Class 12th Geography chapter 4 subjective

Class 12th Geography chapter 4 subjective

youtube channel
whatsapp group

लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Type Questions)

1. चार पंचम क्रियाकलापों का उल्लेख कीजिए। [2018A)

उच्चतम स्तर के निर्णय लेने पर तथा नीतियों का निर्माण करने वाले पंचम क्रियाकलापों को निभाते हैं। इनमें और ज्ञान आधारित उद्योगों, जो सामान्यतः चतुर्थ सेक्टर से जुड़ी होती हैं, में सूक्ष्म अंतर होता है।पंचम क्रियाकलाप वे सेवाएँ हैं जो नवीन एवं वर्तमान विचारों की रचना, उनके पुनर्गठन और व्याख्या; आँकड़ों की व्याख्या और प्रयोग तथा नई प्रौद्योगिकी के मूल्यांकन पर केंद्रित होती हैं। प्रायः ‘स्वर्ण कॉलर’ कहे जाने वाले ये व्यवसाय तृतीय सेक्टर का एक और उप-विभाग हैं जो वरिष्ठ व्यवसायिक कार्यकारियों, सरकारी अधिकारियों, अनुसंधान वैज्ञानिकों, वित्त एवं विधि परामर्शदाताओं इत्यादि की विशेष और उच्च वेतन वाली कुशलताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्नत अर्थव्यवस्थाओं की संरचना में उनका महत्त्व उनकी संख्या से कहीं अधिक होता है।

2. मानव विकास के दो मूलभूत क्षेत्र कौन से हैं? [2019A,2021A]

मानव विकास के मूलभूत क्षेत्र हैं- स्वास्थ्य, शिक्षा और संसाधन तक पहुँच। इन क्षेत्रों में लोगों की क्षमताओं के विकास से लोगों के विकल्पों में वृद्धि होती है, जिससे मानव का विकास होता है। स्वास्थ्य का मूल्यांकन जन्म के समय जीवन-प्रत्याशा है। उच्चतर जीवन प्रत्याशा का अर्थ है कि लोगों के पास अधिक दीर्घ और अधिक स्वस्थ जीवन जीने के ज्यादा अवसर हैं। प्रौढ़ साक्षरता दर और सकल नामांकन अनुपात ज्ञान (शिक्षा) तक पहुँच को प्रदर्शित करते हैं। संसाधनों तक पहुँच क्रयशक्ति पर निर्भर करता है।

Class 12th Geography chapter 4 subjective

3. मानव विकास के चार उपागमों का उल्लेख करें। (2025A)

मानव विकास को समझने के चार प्रमुख दृष्टिकोण (उपागम) इस प्रकार हैं- (i) आय उपागम इसमें आय को विकास का मुख्य पैमाना माना जाता है।

(ii) कल्याण उपागम इसमें लोगों की खुशहाली और जीवन स्तर को प्राथमिकता दी जाती है।

(iii) न्यूनतम आवश्यकता उपागम इसमें भोजन, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों की पूर्ति को विकास माना जाता है।

(iv) क्षमता उपागम इसमें व्यक्ति की क्षमताओं और अवसरों की उपलब्धता को विकास का आधार माना गया है।

facebook 

inter exam

Class 12th Geography chapter 4 subjective

Class 12th Geography chapter 4 subjective
Class 12th Geography chapter 4 subjective
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top