Bihar board sociology Chapter -1 objective question

Bihar board sociology Chapter -1 objective question
Bihar board sociology Chapter -1 objective question

[ 1 ] ‘कास्ट, क्लास एण्ड ओकुपेशन’ नामक पुस्तक किसने लिखा है ?

(A) आर०के० मुखर्जी
(B) जी०एस०  घुर्ये
(C) डी०एन० मजुमदार
(D) एस०सी० दूबे

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 2 ] किस वर्ष ‘हिन्द दत्तक’ ग्रहण और भरण-पोषण अधिनियम पारित किया गया ?

(A) 1956
(B) 1955
(C) 1965
(D) 2000

Show Answer
Answer ⇒ (A)

 

[ 3 ] ‘झूम खेती’ किस समुदाय में प्रचलित है ?

(A) आदिवासी समुदाय
(B) सिख समुदाय
(C) ईसाई समुदाय
(D) मुस्लिम समुदाय

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 4 ] धर्म की उत्पत्ति के “मानावाद” के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

(A) मैरेट
(B) टायलर
(C) मॉर्गन
(D) दुखीम

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 5 ] हिन्दू विवाह का कौन-सा प्रकार परस्पर प्रेम पर आधारित है ?

(A) गंधर्व
(B) प्रजापत्य
(C) असुर
(D) राक्षस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 6 ] सोरोरेट क्या है ?

(A) साली विवाह
(B) बहु विवाह
(C) देवर विवाह
(D) बहुपति विवाह

Show Answer
Answer ⇒ (A)

 

[ 7 ] किस समाज में सेवा विवाह का प्रचलन है ?

(A) हिन्दू समाज में

(B) मुस्लिम समाज में

(C) जनजातीय समाज में(D) सिख समाज में

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 8 ] निम्न में से कौन नातेदारी की रीतियाँ नहीं है ?

(A) परिहार
(B) वर्गीकृत संज्ञायें
(C) परिहास संबंधbbbbbvbfhgtvv
(D) माध्यमिक संबोधन

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 9 ] निम्न में से किस संस्था ने सर्वप्रथम जनजातियों के लिए कल्याण कार्य शुरू किया ?

(A) सर्व सेवा संघ
(B) ईसाई मिशनरीज
(C) आदिम सेवा संघ
(D) सर्वकल्याण संस्थान

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 10 ] मुसलमानों में कितने प्रकार के ‘मेहर’ का प्रचलन है ?

(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 11 ] भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन-सा एक अनुसूचित जनजाति के कल्याण के लिए सहायता अनुदान की बात करता है ?

(A) 275
(B) 244
(C) 164
(D) 334

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 12 ] धर्म के सामाजिक सिद्धांत से कौन जुड़े हुए है ?

(A) दुर्खीम
(B) फ्रेजर
(C) टायलर
(D) मैक्समूलर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 13 ] आपसी सहमति से तलाक को मुसलमानों
में कहा जाता है ?

(A) मुबारत
(B) मुताह
(C) खुला
(D) डावर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 14 ] निम्न में से किसने जाति व्यवस्था की उत्पत्ति के धार्मिक सिद्धांत की वकालत की ?

(A) होकार्ट एवं सेनार्ट
(B) हर्बट रिजले
(C) मजुमदार एवं मदन
(D) जी०एस० धुर्ये

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 15 ] निम्न में से कौन जनजाति की विशेषता है ?

(A) समान भू-भाग
(B) समान भाषा
(C) समान संस्कृति
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 16 ] किस समाज में ‘पेशाच विवाह’ का प्रचलन था ?

(A) हिन्दू समाज में
(B) मुस्लिम समाज में
(C) सिख समाज में ।
(D) आदिवासी समाज में।

Educational software
Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 17 ] “जाति एक अगतिशील वर्ग है।” यह ।। परिभाषा किसकी है।

(A) धुरिये
(B) रिजले
(C) हट्टन
(D) कुले

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 18 ] किस विद्वान का कथन है ? “परिवार एक समूह है, जो यौन संबंधों पर आधारित होता है। इसका आकार छोटा होता है और यह बच्चों के जन्म एवं पालन-पोषण की व्यवस्था करता है।

(A) ऑगबर्न और निमकॉफ
(B) एण्डरसन
(C) मेकाइवर
(D) जिसबर्ट

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 19 ] सबसे छोटे परिवार को क्या कहते हैं ?

