Board Exam 2026 की तैयारी कैसे करें ? – ये 10 बातें मान लो, टॉपर बन जाओगे

youtube channel
whatsapp group

Board Exam 2026 की तैयारी कैसे करें ? – ये 10 बातें मान लो, टॉपर बन जाओगे

Board Exam 2026: Good Morning Friends, यदि आप भी बोर्ड परीक्षा 2026 में टॉपर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह लेख Copy Important होगा। क्योंकि इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी विद्यार्थी को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के 10 बेहतरीन टिप्स बताऊंगा। यदि आप मेरी बातों को मान लेंगे तो गारंटी हैं, आपको टॉपर बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं। इसलिए विद्यार्थियों से अनुरोध हैं, कृपया करके इस लेख को बहुत ही ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े……

Board Exam 2026 ~ Overall
How To Preparation Board Exam 2026 – बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कैसे करें ?
1. Syllabus & Exam Pattern को समझें –
2. कैसे & कहां से पढ़नी हैं? इसकी तैयारी करें ?
3. Regular पढ़ाई कीजिए –
4. NCERT Book या State Book को फॉलो कीजिए
5. Notes बनाकर पढ़ाई करें ?
6. कठिन विषयों पर अधिक ध्यान दें
7. Copy लिखने की तरीका को सुधारे –
8. ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें –
9. Healthy लाइफस्टाइल अपनाएं
10. आत्मविश्वास बनाए रखें और तनाव मुक्त रहें
सारांश
How To Preparation Board Exam 2026 – बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कैसे करें ?
Good Morning Friends, यदि आप भी किसी भी State से कक्षा 8वीं , 9वीं , 10वीं , 11वीं एवं 12वीं की फाइनल बोर्ड परीक्षा 2026 में देने वाले हैं तो आपको अभी से ही अपनी बोर्ड परीक्षा / वार्षिक परीक्षा की तैयारी बेहतरीन तरीके से करने होंगे। क्योंकि बिना बेहतर तरीके से तैयारी किए बिना आप रिज़ल्ट में बेहतर मार्क्स हासिल नहीं कर सकते हैं।

आपकी परीक्षा में आपको बेहतर मार्क्स मिलें इसलिए मैं आप सभी को तैयारी करने के 10 सबसे बेहतरीन टिप्स नीचे बता रहा हूं… student से अनुरोध को 1-1 स्टेप्स को अच्छे से पढ़े एवं इन्हीं 10 बातों को मान कर अपनी तैयारी को पूरा कीजिए।

 

1. Syllabus & Exam Pattern को समझें –
Friends, सबसे पहले सभी विद्यार्थियों से अनुरोध है, अपनी क्लास का पाठ्यक्रम (Syllabus) को समझें। क्योंकि ऐसा माना जाता हैं, जो विद्यार्थी किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पहले अपने पाठ्यक्रम (Syllabus) को समझ लेते हैं उनका लगभग 30-35 प्रतिशत तैयारी हो जाती हैं।

क्योंकि उनको पता रहता हैं, हमें क्या पढ़ना हैं? किस विषय में कितने चैप्टर हैं? किस चैप्टर से अधिक क्वेश्चन एग्जाम में आते हैं। इसलिए आप सभी विद्यार्थियों सबसे पहले अपनी पाठ्यक्रम को समझें।

यदि पाठयक्रम समझने में समस्या आ रही हैं तो आप YouTube & Google का सहारा लीजिए। ताकि आपको अपने क्लास के All subject का पाठ्यक्रम (Syllabus) बहुत ही अच्छे से मालूम हो।

 

2.Board Exam 2026 कैसे & कहां से पढ़नी हैं? इसकी तैयारी करें ?
Friends, जब आप अपने Syllabus को समझ लेते हैं तो अब यह योजना बनाइए हमें कैसे और कहां से पढ़ाई करनी हैं। क्लास 8- 12 तक के बच्चों के लिए तैयारी करने का सबसे बेहतर रास्ता ऑफलाइन कोचिंग संस्थान हो सकती हैं। क्योंकि यहां पे आपको सवाल पूछने की आजादी रहेगी, तथा दोस्तों के साथ पढ़ने से माइंड की हर वो एक्टिविटी हो पाएगी जो विद्यार्थियों को चाहिए।

यदि आपके गांव / शहर पे कोचिंग संस्थान की दिक्कत हैं या फिर आप ज्यादा Fee के कारण कोचिंग संस्थान में नहीं पढ़ पाते हैं तो आप  Brillant edu center सर्च करके दिखाएं। एवं फ्री नोट्स डाऊनलोड करने के लिए Google पे अपने विषय के आगे Notes Pdf लिखकर Search करें फिर 4-5 वेबसाइट को विजिट कीजिए। कही न कही आपको फ्री में बेहतर नोट्स का pdf मिल जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कीजियेगा एवं Photo Copy कराके या ऐसे ही नोट्स को ध्यान पूर्वक पढ़िएगा।

 

3.Board Exam 2026 रेगुलर पढ़ाई कीजिए –
बहुत सारे छात्र/छात्रा का बोर्ड परीक्षा में बेहतर मार्क्स नहीं आने का सबसे बड़ा कारण यह हैं कि वे अपनी पढ़ाई को रेगुलर नहीं करते हैं। जब एग्जाम का समय आता हैं तो पढ़ता हैं ताकि परीक्षा पास किया जा सके। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल गलत बात हैं।

