ठोस अवस्था (solid state) objective

ठोस अवस्था

Whatsapp Group
youtube

आप लोग बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 (Bihar Board Intermediate Exam 2025) की तैयारी कर रहे हैं

ठोस अवस्था

 

1. निम्नलिखित में से कौन अक्रिस्टलीय ठोस का उदाहरण है ?
(A) NaCl
(B) ZnS
(C) काँच
(D) SiC

show answer

(C) काँच

 

2. रवा में जब इलेक्ट्रॉन ऋणायन द्वारा खाली स्थान में पकड़ लिया जाता है तब कौन-सा दोष होता है ?
(A) शॉट्की दोष
(B) फ्रेंकेल दोष
(C) F-centre
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) F-centre

 

3. बेरवादार ठोस का उदाहरण है –
(A) हीरा
(B) ग्रेफाइट
(C) नमक
(D) रबर

show answer

(D) रबर

ठोस अवस्था most important obective 

 

4. hcp इकाई सेल में परमाणुओं की संख्या है-
(A) 4
(B) 6
(C) 12
(D) 7

show answer

(C) 12

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड लौह-चुम्बकत्व प्रदर्शित करता है ?

(A) CrO₂
(B) MnO₂
(C) Fe₃O₄
(D) V₂O₅

show answer

(A) CrO₂

ठोस अवस्था most important obective 

 

6. क्रिस्टल होते हैं –

(A) चार प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) सात प्रकार के
(D) इनमें से सभी

show answer

(A) चार प्रकार के

 

7. रवादार ठोस है –

(A) हीरा
(B) काँच
(C) रबर
(D) इनमें से सभी

show answer

(A) हीरा

 

8. hcp संरचना में, पैकिंग-प्रभाज होता है –

(A) 0.68
(B) 0.74
(C) 0.54
(D) 0.50

show answer

(B) 0.74

ठोस अवस्था most important obective 

 Chemistry Objective Question English & Hindi Medium PDF Download

9. मूल क्रिस्टल तंत्रों की संख्या होता है-

(A) 4
(B) 7
(C) 14
(D) 8

show answer

(B) 7

 

10. bcc इकाई सेल में मुक्त खाली जगह का प्रतिशत है :

(A) 32%
(B) 34%
(C) 28%
(D) 30%

show answer

(A) 32%

 

11. एक धातु का रवाकरण हेक्सागोनल क्लोज पैक (hcp) संरचना में __होता हैं, तो धातु की कॉर्डिनेशन संख्या है :
(A) 12
(B) 8
(C) 4
(D) 6

show answer

(A) 12

ठोस अवस्था most important obective 

 

12. निम्नलिखित में कौन-से जोड़े में क्रमशः चतुष्फलकीय वॉयड और अष्टफलकीय वॉयड होता है ?
(A) bcc और fcc
(C) hcp और सिम्पल क्यूबिक
(A) hep और ccp
(D) bcc और hcp

show answer

(C) hcp और सिम्पल क्यूबिक

 

13. क्रिस्टल तंत्र AB में निम्नलिखित में से किस. क्रिस्टल तंत्र में a ≠ b ≠ c एवं θ = β = γ = 90° पैमाना (पैरामीटर) वर्तमान रहता है ?
(A) त्रिनताक्ष
(B) आर्थोरॉम्बिक
(C) घनाकार
(D) एकनताक्ष

show answer

(B) आर्थोरॉम्बिक

ठोस अवस्था most important obective 

 

14. पोटैशियम का क्रिस्टलन होता है :
अथवा, NaCI Crystal की संरचना होती है :

(A) फलक केन्द्रित घनीय जालक में
(B) अन्तःकेन्द्रित घनीय जालक में
(C) सरल घनीय जालक में
(D) त्रिनताक्ष क्रिस्टल में

show answer

(A) फलक केन्द्रित घनीय जालक में

 

15. ठोस क्षारीय धातु हैलाइडों का रंग किसके कारण होता है ?
(A) F-केन्द्रों के कारण
(B) शॉटकी दोष के कारण
(C) फ्रेंकेल दोष के कारण
(D) अन्तराकाशी स्थानों के कारण

show answer

(A) F-केन्द्रों के कारण

 

ठोस अवस्था most important obective 

 

