Bihar board class 10th Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Objective Question |

youtube channel
whatsapp group

 

Bihar board class 10th Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question | लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष Objective Question |

Loktantra me Pratispardha evam Sangharsh : लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष (Nirman Udyog) Objective Question answer in hindi Bihar Board . कक्षा-10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सामाजिक विज्ञान Political Science (लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष) का objective question नीचे दिया गया है जो परीक्षा के लिए बहुत महतवपूर्ण है।

 

1 ] भारतीय लोकतंत्र में सता के विरुध जन आक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?[2025]
(A) 1960 के दशक से 
(B) 1970 के दशक से 
(C) 1980 के दशक से 
(D) 1990 के दशक से 
show answer
(B) 1970 के दशक से

[ 2 ] राज्यपाल कि नियुक्ति कौन करता है ?[2025]

(A) प्रधानमंत्री 
(B) मुख्यमंत्री 
(C) राष्ट्रपति
(D) उपराष्ट्रपति 
show answer
(C) राष्ट्रपति

 

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question 

 

[ 3 ] राजनितिक दलों कि मान्यता और उसका चिन्ह किसके द्वारा प्रदान किया जाता है[2025]

(A) राष्ट्रपति 

(B) प्रधानमंत्री 
(C) निर्वाचन आयोग 
(D) इसमें से कोई नहीं 
show answer
(C) निर्वाचन आयोग

[ 4 ] सप्तदलीय गठबंधन कहाँ बना ?[2025]

(A) भारत 
(B)पाकिस्तान

(C) म्यांमार 
(D) नेपाल 
show answer
(D) नेपाल 

[ 5 ] चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई ?[2025]
(A) उतराखंड से 
(B) बिहार से 
(C) मध्यप्रदेश से
(D) छतीसगढ़
show answer
(A) उतराखंड से 

[ 6 ] नेपाल में लोकतंत्र की स्थापना कब हुई ?[2025]

(A) 2002
(B) 2004
(C) 2006
(D) 2008
show answer
(C) 2006

[ 7 ] लोक जनशक्ति पार्टी का गठन किसने किया ?[2025]
(A) राम विसाल पासवान 
(B) मुलायम सिंह 
(C) कांशीराम 
(D) शरद यादव 
show answer
(A) राम विसाल पासवान

 

[ 8 ] निम्न में से कौन दबाव समूह नहीं है ?[2025]
(A) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् 
(B) ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस 
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 
(D) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 
show answer
(C) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

[ 9 ] बिजू जनता दल किस राज्य से संबंधित है ?[2025]
(A) बिहार
(B) झारखण्ड

(C) ओडिशा 
(D) छतीसगढ़
show answer
(C) ओडिशा 

[ 10 ] निम्न में से किसके विरुद्ध चिली में जनसंघर्ष हुआ था  ?[2025]

(A) राजतंत्र 
(B) सैनिक तानाशाही 
(C) समाजवाद 
(D) साम्यवाद 
show answer
(B) सैनिक तानाशाही

 

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question 

 

[ 11 ] शिरोमणी अकाली दल किस राज्य का राजनीतिक दल है ?[2025]
(A) हरियाणा 
(B) झारखंड 
(C) पंजाब 
(D) हिमाचल प्रदेश 
show answer
(C) पंजाब 

[ 12 ] 2024 में कौन-सी लोकसभा का चुनाव हुआ था ?[2025]

(A) 14 वीं
(B) 15 वीं
(C) 18 वीं
(D) 20 वीं
show answer
(C) 18 वीं

 

[ 13 ] वर्तमान समय में भारत में मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय दलों की
संख्या है
(A) 21
(B) 33
(C) 43
(D) 51
show answer
(C) 43

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective

[ 14 ] भारतीय जनता पार्टी कब सत्ता में पहली बार आई?
(A) 1970
(B) 1980
(C) 1996
(D) 2000
show answer
(C) 1996

 

[ 15 ] भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह है
(A) साइकिल
(B) हाथी
(C) कमल
(D) पंजा
show answer
(C) कमल

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective 

[ 16 ] भारत में दल-बदल कानून किस वर्ष लागू हुआ?
(A) 1975
(B) 1980
(C) 1985
(D) 1990
show answer
(C) 1985

 

[ 17 ] भारत की राजनीतिक व्यवस्था है ?
(A) एकदलीय
(B) द्विदलीय
(C) पंचदलीय
(D) बहुदलीय
show answer
(D) बहुदलीय

