1.ग्राम (+) और ग्राम (-) बैक्टीरिया में भिन्नता पाई जाती है उनके
(A) कोशिका भित्ति में
(B) केन्द्रक में
(C) मेसोसोम में(C)
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
2.डी.एन.ए. के कटे भागों को जोड़ने हेतु इनमें से किसका प्रयोग किया जाता है
(A) ट्रान्सक्रिप्टेज
(B) लाईगेज
(C) रैबोनुक्लेजमा
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
3.जैविक रूपांतरित जीव हो सकते हैं
(A) रोगाणु प्रतिरोधक
(B) सूखा प्रतिरोधक
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
4.क्लोन की पहचान करते हैं
(A) पी०सी०आर० से
(B) जेल इलेक्ट्रोरिसिस से
(C) ऑटोरिडियोग्राफी से
(D) इनमें से सभी
show answer
5.एक प्लाजमिड
(A) खुद से अपने जैसा बना सकता है
(B) लाइपेज से संबंधित है
(C) क्रोमोजोम से सम्बन्धित है
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
6.अनुप्रवाह संसाधन में क्या होता है :
(A) पृथक्करण
(B) शोधन
(C) (A) तथा (B)
(D) उत्पादन
show answer
7.ECORI इंजाइम का स्रोत क्या है :
(A) ई० कोलाई
(B) टी०एम० भी०
(C) प्रीऑन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
8.सी०आर० किस रोग की पहचान के लिए इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) टाइफायड
(B) कैंसर
(C) टी०बी०
(D) इनमें से सभी
show answer
9.रिस्ट्रिक्शन एंजाइम निम्नांकित में से कौन है ?
(A) लाइगेज
(B) एक्सोन्यूक्लिएज
(C) एंडोन्यूक्लिएज
(D) दोनों (B) तथा (C)
show answer
10.जेल वैद्युक का संचलन (इलेक्ट्रोफोरेसिस) का उपयोग होता है :
(A) DNA को पृथक करने के लिए
(B) RNA को पृथक करने के लिए
(C) प्रोटीन को पृथक करने के लिए
(D) सभी को पृथक करने के लिए
show answer
11.प्रतिबंधन एंजाइम Hind-III का स्रोत है :
(A) ई. कोलाई
(B) बी. कोलाई
(C) बैसीलस
(D) हीमोफीलस इन्फ्लूएंजी
show answer
12.आनुवंशिकतः अभियांत्रिकी में इस्तेमाल पहला प्रतिबंधन एंजाइम का नाम क्या है ?
(A) Eco RV
(B) Eco RI
(C) Hind-III
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
13.निम्नांकित में से कौन जंतुओं में जीन क्लोनिंग हेतु संवाहक है :
(A) रिट्रोवायरस
(B) साइनोबैक्टिरीया
(C) बी. कोलाई
(D) इनमें से सभी
show answer
14.ऐगारोज किससे प्राप्त किया जाता है ?
(A) समुद्री घास
(B) मक्का
(C) साइकस
(D) हाइड्रिला
show answer
15.प्राइमर्स का उपयोग किया जाता है :
(A) PCR
(B) क्लोनिंग
(C) DNA संसाधन
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
16.संकरण की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?
(A) PCR
(B) ऑटोरेडियोग्राफी
(C) ELISA
(D) इलेक्ट्रोफोरेसिस
show answer
17.PCR का उपयोग होता है :
(A) DNA के किसी खास जगह के प्रबंधन के लिए
(B) एन्जाइम में प्रवर्धन के लिए
(C) प्रोटीन के प्रवर्धन के लिए
(D) इनमें से सभी
show answer
18.प्रयोगशाला में DNA को देखने के लिए क्या प्रयुक्त होता है।
(A) कारमीन
(B) एनीलीन ब्लू
(C) इथीडियम ब्रोमाइड
(D) इनमें से सभी
show answer
19.पौधे में क्लोनिंग हेतु किस संवाहक का उपयोग होता है ?
