भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत् पोषणीय विकास

भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत् पोषणीय विकास Objective Question Answer 2023 || Class 12th Exam Geography Objective Question 2023

भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत् पोषणीय विकास Objective Question Answer 2023

1. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है –

youtube channel
whatsapp group

(a) वर्ष 2005-10
(b) वर्ष 2007-12
(c) वर्ष 2006-11
(d) वर्ष 2009-13

(b) वर्ष 2007-12


2. किस पंचवर्षीय योजना की अवधि 2007-12 है ?

(a) 9वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 12वीं

(c) 11वीं

 


3. आई0टी0डी0पी0 निम्नलिखित में से किस संदर्भ में वर्णित है ?

(a) समन्वित पर्यटन विकास कार्यक्रम
(b) समन्वित यात्रा विकास कार्यक्रम
(c) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम
(d) समन्वित व्यापार विकास कार्यक्रम

(c) समन्वित जनजातीय विकास कार्यक्रम fpm_start( “true” );

 


4. प्रदेशीय नियोजन का संबंध है –

(a) आर्थिक व्यवस्था के विभिन्न सेक्टरों का विकास
(b) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम
(c) परिवहन जलतंत्र में क्षेत्रीय अंतर
(d) ग्रामीण क्षेत्रों का विकास

(b) क्षेत्र विशेष के विकास का उपागम

 


5. प्रथम पंचवर्षीय योजना कब लागू हुई ?

(a) वर्ष 1950-55
(b) वर्ष 1951-56
(c) वर्ष 1969-74
(d) वर्ष 1965-55

(b) वर्ष 1951-56

 


6. इंदिरा गाँधी नहर कमान क्षेत्र में सतत पोषणीय विकास के लिए इनमें से कौन-सा सबसे महत्वपूर्ण कारक है ?

(a) कृषि विकास
(b) पारितंत्र विकास
(c) परिवहन विकास
(d) भूमि उपनिवेशन

(b) पारितंत्र विकास

 


Class 12th Exam Geography Objective Question 2023

7. कौन-सी पंचवर्षीय योजना स्पष्ट रूप से विकास विचारधारा पर बल देती है ?

(a) द्वितीय
(b) चौथी
(c) पाँचवीं
(d) आठवीं

(b) चौथी

 


8. टाटा और बिड़ला ने मुम्बई योजना कब बनाई ?

(a) 1944 में
(b) 1952 में
(c) 1934 में
(d) 1936 में

(a) 1944 में

 


9. एम0 विश्वेश्वरैया ने दस वर्षों की योजना कब प्रकाशित की ?

(a) 1836 में
(b) 1936 में
(c) 1934 में
(d) 1926 में

(c) 1934 में

 


10. क्रियाओं को विकसित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ?

(a) नियोजन
(b) योजन
(c) विकास
(d) योजना

(a) नियोजन

 


11. ‘गहन कृषि विकास कार्यक्रम’ किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) तीसरी पंचवर्षीय योजना
(d) छठी पंचवर्षीय योजना

(b) चौथी पंचवर्षीय योजना

 


12. सतत् विकास की आवश्यकता का उद्देश्य किस योजना में रखा गया ?

(a) नौंवी पंचवर्षीय योजना
(b) चौथी पंचवर्षीय योजना
(c) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(d) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(a) नौंवी पंचवर्षीय योजना

 


13. सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया ?

(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) पाँचवीं
(d) नौवीं

(a) प्रथम

 


14. रोजगारों की संख्या 2000 में कितनी हो गई ?

(a) 30.3 करोड़
(b) 33.3 करोड़
(c) 39.7 करोड़
(d) 37.9 करोड़

(d) 37.9 करोड़

 


15. सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर है ?

(a) नर्मदा नदी
(b) गंगा नदी
(c) कोसी नदी
(d) दामोदर नदी

(a) नर्मदा नदी

 


Inter Exam 2023 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top