भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
I. वस्तुनिष्ठ प्रश्न :
( i ) कोयला किस प्रकार का संसाधन है ?
( क ) अनवीकरणीय ( ख ) नवीकरणीय ( ग ) जैव ( घ ) अजैव
उत्तर– ( क )
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
( i ) सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से कौन – सा संसाधन है ? (
क ) मानवकृत ( ख ) पुनः पूर्तियोग्य ( ग ) अजैव ( घ ) अचक्रीय
उत्तर– ( ख )
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
( ii ) तट रेखा से कितने किमी क्षेत्र सीमा अपवर्जक आर्थिक क्षेत्र कहलाता है ?
( क ) 100 ( ख ) 200 ( ग ) 150 ( घ ) 250
उत्तर– ( ख )
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
( iv ) डाकू की अर्थव्यवस्था का संबंध है-
( क ) संसाधन संग्रहण से ( ख ) संसाधन के विदोहन से ( ग ) संसाधन के नियोजित दोहन से ( घ ) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– ( ख )
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
( v ) समुद्री क्षेत्र में राजनीतिक सीमा से कितनी किमी दूरी तक का क्षेत्र राष्ट्रीय संपदा में निहित है –
( क ) 10.2 ( ख ) 15.5 ( ग ) 12.2 ( घ ) 19.2
उत्तर– ( घ )
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
II. लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर :
1. संसाधन को परिभाषित कीजिए ।
उत्तर – प्रकृति में पाए जानेवाले सभी पदार्थ जो उपलब्ध प्रौद्योगिकी के आधार पर मानवीय आवश्यकताओं को पूर्ण करने की क्षमता रखता है , संसाधन कहलाता है । जैसे — सूर्य किरण , हवा , पानी , जीव – जंतु , खनिज पदार्थ इत्यादि । मानव के सामाजिक – आर्थिक विकास में संसाधनों का अमूल्य योगदान होता है ।
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
2. संभावी और संचित कोष संसाधनों के बीच अंतर स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – किसो क्षेत्र में पाए जाने वाले ऐसे संसाधन जिनका उपयोग वर्तमान में किसी कारण विशेष से नहीं किया जाता है , परंतु भविष्य में इनके उपयोग की पूरी संभावनाएँ होती हैं , संभावी संसाधन कहलाते हैं । जैसे राजस्थान एवं गुजरात की पवन एवं सौर – ऊर्जा । ऐसे संसाधन जिसके उपयोग की जानकारी होती है परंतु अभी इसका उपयोग प्रारंभ नहीं हुआ है । भविष्य को पूँजी वाले ऐसे संसाधनों को संचित संसाधन कहा जाता है । जैसे भारत में थोरियम द्वारा बिजली पैदा करना ।
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
3. संसाधन – संरक्षण की उपयोगिता पर प्रकाश डालें ।
उत्तर – विश्व स्तर पर संसाधनों का वितरण काफी विषम है । किसी प्रदेश में संसाधन विशेष की अधिकता है तो दूसरे प्रदेश में इसकी कमी होती है जबकि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए संसाधनों की जरूरत होती है । विकास के नाम पर मानव ने संसाधनों का अविवेकपूर्ण एवं अनियोजित उपयोग किया है । परिणामस्वरूप , कई पर्यावरणीय समस्याएँ उभरने लगी हैं । साथ ही , कई संसाधन समाप्ति के कगार तक पहुँच चुके हैं । इसलिए , भविष्य में विकास के लिए और विशेषकर सतत् विकास के लिए संसाधनों का संरक्षण जरूरी है , उपयोगी है ।
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
4. संसाधन – निर्माण में तकनीक की भूमिका को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर – प्रकृति द्वारा दिए गए पदार्थों को उपयोग में लाना कई कारकों पर निर्भर करता है । सबसे पहले किसी पदार्थ का उपयोग जानना जरूरी होता है । फिर उस पदार्थ की आवश्यकता महसूस होनी चाहिए । आवश्यकत्ता में वृद्धि के अलावा तकनीकी ज्ञान में बढ़ोतरी होना भी जरूरी है । उचित संभावनाओं और सुविधाओं के बावजूद संसाधन – निर्माण हेतु तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक होता है । उदाहरण के लिए , पृथ्वी के गर्भ में छिपे खनिज , संसाधन का रूप तभी ले पाया जब उसके उपयोग की तकनीकी विकसित कर ली गई । गिरते हुए जल से विद्युत पैदा करने की तकनीक विकसित होने के बाद ही जल संसाधन के महत्व में वृद्धि आई अन्यथा यह यूँ ही बहकर बर्बाद हो जाता ।