(A) मूल परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 20 ] ऐसा परिवार जिसमें पुत्र के हाथ में सत्ता रहती है, क्या कहते हैं ?

(A) पितृवंशीय परिवार
(B) मातृवंशीय परिवार
(C) पितृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृसत्तात्मक परिवार

Show Answer

Educational software
फ़ैमिली गेम

[ 21 ] परिवार निर्माण के लिए किनका होना जरूरी है ?

(A) पिता-पुत्र
(B) माँ-पुत्री
(C) पति-पत्नी
(D) दो या दो से अधिक व्यक्ति

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 22 ] ऐसे परिवार जिसमें एक स्त्री के कई पति होते हों, क्या कहते हैं ?

(A) एक विवाही परिवार
(B) बहुपत्नी-विवाही परिवार
(C) बहुपति विवाही परिवार
(D) बहु विवाही परिवार

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 23 ] परिवार की उत्पत्ति के संबंध में एक विवाह के सिद्धांत के प्रतिपादक कौन हैं ?

(A) मार्गन
(B) हेनरी मेन
(C) वेस्टर मार्क
(D) कलेयर

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 24 ] परिवार की उत्पत्ति के विकासवादी सिद्धांत के प्रमुख समाजशास्त्री कौन थे ?

(A) बैकोफन
(B) प्लेटो
(C) वेस्टर मार्क
(D) किंग्सले डेविस

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 25 ] निम्न में से कौन जनजातीय समाज की समस्या नहीं है ?

(A) भूमि विलगाव
(B) छुआछूत
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 26 ] निम्न में से किसने जाति प्रथा की उत्पा पर प्रजातीय दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

(A) मार्गन
(B) रिजले
(C) नेसफील्ड
(D) ए० आर० देसाई

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 27 ‘कास्ट एण्ड रेस इन इण्डिया’ पस्कर के लेखक कौन हैं ?

(A) हट्टन
(B) माइकल
(C) कुले
(D) धूरिये

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 28: ‘जब एक वर्ग पूर्णतः आनुवंशिकता आधारित हो तो उसे हम जाति कहते हैं। यह कथन है –

(A) कुले का
(B) डेविस का
(C) मैकाइवर का
(D) जे० एन० हट्टन का

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 29 ] ‘कास्ट, क्लास एण्ड पावर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) हट्टन
(B) श्रीनिवास
(C) वेनेई
(D) मजूमदार

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 30 ] वह समूह कौन-सा है, जिसकी सदस्यता जन्म से निर्धारित होती है तथा आजन्म रहती है ?

(A) जाति
(B) वर्ग
(C) वर्ण
(D) धर्म

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 31 ] भील नामक जनजाति किस राज्य में निवास करती है ?

(A) राजस्थान
(B) बिहार
(C) प ] बंगाल
(D) मेघालय

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 32 ] जाति व्यवस्था का व्यवसायात्मक सिद्धांत के प्रतिपादक कौन है ?

(A) रिजले
(B) धूरिये
(C) नेसफिल्ड
(D) मार्क्स

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 33 ] किस जनजाति में परीक्षा विवाह प्रचलित है ?

(A) नागा
(B) बिरहोर
(C) भील
(D) संथाल

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 34 ] ‘महर’ का संबंध किस विवाह से है ?

(A) मुस्लिम
(B) हिन्दू
(C) सिख
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 35 ] मुस्लिम समुदाय में कितने प्रकार क विवाह प्रचलित है ?

(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छः

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 36 ] कहाँ वस्तुएँ एवं सेवाएँ मुद्रा में खरीदी एवं बेची जाती है ?

(A) अस्पताल
(B) स्कूल
(C) बाजार
(D) ग्राम पंचायत

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 37 ] जिन व्यक्तियों के बीच रक्त या विवाह का प्रत्यक्ष संबंध होता है, उसे किस श्रेणी का नातेदारी कहा जाता है ?

(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 38 ] जब व्यक्ति प्राथमिक नातेदार के प्राथमिक संबंधी होते है ] उसे किस श्रेणी का नातेदार कहा जाता है ?

