class 12th (रसायनिक बल गतिकी )objective question

रसायनिक बल गतिकी

Whatsapp Group
youtube

रसायनिक बल गतिकी

 

1. अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक  किसके बीच होता है ?

(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4

show answer

(B) 2 एवं 3

 

2. इनमे कौन फेरिक हाइड्रोक्साइड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में सबसे अधिक प्रभावी है ?

(A) Kol
(B) KNO3
(C) K2SO4
(D) K3[Fe(CN)6]

show answer

(D) K3[Fe(CN)6]

 

3. जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCl सूर्यप्रकाश में अभिक्रिया की कोटि है होगी ?.

(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0

show answer

(D) 0

 

4.  इनमे कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है ?

(A) time-1
(B) mol. litre-1 sec-1
(C) Litre mol-1sec-1
(D) Litre mol-1sec.

show answer

(A) time-1

 

5. KMnO4 अवकृत होता है ?.

(A) K2MnO4 में उदासीन माध्यम में
(B) MnO2 में उदासीन माध्यम में
(C) MnO2 में अम्लीय माध्यम में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) MnO2 में उदासीन माध्यम में

 

6. प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी औसत आयु ही आवश्यकता होती है ?.

(A) 2.31
(B) 6.93
(C) 9.23
(D) अनंत

show answer

(B) 6.93

 

7. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण होगा ||

(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2

show answer

(C) d2sp3

 

8. अष्टफलकीय [Co(NH3)4Br2]Cl किस प्रकार का समावयता प्रदर्शित करता है ||..

(A) केवल ज्यामितीय
(B) ज्यामितीय एवं आयनन
(C) ज्यामितीय एवं प्रकाशीय
(D) प्रकाशीय एवं आयनन

show answer

(B) ज्यामितीय एवं आयनन

 

9. प्रथम कोटि की अभिक्रिया 30 मिनट में 75% पूर्ण होती है तो 93.75% पूर्ण होने में कितना समय लगेगा ?

(A) 45 मिनट
(B) 120 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 60 मिनट

show answer

(D) 60 मिनट

 

9.  किसी अभिक्रिया के लिए t1/2 = 1/k प्रतिक्रिया की कोटि क्या होगी ?.

(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 2

show answer

(D) 2

 

10. किसी अभिक्रिया A → प्रतिफल के लिए t1/2=1/[A]3अभिक्रिया की कोटि क्या होगी 

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

show answer

(C) 4

 

11. गति स्थिरांक की इकाई निर्भर करती है 

(A) अभिक्रिया की वेग पर
(B) अभिक्रिया की कोटि पर
(C) अभिक्रिया की आण्विकता पर
(D) उपरोक्त सभी पर।

show answer

(B) अभिक्रिया की कोटि पर

 

12.  प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक (k1) तथा अर्द्धजीवनकाल में (t1/2)में सम्बन्ध है ?.

(A) t1/2 = 0.693/k1
(B) t1/2 = k1/0.693
(C) k1 = t1/2
(D) t1/2 = k1

show answer

(A) t1/2 = 0.693/k1

 

13. गति समीकरण K[A]3/2[B]1/2 के लिए प्रतिक्रिया की कोटि क्या होगी 

(A) 1
(B) – -1/2
(C) – -3/2
(D) 2

show answer

(A) 1

 

14. आरहेनियस परिकल्पना के अनुसार अभिक्रिया का वेग बढ़ता है ?.

(A) तापक्रम बढ़ाने से
(B) तापक्रम घटाने से
(C) दाब के बढ़ाने से
(D) दाब के घटाने से

show answer

(A) तापक्रम बढ़ाने से

 

15. आरहेनियस समीकरण K = A.exp(-Ea/RT) A को वेग स्थिरांक कहते है 

(A) बहुत निम्न ताप पर
(B) नियत ताप पर
(C) शून्य सक्रियण ऊर्जा पर
(D) अभिक्रिया मिश्रण के क्वथ

show answer

(B) नियत ताप पर

 

16. प्रथम क्रम के प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होगी 

(A) समय -1
(B) मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(C) लीटर मोल-1 सेकेण्ड-1
(D) लीटर मोल-1 सेकेण्ड

show answer

(A) समय -1

 

17. प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान क्या होगा 

(A) 0.6/k
(B) 0.693/k
(C) 0.683/k
(D) 0.10/k

show answer

(B) 0.693/k

 

18. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए…. होगा ?.

(A) t1/2∝a
(B) t1/2∝1/a
(C) t1/2∝a2
(D) t1/2∝1/a2

show answer

(A) t1/2∝a

 

19. किसी अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक की इकाई molL-1S-1 है। अभिक्रिया की कोटि क्या होगी 

(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन

show answer

(A) शून्य

 

20. किसी अभिक्रिया की अर्द्धायु अभिकारक की सान्द्रता को दो गुना कर देने पर आधी हो जाती है। तब अभिक्रिया की कोटि होगी ?.

(A) 0.5
(B) 1
(C) 2
(D) 0

show answer

(C) 2

 

21. प्रथम कोटि की अभिक्रिया 72 मिनट में 75% पूर्ण होती है। यह कब आधी पूर्ण होगी ?.

(A) 48 मिनट में
(B) 36 मिनट में
(C) 52 मिनट में
(D) A, B, C में से कोई नहीं

show answer

(B) 36 मिनट में

 

22 . प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया 30 मिनट में 50% पूर्ण होती है। तो अभिक्रिया का वेग स्थिरांक क्या है ?

(A) 7.6 x 10-4 मिनट -1
(B) 2.3 x 10-4 मिनट -1
(C) 6.9 मिनट-1
(D) 2.3 x 10-2 मिनट -1

show answer

(D) 2.3 x 10-2 मिनट -1

 

23. अभिक्रिया का वेग स्थिरांक 1.0 x 10-2 min-1 है। तो अभिक्रिया की सान्द्रता (-0.4 मोल लीटर-1है तो अभिक्रिया की दर क्या होगी 

(A) 2.5 x 10-2 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(B) 4.0 x 10-3 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(C) 40 मोल लीटर सेकेण्ड-1
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) 4.0 x 10-3 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1

 

24. अभिक्रिया A → B, A की सान्द्रता C और समय t के बीच ग्राफ खींचने से सीधी रेखा प्राप्त होती है। तो अभिक्रिया की कोटि होगी 

(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय

show answer

(A) शून्य

 

25. N2O5के अपघटन के लिए वेग स्थिरांक 7.0 x 10-3S-1 है। इस अपघटन के अर्द्धआयु होगा ?.

(A) 99 सेकेण्ड 
(B) 137 सेकेण्ड
(C) 140 सेकेण्ड
(D) 329 सेकेण्ड

show answer

(A) 99 सेकेण्ड

 

26. प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की मात्रक क्या होगी 

(A) mol L-1
(B) s-1
(C) mol L-1S-1
(D) L mol-1S-1

show answer

(B) s-1

 

27. किसी अभिक्रिया A → B के बल गतिक अध्ययन से ज्ञात हुआ कि A की सान्द्रण चार गुना बढ़ाने से अभिक्रिया की दर दुगुनी हो जाती है। तो अभिक्रिया की कोटि क्या होगी ?.

(A) 1/2
(B) 1
(C) 0
(D) 2

show answer

(A) 1/2

 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top