चुम्बकत्व एवं द्रव्य
1. चुंबकीय फ्लक्स का SI मात्रक क्या होता है ?.
(A) ओम
(B) वेबर
(C) टेसला
(D) इनमें से सभी
2. ताँबा क्या है ?.
(A) अनुचुंबकीय
(B) लौह चुंबकीय
(C) प्रति चुंबकीय
(D) अर्द्ध-चालक
3. किसकी चुंबकशीलता अधिक होती है ?.
(A) प्रतिचुंबकीय
(B) अनुचुंबकीय
(C) लौह चुंबकीय
(D)सभी
4 . चुम्बक ( magnet ) को चुम्बकीय -याम्योत्तर में रखा हो तो उत्तरी ध्रुव- उत्तर की ओर हो तो उदासीन बिन्दु की संख्या-
(A) 1
(B) 2
(C) 4
(D) इनमें से कोई नहीं
5. जब प्रबल विधुत् चुम्बक निर्माण के लिए कौन-सी वस्तु उपयोगी है ?.
(A) ताम्बा
(B) नरम लोहा
(C) इस्पात
(D) ताँबे और निकेल की मिश्र धातु
6. द्रव और गैस क्या – है ?
(A) लौह चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(B) प्रति चुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(C) अनुचुम्बकीय पदार्थ नहीं होते हैं
(D) इनमे से कोई नही
7. निम्न में से किस धातु ( metal )की चुम्बकीय प्रवृत्ति एक- से कम ऋणात्मक होती है ?
(A) फेरोमैग्नेटिक
(B) पारामैग्नेटिक
(C) डायमैग्नेटिक
(D) इनमें से सभी
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
8. किसी अनुचुम्बकीय पदार्थ की प्रवृत्ति – ?-
(A) स्थिर
(B) शून्य
(C) अनंत
(D) चुम्बकीय क्षेत्र पर निर्भर
9. निकेल क्या होता है ?.
(A) प्रति चुम्बकीय
(B) अनुचुम्बकीय
(C) लौह चुम्बकीय
(D) कोई नहीं
10 . जब लौह चुम्बकीय बस्तु की चुम्बकीय प्रवृत्ति (χm) और परम ताप (T) के बीच सम्बन्ध क्या है ?.
(A) χm ∝ 1/T
(B) χm∝T
(C) ताप पर
(D) इनमें से सभी
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
11. किसी चुम्बक के दो ध्रुवों( pole) के बीच की दूरी कहलाता है ?.
(A) चुम्बकीय लम्बाई
(B) चुम्बकीय क्षेत्र
(C) चुम्बकीय अक्ष
(D) चुम्बकीय दिशा
12 .चुम्बकीये -सूई असमान चुम्बकीय- क्षेत्र में रखते है तो वह महसूस करता है ?.
(A) एक बल तथा एक बल-आघूर्ण
(B) एक बल किन्तु एक बल-आघूर्ण नहीं
(C) एक बल-आघूर्ण किन्तु बल नहीं
(D) कोई नहीं
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
13 .किसी चुम्बक के चुम्बकत्व का कारण उसके ……. होता है ?.
(A) इलेक्ट्रॉन की स्पिन है
(B) अन्तरिक्ष किरणे हैं
(C) पृथ्वी के भीतर चुम्बक की मौजूद
(D) सभी
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
14. स्थायी चुम्बक में क्या होना चाहिए ?
(A) धारणशीलता
(B) निग्रहणता
(C) दोनों (A) तथा (B)
(D) इनमें से कोई नहीं
15. जब चुम्बकीय प्रवृत्ति का मान 595.6 है तो उसके चुम्बकशीलता का मान कितनी होगी ?.
(A) 595.6
(B) 596.6
(C) 594.6
(D) 593.7
16. परमाणु न्योन (Neon) की चुम्बकीय आघूर्ण किसके – बराबर होता है ?
(A) शून्य के
(B) 1/2μ B के
(C) B के
(D) 3/4 u B के
17. क्यूरी ताप क्रम के पर लौह-चुम्बकीय पदार्थ कहलाता है
(A) पारामैगनेटिक
(B) डायमैगनेटिक
(C) अर्द्धचालक
(D) विधुतचालक
18. वायु की चुम्बकीय प्रवृत्ति …… होती है ?-
(A) धनात्मक
(B) ऋणात्मक
(C) शून्य
(D) धनात्मक एवं ऋणात्मक
19.इनमे – डायमैग्नेटिक कौन है?
(A) Na
(B) cu
(C) द्रव्य 02
(D) He
[20] नमन और पृथ्वी के चुम्बकीय- ( area )का क्षैतिज घटक क्रमश: 60° और 4 x 10-5 टेसला है। स्थान पर क्षेत्र का घटक क्या होगा ?.
(A) 4 x 10-5 T
(B) 4√‾3 x T-5T
(C) 4/√‾3 x 10-5 T
(D) इनमें से कोई नहीं |
[21] निम्नलिखित में से चुम्बकीय प्रेरण का SI मात्रक कौन नहीं है ?.
(A) वेबर/मीटर2
(B) जूल/ऐम्पियर/मीटर2
(C) न्यूटन/ऐम्पियर/मीटर3
(D) न्यूटन/ऐम्पियर2/मीटर
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
[२२] इनमे -कौन सही नहीं है ?
(A) χ = M/H
(B) μ०H = H(1 + χ)
(C) μ० = μ(1 + χ )
(D) μr = 1 + χ
[23 ] पारामैग्नेटिक पदार्थों के लिए, चुम्बकीय- प्रवृत्ति χ की परमताप पर निर्भरता निम्नलिखित होती है ?.
(A) χ ∝ T
(B) χ ∝ 1/T
(C) χ = eKT
(D) χ = स्थिरांक
24. डायमैगनेटिज्म, पारामैगनेटिज्म तथा लौहमैगनेटिज्म के सभी पदार्थों के सात्विक गुण होता है ?.
(A) डायमैगनेटिज्म
(B) पारामैगनेटिज्म
(C) फेरोमैगनेटिज्म
(D) उपर्युक्त सभी
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
25. चुम्बक के ध्रुवों (pole) पर घड़ी-काँच (watch glass) में पारामैगनेटिक द्रव में जाता है द्रव जमा हो जाते हैं जहाँ चुम्बकीय क्षेत्र –
(A) शक्तिशाली
(B) कमजोर
(C) शून्य
(D) इनमें से कोई नहीं
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
26. पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र (magnetic area) का मान पृथ्वी के सतह पर बराबर होता है ?.
(A) 1 गॉस
(B) 4 गाँस
(C) 10-4 गॉस
(D) इनमें से कोई नहीं
27. विषुवत् रेखा पर चुम्बकीय नमन कोण का मान होता है ?.
(A) 0°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°
28. ध्रुव प्रबलता का (unit) मात्रक होता है ?.
(A) N
(B) N/Am
(C) Am
(D) T
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
29. स्थायी चुम्बक बनाने के लिए किसको प्रयोग करते है ?.
(A) स्टील
(B) नर्म लोहा
(C) ताँबा
(D) इनमें से कोई नहीं
30, एक छड़ चुम्बक जिसका -आघूर्ण M है, बीच से 60° के कोण- पर मोड़ दिया जाय तो चुम्बकीय आघूर्ण का मान कितना हो जयेगा ?.
(A) M/2
(B) 2M
(C) M/3
(D) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
चुम्बकत्व एवं द्रव्य OBJECTIVE QUESTION
completed