नियंत्रण एवं समन्वय objective question

नियंत्रण एवं समन्वय

नियंत्रण एवं समन्वय

 मैट्रिक परीक्षा  के लिए विज्ञान का महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिया गया है। यहां पर आपको क्लास 10th विज्ञान का नियंत्रण एवं समन्वय का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है । जहां से आप कक्षा दसवीं की तैयारी कर सकते हैं जो बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा  के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा यहां पर नियंत्रण एवं समन्वय लघु उत्तरीय प्रश्न तथा दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 【 Niyantran Evan Samanvay Subjective question class 10th science 】आसानी से मिल जाएगा

1. हॉर्मोन स्रावित होता है :

[ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से
[ B ] बहिस्रावी ग्रंथि से
[ C ] नलिका ग्रंथि से
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ A ] अंत: स्रावी ग्रंथि से

2. ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

[ A ] चीनी की कमी से
[ B ] आयोडीन की कमी से
[ C ] रक्त की कमी से
[ D ] मोटापा से

show answer
[ B ] आयोडीन की कमी से

3. ‘थॉयरॉक्सिन’ का स्रवण कहाँ होता है?

[ A ] थॉयराइड
[ B ] यकृत
[ C ] वृक्क .
[ D ] वृषण

show answer
[ A ] थॉयराइड

4. मानव में डायलिसिस थैली है-

[ A ] नेफ्रॉन
[ B ] न्यूरॉन
[ C ] माइटोकॉन्ड्रिया
[ D ] कोई नहीं

show answer
[ A ] नेफ्रॉन

5. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

[ A ] उपचयन
[ B ] संयोजन
[ C ] अपचयन
[ D ] विस्थापन

show answer
[ A ] उपचयन

6. कौन-सा पादप नियंत्रक फल बेचने वालों द्वारा उपयोग किया जाता है?

[ A ] ऐब्सिसिस अम्ल
[ B ] जिबरेलिन
[ C ] इथाइलीन
[ D ] ऑक्सिन

show answer
[ C ] इथाइलीन

7. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

[ A ] ग्राही
[ B ] प्रभावक
[ C ] उत्तरदायित्व
[ D ] बेचैनी

show answer
[ A ] ग्राही

8. निम्नलिखित में से कौन-सी एक अंतःस्रावी और बाह्य स्रावी ग्रंथि दो प्रकार की होती है?

[ A ] अग्नाशय
[ B ] थायराइड
[ C ] पैराथायराइड
[ D ] पिट्यूटरी

show answer
[ A ] अग्नाशय

नियंत्रण एवं समन्वय

9. कौन-सी अंत:स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर ऊपर स्थित होती है ?

[ A ] गोनेड्स
[ B ] पिट्यूटरी
[ C ] अग्नाशय
[ D ] एड्रीनल

show answer
[ D ] एड्रीनल

10. जीवों में ध्वनि ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग है-

[ A ] प्रकाशग्राही
[ B ] ध्रणग्राही
[ C ] श्रवणग्राही
[ D ] स्पर्शग्राही

show answer
[ C ] श्रवणग्राही

11. वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

[ A ] पीयूष ग्रंथि
[ B ] पिनियल ग्रंथि
[ C ] अधिवृक्क ग्रंथि

[ D ] None of these

show answer
[ C ] अधिवृक्क ग्रंथि

13. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं-

[ A ] बढ़ते तने के अग्र भाग पर
[ B ] बढ़ती जड़ के अग्र भाग पर
[ C ] फ्लोएम की संवहनी नलियों पर
[ D ] a और b दोनों पर

show answer
[ D ] a और b दोनों पर

14. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं-

[ A ] अनिषेक फलन
[ B ] अनिषेक अण्डपी
[ C ] अग्र प्रभाविकता
[ D ] इनमें कोई नहीं

show answer
[ C ] अग्र प्रभाविकता

नियंत्रण एवं समन्वय

15. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

[ A ] इंसुलिन
[ B ] थायरॉक्सिन
[ C ] एस्ट्रोजन
[ D ] साइटोकाइनिन

show answer
[ D ] साइटोकाइनिन

17. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

[ A ] दुमिका
[ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)
[ C ] एक्सॉन
[ D ] आवेग

show answer
[ B ] सिनेटिक दरार (सिनेप्स)