आप पढ़ाई का रूटीन बनाई एवं प्रत्येक दिन कम ही पढ़िए लेकिन Daily पढ़िए। क्योंकि रोज पढ़ने से दिमाग तेज होती हैं। एवं किसी भी प्रश्न के उत्तर याद करना भी आसान हो जात हैं।

 

4.Board Exam 2026 NCERT Book या State Book को फॉलो कीजिये- Friends, किसी भी सब्जेक्ट की तैयारी के लिए NCERT Book को सबसे बेहतर Books मानी जाती हैं। क्योंकि परीक्षा में जितने भी प्रश्न बनते हैं, अक्सर NCERT Book से ही बनते हैं।

यदि आप NCERT Book नहीं पढ़ते हैं तो आपके राज्य में राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाले state book को पढ़िए।

क्योंकि ऐसा देखा गया हैं, अक्सर बोर्ड अपने राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए बुक से ही Student के परीक्षा में प्रश्न पूछते हैं।

 

5. Board Exam 2026 नोट्स बनाकर पढ़ाई करें ?
लंबे-लंबे चैप्टर को याद रखना मुश्किल होता है, इसलिए खुद के बनाए Notes से पढ़ाई करें। महत्वपूर्ण बिंदु, फॉर्मूले, तारीखें, परिभाषाएं आदि को संक्षेप में लिखकर बार-बार दोहराने से याद करने में आसानी होती है। रंगीन पेन और हाईलाइटर का उपयोग करके नोट्स को आकर्षक और यादगार बनाएं। इससे परीक्षा के समय रिवीजन करना भी आसान हो जाता है।

Board Exam 2026 की तैयारी कैसे करें ? – ये 10 बातें मान लो, टॉपर बन जाओगे

6. कठिन विषयों पर अधिक ध्यान दें
हर छात्र के कुछ विषय कमजोर होते हैं, इसलिए उन्हें अनदेखा न करें बल्कि अधिक मेहनत करें। यदि गणित या विज्ञान कठिन लगता है, तो रोजाना Revision करें। कमजोर विषयों को समझने के लिए Youtube Video, ट्यूशन या दोस्तों की मदद लें। शुरुआत में कठिन लगने वाले विषय भी धीरे-धीरे आसान बन सकते हैं यदि सही तरीके से पढ़ाई की जाए।

 

7. कॉपी लिखने की तरीका को सुधारे –
अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए सिर्फ याद करना ही काफी नहीं है, बल्कि उत्तर को सही तरीके से लिखना भी जरूरी है। लिखने की गति बढ़ाने के लिए नियमित रूप से उत्तर लिखने का अभ्यास करें। उत्तर को क्रमबद्ध, साफ-सुथरा और बुलेट पॉइंट में लिखने की   Habit डालें ताकि परीक्षक को उत्तर समझने में आसानी हो और अच्छे अंक मिलें।

=> दोस्तों मेरा मानना हैं, परीक्षा में कॉपी बिल्कुल दुल्हन को जैसे सजाया जाता हैं, वैसे ही सजा सजा कर लिखनी चाहिए, क्योंकि आपने देखा होगा, कैसी भी लड़की रहे हैं परंतु उसे शादी वाली दिन इस प्रकार से सजा दिया जाता हैं, जैसे उसके सामने अच्छी से अच्छी लड़की भी बदसूरत लगती रहती हैं। इसलिए आप भी कॉपी को ऐसे लिखिए जिससे कॉपी चेक करने वाले को देखते ही आपके कॉपी से उसे प्यार हो जाए एवं आपको ज्यादा से ज्यादा मार्क्स दे।

 

8. ज्यादा से ज्यादा रिवीजन करें –
Study के दौरान यह सुनिश्चित करें कि आपने जो भी पढ़ा है, उसे बार-बार Repeat करे । हफ्ते में कम से कम एक दिन रिवीजन के लिए जरूर रखें। यह आदत आपको भूली हुई चीजों को याद करने और परीक्षा में आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगी। बिना रिवीजन के पढ़ाई का कोई लाभ नहीं होता, इसलिए नियमित रूप से रिवीजन को प्राथमिकता दें।

 

9. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं
सिर्फ पढ़ाई करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि स्वस्थ रहना भी जरूरी है। अच्छे अंक लाने के लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें। संतुलित आहार लें, पर्याप्त नींद लें और नियमित रूप से हल्का व्यायाम करें। पढ़ाई के बीच-बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लें ताकि दिमाग फ्रेश बना रहे और पढ़ाई में अधिक ध्यान लगा सकें।

 

10. आत्मविश्वास बनाए रखें और तनाव मुक्त रहें
अंत में, सबसे जरूरी चीज यह है कि परीक्षा के समय घबराहट से बचें और आत्मविश्वास बनाए रखें। खुद पर भरोसा रखें और सकारात्मक सोच के साथ परीक्षा की तैयारी करें। तनाव से बचने के लिए मेडिटेशन करें, परिवार और दोस्तों से बातचीत करें, और किसी भी विषय को लेकर घबराने के बजाय उस पर मेहनत करें। सकारात्मक रवैया अपनाने से परीक्षा में सफलता निश्चित होगी।

सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को Board Exam 2026 तैयारी करने के लिए 10 सबसे बेहतरीन टिप्स बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया

ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top