
Brillianteducenter : कक्षा-10 all student आप सभी विज्ञान (भौतिकी विज्ञान) मानव नेत्र तथा रंगबिरंगा संसार class 10th science manaw netra का objective यहां पर दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा
class 10th science manaw netra का subjective question भी आपको यहां पर मिल जाएगा। जिसको आप आसानी से पढ़ सकते हैं। और उसका pdf भी डाउनलोड कर सकते हैं।
1. मानव नेत्र के किस हिस्से में वस्तु का प्रतिबिंब बनता हैं,
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) पुतली
( D ) रेटिना या दृष्टिपटल
show answer
2. आकाश में तारों के टीमटीमाना किस सिद्धांत पर आधारित है ?
( A ) अपवर्तन के सिद्धांत
( B ) प्रकीर्णन के सिद्धांत
( C ) वर्ण विक्षेपण का सिद्धांत
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer
3. जब नेत्र-लेंस की फोकस-दूरी में बढ़ जाने से कौन-सा दृष्टि दोष उत्पन्न होता है ?
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दूरदर्शिता
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer
4. नेत्र के किस जगह पर वस्तु का प्रतिबिम्ब निर्मित होता है
( A ) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
( B ) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
( C ) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
( D ) वास्तविक, उल्टा तथा बड़ा
show answer
5.जो नेत्र निकट में रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख पाता तो वह कौन सा दोष कहलाता है
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधता
show answer
6. किसी श्वेत ( सफेद ) प्रकाश की किरण जब किसी प्रिज्म से गुजरती है तब किस रंग (वर्ण) सबसे अधिक विचलित होती है-(bseb-20)
( A ) नीला
( B ) लाल
( C ) बैंगनी
( D ) नीला और लाल दोनो
show answer
7.जब किसी लेंस की फोकस-दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ-साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं।
( A ) दूरदृष्टिता
( B ) समंजन-क्षमता
( C ) निकटदृष्टिता
( D ) जरा-दूरदर्शिता
show answer
8.जब कोइ ब्यक्ति जरा-दूरदर्शिता से पीड़ित है तो उसका उपचार किस लेंस द्वारा किया जाता है ?(bseb-22)
( A ) अवतल
( B ) बाइफोकल
( C ) अपसारी
( D ) अभिसारी
show answer
9. मानव नेत्र का सबसे नजदीक तथा दूरतम बिंदु होते हैं। (bseb-2023)
( A ) 0 एवं 25 m
( B ) 0 एवं अनंत
( C ) २.5 cm एवं 25.0 cm
( D ) 25 cm एवं अनंत
show answer
10. जब अलग अलग दुर से वस्तुओं के छाया को फोकस के लिए आँख के लेंस की फोकस-दुरी किसके द्वारा परिवतर्न होता है।
( A ) पुतली
( B ) रेटिना
( C ) सिलियरी पेशियों
( D ) आइरिस
show answer
11.जब मानव नेत्र दूर स्थित वस्तुओं को साफ नहीं देख सकता तो उस नेत्र में कौन सा दोष होता है।
( A ) दूर-दृष्टि दोष
( B ) निकट-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दो
( D ) वर्णाधंता
show answer
12. मानव नेत्र किस दृष्टि-दोष में वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना (Ratina) से आगे बनता है
( A ) निकट-दृष्टि दोष में
( B ) दूर-दृष्टि दोष में
( C ) जरा-दूरदर्शिता में
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer
class 10th science manaw netra
13. मानव नेत्र की सामंजन-क्षमता में हास हो जाने के कारण उत्पन्न होता है।
( A ) निकट-दृष्टि दोष
( B ) दूर-दृष्टि दोष
( C ) जरा-दृष्टि दोष
( D ) वर्णाधंता
show answer
14.अंतरिक्ष यात्री को आकाश ,चन्द्रमा से कैसा दीखता है
( A ) नीला
( B ) उजला
( C ) लाल
( D ) काला
show answer
15. श्वेत प्रकाश कितने रंगों के संयोग से मिल कर बना है?
( A ) तीन
( B ) चार
( C ) पाँच
( D ) सात
show answer
16. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण ( रंग ) का तरंगदैर्घ्य सबसे अधिकतम होता है?
( A ) बैंगनी
( B ) लाल
( C ) नीला
( D ) पीला
show answer
17. इन्द्रधनुष का निर्माण किस घटना पर आधारित है?
( A ) प्रकाश का परावर्तन
( B ) प्रकाश का अपवर्तन
( C ) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
class 10th science manaw netra
18. वह नेत्र जो नजदीक रखी वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में कौन सा दोष होता है ।
( A ) दूर दृष्टि दोष
( B ) निकट दृष्टि दोष
( C ) जरादृष्टि दोष
( D ) वर्णान्धता
show answer
19] किसी कोलायडी (colloid) विलयन में निलंबित कणो से प्रकाश ( Light) के प्रकीर्णंन को कहा जाता है-
( A ) वायुमंडलीय प्रभाव
( B ) किंडल प्रभाव
( C ) टिंडल प्रभाव
( D ) क्वींटल प्रभाव
show answer
20. सामान्य मानव नेत्र को दूर बिन्दु-
( A ) 25 सेमी पर होता है
( B ) 0.25 मिमी पर होता है
( C ) 025 मी० पर होता है
( D ) अनंत पर होता है
show answer (D) अनंत पर होता है
21. निकट दृष्टि दोष (myopia) वाले व्यक्ति के चश्में में होता है । (2022)
( A ) उत्तल लेंस
( B ) अवतल लेंस
( C ) बेलनाकार लेंस
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
22. मानव नेत्र में उपस्थित लेंस है –
( A ) उत्तल
( B ) कोई लेंस नहीं होता
( C ) अवतल
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
class 10th science manaw netra
23. किस दृष्टि दोष में नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस धुंधला हो जाता है ?
