रसायनिक बल गतिकी
1. अधिकांश प्रतिक्रियाओं के लिए ताप गुणक किसके बीच होता है ?
(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 3
(C) 1 एवं 4
(D) 2 एवं 4
show answer
2. इनमे कौन फेरिक हाइड्रोक्साइड के कोलॉइडी विलयन के स्कंदन में सबसे अधिक प्रभावी है ?
(A) Kol
(B) KNO3
(C) K2SO4
(D) K3[Fe(CN)6]
show answer
3. जल में H2(g) + Cl2(g) → 2HCl सूर्यप्रकाश में अभिक्रिया की कोटि है होगी ?.
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
show answer
4. इनमे कौन प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग-स्थिरांक की इकाई है ?
(A) time-1
(B) mol. litre-1 sec-1
(C) Litre mol-1sec-1
(D) Litre mol-1sec.
show answer
5. KMnO4 अवकृत होता है ?.
(A) K2MnO4 में उदासीन माध्यम में
(B) MnO2 में उदासीन माध्यम में
(C) MnO2 में अम्लीय माध्यम में
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
6. प्रथम कोटि प्रतिक्रिया के 99.9% पूर्ण होने के लिए कितनी औसत आयु ही आवश्यकता होती है ?.
(A) 2.31
(B) 6.93
(C) 9.23
(D) अनंत
show answer
7. K4[Fe(CN)6] में Fe का प्रसंकरण होगा ||
(A) sp3
(B) dsp3
(C) d2sp3
(D) dsp2
show answer
8. अष्टफलकीय [Co(NH3)4Br2]Cl किस प्रकार का समावयता प्रदर्शित करता है ||..
(A) केवल ज्यामितीय
(B) ज्यामितीय एवं आयनन
(C) ज्यामितीय एवं प्रकाशीय
(D) प्रकाशीय एवं आयनन
show answer
9. प्रथम कोटि की अभिक्रिया 30 मिनट में 75% पूर्ण होती है तो 93.75% पूर्ण होने में कितना समय लगेगा ?
(A) 45 मिनट
(B) 120 मिनट
(C) 90 मिनट
(D) 60 मिनट
show answer
9. किसी अभिक्रिया के लिए t1/2 = 1/k प्रतिक्रिया की कोटि क्या होगी ?.
(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 2
show answer
10. किसी अभिक्रिया A → प्रतिफल के लिए t1/2=1/[A]3अभिक्रिया की कोटि क्या होगी
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
show answer
11. गति स्थिरांक की इकाई निर्भर करती है
(A) अभिक्रिया की वेग पर
(B) अभिक्रिया की कोटि पर
(C) अभिक्रिया की आण्विकता पर
(D) उपरोक्त सभी पर।
show answer
12. प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक (k1) तथा अर्द्धजीवनकाल में (t1/2)में सम्बन्ध है ?.
(A) t1/2 = 0.693/k1
(B) t1/2 = k1/0.693
(C) k1 = t1/2
(D) t1/2 = k1
show answer
13. गति समीकरण K[A]3/2[B]1/2 के लिए प्रतिक्रिया की कोटि क्या होगी
(A) 1
(B) – -1/2
(C) – -3/2
(D) 2
show answer
14. आरहेनियस परिकल्पना के अनुसार अभिक्रिया का वेग बढ़ता है ?.
(A) तापक्रम बढ़ाने से
(B) तापक्रम घटाने से
(C) दाब के बढ़ाने से
(D) दाब के घटाने से
show answer
15. आरहेनियस समीकरण K = A.exp(-Ea/RT) A को वेग स्थिरांक कहते है
(A) बहुत निम्न ताप पर
(B) नियत ताप पर
(C) शून्य सक्रियण ऊर्जा पर
(D) अभिक्रिया मिश्रण के क्वथ
show answer
16. प्रथम क्रम के प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की इकाई होगी
(A) समय -1
(B) मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(C) लीटर मोल-1 सेकेण्ड-1
(D) लीटर मोल-1 सेकेण्ड
show answer
17. प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए t1/2 का मान क्या होगा
(A) 0.6/k
(B) 0.693/k
(C) 0.683/k
(D) 0.10/k
show answer
18. शून्य कोटि अभिक्रिया के लिए…. होगा ?.
(A) t1/2∝a
(B) t1/2∝1/a
(C) t1/2∝a2
(D) t1/2∝1/a2
show answer
19. किसी अभिक्रिया के लिए दर स्थिरांक की इकाई molL-1S-1 है। अभिक्रिया की कोटि क्या होगी
(A) शून्य
(B) एक
(C) दो
(D) तीन
show answer
20. किसी अभिक्रिया की अर्द्धायु अभिकारक की सान्द्रता को दो गुना कर देने पर आधी हो जाती है। तब अभिक्रिया की कोटि होगी ?.
(A) 0.5
(B) 1
(C) 2
(D) 0
show answer
21. प्रथम कोटि की अभिक्रिया 72 मिनट में 75% पूर्ण होती है। यह कब आधी पूर्ण होगी ?.
(A) 48 मिनट में
(B) 36 मिनट में
(C) 52 मिनट में
(D) A, B, C में से कोई नहीं
show answer
22 . प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया 30 मिनट में 50% पूर्ण होती है। तो अभिक्रिया का वेग स्थिरांक क्या है ?
(A) 7.6 x 10-4 मिनट -1
(B) 2.3 x 10-4 मिनट -1
(C) 6.9 मिनट-1
(D) 2.3 x 10-2 मिनट -1
show answer
23. अभिक्रिया का वेग स्थिरांक 1.0 x 10-2 min-1 है। तो अभिक्रिया की सान्द्रता (-0.4 मोल लीटर-1है तो अभिक्रिया की दर क्या होगी
(A) 2.5 x 10-2 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(B) 4.0 x 10-3 मोल लीटर-1 सेकेण्ड-1
(C) 40 मोल लीटर सेकेण्ड-1
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
24. अभिक्रिया A → B, A की सान्द्रता C और समय t के बीच ग्राफ खींचने से सीधी रेखा प्राप्त होती है। तो अभिक्रिया की कोटि होगी
(A) शून्य
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय
show answer
25. N2O5के अपघटन के लिए वेग स्थिरांक 7.0 x 10-3S-1 है। इस अपघटन के अर्द्धआयु होगा ?.
(A) 99 सेकेण्ड
(B) 137 सेकेण्ड
(C) 140 सेकेण्ड
(D) 329 सेकेण्ड
show answer
26. प्रथम कोटि की प्रतिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक की मात्रक क्या होगी
(A) mol L-1
(B) s-1
(C) mol L-1S-1
(D) L mol-1S-1
show answer
27. किसी अभिक्रिया A → B के बल गतिक अध्ययन से ज्ञात हुआ कि A की सान्द्रण चार गुना बढ़ाने से अभिक्रिया की दर दुगुनी हो जाती है। तो अभिक्रिया की कोटि क्या होगी ?.
(A) 1/2
(B) 1
(C) 0
(D) 2
show answer