(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 39 ] जब व्यक्ति द्वितीयक नातेदार का प्राथमिक नातेदार होता है तो इस श्रेणी के नातेदारी को क्या कहा जाता है ?

(A) प्राथमिक नातेदारी
(B) द्वितीयक नातेदारी
(C) तृतीयक नातेदारी
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 40 ] जनजातीय विवाह का स्वरूप क्या होता है ?

(A) अन्तर्विवाही
(B) बहुविवाह
(C) स्प्रवर अन्तर्विवाही
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 41 ] हिन्दू समाज में किस प्रकार के विवाह प्रचलित हैं ?

(A) बहुर्विवाह
(B) अन्तर्विवाह
(C) सप्तवर अन्तर्विवाह
(D) उपर्युक्त कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 42 ] ‘फैमिली’ शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है ?

(A) लैटिन
(B) फ्रेंच
(C) संस्कृत
(D) उर्दू

Show Answer

[ 43 ] ‘द एलिमेन्ट्री फॉर्स ऑफ रिलिजियस लाइफ’ पुस्तक किसने लिखी है ?

(A) मैक्स मूलर
(B) स्पेंन्सर
(C) दुर्खिम
(D) मैक्स वेबर

Show Answer

[ 44 ] भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 334
(B) अनुच्छेद 332
(C) अनुच्छेद 330
(D) अनुच्छेद 338

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 45 ] इनमें से कौन जाति व्यवस्था की देन है ?

(A) शोषण
(B) असमानता
(C) जातिवाद
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 46 ] प्रायः संयुक्त परिवार का कर्ता कौन होता है ?

(A) सबसे बुजुर्ग पुरुष
(B) सबसे बुजुर्ग महिला
(C) पढ़ा-लिखा व्यक्ति
(D) ज्येष्ठ पुत्र

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 47 ] निम्नलिखित में क्या संयुक्त परिवार का प्रकार्य नहीं हैं ?

(A) सामाजिक सुरक्षा
(B) आर्थिक सुरक्षा
(C) व्यक्तिवादिता
(D) मानसिक सुरक्षा

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 48 ] जाति का आधार क्या है ?

(A) भाग्य
(B) कर्म
(C) पुनर्जन्म
(D) जन्म

Show Answer

[ 49 ] निम्न में से कौन द्विज नहीं कहलाते हैं ?

(A) ब्राह्मण
(B) क्षत्रिय
(C) वैश्य
(D) शूद्र

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 50 ] निम्न में से भारत के किस राज्य में आदिवासी आबादी सर्वाधिक है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) छत्तीसगढ़
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 51 ] भारतीय परिवारों पर नगरीकरण के प्रभाव के कारण हुआ है

(A) संयुक्त परिवार का विघटन
(B) स्त्री पुरुष में समान स्थिति
(C) विलम्ब विवाह
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 52 ] निम्न में से कौन परिवार की विशेषता है ?

(A) सार्वभौमिकता
(B) सीमित आकार
(C) भावनात्मक आधार
(D) इनमें से सभी

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 53 ] बहुपति विवाह किस जनजाति में पाया जाता है ?

(A) संथाल
(B) टोडा
(C) मुंडा
(D) खस

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 54 ] ‘चाचा’ नातेदारी के किस श्रेणी के अंतर्गत आता है ?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 55 ] भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियादी आधार क्या है ?

(A) धन एवं सम्पत्ति
(B) जाति
(C) परिवार
(D) धर्म

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 56 ] भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समूह कौन है ?

(A) संथाल
(B) मुंडा
(C) भील
(D) गोंड

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 57 ] संयुक्त परिवार की प्रकृति होती है

(A) पूँजीवादी
(B) समाजवादी
(C) साम्यवादी
(D) अराजकतावादी

Show Answer
Answer ⇒ (B)

[ 58 ] ‘दि फेमिली’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(A)बर्गेस एवं लॉक
(B) इलियट एवं मेटिल
(C) ऑगबर्न एवं निमकाफ
(D) मार्टिन यूमेचर

Show Answer
Answer ⇒ (A)

[ 59 ] ‘यौन-साम्यवाद’ के सिद्धांत के प्रतिपादकों में कौन प्रमुख हैं ?