18. मस्तिष्क उत्तरदायी है-

[ A ] सोचने के लिए ।
[ B ] हृदय स्पंदन के लिए
[ C ] शरीर का संतुलन बनाने के लिए
[ D ] उपरोक्त सभी

show answer
[ D ] उपरोक्त सभी

niyantran evam samanvay class 10th question answer

19. बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

[ A ] रासायनिक समन्वय
[ B ] तंत्रिका समन्वय
[ C ] उपर्युक्त दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ C ] उपर्युक्त दोनों

20. तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

[ A ] 1
[ B ] 2
[ C ] 3
[ D ] 4

show answer
[ C ] 3

नियंत्रण एवं समन्वय

21. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

[ A ] मेरुरज्जु
[ B ] मस्तिष्क
[ C ] पेशी ऊतक
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ A ] मेरुरज्जु
 

22. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

[ A ] जनन ग्रंथि
[ B ] पीयूष ग्रंथि
[ C ] थाइरॉयड ग्रंथि
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ B ] पीयूष ग्रंथि

23. अंत:स्रावी ग्रंथियाँ होती हैं-

[ A ] नलिकाविहीन
[ B ] नलिकायुक्त
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ A ] नलिकाविहीन

नियंत्रण एवं समन्वय

25. थाइरॉयड ग्रंथि की अल्पक्रियता के कारण कौन-सा रोग उत्पन्न होता है –

[ A ] अवटुवामनता
[ B ] अवटुअल्पक्रियता
[ C ] मिक्सिडीमा
[ D ] ये सभी

show answer
[ D ] ये सभी

26. अग्न्याशय द्वारा निम्न में से कौन-सा हॉर्मोन स्रावित होता है?

[ A ] इंसुलिन
[ B ] ग्लूकोगॉन
[ C ] दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ C ] दोनों

27. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारण सम्भव हो पाता है ?

[ A ] जिबरेलिन
[ B ] साइटोकाइनिन
[ C ] एब्सिसिक अम्ल
[ D ] सभी सही है

show answer
[ C ] एब्सिसिक अम्ल

28. सावित होने वाले हार्मोन का समय और मात्रा किस क्रियाविधि द्वारा नियंत्रित की जाती है?

[ A ] स्रावण
[ B ] परिशुद्धन
[ C ] अनुक्रिया
[ D ] पुनर्भरण

show answer
[ D ] पुनर्भरण

नियंत्रण एवं समन्वय

29, जड़ का अधोगामी वृद्धि है:

[ A ] प्रकाशानुवर्तन
[ B ] गुरुत्वानुवर्तन
[ C ] जलानुवर्तन
[ D ] रसायनानुवर्तन

show answer
[ B ] गुरुत्वानुवर्तन

30. पॉन्स, मेडुला और अनुमस्तिष्क :

[ A ] अग्रमस्तिष्क का हिस्सा है
[ B ] मध्य मस्तिष्क का हिस्सा है।
[ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है
[ D ] प्रमस्तिष्क का हिस्सा है।

show answer
[ C ] पश्च मस्तिष्क का हिस्सा है

31. निम्नलिखित में कौन-सी अनैच्छिक क्रिया नहीं है ?

[ A ] वमन
[ B ] चबाना
[ C ] लार आना
[ D ] हृदय का धड़कना

show answer
[ B ] चबाना

32. अवटुग्रंथि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए क्या आवश्यक है ?

[ A ] सोडियम
[ B ] क्लोरिन
[ C ] फॉस्फोरस
[ D ] इनमें से सभी

show answer
[ A ] सोडियम

33. मस्तिष्क का कौन-सा भाग शरीर की स्थिति तथा संतुलन का अनुरक्षण करता है?

[ A ] अग्र मस्तिष्क
[ B ] मध्य मस्तिष्क
[ C ] अनुमस्तिष्क
[ D ] इनमें से सभी

show answer
[ C ] अनुमस्तिष्क

34. पादप हार्मोन ‘साइटोकिनिन’ सहायक है:

[ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए
[ B ] तने के वृद्धि के लिए
[ C ] पादप का प्रकाश की ओर मुड़ने के लिए
[ D ] इनमें से सभी

show answer
[ A ] प्ररोह के अग्रभाग की लम्बाई में वृद्धि के लिए

niyantran evam samanvay class 10th
35. अनुकुंचन गति किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?

