 हर्ट्ज

show answer

(B) 500 रेडियन/सेकेण्ड

 

13. एक चोक कुण्डली का व्यवहार परिपथ में धारा को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है –
(A) केवल a.c. परिपथ में
(B) केवल d.c. परिपथ में
(C) दोनों a.c. तथा d.c. परिपथों में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) केवल a.c. परिपथ में

 

14. LCR परिपथ में धारिकत्व को C से बदलकर 4C कर दिया जाता है। समान अनुनादी आवृत्ति के लिए प्रेरकत्व को L से बदलकर होना चाहिए।
(A) 2L
(B) L/2
(C) L4
(D) 4L

show answer

(D) 4L

प्रत्यावर्ती धारा all important question 

15. किसी प्रत्यावर्ती परिपथ में धारा i = 5 cos wt एम्पियर तथा विभव V = 200 sin wt वोल्ट है। परिपथ में शक्ति हानि है-
(A) 20 W
(B) 40 W
(C) 1000 W
(D) Zero

show answer

(D) Zero

16. अपचायी ट्रान्सफॉर्मर बढ़ाता है –
(A) धारा
(B) वोल्टता
(C) वाटता
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) धारा

 

17. LCR परिपथ में धारा के महत्तम मान के लिए होता है –
(A) ω2 = LC
(B) ω2 = 1/LC
(C) ω = 1/LC
(D) ω = √¯LC

show answer

(B) ω2 = 1/LC 

 

18. भारत में आपूर्ति की जा रही प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 हर्ट्स
(B) 60 हर्ट्ज
(C) 100 हर्ट्स
(D) 220 हर्ट्स

show answer

(A) 50 हर्ट्स

 

19. प्रत्यावर्ती धारा का ऊष्मीय प्रभाव प्रमुखतः है –
(A) जूल ऊष्मन
(B) पेल्टियर ऊष्मन
(C) टॉमसन प्रभाव
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) जूल ऊष्मन 

 

20. चोक कुंडली का शक्ति गुणांक है
(A) 90°
(B) 0
(C) 1
(D) 180°

show answer

(B) 0 

 

21. संधारित्र का शक्ति गुणांक लगभग है –
(A) 90°
(B) 1
(C) 180°
(D) 0

show answer

(D) 0

 

22. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) DC

 

23. ट्रांसफॉर्मर के कोर को परतदार बनाया जाता है, ताकि –
(A) उच्च धारा प्रवाहित हो सके
(B) उच्च विभव प्राप्त हो सके
(C) भँवर धाराओं द्वारा होने वाली हानि कम की जा सके
(D) अधिक ऊर्जा प्राप्त की जा सके

show answer

(C) भँवर धाराओं द्वारा होने वाली हानि कम की जा सके

 

24. L-C परिपथ को कहा जाता है –
(A) दोलनी परिपथ
(B) अनुगामी परिपथ
(C) शैथिल्य परिपथ
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) दोलनी परिपथ

 

25. प्रतिबाधा (Impedance) का S.I. मात्रक होता है –
(A) हेनरी
(B) ओम
(C) टेसला
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) ओम

 

26. यदि प्रत्यावर्ती धारा एवं वि०वा० बल के बीच कलान्तर Φ हो, तो शक्ति गुणांक का मान होता है –
(A) 1 + tanΦ
(B) cos2Φ
(C) 1 – sinΦ
(D) cosΦ

show answer

(D) cosΦ 

 

27. प्रत्यावर्ती धारा i का समय t के साथ ग्राफ का अवलोकन करें। माध्य धारा का मान शून्य है :
(A) [t1,t3] पर
(B) [t1, t2] पर
(C) [0, t1] पर
(D) [0, t3] पर

show answer

(A) [t1,t3] पर 

 

28. एक प्रत्यावर्ती विधुत धारा का समीकरण I = 0.6 sin 100πt से निरूपित है। विधुत धारा की आवृत्ति है –
(A) 50 π
(B) 50
(C) 100π
(D) 100

show answer

(B) 50 

 

29. शक्ति गुणक किसके बीच बदलती है ?
(A) 3.5 और 5
(B) 2 और 2.5
(C) 0 और 1
(D) 1 और 2

show answer

(B) 2 और 2.5 

 

30. L-C-R परिपथ में विधुत् अनुनाद होने के लिए आवश्यक है –
(A) ωL = 1 / ωC
(B) R = ωL
(C) L = ωC
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) ωL = 1 / ωC

 

