Bihar Board 10th Political Science Chapter – 4 Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question |
Loktantra Ki Uplabdhiya : लोकतंत्र की उपलब्धियाँ (Nirman Udyog) Objective Question answer in hindi Bihar Board . कक्षा-10 बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा सामाजिक विज्ञान Political Science (लोकतंत्र की उपलब्धियाँ) का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है जो परीक्षा के लिए बहुत महतवपूर्ण है

Bihar board class 10th social science objective Question Answer , class 10th Political Science objective question , class 10th Loktantra Ki Uplabdhiya ka objective question . Class 10th Social science Loktantra Ki Uplabdhiya Subjective Question Answer
[ 1 ] इनमें कौन-सा तत्त्व लोकतंत्र की स्थापना में बाधक है ?
[ A ] पूँजी
[ B ] नेता
[ C ] अशिक्षा
[ D ] चुनाव
show answer[ C ] अशिक्षा
[ 2 ] लोकतंत्र में सरकारें किसके प्रति उत्तरदायी होती है ?
[ A ] संसद के प्रति
[ B ] जनता के प्रति
[ C ] प्रधानमंत्री के प्रति
[ D ] मंत्रिपरिषद के प्रति
show answer[ B ] जनता के प्रति
[ 3 ] भारत में किस तरह के लोकतंत्र की व्यवस्था की गई है ?
[ A ] प्रत्यक्ष
[ B ] अप्रत्यक्ष
[ C ] प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ B ] अप्रत्यक्ष
Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 4 ] विश्व में कौन-सी शासन-व्यवस्था को सबसे अच्छा माना जाता है ?
[ A ] सैनिकतंत्र
[ B ] राजतंत्र
[ C ] लोकतंत्र
[ D ] अधिनायक तंत्र
show answer[ C ] लोकतंत्र
[ 5 ] आज दुनिया के लगभग कितने देशों में लोकतंत्र विद्यमान है ?
[ A ] 100 देशों में
[ B ] 60 देशों में
[ C ] 50 देशों में
[ D ] 150 देशों में
show answer[ A ] 100 देशों में
[ 6 ] किस सरकार के कार्यों का मूल्यांकन जनता भय के कारण नहीं करती है ?
[ A ] तानाशाहों का
[ B ] राजतंत्र का
[ C ] लोकतांत्रिक शासन का
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ C ] लोकतांत्रिक शासन का
[ 7 ] किस सरकार में चुनाव नियमित रूप से होते हैं ?
[ A ] लोकतंत्र
[ B ] राजतंत्र
[ C ] सैनिक शासन
[ D ] गैर-लोकतांत्रिक
show answer[ A ] लोकतंत्र
[ 8 ] किस सरकार में फैसला लेने में विलंब होता है ?
[ A ] लोकतांत्रिक
[ B ] गैरलोकतांत्रिक
[ C ] तानाशाही
[ D ] इनमें से कोई नहीं
show answer[ D ] इनमें से कोई नहीं
[ 9 ] दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में समाज के सबसे निचले पायदान पर रहनेवाले 20 प्रतिशत लोग आय के कितने प्रतिशत हिस्से पर अपना जीवनयापन करते हैं ?
[ A ] 13 प्रतिशत
[ B ] 3 प्रतिशत
[ C ] 33 प्रतिशत
[ D ] 23 प्रतिशत
show answer[ B ] 3 प्रतिशत
Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 10 ] लोगों के बीच नियमित संवाद की गुंजाइश किसमें बनी रहती है ?
[ A ] सैनिक शासन में
[ B ] गैरलोकतांत्रिक व्यवस्था में
[ C ] लोकतंत्र में
[ D ] अधिनायक तंत्र में
show answer[ C ]लोकतंत्र में
[ 11 ] लोकतंत्र में फैसले लिए जाते हैं –
[ A ] व्यक्ति विशेष के द्वारा
[ B ] प्रधानमंत्री के द्वारा
[ C ] सामूहिक सहमति से
[ D ] राजनीतिक पार्टी के द्वारा
show answer[ C ]सामूहिक सहमति से
[ 12 ] किसके फैसलों में व्यक्तिगत पूर्वाग्रहों की अधिकता रहती है –
[ A ] लोकतांत्रिक
[ B ] राजशाही
[ C ] गैर-लोकतांत्रिक
[ D ] तानाशाही
show answer[ C ] गैर-लोकतांत्रिक
Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 13 ] इनमें से कौन-सी एक बात लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनरूप नही है ?