(A) pBR 322
(B) Ti प्लाजमिड
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
20.Eco RI प्रतिबंधन एंजाइम निम्नलिखित में से किस अनुक्रमा का पहचानता है।
(A) GAATTC
(B) GGCC
(C) AGGCCT
(D) TCCGGA
show answer
21.DNA के पृथक्करण के दौरान जीवाण में कौन से इंजाइम का उपयोग किया जाता है ?
(A) लाइसोजाइम
(B) काइटिनेज
(C) सेलुलेज
(D) प्रोटीनेज
show answer
22.DNA अवक्षेपित निम्नलिखित में से किसके मिलाने से होता है ?
(A) शीतित एथेनॉल
(B) शीतित मिथेनॉल
(C) गर्म एथेनॉल
(D) एल्डिहाइड
show answer
23.आनुवंशिकी अभियांत्रिकी से प्रयुक्त सबसे सामान्य जीवाणु है :
(A) इश्चीरीशिया (Escherichia)
(B) क्लॉसट्रीडियम
(C) साल्मोनेला
(D) बेसिलस
show answer
24.DNA पुनर्योगण तकनीक में Restriction endonuclease वृहत् पैमाने पर उपयोग किया जाता है। ये प्राप्त होते हैं :
(A) बैक्टीरियोफेज से
(B) जीवाणु कोशिका से
(C) प्लाज्मिड्स से
(D) सभी प्रोकैरियोटिक कोशिका से
show answer
25.विषाणु आक्रमण से बचाव के लिए जीवाणु द्वारा उत्पादित होता है :
(A) Exonuclease
(B) Endonuclease
(C) DNA लिगेज
(D) गाइरेज
show answer
26.फ्लावर-साभर किसका ट्रांसजेनिक प्रकार है ?
(A) गेहूँ
(B) टमाटर
(C) धान
(D) रूई
show answer
27.‘गोल्डेन राइस’ में कौन-सा विटामिन प्रचुर मात्रा में रहता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन K
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
show answer
28.एकल कोशीय प्रोटीन (SCP) किससे प्राप्त किया जाता है ?
(A) एककोशीय सूक्ष्मजीवों से
(B) बहुकोशीय सूक्ष्मजीवों से
(C) जीवाणु द्वारा
(D) पहला एवं दूसरा दोनों ही
show answer
29.प्रतिबंधन एण्डोन्यूक्लिएज काटता है :
(A) एक DNA रज्जु को विशिष्ट स्थल पर
(B) DNA के दोनों रज्जुओं को
(C) DNA के दोनों रज्जुओं को किसी भी स्थल पर
(D) एकल रज्जुकी RNA को
show answer
30.दो सूक्ष्म जीव जो आनुवंशिक अभियांत्रिकी में अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है :
(A) इश्चेरिचिया कोलाइ तथा एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेसिएन्स
(B) विब्रियो कोलेरी तथा पुच्छीय जीवाणुभोजी
(C) डिप्लोकोकस प्रजाति तथा स्यूडोमोनास प्रजाति
(D) क्राउन गॉल जीवाणु तथा सीनोरेन्डीटिस एलीगेन्स
show answer
31.आनुवंशिक रूप से एक समान जीन जिसे ऊतक कल्चर के द्वारा विकसित किया जाता है, कहलाता है :
(A) ग्राफ्टिंग
(B) क्लोनिंग
(C) प्लाज्मिड
(D) संकराती
show answer
32.प्रतिबंधन डण्डोन्यूक्लिएज का मुख्य उपयोग होता है :
(A) जीन लाइब्रेरी में
(B) भौतिक प्रतिबंधन मानचित्र बनाने में
(C) जीन क्लोनिंग में
(D) इनमें सभी में में सभी में
show answer
33.प्राइमर्स (Primers) का उपयोग किया जाता है :
(A) PCR
(B) क्लोनिंग में
(C) DNA संसाधन में
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
34.पौधों की जड़ों से ट्युमर पैदा करता है :
(A) E. coli
(B) एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीकेसिएस
(C) थर्मस एक्वेटिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
35.ऐगारोज का प्रयोग किया जाता है :
(A) इलेक्ट्रोफोरेसिस में
(B) जीन क्लोनिंग में
(C) DNA को देखने के लिए
(D) प्लाज्मिड को काटने के लिए
show answer
36.परपोषी कोशिकाओं में विजातीय DNA को प्रवेश कराने के लिए किनका उपयोग 10 होता है ?
