शीत युद्ध का दौर: shit yudh ka daur objective question

shit yudh ka daur objective question

youtube channel
whatsapp group

1. किस विचारक ने युद्ध को क्रूर अनिवार्यता कहा ?
(a) मैकियावली
(b) हीगल
(c) मुसोलिनी
(d) ग्रीन

Show Less

(d) ग्रीन

2. किसने कहा कि “राजनीति मूल्यों का प्राधिकृत विनिधान है जो किसी समाज में बाध्यकारी होते हैं” ?
(a) लास्की
(b) डेविड ईस्टन
(c) जी०ए०आमण्ड
(d) आर०जी०गेटेल

Show Less

(b) डेविड ईस्टन

3. प्राचीन युग में राज्य का क्या रूप था ?
(a) नगर-राज्य
(b) साम्राज्य
(c) राष्ट्र-राज्य
(d) पार-राष्ट्र राज्य

Show Less

(a) नगर-राज्य

4. किसे सत्ता का सिद्धांत शास्त्री माना जाता है ?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) हाब्स
(d) हीगल

Show Less

(c) हाब्स

5. “पालिटिक्स’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) प्लेटो
(b) अरस्तू
(c) लासवेल
(d) लास्की

Show Less

(b) अरस्तू

6. किसने कहा कि “मुझे स्वतंत्रता दो या मुझे मार दो” ?
(a) सुकरात
(b) रूसो
(c) थामस जैफरसन
(d) एच०जे०लास्की

Show Less

(c) थामस जैफरसन

shit yudh ka daur objective question

7. किसने कहा कि “मनुष्य जन्म से स्वतंत्र है किंतु हर जगह बेड़ियों ‘ में जकड़ा हुआ है ?
(a) हाब्स
(b) लॉक
(c) रूसो
(d) बर्लिन

Show Less

(c) रूसो

8. निम्नलिखित में से कौन मार्क्सवादी विचारधारा से संबंधित नहीं है ?
(a) पूंजीवादी समाज
(b) समाजवादी समाज
(c) वर्गविहीन समाज
(d) वर्गविहीन एवं राज्यविहीन समाज

Show Less

(a) पूंजीवादी समाज

कक्षा 12 राजनीति विज्ञान अध्याय 1 के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न
9. “ए ग्रामर ऑफ पालिटिक्स’ (A Grammar of Politics) नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
(a) जे०एस०मिल
(b) आर०एच०टोनी
(c) एल०डी०हाबहाउस
(d) एच०जे०लास्की

Show Less

(d) एच०जे०लास्की

10. भौतिक समानता का अर्थ है –
(a) धार्मिक समानता
(b) सामाजिक समानता
(c) वितरणात्मक समानता
(d) वैधानिक समानता

Show Less

(c) वितरणात्मक समानता

11. किस सिद्धांत के अनुसार वर्गविहीन समाज में ही न्याय उपलब्ध हो सकता है ?
(a) विधिशास्रवादी
(b) मार्क्सवादी
(c) उदारवादी
(d) लोकतान्त्रिक समाजवादी

Show Less

(b) मार्क्सवादी

shit yudh ka daur objective question

12. किसने कहा कि कानून के बल के बिना अधिकार एक शब्द की तरह है जिससे मनुष्य की कभी सुरक्षा नहीं हो सकती है ?
(a) टी०एच०ग्रीन
(b) थामस हॉब्स
(c) जीन लॉल
(d) एडमण्ड बर्क

Show Less

(b) थामस हॉब्स

13. अधिकारों की सामाजिक उपयोगिता का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(a) थामस हॉब्स
(b) जॉन लॉक
(c) थामस हिल ग्रीन
(d) एच०जे०लास्की

Show Less

(d) एच०जे०लास्की

14. अधिग्रहणयुक्त व्यक्तिवाद की अवधारणा किसके चिंतन में निहित है ?
(a) हाब्स व ग्रीन
(b) लॉक व बर्क
(c) हाब्स व लॉक
(d) लास्की व बारकर