(A) बैकोफन
(B) बेस्टर मार्क
(C) मार्गन
(D) एंडरसन

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 60 ] निम्नलिखित में कौन सामाजिक स्तरीकरण का प्राणीशास्त्रीय आधार नहीं है ?

(A) लिंग भेद
(B) आयु
(C) जन्म
(D) संपत्ति

Show Answer
Answer ⇒ (B)

 

61. सर्वप्रथम किसने प्राथमिक समूह (प्राइमरी ग्रूप) शब्द का प्रयोग किया? [2022A] (A) सी. एच. कूले
(B) एल. एफ. वार्ड
(C) डब्ल्यू. जी. समनर
(D) ई. बी. टायलर
उत्तर: (A)

62. ग्रामीण-नगर सांतत्य की अवधारणा किसने दी? [2022A] (A) रेडफील्ड
(B) ए. आर. देसाई
(C) सोरोकिन
(D) सुरजीत सिन्हा
उत्तर: (A)

63. निम्न में से कौन भारत में राष्ट्रीय एकीकरण की समस्या नहीं है? [2022A] (A) सम्प्रदायवाद
(B) क्षेत्रवाद
(C) भाषावाद
(D) परिवारवाद
उत्तर: (D)

64. ‘किनशिप ऑर्गेनाइजेशन इन इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी? [2022A] (A) पी. एच. प्रभु
(B) इरावती कार्वे
(C) टी. एन. मदन
(D) मजुमदार
उत्तर: (B)

65. फ्रांस में समाजशास्त्र की नींव डालने का श्रेय किसे जाता है? [2025A,2022A] (A) अगस्त कॉम्ट
(B) दुर्खीम
(C) अरस्तू
(D) स्पेंसर
उत्तर: (A)

66. जम्मू एवं कश्मीर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में कब बाँटा गया? [2022A] (A) 2018
(B) 2019
(C) 2020
(D) 2021
उत्तर: (B)

67. निम्न में से कौन-सा भारत की विविधता का स्रोत नहीं है? [2025A,2022A] (A) धर्म
(B) भाषा
(C) राष्ट्रीय प्रतीक
(D) संस्कृति
उत्तर: (C)

68. “भारतीय समाज में परिवर्तन को समझने के लिए इसकी परम्पराओं का अध्ययन अनिवार्य है” — यह किसने कहा? [2025A,2022A] (A) जी. एस. घुरिये
(B) डी. पी. मुखर्जी
(C) एन. के. बोस
(D) राधाकमल मुखर्जी
उत्तर: (B)

69. भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन-सा है? [2025A,2022A] (A) तोता
(B) मोर
(C) कौवा
(D) मैना
उत्तर: (B)

70. मानव समाज जीव समाज से किस आधार पर भिन्न है? [2025A,2022A] (A) संस्कृति
(B) प्रतीक
(C) सुरक्षा
(D) एक विवाही प्रथा
उत्तर: (A)

71. “समाजशास्त्र सामाजिक समूह का विज्ञान है” — यह किसने कहा? [2022A] (A) जॉनसन
(B) सिमेल
(C) टॉनीज
(D) मैक्स वेबर
उत्तर: (C)

72. अंग्रेजी शासन किस शताब्दी से आरम्भ हुआ? [2022A] (A) 16वीं
(B) 17वीं
(C) 18वीं
(D) 20वीं
उत्तर: (C)

73. कौटिल्य द्वारा लिखित पुस्तक का नाम क्या है? [2022A] (A) राजनीति शास्त्र
(B) अर्थशास्त्र
(C) मानवशास्त्र
(D) समाजशास्त्र
उत्तर: (B)

74. सिन्धु घाटी सभ्यता किससे जुड़ी है? [2022A] (A) ग्रामीण सभ्यता
(B) नगरीय सभ्यता
(C) औद्योगिक सभ्यता
(D) धार्मिक सभ्यता
उत्तर: (B)

75. भारतीय संस्कृति में कितने पुरुषार्थ हैं? [2022A] (A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर: (C)

76. निम्न में कौन सामाजिक स्तरीकरण का आधार नहीं है? [2022A] (A) सम्पत्ति
(B) शिक्षा
(C) व्यवसाय
(D) प्रतिस्पर्धा
उत्तर: (D)

