Class 12th Hindi 100 Marks ( गाँव का घर ) Objective Question Leave a Comment / By brillianteducenter / Hindi 100 Marks ( गाँव का घर )1. ज्ञानेन्द्रपति किस प्रशासनिक पद पर थे ?(A) जिलाधिकारी (B) पुलिस अधिकारी (C) कारा अधीक्षक (D) सेना अधिकारीshow answer(C) कारा अधीक्षक2. पंचायती राज’ में क्या खो गया है ?(A) ईमान (B) धर्म (C) पंच परमेश्वर (D) विश्व-बंधुत्वshow answer(C) पंच परमेश्वर3. ज्ञानेद्रपति विहार लोकसेवा आयोग द्वारा चयनित होकर किस पद पर पदस्थापित ए ?(A) प्रखंड विकास पदाधिकारी (B) कारा-अधीक्षक (C) पुलिस उपाधीक्षक (D) अंचलाधिकारीshow answer (B) कारा-अधीक्षक4. ज्ञानेद्रपति ने कौन-सी कविता लिखी है ?(A) हार-जीत (B) गाँव का घर (C) उषा (D) पुत्र वियोगshow answer(B) गाँव का घर5. ज्ञानेद्रपति किस काल के कवि है ?(A) भक्तिकाल (B) रीतिकाल (C) आधुनिक काल (D) प्रेमचन्द कालshow answer(C) आधुनिक काल6. ज्ञानेद्रपति बीसवीं शती के किस दशक में उदित हुए ?(A) पाँचवे दशक में (B) छठे दशक में (C) आठवें दशक में (D) अन्तिम दशक मेंshow answer(C) आठवें दशक में7. ज्ञानेंद्रपति के पति का नाम क्या था ?(A) देवेन्द्र प्रसाद चौबे (B) नरेन्द्र प्रसाद चौबे (C) हरेन्द्र प्रसाद चौबे (D) इनमें से कोई नहींshow answer(A) देवेन्द्र प्रसाद चौबे8. ज्ञानेंद्रपति बी०ए० तथा अंग्रेजी में एम0ए0 किस विश्वविद्यालय से किए ?(A) बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (B) मगध विश्वविद्यालय, बोधगया (C) पटना विश्वविद्यालय, पटना (D) इलाहाबाद विश्वविद्यालय, इलाहाबादshow answer(C) पटना विश्वविद्यालय, पटना9. ज्ञानेंद्रपति ने हिंदी में एम0ए0 किस विश्वविद्यालय से किया ?(A) दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली (B) कानपुर विश्वविद्यालय, कानपुर (C) पटना विश्वविद्यालय, पटना (D) बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फपुरshow answer[ B ] हार-जीत10. ज्ञानेंद्रपति को उनकी किस रचना के लिए 2006 में साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया ?(A) संशयात्मा (B) भिनसार (C) कवि ने कहा (D) पढ़ते-पढ़तेshow answer(A) संशयात्मा11. गाँव में अब किसकी धुनें सुनाई नहीं पड़ती है ?(A) फिल्मी गीत की (B) शोक गीत की (C) लोकगीत (D) इनमें से कोई नहींshow answer(C) लोकगीत12. ज्ञानेंद्रपति की रचना एकचक्रानगरी क्या है ?(A) कहानी (B) काव्य नाटक (C) उपन्यास (D) शोक गीतshow answer(B) काव्य नाटक13. कौन-सी रचना ज्ञानेंद्रपति की नहीं है ?(A) संशयात्मा (B) मिभसार (C) कवि ने कहा (D) थोड़ी सी जगहshow answer(D) थोड़ी सी जगह14. कौन-सी रचना ज्ञानेंद्रपति की है ?(A) सबकुछ बचा रहेगा (B) मुकुल (C) गंगातट (D) आंसूshow answer(C) गंगातट15. ‘आँख हाथ बनते हुए’ कविता किस कवि की रचना है ?(A) ज्ञानेंद्रपति (B) मुक्तिबोध (C) रघुवीर सहाय (D) अशोक वाजपेयीshow answer(A) ज्ञानेंद्रपति16. गाँव के घर के भीतर आने से पहले किसे खाँस कर आना पड़ता था ?(A) युषकों को (B) बुजुर्गों को (C) महिलाओं को (D) इनमें से कोई नहींshow answer(B) बुजुर्गों को17. सर्कस का प्रकाश-बुलौआ शहर से कितनी दूर से आने वाला है ?(A) दस कोस दूर (B) चार कोस दूर (C) पाँच कोस दूर (D) सात कोस दूरshow answer(A) दस कोस दूर18. ‘संशयात्मा’ किसकी कृति है ?(A) ज्ञानेंद्रपति (B) मुक्तिबोध (C) अशोक बाजपेयी (D) रघुवीर सहायshow answer(A) ज्ञानेंद्रपति19. दूध-बे अंगूठे के छापे किनके हैं ?(A) दादी के (B) माँ के (C) बूढ़े ग्वाल दादा के (D) इनमें किसी की नहींshow answer20. ज्ञानेंद्रपति का काव्य नाटक है(A) पढ़ते-पढ़ते (B) भिनसार (C) गंगातट (D) एकचक्रानगरीshow answer21. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कब हुआ था ?(A) 1 जनवरी, 1950 को (B) 10 जनवरी, 1949 को (C) 18 फरवरी, 1952 को (D) 25 जनवरी, 1948 कोshow answer(A) 1 जनवरी, 1950 को22. ज्ञानेंद्रपति को ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ किस कति पर मिला था ?(A) आँख हाथ बनते हुए (B) संशयात्मा (C) गंगातट (D) पढ़ते-पढ़तेshow answer(B) संशयात्मा23. ‘गाँव का घर’ कविता के कवि हैं(A) अशोक वाजपेयी (B) ज्ञानेंद्रपति (C) रघुवीर सहाय (D) शमशेर बहादुर सिंहshow answer (B) ज्ञानेंद्रपति24. ‘गाँव का घर’ किस कविता-संग्रह से लिया गया है ?(A) ‘आँख हाथ बनते हुए’ से (B) ‘गंगातट’ से (C) ‘कवि ने कहा’ से (D) ‘संशयात्मा’ सेshow answer(D) ‘संशयात्मा’ से25. ज्ञानेंद्रपति को किस कृति पर साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ ?(A) ‘कवि ने कहा’ पर (B) ‘भिनसार’ पर (C) ‘संशयात्मा’ पर (D) ‘शब्द लिखने के लिए ही यह कागज बना है’ परshow answer(C) ‘संशयात्मा’ पर26. ज्ञानेंद्रपति का जन्म कहाँ हुआ था ?(A) उत्तर प्रदेश में (B) राजस्थान में (C) झारखंड में (D) हरियाणा मेंshow answer(C) झारखंड में27. “कवि ने कहा’ – क्या है ?(A) कहानी-संग्रह (B) नाट्य-संग्रह (C) कविता-संग्रह (D) निबंध-संग्रहshow answer(C) कविता-संग्रहfacebookbihar board all classes pdfyoutube channel Join Whatsapp ChannelFollowTelegram channel Join← Previous PostNext Post →Leave a Comment Cancel ReplyYour email address will not be published. Required fields are marked *Type here.. Name* Email* Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Scroll to Top