1. एकाकी परिवार की संरचना कैसी होती है ?
(a) सरल
(b) जटिल
(c) घनिष्ठता
(d) बिखरा हुआ
show answer
2. समूह संरचना से किसका संबंध नहीं है ?
(a) समूह का आकार
(b) समूह की बनावट
(c) संचार प्रारूप
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
3. निम्न में से कौन समूह संघर्ष का मनोवैज्ञानिक कारण है ?
(a) ध्वंसात्मक प्रवृत्ति
(b) कुंठा
(c) असुरक्षा का भाव
(d) इनमें से सभी
show answer
4. विभिन्न समूहों के बारे में पूर्व-कल्पित विचार कहलाता है :
(a) रूढ़ि युक्ति
(b) भेदभाव
(c) विश्वास
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
5. अनुरूपता कैसे उत्पन्न होती है ?
(a) सूचनात्मक प्रभाव के कारण
(b) सामाजिक मानकों के प्रभाव के कारण
(c) व्यक्ति की दूसरों द्वारा स्वीकार किए जाने की इच्छा के कारण
(d) इनमें से सभी
show answer
6. कौन समूह ‘हम समूह’ कहलाता है ?
(a) औपचारिक समूह
(b) प्राथमिक समूह
(c) अंतः समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
7. कौन समूह वे समूह’ कहलाता है ?
(a) आकस्मिक समूह
(b) बाह्य समूह
(c) सदस्यता समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
8. निम्नांकित में कौन सामाजिक सरलीकरण का तत्व है ?
(a) प्रणोदन एवं उत्तेजन
(b) विमनस्कता और ध्यान
(c) चिंता एवं आत्म प्रस्तुति
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
9. निम्नलिखित में से कौन द्वितीयक समूह है ?
(a) विद्यालय
(b) राजनैतिक दल
(c) औद्योगिक संगठन
(d) इनमें से सभी
show answer
10. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले व्यक्तित्व से संबंधित कारक नहीं है ?
(a) आत्मसम्मान
(b) अभिप्रेरणा
(c) कार्य से संबंधित कारक
(d) इनमें से सभी
show answer
11. निम्न में से कौन अनुरूपता को प्रभावित करनेवाले समूह से संबंधित कारक है ?
(a) समूह का आकार
(b) समूह का संघटन
(c) समूह की शक्ति
(d) इनमें से सभी
show answer
12. निम्न में से कौन अनुपालन की प्रविधि नहीं है ?
(a) सामाजिक श्रमावनयन
(b) चाटुकारिता
(c) पारस्परिकता
(d) बहु अनुरोध
show answer
13. जनसंकुलन की अनुभूति में किसे शामिल नहीं किया जा सकता है ?
(a) दु:खद भाव
(b) एकांतता में कभी
(c) स्थान के प्रति ऋणात्मक विचारधारा
(d) प्रदूषित वातावरण का भाव
show answer
14. निम्नांकित में से किसे एक समूह की विशेषताओं में नहीं रखा जा सकता है ?
(a) समूह एक सामाजिक इकाई होता है
(b) समूह में सदस्यों के विशिष्ट लक्ष्य होते हैं
(c) समूह में सदस्यों में अंतर निर्भरता होती है
(d) समूह में सदस्यों की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अंत:क्रिया होती है
show answer
15. समूह संघर्ष का कारण कौन नहीं है ?
(a) संचार की कमी
(b) सापेक्ष वंचन
(c) प्रत्यक्षित असमानता
(d) पुरस्कार संरचना
show answer
16. किसने गौण समूह को इस प्रकार परिभाषित किया कि “वैसे समूह जो घनिष्ठता से रहित अनुभव पदान करते हैं उन्हें ही गौण समूह कहते हैं” ?
(a) कूले
(b) मैकाइवर
(c) ऑगबर्न और निमकॉफ
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
17. औपचारिक समूह का उदाहरण है ?
(a) लोक उपक्रम
(b) खेल समूह
(c) परिवार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
18. निम्नांकित में से किसमें सदस्यों में पूरक कौशल होता है ?
(a) समूह में
(b) दल में
(c) श्रोतागण में
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
19. निम्नांकित में से किसका समूह निर्माण में योगदान नहीं होता है ?
(a) समीपता
(b) समानता
(c) आत्म-सम्मान
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
20. किसी समूह में यदि समग्रता बहत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है, तो उसका क्या परिणाम होता है ?
(a) समूह सोच की उत्पति होती है
(b) सामाजिक सरलीकरण होता है
(c) सामाजिक श्रमावनयन होता है।
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
21. सामाजिक श्रमावनयन के संदर्भ में कौन कथन गलत है ?
(a) इसमें उत्तदायित्व का बिखराव होता है
(b) इसमें निष्पादन श्रेष्ठ हो जाता है
(c) इसमें व्यक्ति अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर कार्य करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
22. समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतरा समूह द्वंद्व होता है ?
(a) निर्माणावस्था
(b) हो-हंगामा की अवस्था
(c) मानक स्थापित करने की अवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
23. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है ?
(a) भूमिका
(b) मानक
(c) पद
(d) समूह सोच
show answer
24. धर्म किस तरह के समह का उदाहरण है ?
(a) प्राथमिक समूह
(b) गौण समूह
(c) औपचारिक समूह
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
25. निम्न में से समायोजन के क्षेत्र में कौन आता है ?