77. भारतीय ग्रामीण समुदाय में परिवार का कौन-सा प्रकार प्रचलित है? [2022A] (A) एकाकी परिवार
(B) संयुक्त परिवार
(C) मातृसत्तात्मक परिवार
(D) मातृस्थानीय परिवार
उत्तर: (B)

78. सांस्कृतिक विलम्बना का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया? [2022A] (A) बियरस्टिड
(B) ऑगबर्न
(C) टायलर
(D) क्रोबर
उत्तर: (B)

79. समाजीकरण के मनो-विश्लेषणात्मक सिद्धांत से कौन जुड़े हैं? [2022A] (A) फ्रायड
(B) कूले
(C) इरिक्सन
(D) दुर्खीम
उत्तर: (A)

80. श्रीनिवास द्वारा किस गाँव की सामाजिक संरचना का अध्ययन किया गया था? [2022A] (A) किशनगढ़ी
(B) रामपुरा
(C) शमीरपेट
(D) यालंका
उत्तर: (B)

81. भारतीय गाँवों में सामाजिक स्तरीकरण का आधार क्या है? [2022A] (A) वर्ग
(B) जाति
(C) प्रजाति
(D) लिंग
उत्तर: (B)

82. इंग्लैंड में औद्योगिक क्रांति की शुरुआत किस उद्योग से हुई थी? [2023A] (A) ऊन उद्योग
(B) खनन उद्योग
(C) कपास उद्योग
(D) लकड़ी उद्योग
उत्तर: (C)

83. “ग्रामीण समुदाय को लघु समुदाय कहा है” — यह किसने कहा? [2024A] (A) टॉनीज
(B) रेडफील्ड
(C) वीर्थ
(D) बर्गेल
उत्तर: (B)

84. निम्न में से किस संस्था की स्थापना ज्योतिबा फूले ने की थी? [2023A] (A) सी. एच. कूले
(B) एल. एफ. वार्ड
(C) डब्ल्यू. जी. समनर
(D) ई. बी. टायलर
उत्तर: (A) सी. एच. कूले

85. समाजशास्त्र को किस क्रांति का उत्पाद कहा गया है?
(A) चीनी क्रांति
(B) रूसी क्रांति
(C) फ्रांसीसी क्रांति
(D) अमेरिकी क्रांति
उत्तर: (C) फ्रांसीसी क्रांति

86. ‘सोशियोलॉजी’ शब्द का निर्माण किन दो शब्दों से हुआ है? [2023A] (A) सोसाइटीज एवं लोगी
(B) सोसाइटीया एवं लोगिसटिया
(C) सोशियस एवं लोगस
(D) सोशिया एवं लोगस
उत्तर: (A) सोसाइटीज एवं लोगी

87. जेरोन्टोलॉजी किसका विज्ञान है? [2023A] (A) बच्चों का
(B) वृद्धों का
(C) महिलाओं का
(D) युवाओं का
उत्तर: (B) वृद्धों का

88. आर्य कौन थे? [2025A, 2022A] (A) व्यापारी
(B) कृषक
(C) योद्धा
(D) पुजारी
उत्तर: (B) कृषक

89. ‘द इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज’ कहाँ स्थित है?
(A) बैंगलोर
(B) कोलकाता
(C) नई दिल्ली
(D) मुम्बई
उत्तर: (D) मुम्बई

90. जनसंख्या संक्रमण सिद्धांत के प्रस्तुतकर्ता कौन हैं? [2021A, 2023A] (A) मोरिस एवं सेवेन्डर
(B) थाम्पसन एवं रोबर्ट्स्टीन
(C) माल्थस एवं मार्क्स
(D) इनमें से सभी
उत्तर: (B) थाम्पसन एवं रोबर्ट्स्टीन

91. एक समाजशास्त्री क्या अध्ययन करता है? [2021A, 2023A] (A) मानव जीवन के सभी पहलुओं का
(B) सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं का
(C) मानव जीवन के प्रकार्यात्मक पहलुओं का
(D) मानव जीवन के विकासीय पहलुओं का
उत्तर: (B) सामाजिक जीवन के सभी पहलुओं का