(A) सूक्ष्म अंत:क्षेपण
(B) जीन गन
(C) अहानिकारक रोजगनक
(D) इनमें से सभी
show answer
37.बायोलिस्टिक या जीन गन का उपयोग किसमें होता है ?
(A) प्लाज्मिड को काटने के लिए
(B) कटे DNA को जोड़ने के लिए
(C) विजातीय DNA को परपोषी कोशिकाओं में प्रवेश कराने के लिए
(D) DNA को शुद्ध करने के लिए
show answer
38.PCR विधि आवश्यक है :
(A) DNA संश्लेषण में
(B) प्रोटीन संश्लेषण में
(C) एमिनो अम्ल के संश्लेषण में
(D) DNA संवर्धन
show answer
39.एगारोज जेल प्राप्त किया जाता है :
(A) समुद्री घास से
(B) मक्का से
(C) हाइड्रिला से
(D) फर्न से
show answer
40.निम्नलिखित में से कौन-सा एन्जाइम उच्च तापमान पर भी सक्रिय होता है ?
(A) सेल्यूलेज
(B) टैक पॉलिमरेज
(C) लाइसोजाइम
(D) पेक्टेनेज
show answer
41.कुछ एंजाइम अपनी क्रियाशीलता को बढ़ाने के लिए कौन नॉन-प्रोटीन पदा प्रयोग करते हैं ?
(A) उत्प्रेरक
(B) प्रतिरोधक
(C) सह-एंजाइम
(D) एपिमर
show answer
42.निम्नलिखित में कौन-सा गोलकार (globular) प्रोटीन के उदाहरण हैं ?
(A) मायोसिन
(B) कोलेजन
(C) कीराटिन
(D) हीमोग्लोबिन
show answer
43.निम्नलिखित में कौन-सा रेशेदार प्रोटीन के उदाहरण है ?
(A) इंसुलिन
(B) हीमोग्लोबिन
(C) फाइब्रोजन
(D) ग्लूकोजन
show answer
44.कौन-सा न्यूक्लिक अम्ल के बहुलक हैं ?
(A) प्रोटीन
(B) न्यूक्लियोसाइड
(C) न्यूक्लियोटाइड
(D) भारी धातुओं के नाभिक
show answer
45.न्यूक्लिक अम्ल में कौन-सा पदार्थ मौजूद नहीं होता है ?
(A) साइटोसीन
(B) एडिनीनारा
(C) थाइमीन
(D) गुआनीडिन
show answer
46.निम्नलिखित में कौन-सा क्षार RNA में मौजूद नहीं होता है ?
(A) थाइमीन
(B) यूरासिल
(C) एडिनीन
(D) गुआनीन
show answer
47.कौन-सा क्षार RNA में उपस्थित रहता है, पर DNA में नहीं ?
(A) यूरासीला
(B) गुआनीन
(C) साइटोसीन
(D) थाइमीन
show answer
48.DNA की द्वितीय वलयीकरण संरचना किस कारण से होती है ?
(A) इलेक्ट्रोस्टेट आकर्षण
(B) वांडर वाल बल
(C) हाइड्रोजन बंध के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
show answer
49.DNA का निर्माण किससे होता है ?
(A) रिवर्स ट्रांस्किण्टेज
(B) क्लोन डी०एन०ए० जिला
(C) वृत्ताकार डी०एन०ए०
(D) पुनर्योगज डी०एन०ए०
show answer
50.रिस्ट्रिकन एंजाइम का उपयोग किसको काटने के लिए किया जाता है ?
(A) एकल छड़ीय RNA
(B) द्विछड़ीय DNA
(C) एकक्षरीय DNA
(D) द्विछरीय RNA
show answer