मानव विकास

मानव विकास Objective Question Answer || कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 
Posted on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

मानव विकास Objective Question Answer 
1. मानव विकास सूचकांक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में किस एक की कोटि उच्चतम है ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
Show Less
(a) केरल

2. मानव विकास सूचकांक (2014) के संदर्भ में विश्व के देशों में भारत की निम्नलिखित में से कौन-सी कोटि थी ?
(a) 126
(b) 130
(c) 128
(d) 129

Show Less
(b) 130

3. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में स्त्री साक्षरता निम्नतम है ?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) झारखंड
(d) बिहार
Show Less
(d) बिहार

youtube channel
whatsapp group

 

4. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में 0-6 आयु वर्ग के बच्चों में लिंग अनुपात निम्नतम है ?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(b) हिमाचल प्रदेश

Show Less
(b) हरियाणा

 

5. भारत में निम्नलिखित केंद्र-शासित प्रदेशों में से किस एक की साक्षरता दर उच्चतम है ?
(a) लक्षद्वीप
(b) चंडीगढ़
(c) दमन और दीव
(d) अंडमान एवं निकोबार द्वीप
Show Less
(a) लक्षद्वीप

6. केरल का मानव विकास सूचकांक कितना है ?
(a) 0.532
(b) 0.533
(c) 0.638
(d) 0.523

Show Less
(c) 0.638

 

7. बिहार में साक्षरता दर कितनी है?
(a) 92.4%
(b) 61.8%
(c) 90.92%
(d) 46.53%
Show Less
(b) 61.8%

 

कक्षा 12 भूगोल ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 
8. लोगों के परिवर्धन की प्रक्रिया और जनकल्याण के स्तर को ऊँचा उठाना क्या कहलाता है ?
(a) मानव विकास
(b) राजनीतिक विकास
(c) सांस्कृतिक विकास
(d) आर्थिक विकास
Show Less
(a) मानव विकास

9. 2001 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में भारत का मानव विकास सूचकांक में स्थान है ?
(a) 116वाँ
(b) 115वाँ
(c) 120वाँ
(d) 112वाँ
Show Less
(b) मानव विकास

10. भारत के निम्नलिखित केंद्रशासित प्रदेशों में किसकी साक्षरता दर उच्चतम है ?
(a) दिल्ली
(b) चंडीगढ़
(c) दमन द्वीप
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(d) इनमें से कोई नहीं

11. मानव विकास का मापन किस प्रकार किया जाता है ?
(a) गणना द्वारा
(b) मानव सूचकांक द्वारा
(c) जनसंख्या की गणना द्वारा
(d) शिक्षा स्तर द्वारा
Show Less
(b) मानव सूचकांक द्वारा

12. भारत में कुल प्रजनन दर वर्ष 2013 में क्या थी ?
(a) 1.5
(b) 1.0
(c) 3.0
(d) 2.3
Show Less
(d) 2.3

Inter Exam Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ।

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top