[ A ] कानून के समक्ष समानता
[ B ] स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चनाव
[ C ] उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
[ D ] बहुसख्यकों का शासनमा
show answer[ D ] बहुसख्यकों का शासनमा
[ 14 ] निम्नांकित में कौन-सा गुण लोकतंत्र से मेल नहीं खाता है ?
[ A ] बहुसंख्यकों का शासन
[ B ] विविधताओं में सामंजस्य की क्षमता
[ C ] समानता का पोषक
[ D ] व्यक्ति की गरिमा वृद्धि में सहायक
show answer[ A ] बहुसंख्यकों का शासन
Chapter – 4 Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 15 ] लोकतंत्र क्या है ?
[ A ] एक नैतिक दल
[ B ] एक राजनीतिक व्यवस्था
[ C ] एक सामाजिक मूल्य
[ D ] एक सांस्कृतिक कार्यक्रम
show answer[ B ] एक राजनीतिक व्यवस्था
[ 16 ] निम्न में कौन-सा कारक लोकतांत्रिक शासन-व्यवस्थाओं के अनरूपी है –
[ A ] विविधता में सामंजस्य
[ B ] उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
[ C ] लोगों का शासन
[ D ] इनमें सभी
show answer[ D ] इनमें सभी
Chapter – 4 Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 17 ] निम्नांकित किस देश में लोकतंत्र की स्थापना अभी तक नहीं हो सकी है ?
[ A ] अमेरिका
[ B ] ब्रिटेन
[ C ] म्यांमार
[ D ] स्विट्जरलैण्ड
show answer[ C ] म्यांमार
Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 18 ] वर्तमान समय में किस शासन-व्यवस्था को सर्वाधिक लोकप्रिय माना जाता है ?
[ A ] सैनिक तंत्र
[ B ] लोकतंत्र
[ C ] राजतंत्र
[ D ] इनमें कोई नहीं
show answer[ B ] लोकतंत्र
[ 19 ] निम्नांकित में कौन-सा कथन लोकतांत्रिक शासन पद्धति के संदर्भ में सही नहीं है ?
[ A ] तीव्र आर्थिक विकास दर
[ B ] राजनीतिक जागरूकता
[ C ] विविधताओं में सामंजस्य
[ D ] लोकतंत्र में विश्वास
show answer[ A ] तीव्र आर्थिक विकास दर
Chapter – 4 Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question
[ 20 ] निम्नांकित कथनों में लोकतंत्र के मूल्यांकन के लिहाज से कौन-सा कारक लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के अनुरूप नहीं है ?
[ A ] कानून के समक्ष समता
[ B ] बहुसंख्यकों की तानाशाही
[ C ] व्यक्ति की गरिमा
[ D ] स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
show answer[ B ] बहुसंख्यकों की तानाशाही
[ 21 ] निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों के मार्ग में बाधक है ?
[ A ] निर्वाचन आयोग
[ B ] संविधान
[ C ] आर्थिक असमानता
[ D ] इनमें कोई नहीं
show answer[ C ] आर्थिक असमानता
[ 22 ] निम्नांकित में कौन-सा कारक लोकतंत्र की उपलब्धियों की प्राप्ति के लिए आवश्यक है ?
[ A ] गरीबी
[ B ] सामाजिक विषमता
[ C ] अशिक्षा
[ D ] आर्थिक संवृद्धि एवं विकास
show answer[ D ] आर्थिक संवृद्धि एवं विकास
[ 23 ] लोकतंत्र में चुनावों में भाग लेने और अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अधिकार किसे है ?
[ A ] निर्वाचन आयोग को
[ B ] आपराधिक छवि वाले लोगों को
[ C ] जनता को
[ D ] धनाढ्य वर्ग को
show answer[ C ] जनता को
[ 24 ] निम्नांकित कारकों में लोकतंत्र की उपलब्धियों के मूल्यांकन की सही कसौटी एवं आधार क्या है ?
[ A ] जमा पूँजी
[ B ] उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
[ C ] विविधता का बाहुल्य
[ D ] समय और धन का अपव्यय
show answer[ B ] उत्तरदायी शासन-व्यवस्था
Chapter – 4 Loktantra Ki Uplabdhiyan Objective Question