Show Less

(c) हाब्स व लॉक

15. नागरिक गणतन्त्रवाद का सूत्र किसने प्रतिपादित किया ?
(a) अरस्तू
(b) रूसो
(c) मार्शल
(d) गिडिन्स

Show Less

(a) अरस्तू

16. ‘नागरिक निष्क्रियवाद’ पदबन्ध प्रतिपादित किया –
(a) जुर्गेन हेबरमास ने
(b) एन्थोनी गिडिन्स ने
(c) ब्रियों एस० टर्नर ने
(d) टी०एच० मार्शल ने

Show Less

(a) जुर्गेन हेबरमास ने

Class 12th Political Science Chapter 1st ( शीतयुद्ध का दौर ) MCQ
17. किसने कहा कि धर्म लोगों के लिए अफीम है ?
(a) मैकियावली
(b) हॉब्स
(c) मार्क्स
(d) प्रोधां

Show Less

(c) मार्क्स

shit yudh ka daur objective question

18. किसने कहा कि शान्ति कायरों का सपना है ?
(a) हिटलर
(b) मुसोलिनी
(c) लेनिन
(d) माओ

Show Less

(a) हिटलर

19. शीत युद्ध का अन्त कब हुआ ?
(a) 1991 ई० में
(b) 1891 ई० में
(c) 2001 ई० में
(d) 2002 ई० में

Show Less

(a) 1991 ई० में

20. क्यूबा संकट किस वर्ष उत्पन्न हुआ ?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1961
(c) वर्ष 1962
(d) वर्ष 1963

Show Less

(c) वर्ष 1962

21. ब्रेजनेव किस देश के राष्ट्रपति थे?
(a) अमेरिका
(b) इंग्लैंड
(c) सोवियत संघ
(d) चीन

Show Less

(c) सोवियत संघ

shit yudh ka daur objective question

22. शीतयुद्ध के संबंध में निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(a) दो महाशक्तियों के बीच विचारों की होड़
(b) अमेरिका, सोवियतसंघ और उनके मित्र देशों के बीच प्रतिस्पर्धा
(c) शस्त्रीकरण की होड़
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में सम्मिलित

Show Less

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ युद्ध में सम्मिलित

23. निम्नलिखित में से कौन सोवियत संघ के विखण्डन का परिणाम नहीं है ?
(a) सी०आई०एस० का जन्म
(b) अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच वैचारिक युद्ध की समाप्ति
(c) शीतयुद्ध की समाप्ति
(d) मध्य-पूर्व में संकट

Show Less

(d) मध्य-पूर्व में संकट

24. ‘पूर्व बनाम पश्चिम’ का संबंध से आशय किससे है ?
(a) विश्व युद्ध से
(b) शीत युद्ध से
(c) तनाव शैथिल्य से
(d) उत्तर-शीत युद्ध दौर से

Show Less

(b) शीत युद्ध से

शीत युद्ध का दौर Political Science Objective Question Answer Class 12th
25. तनाव शैथिल्य का दौर कब शुरू हुआ ?
(a) 1945 के बाद
(b) 1960 के बाद
(c) 1970 के बाद
(d) 1980 के बाद

Show Less

(c) 1970 के बाद

26. हॉट लाइन समझौता कब हुआ था ?
(a) 1963 ई० में
(b) 1964 ई० में
(c) 1961 ई० में
(d) 1965 ई० में

Show Less

(a) 1963 ई० में

shit yudh ka daur objective question

27. सोवियत संघ ने कौन-सा सैनिक गुट बनाया ?
(a) नाटो
(b) सीटो
(c) सेन्टो
(d) वारसा संधि

Show Less

(d) वारसा संधि

28. किस गुट-निरपेक्ष सम्मेलन में नयी अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था स्थापित करने का प्रस्ताव पास किया गया ?
(a) 1961 के बेलग्रेड सम्मेलन में
(b) 1964 के कैरो सम्मेलन में
(c) 1973 के ऐल्जियर्स सम्मेलन में
(d) 1983 के नयी दिल्ली सम्मेलन में