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
III . दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर :
1. संसाधन के विकास में “ सतत् विकास ‘ की अवधारणा को स्पष्ट करें ।
उत्तर – उपभोगवादी संस्कृति तथा आर्थिक विकास के दौर में मानव द्वारा संसाधनों का अति दोहन किया गया है । क्योंकि वर्तमान समय में विकास का मापदंड आर्थिक विकास से है । संसाधनों के अंधाधुंध दोहन के कारण 1960 में कई यूरोपीय देशों और अमेरिका में इसके दुष्परिणाम सामने आने लगे । इसी बीच 1968 ई . में ‘ द पोपुलेशन बम ‘ नामक पुस्तक एहरलिन को प्रकाशित हुई तथा 1972 ई . में ‘ द लिमिट टू ग्रोथ ‘ नामक पुस्तकों के प्रकाशन से पर्यावरणविदों का ध्यान आकर्षित हुआ । अंततः संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘ विश्व पर्यावरण विकास आयोग ‘ का गठन कर गरो हरलेष बूटलैंड को इसका अध्यक्ष बनाया गया । इन्होंने सारी समस्याओं का अध्ययन कर 1987 ई . में ‘ आवर कॉमन फ्यूचर ‘ नामक रिपोर्ट पेश की जिसमें ‘ सतत् पोषणीय विकास ‘ पर जोर दिया गया । सतत् विकास , विकास की ऐसी अवधारणा है जिसमें आनेवाली पीढ़ियों को ध्यान में रखकर पर्यावरण को क्षति पहुँचाए बिना वर्तमान में विकास करने पर बल दिया गया है । यही कारण है कि विश्व स्तर पर आज सतत विकास की अवधारणा पर जोर दिया जाने लगा है । भारत और बिहार के संदर्भ में सतत विकास के लिए कई सुझाव दिए जाने लगे हैं । सतत विकास के लिए संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग होना जरूरी है । जिसके लिए संसाधनों का नियोजन भी आवश्यक है । संसाधनों का उपयोग इस प्रकार होना चाहिए जिससे पूरे प्रदेश का संतुलित आर्थिक विकास संभव हो सके।
भारत संसाधन एवं उपयोग (1)
2. स्वामित्व के आधार पर संसाधन के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर – संसाधन किसी भी देश के आर्थिक – सामाजिक विकास की कुंजी है । सामान्यत : संसाधन का तात्पर्य ‘ प्राकृतिक संसाधन ‘ से लिया जाता है । परंतु प्रकृति में उपलब्ध सभी पदार्थ जिसमें मानवीय आवश्यकताओं एवं इच्छाओं को पूरा करने की क्षमता होती है , संसाधन कहलाता है । यह संसाधन कई प्रकार का होता है । इसलिए संसाधनों का वर्गीकरण के कई आधार हैं । इन आधारों में उत्पत्ति , उपयोगिता , विकास एवं स्वामित्व शामिल है । स्वामित्व के आधार पर संसाधन के चार प्रकार होते हैं ( i ) व्यक्तिगत संसाधन — जो संसाधन किसी व्यक्ति विशेष के अधिकार क्षेत्र में होता है , व्यक्तिगत संसाधन कहलाता है । ऐसे संसाधनों के बदले व्यक्ति सरकार को कर भी चुकता करता है । जैसे – भूखंड , मकान , बाग – बगीचा , तालाब इत्यादि ।
( ii ) सामुदायिक संसाधन – जब कोई संसाधन व्यक्ति विशेष का न होकर पूरे समुदाय के अधिकार क्षेत्र में होता है तब उसे सामुदायिक संसाधन कहा जाता है । ऐसे संसाधनों का उपयोग समूह या समुदाय के लिए सुलभ होता है । जैसे – पंचायत भवन , सामुदायिक भवन , मंदिर , मस्जिद , श्मशान भूमि , चारण भूमि , तालाब , विद्यालय , पार्क , खेल मैदान इत्यादि ।
( iii ) राष्ट्रीय संसाधन – वैधानिक तौर पर किसी देश में उपलब्ध सभी प्रकार के संसाधनों को राष्ट्रीय संसाधन कहा जाता है । प्राचीन काल में इन संसाधनों पर राजाओं का अधिकार होता था । वर्तमान समय में यह अधिकार सरकार के पास है । राष्ट्रीय महत्त्व के निर्माण कार्यों जैसे सड़क मार्ग । रेलमार्ग , नहर बनाने , कारखाना स्थापित करने अथवा कार्यालय भवनों इत्यादि के लिए सरकार द्वारा निजी अथवा सामुदायिक संसाधनों का अधिग्रहण कर लिया जाता है तब वह राष्ट्रीय संसाधन बन जाता है । तटीय भाग से समुद्र में 19.2 किलोमीटर दूर तक का भाग राष्ट्रीय संसाधन का अंग माना जाता है ।
( iv ) अंतर्राष्ट्रीय संसाधन – सागर तट से 19.2 किलोमीटर के आगे एवं 200 किलोमीटर तक का समुद्री क्षेत्र संबंधित देश का आर्थिक अपवर्जक क्षेत्र होता है । इसके आगे पाया जानेवाला संसाधन अंतर्राष्ट्रीय संसाधन कहलाता है जिसके इस्तेमाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की अनुमति लेनी पड़ती है ।