(a) शैक्षणिक
(b) व्यावसायिक
(c) संवेगात्मक
(d) इनमें से सभी
show answer
26. किसी शिक्षक द्वारा अपने छात्र को आदेश देना उदाहरण है ?
(a) अनुरूपता का
(b) अनुपालन का
(c) आज्ञापालन का
(d) चाटुकारिता का
show answer
27. एक सामाजिक समूह की संरचना के लिए कम-से-कम कितने सदस्यों की आवश्यकता होती है ?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
show answer
28. यदि एक मुसलमान अपने हिंदू मित्र का अभिवादन दोनों हाथों को जोड़ कर करता है, तो वह ऐसा किस समूह के प्रभाव के अंतर्गत करता है ?
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संदर्भ
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
29. परिवार एक समूह का उदाहरण है –
(a) प्राथमिक
(b) द्वितीयक
(c) संदर्भ
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
30. निम्न में से कौन अन्र्द्वन्द्व की परिणति है –
(a) उत्तम समूह. संप्रेषण
(b) सामूहिक विश्वास की स्थिति
(c) द्वन्द्व कारक में वृद्धि करने की
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
31. कोलमैन के अनुसार सामाजिक प्रभाव का कौन एक प्रकार नहीं है ?
(a) अनुपालन
(b) आज्ञापालन
(d) आंतरीकरण
(c) तादात्मय
show answer
32. निम्नांकित में कौन समूह संरचना का तत्व नहीं है ?
(a) भूमिका
(b) मानक
(c) पदवी
(d) समूह सोच
show answer
33. ‘इन द माइण्ड ऑफ मेन’ के लेखक कौन हैं ?
(a) टुकमैन
(b) डियुश
(c) मर्फी
(d) शेरिफ
show answer
34. बैंडबैगन प्रभाव किसका एक कारण है ?
(a) समूह समग्रता
(b) समूह मानक
(c) समूह ध्रुवीकरण
(d) समूह सोच
show answer
35. निम्नांकित में से कौन सामाजिक प्रभाव का सबसे अप्रत्यक्ष प्रारूप होता है ?
(a) अनुरूपता
(b) आज्ञापालन
(c) अनुपालन
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
36. समूह निर्माण की किस अवस्था में अंतर्समूह द्वंद्व होता है ?
(a) निर्माणावस्था में
(b) हो-हंगामा की अवस्था में
(c) मानक स्थापित करने की अवस्था में
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
37. निम्नलिखित में कौन अंतर द्वंद्व की परिणति है ?
(a) भूमिकाएँ
(b) प्रतिमान
(c) प्रतिष्ठा
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
38. निम्नलिखित में कौन औपचारिक समूह का उदाहरण है ?
(a) परिवार
(b) जाति
(c) विश्वविद्यालय
(d) धर्म
show answer
39. सामाजिक स्वैराचार को किसके प्रयोगों द्वारा दर्शाया गया है ?
(a) शेरिफ
(b) स्टर्नबर्ग
(c) लताने
(d) होरेस
show answer
40. सामाजिक स्वैराचार सामूहिक कार्य करने में व्यक्तिगत प्रयास की –
(a) अधिकता है
(b) कमी है
(c) प्रचुरता है
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
41. समूह में अंतःक्रिया और विचार-विमर्श के परिणामस्वरूप समूह की प्रारंभिक स्थिति की प्रबलता को कहा जाता है –
(a) समूह ध्रुवाकरण
(b) अनुपालन
(c) आज्ञापालन
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
42. सामाजिक स्वैराचार सामूहिक कार्य का एक उदाहरण है –
(a) क्रिकेट का खेल
(b) रस्साकशी का खेल
(c) हॉकी का खेल
(d) बैंडमिंटन का खेल
show answer
43. निम्नलिखित में द्वंद्व समाधान की युक्ति कौन-सी है ?
(a) समझौता वार्ता
(b) अंतर-समूह संपर्क को बढ़ाना
(c) प्रत्यक्षण में परिवर्तन करना
(d) उपरोक्त सभी
show answer
44. द्वितीयक समूह के सदस्यों में –
(a) संबंध अप्रत्यक्ष होते हैं
(b) संबंध कम निर्वैयक्तिक होते हैं
(c) संबंध प्रत्यक्ष होते हैं ।
(d) संबंध अधिक आकृति वाले होते हैं
show answer
45. समूह दो या दो से अधिक व्यक्तियों की एक संगठित व्यवस्था होती है –
(a) जो एक-दूसरे से अंत:क्रिया करते हैं
(b) जो परस्पर निर्भर होते हैं
(c) जिनकी एक जैसी अभिप्रेरणाएँ होती हैं
(d) उपरोक्त सभी
show answer
46. भीड़ में –
(a) कोई संरचना नहीं होती है
(b) आत्मीयता की भावना नहीं होती है
(c) लोगों का व्यवहार अविवेकी होता है
(d) उपरोक्त सभी
show answer
47. समूह संरचना कब विकसित होती है ?
(a) जब सदस्य अलग-अलग क्रिया करते हैं
(b) जब सदस्य परस्पर अंतःक्रिया करते हैं
(c) जब कोई सदस्य अकेले कोई कार्य करता है
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer
48. जाति –
(a) प्राथमिकता समूह के उदाहरण हैं
(b) द्वितीयक समूह के उदाहरण हैं
(c) औपचारिक समूह के उदाहरण हैं
(d) बाह्य समूह के उदाहरण हैं
show answer