31. प्रत्यावर्ती विभव लगाने पर एक दिष्ट धारा उत्पन्न करने वाले संयंत्र का नाम है –
(A) रेक्टिफायर
(B) ट्रांसफॉर्मर
(C) ऑसिलेटर
(D) फिल्टर

show answer

(A) रेक्टिफायर 

 

32. केवल प्रतिरोध युक्त प्रत्यावर्ती विधुत्-परिपथ में धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर होता है –
(A) शून्य
(B) π / 2
(C) π
(D) 2π

show answer

(A) शून्य

 

33. प्रेरणिक प्रतिघात होता है –
(A) ωL
(B) ω2L2
(C) 1 / ωL
(D) 1 / ωC

show answer

(A) ωL

 

34. प्रतिघात का मात्रक होता है –
(A) ओम
(B) फैराडे
(C) एम्पेयर
(D) म्हो

show answer

(A) ओम

 

35. धारितीय प्रतिघात होता है –
(A) ωL
(B) 1 / ωL
(C) ωC
(D) 1 / ωC

show answer

(D) 1 / ωC

 

36. प्रत्यावर्ती विधुत्-धारा परिपथ में अनुनाद की अवस्था में धारा और वि०वा० बल के बीच का कलान्तर होता है –
(A) π/2
(B) π/4
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) शून्य

 

37. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा वि०वा० बल के बीच कलान्तर Φ हो, तो शक्ति गुणांक (Power factor) मान होता है –
(A) tanΦ
(B) cos2Φ
(C) sinΦ
(D) cosΦ

show answer

(D) cosΦ

 

38. एक प्रत्यावर्ती धारा की शिखर वोल्टता 440V है। इसकी आभासी वोल्टता के है –
(A) 220V
(B) 440V
(C) 220√2V
(D) 440√2V

show answer

(C) 220√2V 

 

39. यदि प्रत्यावर्ती धारा तथा विधुत वाहक बल के बीच Φ कोण का कलांतर हो. तो शक्ति गुणांक का नाम होता है –
(A) tanΦ
(B) cos2Φ
(C) sinΦ
(D) cosΦ

show answer

(C) sinΦ 

 

40. यदि धारा और विभवान्तर के बीच कलान्तर φ हो तो शक्ति गुणांक होता है –
(A) sinφ
(B) cosφ
(C) tanφ
(D) none

show answer

(B) cosφ 

 

41. यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में बदलने के लिए हम प्रयोग करते हैं –

(A) दिष्ट धारा डायनेमो
(B) मोटर
(C) एसी मोटर
(D) ट्रांसफॉर्मर

show answer

(A) दिष्ट धारा डायनेमो 

 

42. निम्नलिखित में से किसके लिए संधारित्र अनंत प्रतिरोध की तरह कार्य करता है ?
(A) DC
(B) AC
(C) DC तथा AC दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) DC 

 

43. विधुतलेपन में व्यवहार आने वाली धारा होती है –

(A) दिष्ट धारा (D.C.)
(B) प्रत्यावर्ती धारा (A.C.)
(C) भँवर धारा
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) दिष्ट धारा (D.C.)

 

44. शीर्ष धारा I0 और वर्ग मूल्य धारा Irms में संबंध है –
(A) I0 = √¯2Irms
(B) I0 = Irms
(C) I0 = 2Irms
(D) I0 = Irms / √¯2

show answer

(A) I0 = √¯2Irms

 

45. परिपथ में वर्ग माध्य मूल धारा का मान है
(A) 141 A
(B) 2.20A
(C) 8.1J
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) 2.20A

 

46. A.C. परिपथ की औसत शक्ति है –
(A) EνIν
(B) Eν . Iν cosΦ
(C) EνIν sin Φ
(D) शून्य

show answer

(B) Eν . Iν cosΦ

 

47. A.C. परिपथ में शक्ति केवल व्यय होती है –
(A) प्रेरकत्व में
(B) धारित्व में
(C) प्रतिरोध में
(D) उपर्युक्त सभी में

show answer

(C) प्रतिरोध में

 

48. A.C. का r.m.s मान तथा शिखर मान का अनुपात है –
(A) √2
(B) 1/√2
(C) 1/2
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) 1/√2

 

49. L-C-R परिपथ में विधुत अनुनाद होने के लिए आवश्यक है –
(A) ωC = 1/ωL
(B) ωL = 1/ωC
(C) L = ωC
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) ωL = 1/ωC

 

50. ट्रांसफॉर्मर के क्रोड को परतदार रखा जाता है, रोकने के लिए –
(A) ऊर्जा क्षय
(B) द्रव्यमान क्षय
(C) आवेश क्षय
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(A) ऊर्जा क्षय

 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top