Bihar board class 12th economics chapter 5
1. नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन किस देश से संबंधित है ?
(A) भारत
(B) अमेरिका
(C) इंग्लैंड
(D) स्विटजरलैंड
Show Answer
Answer ⇒ (A)
2. निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) श्रम की माँग उत्पादक द्वारा की जाती है
(B) श्रम की माँग उसकी उत्पादकता पर निर्भर करती है
(C) श्रम की सीमांत उत्पादकता उसकी अधिकतम मजदूरी होती है।
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer ⇒ (D)
3. लगान है –
(A) वास्तविक लगान + हस्तांतरण आय
(B) वास्तविक लगान – हस्तांतरण आय
(C) हस्तांतरण आय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (B)
4. बाजार में वस्तु की कीमत उस बिन्दु पर निर्धारित होती है जहाँ ?
(A) वस्तु की माँग > वस्तु की पूर्ति
(B) वस्तु की मांग = वस्तु की पूर्ति
(C) वस्तु की माँग < वस्तु की पूर्ति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (B)
5. साधन कीमत निर्धारण के निम्न में कौन संघटक है ?
(A) लगान
(B) मजदूरी
(C) ब्याज
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer ⇒ (D)
6. किसके अनुसार “संतुलन कीमत वह कीमत है जिस पर किसी वस्तु की मात्रा, जिसे विक्रेता बेचने को इच्छुक है उस मात्रा के बराबर होती है, जिसे क्रेता खरीदना चाहता है “
(A) अल्फ्रेड मार्शल
(B) श्रीमती जॉन राबिन्सन
(C) प्रो० लेफ्टविच
(D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (A)
7. न्यूनतम समर्थन मूल्य किसके उदाहरण है।
(A) उद्योगिक वस्तु का
(B) कृषि पदार्थों का
(C) उपभोक्ता वस्तुओं का
(D) इनमें कोई नहीं
Show Answer
Answer ⇒ (B)
8. वितरण के आधुनिक सिद्धांत को कहा जाता है –
(A) साधन कीमत निर्धारण की माँग तथा
पूर्ति सिद्धांत
(B) मूल्य का सिद्धांत
(C) वितरण का सिद्धांत
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer ⇒ (A)
9. साधन का पूर्ति वक्र कैसा होता है ?
(A) बायें से दायें ऊपर की ओर
(B) दायें से बायें नीचे की ओर
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें सभी
Show Answer
Answer ⇒ (A)
10. FAD सिद्धांत का प्रतिपादन किस वर्ष किया गया ?
(A)1998
(B) 1999
(C)2001
(D) 2005
Show Answer
Answer ⇒ (A)
