द्वितीयक क्रियाएँ Objective Question Answer 2023 || 12th Class Geography Objective Question 2023
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
द्वितीयक क्रियाएँ Objective Question Answer 2023
1. कौन पेशागत कॉलर का रंग नहीं है ?
(a) लाल
(b) नीला
(c) काला
(d) गुलाबी
2. निम्न में से कौन पेशेवर सेवाओं से सम्बन्धित है ?
(a) वकील
(b) नाई
(c) धोबी
(d) इनमें से सभी
3. टोकरी बनाना किस आर्थिक क्रियाकलाप का उदाहरण है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) पंचम
5. चॉकलेट में कौन-सा पदार्थ उपयोग होता है ?
(a) कहवा
(b) कोको
(c) गन्ना
(d) चुकंदर
6. जिन उद्योगों में वनों से प्राप्त उत्पादों का कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है, उन्हें कहते हैं ?
(a) वन-आधारित उद्योग
(b) कृषि-आधारित उद्योग
(c) कोयला-आधारित उद्योग
(d) लघु उद्योग
7. ‘बमिंघम’ किस प्रकार के उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) सूती वस्त्र
(b) चीनी
(c) लोहा-इस्पात
(d) रसायन
12th Class Geography Objective Question 2023
8. निम्न में से कौन-सी एक अर्थव्यवस्था में उत्पादन का स्वामित्व व्यक्तिगत होता है ?
(a) पूँजीवाद
(b) मिश्रित
(c) समाजवाद
(d) इनमें से कोई नहीं
9. निम्न में से कौन-सा एक प्रकार का उद्योग अन्य उद्योगों के लिए कच्चे माल का उत्पादन करता है ?
(a) कुटीर उद्योग
(b) छोटे पैमाने के उद्योग
(c) आधारभूत उद्योग
(d) स्वच्छंद उद्योग
10. हीरा काटने तथा पॉलिश करने के लिए किसकी आवश्यकता होती है ?
(a) कुशल श्रमिकों की
(b) लघु मशीनों की
(c) बड़ी मशीनों की
(d) इनमें से कोई नहीं
11. जल अधिकांश उद्योगों में प्रयोग किया जाता है—प्रसंस्करण, भाप निर्माण या मशीनों को –
(a) ठंडा करने के लिए
(b) गर्म करने के लिए
(c) साफ करने के लिए
(d) इनमें से कोई नहीं
12. उद्यगों का वर्गीकरण निम्नलिखित के आधार पर किया जाता है –
(a) आकार
(b) उत्पाद
(c) कच्चे माल की प्रकृति
(d) इनमें से सभी
13. मैनचेस्टर किसलिए प्रसिद्ध है ?
(a) लोहा-इस्पात उद्योग
(b) सूती-वस्त्र उद्योग
(c) जूट उद्योग
(d) ऊनी-वस्त्र उद्योग
14. भारत तथा चीन में कपड़े, खिलौने, फर्नीचर, खाद्य तेल तथा चमड़े का उत्पादन होता है –
(a) छोटे पैमाने के उद्योगों में
(b) बड़े पैमाने के उद्योगों में
(c) मशीनों से
(d) हाथ द्वारा
15. कौन-सा उद्योग अन्य सभी उद्योगों को आधार प्रदान करता है ?
(a) रसायन उद्योग
(b) कपड़ा
(c) लोहा तथा इस्पात उद्योग
(d) सभी
class 12th bihar board official model paper 2023 bihar board model set
16. विनिर्माण शब्द निम्नलिखित में से किस प्रकार के क्रियाकलाप से संबंधित है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) तृतीयक
(d) चतुर्थ
17. विनिर्माण उद्योग के पुनरुद्योगिकीकरण ह्रास को कहते हैं ?
(a) निरुद्योगिकीकरण
(b) पुनरुद्योगिकीकरण
(c) विनिर्माण
(d) केंद्रीयकरण
18. बिहार में अति जलदोहन के किस तत्व का संकेंद्रण बढ़ा है ?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लोहा
19. स्वच्छंद उद्योगों की एक प्रमुख विशेषता है ?
(a) कुशलता
(b) निम्न पूँजी की आवश्यकता
(c) अधिक उत्पादन
(d) कहीं भी स्थापना
20. जापान का डेट्राइट किसे कहा जाता है ?
(a) टोक्यो
(b) नगोया
(c) नागासाकी
(d) ओसाका
21. चीन में सूती वस्त्र उद्योग का सबसे बड़ा केंद्र है
(a) यांग्टिसी बेसिन
(b) ह्वांगहो घाटी “
(c) शान्सी क्षेत्र
(d) फुशुन क्षेत्र
22. मिलन रेशमी वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है। यह किस देश में है?
(a) ग्रेट-ब्रिटेन
(b) इटली
(c) जापान
(d) फ्रांस
23. टोयोटा कंपनी किस देश की है ?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) रूस
bihar board official model paper class 12th
24. पेट्रोकेमिकल उद्योग में अग्रणी देश का नाम है –
(a) जापान .
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) चीन
(d) भारत
25. निम्नलिखित में कौन औद्यौगिक अवस्थापना का प्रमुख कारक नहीं है –
(a) बाजार
(b) पूँजी
(c) जनसंख्या घनत्व
26. निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग दूसरे उद्योगों के लिए कच्चा माल तैयार करता है ?
(a) आधारभूत उद्योग
(b) कुटीर उद्योग
(c) स्वच्छंद उद्योग
(d) लघु उद्योग
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।