निर्माण उद्योग

निर्माण उद्योग Objective Question Answer || 12th Class Arts Geography Question Answer
Posted on
 
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

निर्माण उद्योग Objective Question Answer 
1. अलापूझा औद्योगिक केंद्र किस राज्य में अवस्थित है ?
(a) बिहार
(b) सिक्किम
(c) त्रिपुरा
(d) केरल
Show Less
(d) केरल

2. निम्न नगरों में कौन गुजरात में अवस्थत नहीं है ?
(a) सूरत
(b) नासिक
(c) राजकोट
(d) कोयला

Show Less
(b) नासिक

3. भद्रावती का संबंध है :
(a) लौह-इस्पात से
(b) सूती-वस्त्र से
(c) पेट्रो-रसायन से
(d) बंदरगाह से
Show Less
(a) लौह-इस्पात से

4. पानीपत तेलशोधन केंद्र किस राज्य में अवस्थित है :
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) केरल
(d) असम

Show Less
(a) हरियाणा

5. निम्नलिखित में से कौन चीनी का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Show Less
(c) उत्तर प्रदेश

6. बिस्कुट-उद्योग किस प्रकार के उद्योग से संबंधित है ?
(a) कुटीर
(b) उपभोक्ता
(c) वृहत्
(d) प्राथमिक

Show Less
(b) उपभोक्ता

7. प्रथम जूट उद्योग की स्थापना कहाँ हुई ?
(a) रिशरा
(b) नैहारी
(c) हावड़ा
(d) हल्दिया
Show Less
(a) रिशरा

8. शोलापुर किस उद्योग के लिए जाना जाता है ?
(a) लोहा-इस्पात
(b) एल्युमीनियम
(c) सीमेंट
(d) सूती वस्त्र
Show Less
(d) सूती वस्त्र

class 12th geography important question answer 2023
9. कौन-सा औद्योगिक अवस्थापना का एक कारण नहीं है ?
(a) बाजार
(b) पूँजी
(c) जनसंख्या घनत्व
(d) ऊर्जा
Show Less
(c) जनसंख्या घनत्व

10. इनमें से कौन लौह-इस्पात कारखाना समुद्र तट पर स्थित है ?
(a) दुर्गापुर
(b) विशाखापत्तनम
(c) विजयनगर
(d) सलेम
Show Less
(b) विशाखापत्तनम

11. मुम्बई में सबसे पहला सूती वस्त्र कारखाना स्थापित किया गया था, क्योंकि –
(a) मुम्बई एक पत्तन है।
(b) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है
(c) मुम्बई एक वित्तीय केंद्र था
(d) उपर्युक्त सभी
Show Less
(d) उपर्युक्त सभी

12. हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र है
(a) कोलकाता-हावड़ा
(b) कोलकाता-रिसरा
(c) कोलकाता-मेदनीपुर
(d) कोलकाता-कोननगर
Show Less
(a) कोलकाता-हावड़ा

13. मणिपाल सॉफ्टवेयर तकनीकी पार्क कहाँ है ?
(a) सिक्किम में
(b) कर्नाटक में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) तमिलनाडु में
Show Less
(b) कर्नाटक में

14. लोहा तथा इस्पात कारखाना सर्वप्रथम कहाँ लगाया गया ?
(a) मुम्बई
(b) पश्चिम बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
Show Less
(b) पश्चिम बंगाल

12th Class Arts Geography Question Answer
15. भारत के किस शहर में हीरा तराशने का कार्य प्रमुख उद्योग है ?
(a) सूरत
(b) कानपुर
(c) राँची
(d) भोपाल
Show Less
(a) सूरत

16. 1875 में कच्चा लोहा बनाने का कारखाना कहाँ खोला गया ?
(a) कुल्टी
(b) जमशेदपुर
(c) बोकारो
(d) भिलाई
Show Less
(a) कुल्टी

17. सूती वस्त्र की राजधानी है ?
(a) दिल्ली
(b) अहमदाबाद
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
Show Less
(c) मुम्बई

18. निम्नलिखित में से कौन भारत का परम्पारागत उद्योग है ?
(a) सूती-वस्त्र उद्योग
(b) लौह-इस्पात उद्योग
(c) पेट्रो-रसायन उद्योग
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(a) सूती-वस्त्र उद्योग

19. टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी कहाँ पर स्थित है ?
(a) हाजारीबाग
(b) भिलाई
(c) जमशेदपुर
(d) कोलकात
Show Less
(c) जमशेदपुर

Bseb geography question answer 
20. बोकारो इस्पात केंद्र है ?
(a) मिश्रित क्षेत्र में
(b) निजी क्षेत्र में
(c) सार्वजनिक क्षेत्र में
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Less
(c) सार्वजनिक क्षेत्र में

21. निम्नलिखित में कौन औद्योगिक नगर है?
(a) जमशेदपुर
(b) वाराणसी
(c) केनबेरा
(d) सिंगापुर
Show Less
(a) जमशेदपुर

22. सलेम इस्पात उद्योग है ?
(a) तमिलनाडु में
(b) कर्नाटक में
(c) आन्ध्र प्रदेश में
(d) महाराष्ट्र में
Show Less
(a) तमिलनाडु में

Inter Exam Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ।

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *