जनसंख्या संघटन

Whatsapp Group
youtube

जनसंख्या संघटन Objective Question Answer 2023 || Class 12th Geography Question 2023 Bihar Board
Posted on

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

जनसंख्या संघटन Objective Question Answer 2023
1. आयु-लिंग पिरामिड का संबंध है :
(a) जनसंख्या घनत्व से
(b) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से
(c) जनसंख्या साक्षरता से
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

. (b) पुरुष एवं महिला जनसंख्या से

2. मिलियन सिटी की जनसंख्या होती है :
(a) एक लाख से कम
(b) पाँच लाख से कम
(c) दस लाख से अधिक
(d) दस लाख से कम
show answer

. (c) दस लाख से अधिक

3. निम्न में से कौन आयु वर्ग कार्यशील जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करता है ?
(a) 15 स 25 वर्ष
(b) 15 से 50 वर्ष
(c) 15 से 59 वर्ष
(d) 18 से 60 वर्ष
show answer

. (c) 15 से 59 वर्ष

4. निम्नलिखित में से किसने संयुक्त अरब अमीरात के लिंग अनुपात को निम्न किया है ?
(a) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास
(b) पुरुषों की उच्च जन्म दर
(c) स्त्रियों की निम्न जन्म दर
(d) स्त्रियों का उच्च उत्प्रवास
show answer

: (a) पुरुष कार्यशील जनसंख्या का चयनित प्रवास

5. 100 प्रतिशत शहरी जनसंख्या वाले देश का नाम है ?
(a) सिंगापुर
(b) थाईलैंड
(c) जापान
(d) इण्डोनेशिया
show answer

. (a) सिंगापुर

6. विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है ?
(a) 11 जुलाई
(b) 11 जून
(c) 11 मार्च
(d) 11 अप्रैल
show answer

. (a) 11 जुलाई

7. आयु पिरामिड के लिए सामान्यतया प्रयोग किया जाता है ?
(a) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग
(b) 10 से 20 वर्ष वाला आयु वर्ग
(c) 0 से 5 वर्ष वाला आयु वर्ग
(d) 20 से 25 वर्ष वाला आयु वर्ग
show answer

. (a) 5 से 10 वर्ष वाला आयु वर्ग

8. निम्नलिखित में यूरोपीय देशों में से किसमें नगरीकरण सर्वाधिक पाया जाता है ?
(a) माल्टा
(b) बेल्जियम
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
show answer

.(a) माल्टा

9. प्रौढ़ आयु वर्ग से तात्पर्य है –
(a) 15 से 59 वर्ष
(b) 10 से 40 वर्ष
(c) 20 से 60 वर्ष
(d) 5 से 35 वर्ष
show answer

. (a) 15 से 59 वर्ष

Class 12th Geography Question 2023 Bihar Board
10. लिंग अनुपात का संबंध है- .
(a) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच
(b) बच्चे तथा प्रौढ़ों के बीच
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

. (a) पुरुष तथा स्त्रियों के बीच

11. अधिकांश देशों में ग्रामीण-नगरीय विभाजन किस आधार पर होता है ?
(a) पिरामिड
(b) आकार बिंदु
(c) सारिणी
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer

. (b) आकार बिंदु

12. विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है ।
(a) 8 करोड़
(b) 5 करोड़
(c) 6 करोड़
(d) 4 करोड़
show answer

. (c) 6 करोड़

13. पूर्वी एशिया में प्रौढ़ शिक्षा दर है ?
(a) 83.4
(b) 93.4
(c) 60
(d) 65
show answer

. (a) 83.4

14. निम्नलिखित में किस भाषा परिवार की जनसंख्या सबसे कम है ?
(a) आस्ट्रिक
(b) द्रविड
(c) चीनी-तिब्बती
(d) भारतीय-यूरोपीय
show answer

. (a) आस्ट्रिक

15. निम्नांकित में से किस देश में न्यूनतम जन्म-दर पायी जाती है ?
(a) फ्रांस
(b) जापान
(c) जर्मनी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
show answer

. (c) जर्मनी

16. विश्व में सबसे अधिक प्रजनन दर वाला देश है ?
(a) नाइजर
(b) युगाण्डा
(c) माली
(d) सोमालिया
show answer

. (a) नाइजर

Geography bhugol MCQ in Hindi
17. निम्नांकित में से कौन-सा आयु वर्ग नहीं है ?
(a) 0-14 वर्ष
(b) 15-59 वर्ष
(c) 60 वर्ष से अधिक
(d) 90 वर्ष से अधिक
show answer

. (c) 60 वर्ष से अधिक

18. विश्व में सबसे अधिक नगरीकृत देश हैं ?
(a) लाटविया
(b) ग्रेट ब्रिटेन
(c) जापान
(d) फ्रांस
show answer

. (b) ग्रेट ब्रिटेन

Inter Exam 2024 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर सकते हैं ।

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top