P-ब्लॉक तत्त्व
1.अस्थि-राख के रूप में जाना जाता है ;-
(A) कैल्सियम फॉस्फाइड
(B) कैल्सियम फास्फेट
(C) कोयला
(D) फॉस्फोरस
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
2.गोताखोरी में श्वसन कार्य हेतु किन गैसों का मिश्रण प्रयुक्त होता है ?
(A) नाइट्रोजन + ऑक्सीजन
(B) नियॉन + ऑक्सीजन
(C) हीलियम + ऑक्सीजन
(D) क्रिप्टन + ऑक्सीजन
3.निम्न में किस हाइड्राइड का क्वथनांक न्यूनतम होता है ?
(A) H2O
(B) H2S
(C) H2Se
(D) H2Te
4.निम्न में किससे हाइड्रोजन बंध नहीं बनाता है ?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
5.निम्न में कौन- एक उभयधर्मी ऑक्साइड है।
(A) Na2O
(B) SO2
(C) B2O2
(D) ZnO
6.संचित वर्षा जल का pH मान होगा
(A) तूफान आने के पहले की हल्का सा उच्च
(B) तूफान की उपस्थिति से अप्रभावित
(C) वायु में उपस्थित धूल की मात्रा पर निर्भर करता है
(D) तूफान वाली वर्षा के जल की अपेक्षा हल्का कम है
7. हाइड्रोजन बन्ध सबसे ज्यादा प्रबल होता है।
(A) O – H ……. F
(B) O – H…….. H
(C) F – H …….. F
(D) O – H ………O
8. सबसे प्रबल ऑक्सीकारक पदार्थ है
(A) F2
(B) Cl2
(C) Br2
(D) I2
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
9. आयनिक विभव का मान अधिकतम है।
(A) AI
(B) Si
(C) P
(D) Mg
10.निम्न में कौन हाइड्रोजन बन्धन नहीं बनाता है?
(A) NH3
(B) H2O
(C) HCl
(D) HF
11.XeF4 का वास्तविक आकार होता है।
(A) चतुष्फलकीय
(B) स्क्वायर प्लेनर
(C) पिरामिडल
(D) लिनियर
12.निम्न में सबसे प्रबल लीविस अम्ल ;-
(A) BF3
(B) BCl3
(C) BBr3
(D) BI3
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
13.हिलियम का मुख्य स्रोत है।
(A) हवा
(B) रेडियम
(C) मोनाजाइट
(D) जल
14.निम्न में सबसे कम भाष्मिक है।
(A) NCl3
(B) NBr3
(C) NI3
(D) NF3
15.H2SO4 किस रूप में पाया जाता है
(A) अम्ल
(B) भष्म
(C) क्षार
(D) लवण
16.नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) किस प्रकार की गैस है
(A) अम्लीय
(B) क्षारीय
(C) उदासीन
(D) उभयधर्मी
17 . N2O वायु द्वारा ऑक्सीकरण करने पर प्राप्त लाल-भूरे गैस का सूत्र क्या होगा
(A) N2O5
(B) N2O
(C) NO2
(D) N2O3
18. इनमे उपधातु है
(A) s
(B) Sb
(C) P
(D) B
19 श्वेत फास्फोरस को किस द्रव में रखा जाता है ?
(A) जल
(B) कैरोसिन तेल
(C) एथिल ऐल्कोहॉल
(D) क्लोरोफॉर्म
20. सोडियम क्लोराइड किसमें बिलयन में विलेय है
(A) गर्म जल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) सोडियम हाइड्रोक्साइड
(D) अमोनियम हाइड्रोक्साइड
21.अमोनियम नाइट्रेट (NH4NO3) के तापीय अपघटन से निर्मित होता है ।
(A) NH4NO2
(B) N2O
(C) N2
(D) NO2
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
22.जब आयोडिन का गर्म सान्द्र नाइट्रिक अम्ल की अभिक्रिया कराया जाता है तो बनता है
(A) HIO2
(B) INO3
(C) HIO
(D) HIO3
23. किसे योगिक गर्म करने से नाइट्रोजन उत्पन्न होता है ?
(A) HNO3
(B) NH4Cl
(C) NH4NO3
(D) NH4Cl + NaNO2
24.SO2 अणु में S परमाणु का संकरण क्या होगा ।
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) DSP2
25.समूह -17 में से कौन तत्त्व शामिल नहीं है ?
