हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन Leave a Comment / By brillianteducenter / हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 1. कागज के डिस्पोजेबल कप से पर्यावरण स्वच्छ क्यों रह सकता है ? 【A】 क्योंकि कागज जैव अनिम्नीकरणीय है 【B】 क्योंकि कागज जैव निम्नीकरणीय है 【C】 यह सस्ता है 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【B】 क्योंकि कागज जैव निम्नीकरणीय है हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2 . कचरा प्रबंधन क्या है ? 【A】 कचरे को फेंक देना 【B】 कचरे को जमा करना 【C】 वैज्ञानिक तरीके से कचरे का समुचित निपटारा करना 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 कचरे का वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करना 3 . वन-पारिस्थितिक तंत्र में हिरण होते हैं – 【A】 उत्पादक 【B】 प्राथमिक 【C】 द्वितीयक 【D】 तृतीयक show answer【B】 प्राथमिक हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 4 . पारिस्थितिक तंत्र की संरचना का जैव अवयव इनमे से कौन नही है ? 【A】 मृदा 【B】 जंतु 【C】 पादप 【D】 सूक्ष्मजीवधारी show answer【A】 मृदा 5 . निम्नलिखित में कौन-सा पिरामिड किसी भी परिस्थिति में ऊपर की ओर ही निर्दिष्ट होगा ? 【A】 संख्या का पिरामिड 【B】 जैव संतति का पिरामिड 【C】 ऊर्जा का पिरामिड 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 ऊर्जा का पिरामिड 6 . कृत्रिम पारिस्थितिक का उदाहरण है – 【A】 कृषि भूमि 【B】 मरुस्थल 【C】 घास का मैदान 【D】 समुद्र show answer【A】 कृषि भूमि 7 . पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटकों में जीवाणु एवं कवक को क्या कहते हैं ? 【A】 अपघटनकर्ता 【B】 अपमार्जक 【C】 सूक्ष्म उपभोक्ता 【D】 इनमें से सभी show answer【A】 अपघटनकर्ता हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 8 . पर्यावरण के जैव और अजैव घटकों के बीच ऊर्जा और पदार्थों के आदान-प्रदान से किसका निर्माण होता है ? 【A】 पारितंत्र 【B】 वायुमंडल 【C】 संसार 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【A】 पारितंत्र 9 . किसी जीव के आस-पास फैले जैव और अजैव कारक जो उसे प्रभावित करते हैं, क्या कहलाते हैं ? 【A】 पर्यावरण (वातावरण) 【B】 संसार 【C】 वायुमंडल 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【A】 पर्यावरण (वातावरण) हमारा पर्यावरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 10 . जो पदार्थ जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हो जाते हैं, उन्हें क्या कहते हैं ? 【A】 अजैव निम्नीकरणीय 【B】 जैव निम्नीकरणीय 【C】 अक्रिय (inert) 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【B】 जैव निम्नीकरणीय 11 . निम्न में स कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित हान वाला पदार्थ है ? 【A】 सूख घास-पत्त 【B】 पॉलीथीन बंग 【C】 रबर 【D】 प्लास्टिक की बोतलें show answer【A】 सूख घास-पत्त 12 .पृथ्वी पर प्रकृति में ऊर्जा का मुख्य स्रोत है- 【A】 कोयला 【B】 सूर्य 【C】 पानी 【D】 लकड़ी show answer【B】 सूर्य हमारा पर्यावरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 13 . हरे पौधे कहलाते हैं – 【A】 उत्पादक 【B】 अपघटक 【C】 उपभोक्ता 【D】 आहार- शृंखला show answer【A】 उत्पादक 14 . किसी पारिस्थितिक तंत्र के जैव घटक को कहते है? 【A】 प्रकाश एवं जल 【B】 पौधे एवं मृदा 【C】 हरे पौधे एवं जल 【D】 पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव show answer【D】 पौधे, जानवर, मनुष्य एवं सूक्ष्मजीव 15 . पारिस्थितिक तंत्र में संपादित होने वाली मूल क्रियाएँ क्या हैं – 【A】 ऊर्जा प्रवाह 【B】 जैव और अजैव वातावरण के बीच आदान-प्रदान 【C】 अजैव पदार्थों का चक्रीय पथ द्वारा प्रवाह 【D】 इनमें सभी show answer【D】 इनमें सभी 16 . इनमे से कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र कौन है ? 【A】 फुलवारी 【B】 पार्क 【C】 जल जीवशाला 【D】 इनमें सभी show answer【D】 इनमें सभी 17 . कौन-से पदार्थ का अपघटन पर्यावरण में नहीं हो सकता है ? 【A】 प्लास्टिक 【B】 सूखे पत्ते 【C】 मृत जीव 【D】 भोजन show answer【A】 प्लास्टिक 18 . किसी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा को ग्रहण करने वाले कोन होते हैं – 【A】 उत्पादक 【B】 उपभोक्ता 【C】 अपघटनकर्ता 【D】 सूक्ष्मजीव show answer【A】 उत्पादक 19 . सूर्य के विकिरण ऊर्जा का ग्रहण किसी पारिस्थितिक तंत्र में किसके द्वारा किया जाता है ? 