[ 18 ] किसी लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना के लिए किसी भी देश में दलों की न्यूनतम संख्या कितनी होनी चाहिए?
(A) एक
(B) दो
(C) पाँच
(D) अनेक
show answer
(B) दो

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question Chapter – 3
[ 19 ] बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम में उसे विश्व के किस देश से सर्वाधिक सहयोग एवं समर्थन मिला?
(A) इंग्लैण्ड
(B) श्रीलंका
(C) फ्रांस
(D) भारत
show answer
(D) भारत

[ 20 ] “सूचना का अधिकार’ संबंधी कानून कब बना?
(A) 2004 ई. में
(B) 2005 ई. में
(C) 2006 ई. में
(D) 2007 ई० में
show answer
(B) 2005 ई. में

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh 

[ 21 ] भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का गठन हुआ ?
(A) 1885 में
(B) 1895 में
(C) 1905 में
(D) 1925 में
show answer
(A) 1885 में

[ 22 ] भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक हैं ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
(C) लालकृष्ण आडवाणी
(D) मुरली मनोहर जोशी
show answer
(C) लालकृष्ण आडवाणी

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective
[ 23 ] पन्द्रहवीं लोकसभा का चुनाव सम्पन्न हुआ ?
(A) 2003 में
(B) 2009 में
(C) 2005 में
(D) 2007 में
show answer
(B) 2009 में

[ 24 ] वर्तमान में देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी का नाम है ?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) समाजवादी पार्टी
(C) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
(D) बहुजन समाज पार्टी
show answer
(C) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective 
[ 25 ] वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष ढंग से चुनी गई सरकार को कहते हैं ?
(A) सैनिक तंत्र
(B) साम्यवादी तंत्र
(C) राजतंत्र
(D) लोकतंत्र
show answer
(D) लोकतंत्र

[ 26 ] ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई ?
(A) राजस्थान
(B) दिल्ली
(C) तमिलनाडु
(D) बिहार
show answer
(A) राजस्थान

[ 27 ] जनता दल यूनाइटेड पार्टी का गठन कब हुआ है ?
(A) 1992
(B) 1999
(C) 2000
(D) 2004
show answer
(B) 1999

 

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question 

 

[ 28 ] गठबंधन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है-
(A) मजबूत
(B) ढीली
(C) कठोर
(D) अति मजबूत
show answer
(B) ढीली

[ 29 ] किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?
(A) पाकिस्तान
(B) भारत
(C) बाँग्लादेश
(D) ब्रिटेन
show answer
 (D) ब्रिटेन

[ 30 ] 15वीं लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा में महिलाओं की भागीदारी थी-
(A) 10%
(B) 15%
(C) 33%
(D) 50%
show answer
(A) 10%

[ 31 ] ‘नर्मदा बचाओ आन्दोलन संबंधित है-
(A) पर्यावरण
(B) शिक्षा
(C) भ्रमण
(D) उर्वरक
show answer
(A) पर्यावरण

[ 32 ] भारत में सूचना के अधिकार की माँग सर्वप्रथम किस राज्य से उठी?
(A) बिहार
(B) राजस्थान
(C) केरल
(D) मध्य प्रदेश
show answer
(B) राजस्थान

 

[ 33 ] सम्पूर्ण भारत में सूचना का अधिकार किस वर्ष लागू किया गया?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2010
show answer
(A) 2005

[ 34 ] ताड़ी विरोधी आंदोलन किस प्रांत से शुरू किया गया ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
show answer
(C) आंध्र प्रदेश

[ 35 ] लोकतंत्र की वापसी के लिए जेल से ही जनसंघर्ष का नेतृत्व प्रदान कर रही नेता आंग-सान-सूची किस देश की राजनीतिक महिला है?
(A) म्यांमार
(B) नेपाल
(C) लंका
(D) बोलिविया
show answer
(A) म्यांमार

 

Loktantra Me Pratispardha Evam Sangharsh Objective Question 

 

[ 36 ] डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के गठबंधन का नाम है।
(A) राजग
(B) राजद
(C) संप्रग
(D) कोई नहीं
show answer
(C) संप्रग

[ 37 ] वर्तमान में भारत में राष्ट्रीय दलों की संख्या है।
(A) 3
(B) 6
(C) 9
(D) 12
show answer
(B) 6

 

लोकतंत्र में प्रतिस्पर्धा एवं संघर्ष

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top