(A) Fe
(B) CI
(C) Br
(D) O
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
26.सल्फेट आयन (SO–4–) की संरचना होगी ;-
(A) वर्ग समतली
(B) चतुष्फलकीय
(C) त्रिकोणीय पिरैमिडी
(D) इनमें से कोई नहीं
27.अक्रिय गैसों (नोबेल गैस ) के बाह्य कोश (n) का विन्यास है
(A) ns2np2
(B) ns2np3
(C) ns2np4
(D) ns2np6
28. H2S2O8 में सल्फर की ऑक्सीकरण संख्या है .
(A) +4
(B) +5
(C) +6
(D) +7
29.ऑक्सीजन डाइफ्लोराइड (OF2) में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या क्या होगा
(A) -2
(B) -1
(C) +1
(D) +2
30. प्रबल ऋणविद्युतीय तत्त्व कौन है
(A) 0
(B) F
(C) Cl
(D) I
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
31.वर्ग 17 हैलोजन के विद्युत ऋणात्मकता के घटने का क्रम है
(A) F, CI, Br, I
(B) I, Br, Cl, F
(C) Cl, F, Br, I
(D) Br, Cl, F, I
32.बोरेक्स (सुहागा ) का रासायनिक नाम है
(A) सोडियम टेट्राबोरेट
(B) सोडियम मेटाबोरेट
(C) सोडियम आर्थोबोरेट
(D) इनमें से कोई नहीं
33. कौन-सा (Acid) काँच को प्रभावित करता है
(A) HI
(B) HCI
(C) HBO
(D) HF
34. जल में अविलेय है
(A) CaF2
(B) CaCl2
(C) CaBr2
(D) Cal2
35. सिल्वर हैलाइड में कौन जल में विलेय है
(A) AgI
(B) AgBr
(C) AgCi
(D) AgF
36. इनमे कौन एकल परमाण्विक गैस है
(A) हाइड्रोजन
(B) हीलियम
(C) नाइट्रोजन
(D) फ्लुओरीन
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
37. किस फॉस्फोरस में सबसे अधिक स्थायी होती है ?
(A) लाल
(B) सफेद
(C) काली
(D) सभी बराबर से स्थायी होते हैं
38.जब आर्थोफॉस्फोरिक अम्ल गर्म होने पर प्राप्त होता है ।
(A) मेटा फॉस्फोरिक अम्ल
(B) फॉस्फीन
(C) फॉस्फोरस पेन्टाऑक्साइड
(D) फॉस्फोरिक अम्ल
39.P4 चतुष्फलकीय अणु में प्रसार होता है
(A) P परमाणु चार P से जुड़ा
(B) P परमाणु P से जुड़ा
(C) P परमाणु 2P से जुड़ा
(D) P4 नहीं होता है
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
40.N2O () निम्न में उपयोग होती है
(A) आइसक्रीम निर्माण में
(B) निश्चेतक के रूप में
(C) हंसानेवाली गैस
(D) रॉकेट के ईंधन के रूप में
41. किसकी संरचना रैखिक आकार में होती है ?
(A) NO-2
(B) SO2
(C) NO2+
(D) O3
42.सल्फर अणु किस रूप में पाया जाता है
(A) द्विपरमाणविक
(B) चतुष्परमाणविक
(C) त्रिपरमाणविक
(D) अष्टपरमाणविक
43.डाइबोरॉन में बोरोन का प्रसंकरण क्या होता है।
(A) sp
(B) sp2
(C) sp3
(D) sp3d2
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
44.योगिक H2O2 में ऑक्सीजन की ऑक्सीकरण संख्या हैः
(A) -1
(B) +1
(C) -2
(D) +2
45. सबसे ज्यादा प्रबल होता है ?
(A) F – F
(B) Cl – Cl
(C) I – I
(D) Br – Br
46.त्रिक्षारकीय अम्ल रूप में है
(A) H3PO4
(B) H2PO3
(C) H3PO2
(D) HPO3
47.P4O10 में σ – बंधों की संख्या कितनी है।
(A) 6
(B) 16
(C) 20
(D) 7
48.अमोनिया को किस बिधि से शुष्क किया जाता है।
(A) सान्द्र H2SO4 से
(B) P4O10 से
(C) CaO से
(D) निर्जलीय CaCl2 से
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
49. सबसे अधिक मात्रा में पायी जाने वाली अक्रिय गैस है
(A) हीलियम
(B) निऑन
(C) आर्गन
(D) क्रिप्टॉन
50.हीलियम गैस का उत्सर्जन होता है
(A) हवा
(B) मोनोजाइट सैण्ड
(C) रेडियम
(D) सभी
प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन
P-ब्लॉक तत्त्व के important question
completed