92. भारतीय समाज में उपनिवेशवादी शासन के क्या कारण थे? [2017A, 2020, 2021A, 2023A] (A) राजनीतिक अस्थिरता
(B) क्षेत्रीय तनाव
(C) सांस्कृतिक भिन्नता
(D) जातिवाद
उत्तर: (A) राजनीतिक अस्थिरता

93. जनांकिकी किसका विज्ञान है?
(A) पर्यावरण अध्ययन का
(B) जनसंख्या अध्ययन का
(C) वन अध्ययन का
(D) जल अध्ययन का
उत्तर: (B) जनसंख्या अध्ययन का

94. भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण का बुनियाद आधार क्या है? [2014A, 2023A] (A) धन एवं सम्पत्ति
(B) जनसंख्या अध्ययन का
(C) अफवाह
(D) खेल समूह
उत्तर: (A) धन एवं सम्पत्ति

95. निम्न में से कौन समाजीकरण का अभिकरण नहीं है? [2025A, 2022A] (A) परिवार
(B) विद्यालय
(C) समाजशास्त्र
(D) अर्थशास्त्र
उत्तर: (C) समाजशास्त्र

96. भारत में उच्च जन्म-दर का प्रमुख कारण क्या है? [2025A, 2022A] (A) शिक्षा का अभाव
(B) सिमेल
(C) परिवार
(D) धर्म
उत्तर: (A) शिक्षा का अभाव

97. किसने कहा, “नगरीयता एक जीवन पद्धति है”? [2024A] (A) विर्थ
(B) बर्गेल
(C) रॉस
(D) घुरिये
उत्तर: (A) विर्थ

98. वर्ण व्यवस्था की शुरुआत कब हुई? [2024A] (A) वैदिक काल
(B) हड़प्पा युग
(C) पूर्व वैदिक युग
(D) मध्यकालीन युग
उत्तर: (A) वैदिक काल

99. अगस्त कॉम्ट के अनुसार समाजशास्त्र किस विषय से सबसे नजदीक है?
(A) जीवविज्ञान
(B) सामाजिक मानवशास्त्र
(C) समाजशास्त्र
(D) भौतिकशास्त्र
उत्तर: (A) जीवविज्ञान

100. कॉम्ट के विज्ञान के संस्तरण के सिद्धांत में कौन सा विषय सबसे पहले आता है?
(A) गणित
(B) भौतिकी
(C) जीवविज्ञान
(D) समाजशास्त्र
उत्तर: (A) गणित

101. निम्न में से कौन भारतीय समाजशास्त्री नहीं हैं? [2024A] (A) आन्द्रे बेते
(B) एस. सी. दूबे
(C) आर. के. मुखर्जी
(D) मर्टन
उत्तर: (D) मर्टन

102. समाज किस नेटवर्क का प्रतीक है? [2024A] (A) मानव संबंध
(B) सामाजिक संबंध
(C) उन्मुखीकरण
(D) अंतसंबंधित
उत्तर: (B) सामाजिक संबंध

103. लघु एवं वृहद परम्परा के आधार पर सामाजिक परिवर्तन का विश्लेषण किसने किया है? [2023A] (A) एम. एन. श्रीनिवास
(B) राबर्ट रेडफील्ड
(C) एस. सी. दूबे
(D) हेतुकर झा
उत्तर: (A) एम. एन. श्रीनिवास


[ 104 ] विनिमय विवाह का स्वरूप किस समाज में प्रचलित है ?

(A) हिन्दू समाज
(B) सिख समाज
(C) आदिवासी समाज
(D) मुस्लिम समाज

Show Answer
Answer ⇒ (C)

[ 105 ] ‘मुस्लिम महिला (तलाक पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ?

(A) 1955
(B) 1986
(C) 2001
(D) 2005

Show Answer
Answer ⇒ (B)


[ 108 ] ‘हिन्दु किनशिप’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?

(A) इरावती कार्वे
(B) आई०पी० देसाई
(C) एस०सी०दूबे
(D) के०एम० कपाडिया

Show Answer
Answer ⇒ (D)

[ 109 ] जी०पी० मरडॉक ने कितने प्रकार के द्वितीयक नातेदारों का उल्लेख किया ?

(A) 33
(B) 44
(C) 50
(D) 65

Show Answer

facebook

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top