कोयला और पेट्रोलियम
ईंधन(fuel) एक पद्रार्थ है जिसमे उसका भीतर उर्जा (energy ) संचित होती है | जब ईंधन को जलाया जाता है , उर्जा मुख्य रूप से ऊष्मा (heat)(और कुछ प्रकाश ) निर्मुक्त होती है | इसऊष्मा उर्जा को विभिन कार्यो जैसे खाना पकानेजल को गर्म करने, तथा ताप – शक्ति केन्द्रों में जनित्रो , कारखानों में मशीनो और मोटर कारो चलिना में इंजनो को चलाना के लिये उपियोग किया जा सकता है | अधिकांस सामान्य इन्धन या तो स्वतंत्रकार्बन या कार्बन यौगिक है | उदाहरणाथ, ईंधन जैसा कोयला (COAL) , कोक (COKE )और काठकोयाला (CHARCOAL) में स्वत्रंतकार्बन होता है जबकि केरोसिन (Kerosene ) , पेट्रोल (petrol ) , LPGऔर परक्रितिक गैस (Natural gas ) जैसा सभी ईंधन कार्बन यौगिक है | जब किसी रूप में कार्बन (कोयला)