अध्याय – 06
मुगल दरबार : इतिवृत्त द्वारा इतिहास का पुनर्निर्माण
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Type Questions)
Mugal darbar Objective Questions
1. अबुल फज़ल द्वारा रचित ग्रन्थ है –
(A) आईने-अकबरी ✅
(B) शाहनामा
(C) तारीख-ए-फिरोजशाही
(D) बाबरनामा
उत्तर – (A) आईने-अकबरी
2. अकबर के नवरत्नों में से कौन था?
(A) अबुल फज़ल ✅
(B) शेरशाह
(C) नादिरशाह
(D) फिरोजशाह
उत्तर – (A) अबुल फज़ल
3. आईने अकबरी के सबसे अधिक निकटवर्ती विषय कौन से हैं?
(A) प्रशासन ✅
(B) धार्मिकता
(C) युद्ध
(D) संगीत
उत्तर – (A) प्रशासन
4. अकबर के दरबार के लिए प्रमुख इतिवृत्तकार कौन था?
(A) अबुल फज़ल ✅
(B) तुज़ुक-ए-बाबरी
(C) मिन्हाज
(D) हसन निज़ामी
उत्तर – (A) अबुल फज़ल
5. ऐतिहासिक दस्तावेजों के अध्ययन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है –
(A) स्रोत सामग्री ✅
(B) उपन्यास
(C) समाचार पत्र
(D) लेख
उत्तर – (A) स्रोत सामग्री
Mugal darbar Objective Questions
6. अकबर के राज्यारोहण के समय उसकी आयु थी –
(A) 13 वर्ष ✅
(B) 15 वर्ष
(C) 17 वर्ष
(D) 19 वर्ष
उत्तर – (A) 13 वर्ष
7. अकबर का मंत्री अबुल फज़ल किसका पुत्र था?
(A) शेख मुबारक ✅
(B) अब्दुर्रहीम
(C) बदायूँनी
(D) मुल्ला दाऊद
उत्तर – (A) शेख मुबारक
8. पानीपत का प्रथम युद्ध कब हुआ था?
(A) 1509
(B) 1526 ✅
(C) 1556
(D) 1761
उत्तर – (B) 1526
9. अकबर का राज्यकाल था –
(A) 1556-1605 ✅
(B) 1526-1530
(C) 1605-1627
(D) 1530-1540
उत्तर – (A) 1556-1605
10. अकबर ने किस प्रांत में विद्रोह का दमन किया था?
(A) गुजरात ✅
(B) बंगाल
(C) दिल्ली
(D) काबुल
उत्तर – (A) गुजरात
11. अकबर का दरबार कितने वर्गों में विभाजित था?
(A) तीन ✅
(B) चार
(C) पाँच
(D) छह
उत्तर – (A) तीन
Mugal darbar Objective Questions
12. अकबर के समय मनसबदारी प्रथा किससे संबंधित थी?
(A) सैनिक एवं प्रशासन ✅
(B) संगीत
(C) धर्म
(D) कला
उत्तर – (A) सैनिक एवं प्रशासन
13. अकबर के शासनकाल का इतिहासकार था –
(A) अबुल फज़ल ✅
(B) तुज़ुक-ए-बाबरी
(C) फिरिश्ता
(D) नादिरशाह
उत्तर – (A) अबुल फज़ल
14. अकबर के इतिहास के प्रमुख स्रोत कौन से हैं?
(A) अकबरनामा ✅
(B) शाहनामा
(C) बाबरनामा
(D) तारीख-ए-फिरोजशाही
उत्तर – (A) अकबरनामा
15. आईने अकबरी किसकी रचना है?
(A) अबुल फज़ल ✅
(B) बदायूँनी
(C) तुज़ुक-ए-बाबरी
(D) फिरिश्ता
उत्तर – (A) अबुल फज़ल
16. अकबर के शासनकाल में कौन-सा विद्रोह सबसे प्रमुख था?
(A) गुजरात ✅
(B) बंगाल
(C) मेवाड़
(D) बिहार
उत्तर – (A) गुजरात
17. अकबर के काल का महान संगीतज्ञ कौन था?
(A) तानसेन ✅
(B) बैजू बावरा
(C) गायकवाड़
(D) मियां ख्याल
उत्तर – (A) तानसेन
18. औरंगजेब ने किसके विरुद्ध युद्ध किया?
(A) शिवाजी ✅
(B) अकबर
(C) हुमायूँ
(D) बाबर
उत्तर – (A) शिवाजी
19. अकबर की धार्मिक नीति को क्या कहा जाता है?
(A) सुलह-ए-कुल ✅
(B) जिनसीया
(C) जहागीरी
(D) सरिश्ता
उत्तर – (A) सुलह-ए-कुल
20. अकबर का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) अमरकोट ✅
(B) दिल्ली
(C) आगरा
(D) काबुल
उत्तर – (A) अमरकोट
Mugal darbar Objective Questions
21. अकबर के काल में मनसबदारी प्रणाली का प्रमुख अंग था –
(A) जात और सवार ✅
(B) कर और महसूल
(C) सूबेदार
(D) पेशवा
उत्तर – (A) जात और सवार
22. अकबरनामा के लेखक थे –
(A) अबुल फज़ल ✅
(B) बदायूँनी
(C) शेरशाह
(D) हुमायूँ
उत्तर – (A) अबुल फज़ल
23. अकबर ने किसके साथ द्वितीय पानीपत का युद्ध लड़ा था?
(A) हेमचन्द्र विक्रमादित्य ✅
(B) शेरशाह
(C) बहलोल लोदी
(D) नादिरशाह
उत्तर – (A) हेमचन्द्र विक्रमादित्य
24. अकबर का मकबरा कहाँ है?
(A) सिकंदरा (आगरा) ✅
(B) दिल्ली
(C) काबुल
(D) अमरकोट
उत्तर – (A) सिकंदरा (आगरा)
25. अकबर के समय राजस्व व्यवस्था का प्रमुख अधिकारी कौन था?
(A) टोडरमल ✅
(B) अबुल फज़ल
(C) बैरम खाँ
(D) राजा मान सिंह
उत्तर – (A) टोडरमल
26. अकबर के शासनकाल में युद्ध की कला किसके अधीन थी?
(A) मान सिंह ✅
(B) अबुल फज़ल
(C) तानसेन
(D) टोडरमल
उत्तर – (A) मान सिंह
27. अकबर ने किस वर्ष ‘दीन-ए-इलाही’ की स्थापना की?
(A) 1582 ✅
(B) 1565
(C) 1579
(D) 1556
उत्तर – (A) 1582
28. आईने अकबरी ग्रन्थ का मुख्य विषय है –
(A) शासन एवं प्रशासन ✅
(B) संगीत
(C) साहित्य
(D) धर्म
उत्तर – (A) शासन एवं प्रशासन
matric exam