Show Less

(C) 1973 के ऐल्जियर्स सम्मेलन में

29. तनाव शैथिल्य का दूसरा चरण शुरू करने का श्रेय किसको दिया जाता है ?
(a) अमरीकी राष्ट्रपति रीगन
(b) भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी
(c) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव
(d) चीनी नेता माओ

Show Less

(c) सोवियत राष्ट्रपति गोर्बाच्योव

30. पाकिस्तान के किस अमरीकी सैनिक गुट में शामिल होने पर नेहरू ने तीखी आलोचना की ?
(a) नाटो
(b) रियो संधि
(c) सीटो
(d) आजस संधि

Show Less

(c) सीटो

31. किस देश ने सबसे पहले समाजवादी राष्ट्रकुल छोड़ा ?

(a) युगोस्लाविया
(b) पोलैंड
(c) अल्बानिया
(d) चीन

Show Less

(a) युगोस्लाविया

32. शीत युद्ध के लिए उत्तरदायी कारण नहीं है ?
(a) दोनों महाशक्तियों में सैद्धान्तिक मतभेद
(b) द्वितीय मोर्चे पर प्रश्न
(c) युद्धकालीन निर्णयों का अतिक्रमण
(d) वर्साय की संधि

Show Less

(d) वर्साय की संधि

Chapter – 1 Sheet Yuddh ka Daur Objective Question Answer 2023
33. सन् 1953 ई० में अमेरिकी राष्ट्रपति कौन बना ?
(a) टुमेन
(b) आईजनहोवर
(c) खुश्चेव
(d) बुल्गानिन

Show Less

(b) आईजनहोवर

shit yudh ka daur objective question

34. राष्ट्रपति रीगन ने किसको दुष्ट साम्राज्य कहा ?
(a) सोवियत संघ को
(b) चीन को
(c) हॉलैंड को
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Less

(a) सोवियत संघ को

35. निम्नलिखित में कौन सत्य है ?
(a) गोर्बाच्योव ने ‘ग्लासनोस्ट’ और ‘प्रेस्त्रोएका’ का विचार किया।
(b) तालिबान व्यवस्था बांग्लादेश में 1996 से 2001 तक स्थापित रहा।
(c) नाटो एक सैन्य संगठन था जिसकी स्थापना संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा की गई थी।
(d) दक्षिण एशिया के सभी देश लोकतान्त्रिक हैं।

Show Less

(a) गोर्बाच्योव ने ‘ग्लासनोस्ट’ और ‘प्रेस्त्रोएका’ का विचार किया।

36. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) भारतीय स्वतन्त्रता के समय विश्व के दो शक्तिशाली गुटों में प्रभुत्व क्षेत्र के फैलाव को लेकर रस्साकशी थी।
(b) पश्चिमी गुट का नेतृत्व संयुक्त राज्य अमेरिका और साम्यवादी गट का नेतृत्व सोवियत संघ कर रहा था।
(c) इन दोनों गुटों की आपसी खींचतान से विश्व में शीतयुद्ध की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
(d) इनमें से सभी।

Show Less

(d) इनमें से सभी।

shit yudh ka daur objective question

37. सोवियत व्यवस्था के निर्माताओं ने निम्नलिखित में से किसको महत्व नहीं दिया ?
(a) निजी सम्पति की समाप्ति
(b) समानता के सिद्धांत पर समाज का निर्माण
(c) विरोधी दल अथवा प्रतिपक्ष का कोई स्थान नहीं
(d) अर्थव्यवस्था पर राज्य का कोई नियन्त्रण नहीं

Show Less

(a) निजी सम्पति की समाप्ति

NCERT Book Solution For Class 12
38. ‘वारसा संधि’ किस देश का सैनिक गुट था?
(a) सोवियत संघ
(b) अमेरिका
(c) पश्चिमी जर्मनी
(d) फ्रांस

Show Less

(a) सोवियत संघ

shit yudh ka daur objective question
shit yudh ka daur objective question
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top