Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत | गोधुली (हिन्दी) Hindi Objective Question 2025

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत
Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत
1 . नौबतखाने में इबादत पाठ किस प्रकार की  विधा में रचित है ?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) आलोचना
(D) व्यक्तिचित्र
Answer ⇒ D
youtube channel
whatsapp group

 

2. बिस्मिल्ला खाँ प्रसिद्ध किस क्षेत्र थे ?
(A) सितारवादक
(B) सरोदवादक
(C) गिटारवादक
(D) शहनाईवादक
Answer ⇒ D

 

3. शहनाई के लिए रीड किस तरह के पौधे से तैयार की जाती है?
(A) कास
(B) नरकट
(C) बाँस
(D) सरी
Answer ⇒ B

 

4. लेखक ‘यतीन्द्र मिश्र’ का जन्म किस राज्य में हुआ ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) पंजाब
(D) बिहार
Answer ⇒ B

 

5. प्रसिद्ध  बालाजी मंदिर काशी में किस नदी घाट पर अवस्थित है ?
(A) अस्सी घाट
(B) पंचगंगा घाट
(C) हरिश्चन्द्र घाट
(D) दशाश्वमेघ घाट
Answer ⇒ B

 

6.लेखक यतीन्द्र मिश्र ने किस विश्वविद्यालय से एम० ए० की शिक्षा प्राप्त  किया ?
(A) लखनऊ विश्वविद्यालय
(B) दिल्ली विश्वविद्यालय
(C) पटना विश्वविद्यालय
(D) सागर विश्वविद्यालय
Answer ⇒ A

 

7. लेखक यतीन्द्र मिश्र  किस न्यास का संचालन संन 1999 ई० से कर रहे हैं?
(A) कमला देवी फाउंडेशन
(B) विमला देवी फाउंडेशन
(C) झुनकी न्यास
(D) महावीर न्यास समिति
Answer ⇒ B

 

8. शहनाई वादक  उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ के बचपन का नाम है-
(A) जफरुद्दीन
(B) महमुद्दीन
(C) कमरुद्दीन
(D) शम्सुद्दीन
Answer ⇒ C

 

9. बिस्मिल्ला खाँ को किस चीज का बुखार था ?
(A) शहनाई बजाने का
(B) ढोल बजाने का
(C) गाना गाने का
(D) फिल्म देखने का
Answer ⇒ A

 

10. बिस्मिल्ला खाँ  बचपन में कितने वर्ष डुमराँव में बिताकर काशी में रहने के लिए गये?
(A) 3-4 वर्ष
(B) 4-5 वर्ष
(C) 5-6 वर्ष
(D) 6-7 वर्ष
Answer ⇒ C

 

11. शहनाई को संगीतशास्त्र के अंतर्गत वाद्य यंत्रों के रूप में गिना जाता है?
(A) शिषिर वाद्य
(B) तुषार वाद्य
(C) सुषिर वाद्य
(D) यांत्रिक वाद्य
Answer ⇒ C

 

12.शहनाई बिस्मिल्ला खाँ के परदादा का नाम था-
(A) उस्ताद सलाद हुसैन
(B) अब्दुल हुसैन
(C) महताब हुसैन
(D) एकबाल हुसैन
Answer ⇒ A

 

13. नौबत खाने में इबादत पाठ में ‘नौबतखाना’ का अर्थ है-
(A) नमाज पढ़ने की जगह
(B) प्रवेश द्वार के ऊपर मंगल ध्वनि बजाने का स्थान
(C) दहलीज
(D) नवीन घर
Answer ⇒ B

 

Naubatkhane Mein Ibadat objective

 

14.शहनाई  वादक बिस्मिल्ला खाँ का जन्म हुआ था-
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) पश्चिम बंगाल में
(C) महाराष्ट्र में
(D) डुमराँव, बिहार में
Answer ⇒ D

 

15.मुहर्रम  के किस तारीख बिस्मिल्ला खाँ के लिए महत्त्व अधिक था ?
(A) आठवीं
(B) नौवीं
(C) सातवीं
(D) दसवीं
Answer ⇒ A

 

16. बिस्मिल्ला खाँ काशी से बाहर प्रदर्शन करते समय सर्वप्रथम क्या करते थे ?
(A) ध्यान लगाते थे
(B) नमाज पढ़ते थे
(C) काशी विश्वनाथ एवं बालाजी मंदिर की ओर मुख करके शहनाई बजाते
(D) स्वागत गान बजातं थे।
Answer ⇒ C

 

17. बिस्मिल्ला खाँ के मामा का नाम था-
(A) रियाजुल हुसैन
(B) असगर खाँ
(C) सादिक हुसैन
(D) आफताब अली
Answer ⇒ C
18. रसूलनबाई थी-
(A) नर्तकी
(B) गायिका
(C) कवयित्री
(D) लेखिका
Answer ⇒ B

 

19. सुलोचना कौन थी?
(A) अभिनेत्री
(B) मंत्री
(C) गायिका
(D) नर्तकी
Answer ⇒ A

 

20. बिस्मिल्ला खाँ का निधन कब हुआ?
(A) 14 जुलाई, 2005
(B) 27 मई, 2006
(C) 18 जनवरी, 2004
(D) 21 अगस्त, 2006
Answer ⇒ D

 

21. बिस्मिल्ला खाँ के पिताजी कहाँ शहनाई बजाते थे?
(A) मंदिर में
(B) मस्जिद में
(C) गुरुद्वारा में
(D) चर्च में
Answer ⇒ A

 

22. बिस्मिल्ला खाँ के खानदान का कोई भी सदस्य किस दिन शहनाई नहीं बजाता था ?
(A) दुर्गापूजा के दिन
(B) दीपावली के दिन
(C) मुहर्रम के दिन
(D) ईद के दिन
Answer ⇒ C

 

23. बिस्मिल्ला खां को बालाजी मंदिर में शहनाई बजाने पर कितनी मेहनताना मिलती थी ?
(A) चार आना
(B) आठ आना
(C) बारह आना
(D) सोलह आना
Answer ⇒ B

 

24. ‘पक्का महाल’ क्या है?
(A) संगीतकार का नाम
(B) काशी विश्वनाथ से लगा हुआ इलाका
(C) अभिनेता का नाम
(D) लेखक का नाम
Answer ⇒ B

 

25. बिस्मिल्ला खाँ और शहनाई के साथ किस मुस्लिम पर्व का नाम जुड़ा है ?
(A) बकरीद
(B) ईद
(C) मुहर्रम
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ C

 

26. यतीन्द्र मिश्र किस अर्द्धवार्षिक पत्रिका का संपादन कर रहे हैं ?
(A) सहित
(B) प्रवाह
(C) प्राच्य प्रभा
(D) अर्चना
Answer ⇒ A

 

27. फूँककर बजाए जाने वाले वाद्यों में शाह की उपाधि किसे दिया गया है?
(A) बाँसुरी को
(B) नागस्वरम् को
(C) शंख को
(D) शहनाई को
Answer ⇒ D

 

28. ‘इबादत’ का अर्थ है-
(A) उपासना
(B) गायन
(C) स्वागत
(D) अभिवादन
Answer ⇒ A 

 

facebook

bihar board all classes pdf

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11 नौबतखाने में इबादत

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top