काँग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना

1. इंदिरा गाँधी की हत्या किस वर्ष हुई ?

(a) 1983 ई० में
(b) 1984 ई० में
(c) 1985 ई० में
(d) 1986 ई० में

(b) 1984 ई० में

Whatsapp Group
youtube

 


2. किस राजनीतिक दल ने 1975 में आपातकालीन घोषणा का स्वागत किया था ?

(a) जनसंघ
(b) अकाली दल
(c) डी०एम०के०
(d) सी०पी०आई०

 

(d) सी०पी०आई०

 


3. इंदिरा गाँधी ने भारत में आपातकाल किस वर्ष लगाया था ?

(a) 1975 ई० में
(b) 1976 ई० में
(c) 1977 ई० में
(d) 1978 ई० में

(a) 1975 ई० में

 


4. नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बना ?

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) गुलजारी लाल नन्दा
(c) के० कामराज
(d) लाल बहादुर शास्त्री

(d) लाल बहादुर शास्त्री

 


5. 1975 ई० में आपातकाल की घोषणा करने वाले भारतीय … राष्ट्रपति का नाम है –

(a) नीलम संजीव रेड्डी
(b) ज्ञानी जैल सिंह
(c) जाकिर हुसैन
(d) इनमें से कोई नहीं

(d) इनमें से कोई नहीं

 


6. भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

(a) एनी बेसेन्ट
(b) सरोजिनी नायडू
(c) इन्दिरा गाँधी
(d) सोनिया गाँधी

 

(a) एनी बेसेन्ट

 


7. 1885 में किस राजनीतिक दल की स्थापना हुई थी ?

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(b) मुस्लिम लीग
(c) बी०जे०पी०
(d) जनता पार्टी

(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

 


8. निम्न में से किस राज्य में सबसे पहले गैर-काँग्रेसी सरकार बनी ?

(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिमी बंगाल

(b) केरल

 

कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 14 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न


9. 2010 ई० के बिहार विधानसभा चुनावों में किस राजनीतिक दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ?

(a) जनता दल (यू)
(b) काँग्रेस
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) भारतीय जनता पार्टी

(a) जनता दल (यू)

 


10. भारत में किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया जाता है ?

(a) अनुच्छेद-350
(b) अनुच्छेद-352
(c) अनुच्छेद-360
(d) अनुच्छेद-368

(b) अनुच्छेद-352

 


11. ‘गैर-काँग्रेसवाद’ का नारा किसने दिया ?

(a) जयप्रकाश नारायण
(b) मोरारजी देसाई
(c) राममनोहर लोहिया
(d) राजनारायण

(c) राममनोहर लोहिया

 


12. स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति कौन थे ?

(a) जाकिर हुसैन
(b) राधाकृष्णन
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) आर० वेंकटरमन

(b) राधाकृष्णन

 


13. नेहरू के निधन के बाद उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी कौन बना ?

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) गुलजारी लाल नन्दा
(c) के० कामराज
(d) लाल बहादुर शास्त्री

(d) लाल बहादुर शास्त्री

 


14. नेहरू के राजनीतिक उत्तराधिकारी के चयन में किसने निर्णायक भूमिका निभाई ?

(a) राष्ट्रपति राधाकृष्णन्
(b) कार्यवाहक प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नन्दा
(c) पार्टी अध्यक्ष कामराज
(d) उप-राष्ट्रपति जाकिर हुसैन

(c) पार्टी अध्यक्ष कामराज

 


15. जब 1969 में काँग्रेस में फूट पड़ी, उस समय पार्टी का अध्यक्ष कौन था ?

(a) के. कामराज
(b) जगजीवन राम
(c) एस० निजलिंगप्पा
(d) चन्द्रशेखर

(c) एस० निजलिंगप्पा

 


16. सिंडिकेट पदबन्ध से किनका संबंध था ?

(a) कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण
(b) युवा तुर्क
(c) कांग्रेस के सभी नेतागण
(d) कांग्रेस के इन्दिरा विरोधी वरिष्ठ नेतागण

(d) कांग्रेस के इन्दिरा विरोधी वरिष्ठ नेतागण

 

Class 12th काँग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना Political Science Objective Question


17. 1959 में स्वतन्त्र पार्टी किसने बनाई ?

(a) राजगोपालाचारी
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) कामराज नादर
(d) जयप्रकाश नारायण

(a) राजगोपालाचारी

 


18. 1969 में नयी कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसने अध्यक्षता की ?

(a) शंकर दयाल शर्मा
(b) सी० सब्रह्मणियम
(c) के० कामराज
(d) जगजीवन राम

(d) जगजीवन राम

 


19. 1971 के चुनावों में कांग्रेस को लोकसभा में कुल कितने स्थान मिले ?

(a) 283
(b) 300
(c) 320
(d) 352

(d) 352

 


20. ‘गरीबी हटाओ’ के नारे ने किस चुनाव में अपना चमत्कारी प्रभाव दिखाया ?

(a) 1957 का दूसरा चुनाव
(b) 1962 का तीसरा चुनाव
(c) 1967 का चौथा चुनाव
(d) 1971 का मध्यावधि चुनाव

(d) 1971 का मध्यावधि चुनाव

 


21. विश्वास प्रस्ताव के आधार पर सर्वप्रथम किस प्रधानमंत्री को त्यागपत्र देना पड़ा ?

(a) मोरारजी देसाई
(b) चौधरी चरण सिंह
(c) वी०पी० सिंह
(d) चन्द्रशेखर

(a) मोरारजी देसाई

 


22. 1980 के निर्वाचन के समय भारत के प्रधानमंत्री थे –

(a) इन्दिरा गाँधी
(b) मोरारजी देसाई
(c) चौधरी चरण सिंह
(d) वी०पी० सिंह

(a) इन्दिरा गाँधी

 


23. निम्नलिखित में से कौन नेता श्रीमती इन्दिरा गाँधी की सरकार में उप प्रधानमंत्री थे ?

(a) मोरारजी देसाई
(b) जगजीवन राम
(c) वाई०बी० चौहान
(d) चौधरी चरण सिंह

(a) मोरारजी देसाई

 


24. 1971 के आम चुनाव में इन्दिरा गाँधी ने कौन-सा नारा दिया ?

(a) दहेज हटाओ
(b) गरीबी हटाओ
(c) भ्रष्टाचार हटाओ
(d) बेरोजगारी हटाओ

(b) गरीबी हटाओ

 

काँग्रेस प्रणाली : चुनौतियाँ और पुनर्स्थापना नोट्स PDF


25. कांग्रेस फॉर डेमोक्रेसी के संस्थापक नेता कौन थे ?

(a) बहुगुणा
(b) इन्दिरा गाँधी
(c) जगजीवन राम
(d) रामविलास पासवान

(c) जगजीवन राम

 


26. कांग्रेस की स्थापना किसने किया था ?

(a) ए०ओ० ह्यूम
(b) लार्ड माउन्ट बेटन
(c) राज राममोहन राय
(d) सरदार पटेल

(a) ए०ओ० ह्यूम

 


27. भारत में गैर कांग्रेस सरकार के पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?

(a) चन्द्रशेखर
(b) मोरारजी देसाई
(c) वी०पी० सिंह
(d) आई०के० गुजराल

(b) मोरारजी देसाई

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top