भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ Objective Question Answer 2023 || Inter Exam 2023 Geography Objective Question Answer

भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ Objective Question Answer 2023

1. कोरोना बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित होती है :

(a) श्वसन तंत्र
(b) तंत्रिका तंत्र
(c) रक्त संचार तंत्र
(d) उत्सर्जन तंत्र

(a) श्वसन तंत्र

Whatsapp Group
youtube

 


2. निम्न में से कौन भूमि-निम्नीकरण का कारण है ?

(a) भू-क्षारता
(b) मृद अपरदन
(c) जल जमाव
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


3. निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है ?

(a) गोदावरी
(b) ब्रह्मपुत्र
(c) यमुना
(d) सतलुज

(c) यमुना

 


4. औद्योगिकीकरण में कौन-सा प्रदूषण होता है ?

(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


5. किस प्रदूषण द्वारा सर्वाधिक बीमारियाँ होती हैं ?

(a) ध्वनि
(b) जल
(c) मृदा
(d) वायु

(b) जल

 


6. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल जन्य है ?

(a) नेत्रश्लेष्मला शोध
(b) अतिसार
(c) श्वसन संक्रमण
(d) श्वासनली शोध

(b) अतिसार

 


Inter Exam 2023 Geography Objective Question Answer

7. निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है ?

(a) जल प्रदूषण
(b) भूमि प्रदूषण
(c) शोर प्रदूषण
(d) वायु प्रदूषण

(d) वायु प्रदूषण

 


8. गरीबी का सबसे कम अनुपात किस राज्य में है ?

(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) उड़ीसा

(a) पंजाब

 


9. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन कब किया गया था ?

(a) 1938 में
(b) 1948 में
(c) 1928 में
(d) 1930 में

(a) 1938 में

 


10. ध्वनि प्रदूषण का मापन होता है ?

(a) ओम मीटर
(b) एम्पीयर
(c) बैकरल
(d) डेसीबल

(d) डेसीबल

 


11. अम्लवृष्टि किस कारण होती है ?

(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) भूमि प्रदूषण
(d) ध्वनि प्रदूषण

(b) वायु प्रदूषण

 


12. निम्नलिखित में से किसे प्रायः प्रदूषक नहीं माना जाता है ?

(a) CO
(b) NO2
(c) CO
(d) SO2

(c) CO

 


13. पर्यावरणीय ह्रास होता है –

(a) प्राकृतिक प्रकोप से
(b) प्राकृतिक आपदा से
(c) पर्यावरण आघात से
(d) इनमें से सभी से

(d) इनमें से सभी से

 


14. औद्योगीकरण से कौन-सा प्रदूषण होता है?

(a) जल प्रदूषण
(b) वायु प्रदूषण
(c) ध्वनि प्रदूषण
(d) इनमें से सभी

(d) इनमें से सभी

 


Inter Exam 2023 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।