1. व्यक्ति के व्यक्तित्व का अध्ययन करनेवाला सबसे पहला उपागम कौन था ?
(a) शरीर-गठनात्मक उपागम
(b) शील-गुण उपागम
(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(d) मानवतावादी उपागम
show answer(c) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
2. मनोविज्ञान में किस व्यक्ति ने व्यक्ति विभिन्नता के संप्रत्यय को सबसे पहले प्रकाश में लाया ?
(a) स्पीयरमैन
(b) गाल्टन
(c) थॉर्नडाइक
(d) कैटेल
show answer(b) गाल्टन
3. किसने आत्म को निम्न रूप में परिभाषित किया ?
“व्यक्ति जिस रूप में अपने आपको देखता है, वही उसका आत्म है।”
(a) लिंडग्रेन
(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(b) क्रेच एवं क्रचफील्ड
4. शीलगुण की परिभाषा निम्न प्रकार किसने दी ? “शीलगुणों से तात्पर्य उन विशेषताओं से है जिनमें कोई व्यक्ति अन्य व्यक्तियों से अपेक्षाकृत स्थायी एवं निरंतर रूप से भिन्न प्रतीत होता है।”
(a) लिंडग्रेन
(b) हिलगार्ड
(c) रोजर्स
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(b) हिलगार्ड
5. व्यक्तित्व मापन का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ?
(a) उत्तरदायी पदों पर नियुक्ति हेतु
(b) समायोजन की समस्या को दूर करने हेतु
(c) नेता के चुनाव हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(d) इनमें से कोई नहीं
6. निम्नांकित में से किस मनोवैज्ञानिक ने अपने व्यक्तित्व प्रकारों का प्रतिपादन नंगे पुरुषों के चित्रों का अध्ययन करके किया ?
(a) क्रेश्मर
(b) शेल्डन
(c) युंग
(d) फ्रायड
show answer(b) शेल्डन
7. फ्रायड के अनुसार सबसे महत्वपूर्ण रक्षा युक्ति कौन-सी है ?”
(a) विस्थापन
(b) निरोध
(c) दमन
(d) प्रतिगमन
show answer(c) दमन
8. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सेरीबोटॉनिया कहा है ?
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लंबाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(c) लंबाकार प्रकार
9. शेल्डन ने किस प्रकार के व्यक्तियों को सोमैटोटॉनिया कहा है।
(a) लंबाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) गोलाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(b) आयताकार प्रकार
10. ऐसे व्यक्ति जो दबले, पतले, लम्बे तथा कोमल होते हैं उन्हें रखा जाता है :
(a) गोलाकार प्रकार
(b) आयताकार प्रकार
(c) लम्बाकार प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(c) लम्बाकार प्रकार
( आत्मा एवं व्यक्ति ) Class 12th Psychology Objective Question
11. शेल्डन के आयताकार प्रकार क्रेश्मर के किस व्यक्तित्व प्रकार से मिलता-जुलता है ?
(a) स्थूलकाय प्रकार
(b) कृशकाय प्रकार
(c) पुष्टकाय प्रकार
(d) इनमें से कोई नहीं
show answer(c) पुष्टकाय प्रकार
12. इरोसा तथा थैनाटोस का तात्पर्य किससे है ?
(a) स्मरण एवं विस्मरण से
(b) अधिगम एवं प्रत्यक्षण से
(c) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से
(d) धारण एवं ध्यान से
show answer(C) जीवन एवं मृत्यु मूल प्रवृत्ति से