[ A ] छुई-मुई पर
[ B ] घृत कुमारी पर
[ C ] कैण्डुला पर
[ D ] कैक्टस पर

show answer
[ A ] छुई-मुई पर

36. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

[ A ] पाचन तंत्र का
[ B ] परिसंचरण तंत्र का
[ C ] उत्सर्जन तंत्र का
[ D ] श्वसन तंत्र का

show answer
[ C ] उत्सर्जन तंत्र का

नियंत्रण एवं समन्वय

37. इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

[ A ] एड्स
[ B ] बेरी-बेरी
[ C ] घेघा
[ D ] मधुमेह

show answer
[ D ] मधुमेह

38. खोपड़ी के अग्र सिरे पर स्थित न्यूरॉन को शरीर के विभिन्न भागों से प्राप्त होता है :

[ A ] जल
[ B ] खून
[ C ] संकेत
[ D ] वायु

show answer
[ C ] संकेत

39. अवटुग्रन्थि को थायरॉक्सिन हॉर्मोन बनाने के लिए आवश्यक है :

[ A ] लोहा
[ B ] वसा
[ C ] प्रोटीन
[ D ] आयोडीन

show answer
[ D ] आयोडीन

40. लीडिंग कोशिकाएँ कहाँ मिलती है ?

[ A ] वृषण में
[ C ] पीयूष ग्रन्थि में
[ B ] अण्डाशय में
[ D ] परावटु ग्रन्थि में

show answer
[ A ] वृषण में

41. ऑक्सिन पादप हॉर्मोन पौधों के किस क्रिया में सहायता करता है –

[ A ] वृद्धि में
[ B ] श्वसन में
[ C ] भोजन में
[ D ] जनन में

show answer
[ A ] वृद्धि में

42. तंत्रिका तंत्र का भाग है :

[ A ] मस्तिष्क
[ B ] रीढ़
[ C ] रज्जु
[ D ] इनमें सभी

show answer
[ D ] इनमें सभी

43. एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन एवं रिलैक्सिन हॉर्मोन्स स्रावित होते है ?

[ A ] अण्डाशय से
[ B ] वृषण से
[ C ] एड्रीनल ग्रन्थि से
[ D ] अग्नाशय से

show answer
[ A ] अण्डाशय से

नियंत्रण एवं समन्वय

44. इनमें से कौन मादा जनन हॉर्मोन है ?

[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] एस्ट्रोजन
[ C ] ऐस्टडियॉल
[ D ] इनमें सभी

show answer
[ D ] इनमें सभी

45. कुछ जानवर जुगाली करते है ?

[ A ] स्वास्थ्य के लिए
[ B ] भोजन के पाचन के लिए
[ C ] दूध बनाने के लिए
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ B ] भोजन के पाचन के लिए

नियंत्रण एवं समन्वय

46. रूधिर दाब तथा हृदय स्पंदन किस हॉर्मोन के द्वारा बढ़ता है ?

[ A ] प्रोजेस्टेरॉन
[ B ] ऐस्टडियॉल
[ C ] एड्रीनलिन
[ D ] रिलैक्सिन

show answer
[ C ] एड्रीनलिन

47. हमारे शरीर में विभिन्न जैविक कार्यों का नियंत्रण होता है :

[ A ] तंत्रिका द्वारा
[ B ] रसायनों द्वारा
[ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा
[ D ] इनमें से कोई नहीं

show answer
[ C ] तंत्रिक एवं रसायनों द्वारा

48. ऐबसिसिक एसिड किस तरह का रसायन है ?

[ A ] ऑक्जिन की तरह
[ B ] जिबरेलिन्स की तरह
[ C ] साइटोकाइनिन की तरह
[ D ] वृद्धिरोधक की तरह

show answer
[ D ] वृद्धिरोधक की तरह

49. बीजरहित पौधों के उत्पादन में ये सहायक होते हैं –

[ A ] सॉइटोकाइनिन
[ B ] ऑविजन
[ C ] जिबरेलिन्स
[ D ] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों

show answer
[D] ऑक्जिन एवं जिबरेलिन्स दोनों
दोनों

नियंत्रण एवं समन्वय

50. इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

[ A ] ऑक्जिन
[ B ] जिबरेलिन्स
[ C ] एथिलीन
[ D ] साइटोकाइनिन

show answer
[B] जिबरेलिन्स

नियंत्रण एवं समन्वय

facebook

matric exam

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top