【A】 उपभोक्ता 【B】 अपघटक 【C】 उत्पादक 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 उत्पादक 20 . निम्नांकित में से कौन जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ होता हैं ? 【A】 डी डी टी 【B】 कागज 【C】 वाहित मल 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【A】 डी डी टी 21 ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु हैं- 【A】 1 【B】 2 【C】 3 【D】 4 show answer【C】 3 २२ . जैव आवर्धन का मुख्य कारण है – 【A】 कीटनाशक का उपयोग 【B】 उर्वरक का उपयोग 【C】 पीड़कनाशक का उपयोग 【D】 इनमें सभी show answer【D】 इनमें सभी 23 . क्लोरोफलोरो कार्बन का मुख्य स्रोत क्या है ? 【A】 ऐरोसॉल 【B】 झागदार शेविंग क्रीम 【C】 कीटनाशी 【D】 इनमें सभी show answer【D】 इनमें सभी 24 विभिन्न मानव गतिविधियों द्वारा – 【A】 पर्यावरण का देहान्त हो रहा है 【B】 पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है 【C】 स्वपोषी समाप्त हो रहे हैं 【D】 अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ रही है show answer【B】 पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है 25 जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में – 【A】 घटती है 【B】 बढती है 【C】 स्थिर रहती है 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【B】 बढती है 26 मनुष्य एवं तिलचट्टा निम्नलिखित में से किस श्रेणी के जंतु कहलाते हैं ? 【A】 शाकाहारी 【B】 मांसाहारी 【C】 मृतजीवी 【D】 सर्वाहारी show answer【D】 सर्वाहारी हमारा पर्यावरण का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 27 . कौन आहार श्रृंखला बनाते हैं ? 【A】 घास, मछली तथा मेढक 【B】 शैवाल, घास तथा ग्रासहॉपर 【C】 घास, बकरी तथा मनुष्य 【D】 गेहूँ, आम तथा मनुष्य show answer【C】 घास, बकरी तथा मनुष्य हमारा पर्यावरण (our envirnoment )का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 28 ग्लोबल वार्मिंग के लिए उत्तरदायी गैस है – 【A】 O2 【B】 NH3 【C】 CO3 【D】 N2 show answer【C】 CO3 29 . जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों का समूह कौन हैं ? 【A】 गोबर, पेपर एवं फलों के छिलके 【B】 पॉलिथीन, घास तथा गोबर 【C】 दवा की खाली स्ट्रिप्स, लकड़ी एवं चमड़ा 【D】 प्लास्टिक, टिन, सब्जी show answer【A】 गोबर, पेपर एवं फलों के छिलके 30 .कचरे का प्रबंधन इसके द्वारा हो सकता है – 【A】 कुछ कचरे का पुनः चक्रण 【B】 शहर से बाहर जला देना 【C】 गड्ढों को भरने में उपयोग करना 【D】 इनमें सभी show answer【D】 इनमें सभी 31 . किस क्रिया से हानिकारक रसायन खाद्य पदार्थों में मिल जाते हैं, जो धोने से भी नहीं हटते। 【A】 ऊर्जा प्रवाह 【B】 भोजन 【C】 जैव-आवर्धन 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 जैव-आवर्धन 32. रेडियोधर्मी (Radioactive) पदार्थ किस प्रकार के अपशिष्ट है ? 【A】 जैव निम्नीकरणीय 【B】 जैव अनिम्नीकरणीय 【C】 पुनः चक्रण वाले पदार्थ 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【B】 जैव अनिम्नीकरणीय Class 10th Science Objective Question hamara paryavaran Question Answer 2023 33 . कौन अपमार्जक के उदाहरण हैं ? 【A】 बकरी, घोड़ा, खरगोश 【B】 बाघ, शेर, चीता 【C】 बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव 【D】 इनमें सभी show answer【C】 बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव 34 .आहार जाल में जीव अवस्थित होते हैं – 【A】 एक पोषी स्तर पर 【B】 दो पोषी स्तर पर 【C】 एक से अधिक पोषी स्तर पर 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 एक से अधिक पोषी स्तर पर 35. संख्या का पिरामिड होता है – 【A】 हमेशा उर्ध्वाधर 【B】 हमेशा व्युत्क्रमित 【C】 【A】 एवं 【B】 दोनों 【D】 इनमें से कोई नहीं show answer【C】 【A】 एवं 【B】 दोनों 36. आहार श्रृंखला का निर्माण कोन करता है ? 【A】 घास, गेहूँ तथा आम 【B】 घास, बकरी तथा मानव 【C】 बकरी, गाय तथा हाथी 【D】 घास, मछली तथा बकरी show answer【B】 घास, बकरी तथा मानव facebook bihar board all classes pdf youtube channel Join Whatsapp Channel Follow Telegram channel Join Post navigation ← Previous PostNext Post → Leave a Comment Cancel ReplyYour email address will not be published. Required fields are marked *Type here..Name* Email* Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Scroll to Top