( A ) निकट-दृष्टि
( B ) मोतियाबिंद
( C ) दीर्घ-दृष्टि
( D ) जरा-दरदर्शिता
show answer
24. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
( A ) काँच की सिल्ली
( B ) अवर्तल दर्पण
( C ) उत्तल लेंस
( D ) प्रिज्म
show answer
25. स्पेक्ट्रम में किस रंग के विचलन का झुकाव कम होता है?
( A ) लाल
( B ) हरा
( C ) पीला
( D ) बैंगनी
show answer
class 10th science manaw netra
26. दीर्घ-दृष्टि के निवारण के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है-
( A ) गोलीय बेलनाकार लेंस
( B ) उत्तल लेंस
( C ) समोत्तल लेन्स
( D ) अवतल लेंस
show answer
27. प्रिज्म से प्रकाश की कौन सी परिघटना घटती है ?
( A ) परावर्तन
( B ) अपवर्तन
( C ) वर्ण विक्षेपण
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
28. प्रकाश में किस रंग का तरंगदैर्ध्य कम होता है ?
( A ) बैंगनी
( B ) हरा
( C ) लाल
( D ) कोई नहीं
show answer
29. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है-
( A ) प्रकाश के परावर्तन के कारण
( B ) प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
( C ) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
( D ) इनमें कोई भी नहीं
show answer
30. आँख व्यवहार होता है-
( A ) अवतल दर्पण की तरह
( B ) उत्तल लेंस की तरह
( C ) समतल दर्पण की तरह
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer
class 10th science manaw netra
31. प्रिज्म कितने सतहों से घिरा होता है।
( A ) 6
( B ) 4
( C ) 5
( D ) 3
show answer
32. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब रेटिना के पीछे बनता है, तो वह व्यक्ति किस दृष्टि दोष से पीड़ित है?
( A ) दूर-दृष्टि दोष से
( B ) निकट-दृष्टि दोष से
( C ) जरा-दूरदर्शिता से
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
33. किसी माध्यम में छोटे-छोटे कणों के निलंबन को कहते है
( A ) कोलॉइड
( B ) पुंज
( C ) प्रकाश
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
34. नेत्र गोलक का व्यास लगभग होता है
( A ) 2.3 cm
( B ) 2.4 cm
( C ) 3.3 cm
( D ) 3.4 cm
show answer
35. विद्युत सिग्नल कौन उत्पन्न करता है
( A ) परितारिका
( B ) प्रकाश सुग्राही
( C ) पुतली
( D ) इनमें सभी
show answer
36. सिग्नलो की व्याख्या कहां होती है
( A ) मस्तिष्क में
( B ) पुतली में
( C ) रेटिना में
( D ) कॉर्निया में
show answer
37. मानव नेत्र में किस प्रकार के लेंस पाये जाते है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) बलयाकार
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
38. पुतली के साइज को नियंत्रित करने वाला गहरा पेशीय डायफ्राम को क्या कहते है ?
( A ) परितारिका
( B ) अभिनेत्र लेंस
( C ) नेत्र पटल
( D ) रेटिना
show answer
class 10th science manaw netra
39. आँख की पुतली किस प्रकार से कार्य करती है ?
( A ) दृक तंत्रिका की भाँति
( B ) पुतली की भाँति
( C ) परितारिका की भाँति
( D ) परिवर्ती द्वारक की भाँति
show answer
40. कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है उसे क्या कहते है ?
( A ) पुतली कहते हैं
( B ) नेत्र पटल कहते हैं
( C ) रेटिना कहते हैं
( D ) परितारिका कहते हैं
show answer
41. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होनेको क्या कहते है ?
( A ) अभिनेत्र लेंस का बढ़ जाना
( B ) अभिनेत्र लेंस का वक्रता का घट जाना
( C ) नेत्र गोलक का लम्बाई घटना
( D ) सभी कथन सत्य हैं
show answer
42. निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग होता है ?
( A ) उत्तल
( B ) अवतल
( C ) समतल
( D ) सभी
show answer
43. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश को नियंत्रित करता है
( A ) परितारिका
( B ) पक्ष्माभी पेशियाँ
( C ) पुतली
( D ) लेंस
show answer
class 10th science manaw netra
44. नेत्र में प्रवेश करने वाले प्रकाश के किरणों का अपवर्तन होता है-
( A ) नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
( B ) अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
( C ) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
45. प्रकाश ( Light ) में किसकी शिथिलता से पुतली पूर्ण रूप से फैल जाती है।
( A ) कॉर्निया
( B ) परितारिका
( C ) एरिस
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
46. नेत्र गोलक के गोल होने पर देख सकते हैं
( A ) निकट की वस्तुओं को
( B ) दूर की वस्तुओं को.
( C ) 25 cm की दूरी
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
47. वस्तु को हटा लेने के बाद नेत्र पटल पर प्रतिबिम्ब कितने सेकेण्ड तक रहता है ?
( A ) 1/10s
( B ) 1/20s
( C ) 1/16s
( D ) 1/5s
show answer
48. दृष्टि निर्बंध (Ratinal Detachment ) सिद्धांत का प्रयोग किया जाता है ?
( A ) चलचित्र प्रक्षेपन में
( B ) फोटोग्राफी कैमरे में
( C ) सूक्ष्मदर्शी में
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer
49. कॉर्निया के पीछे क्या है जो काले रंग की पेशियों का है-
( A ) परितारिका
( B ) नेत्र पटल
( C ) दृष्टि पटल
( D ) इनमें से कोई नहीं
show answer