16. सोडियम क्लोराइड का जालक है :

(A) षट्कोणीय
(B) अष्टफलकीय
(C) चतुष्फलकीय
(D) वर्ग समतलीय

show answer

(B) अष्टफलकीय

 

17. निम्नलिखित में से किस धातु की समन्वय संख्या 8 होती है ?
(A) K
(B) Fe
(C) Zn
(D) Au

show answer

(A) K

 

18. घनाकार क्रिस्टल में ब्रेवेस जालकों की संख्या होती है :
(A) 3
(B) 1
(C) 4
(D) 14

show answer

(A) 3

 

19. एक अष्टफलक रिक्ति निम्नलिखित में कितने गोलों से घिरी होती है ?
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 12

show answer

(B) 6

 

20. निम्नलिखित में किस प्रकार के दोष के कारण क्रिस्टल के घनत्व में कमी होती है ?
(A) फ्रेंकेल’
(B) सॉटकी
(C) अंतराली
(D) F-केन्द्र

show answer

(B) सॉटकी

 

21. शॉट्की दोष के कारण ठोस का घनत्व :
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) शून्य हो जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(B) घट जाता है

 

22. फ्रेंकेल तथा शॉटकी दोष होते हैं :
(A) नाभिकीय दोष
(B) क्रिस्टल दोष
(C) परमाणु दोष
(D) अणु दोष

show answer

(B) क्रिस्टल दोष

 

23. फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिका कितनी एकक कोष्ठिकाओं के साथ सहभाजित होती है :
(A) 8
(B) 4
(C) 2
(D) 6

show answer

(A) 8

 

24. एक क्रिस्टल में कितने प्रकार के क्रिस्टल जालक सम्भव हैं :
(A) 23
(B) 7
(C) 230
(D) 14

show answer

(D) 14

 

ठोस अवस्था most important obective 

25. CH कैसा पदार्थ है ?

(A) अनुचुम्बकीय
(B) लौह चुम्बकीय
(C) प्रति चुम्बकीय
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) प्रति चुम्बकीय

 

26. fcc एक जालक में कितने परमाणु होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

show answer

(D) 4

 

27. CSCl की क्रिस्टल संरचना है :
(A) scc
(B) fcc
(C) bcc
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer

(C) bcc

 

28. निम्नलिखित आयनिक यौगिकों के क्रिस्टल में आप किसमें धनायनों तथा ऋणायनों के केन्द्रों में अधिकतम दूरी होगी :
(A) LiF
(B) CsF
(C) CsI
(D) Lil

show answer

(C) CsI

 

29. p-प्रकार के डोपित अर्द्ध-चालकों को प्राप्त करने में मिलाई गई अशुद्धि में संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या होगी :
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 5

show answer

(A) 3

 

30. निम्नलिखित में कौन फेरोचुम्बकीय पदार्थ है ?

(A) NaCl
(B) Fe₃O₄
(C) O₂
(D) N₂

show answer

(B) Fe₃O₄

 

31. अन्तःकेन्द्रित घनीय संरचना में उप-सहसंयोजन संख्या होती है :
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 12

show answer

(A) 8

ठोस अवस्था most important obective 

 

32. ट्रांजिस्टर सेटों के निर्माण में प्रयुक्त होने वाला तत्व है :
(A) AL
(B) Si
(C) Cu
(D) Zn

show answer

(B) Si

 

कक्षा 12 रसायन विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 

33. निम्नलिखित में कौन ऑक्साइड धातु की तरह विद्युतीय गुण दर्शाता है ?

(A) SiO₂
(B) Mgo
(C) SO₄(S)
(D) CrO₂

show answer

(D) CrO₂

 

34. निम्नलिखित में कौन बेरवादार ठोस है ?
अथवा, निम्नलिखित में कौन अक्रिस्टलीय ठोस है ?

(A) Graphite (C)
(B) Quartz Glass (SiO₂)
(C) Chrome Alum
(D) Silicon Carbide (SiC)

show answer

(B) Quartz Glass (SiO₂)

ठोस अवस्था most important obective 

facebook

प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

1 thought on “ठोस अवस्था (solid state) objective”

  1. Pingback: chemistry - Brilliant Education Center

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top