Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A प्राकृतिक संसाधन | Social Science Geography Objective Question

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A भूगोल पाठ – 1(क)”प्राकृतिक संसाधन” 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A
Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A : प्यारे साथियो इस पेज पर कक्षा 10वीं के भूगोल का पाठ – 1(क) “प्राकृतिक संसाधन” का सभी महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आपके के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है

1.कृषि का भारतीय राष्ट्रीय उत्पाद में योगदान है ?

(A) 10%
(B) 20%
(C) 35%
(D) 45%

show answer
( C ) 35%

youtube channel
whatsapp group

 

2. खरीफ फसल  है ?

(A) गेहूँ
(B) सरसों
(C) चावल
(D) मटर

show answer
( C ) चावल

 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A

3.  रबी फसल का उदाहरण है ?

(A) धान
(B) गेहूँ
(C) केला
(D) चावल 

show answer
(B) गेहूँ

 

4. भारत के किस राज्य में वन का विस्तार सबसे अधिक  है ?

(A) केरल
(B) पंजाब 
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश

show answer
(C) मध्य प्रदेश

 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A

5. जूट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?

(A) बिहार
(B) पंजाब 
(C) पश्चिम बंगाल
(D) केरल 

show answer
( C ) पश्चिम बंगाल

 

6. गेंहूँ के सर्वाधिक उत्पादन  राज्य कौन  है ?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) बिहार
(D) पंजाब 

show answer
( B ) उत्तर प्रदेश

 

7. भारत के किस राज्य में सीढ़ीनुमा खेती होती  है ?

(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) उत्तराखंड
(D) पश्चिम बंगाल 

show answer
( C ) उत्तराखंड

 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A

 

8. भारत मे  कितना प्रतिशत पहाड़ी क्षेत्र  है ?

(A) 10%
(B) 20 %
(C) 30%
(D) 40 %

show answer
( C ) 30%

 

9. राजस्थान में कृषिभूमि के क्षेत्र में विस्तार होने का कारण  है ?

(A) उत्तम बीज वृद्धि
(B) वनोन्मूलन
(C) सिंचाई की सुविधा में वृद्धि
(D) खाद्यान्न की माँग में वृद्धि

show answer
( C ) सिंचाई की सुविधा में वृद्धि

 

10. भूमि के गुणवाता निर्धारित होती है ?

(B) आकार
(A) जल 
(C) मिट्टी
(D) उत्पादकता

show answer
( C ) उत्पादकता

 

11.भूमि के  कुल क्षेत्रफल के  कितनी प्रतिशत भाग  पर कृषि की जाती है ?

(A) 47%
(B) 74%
(C) 2 7%
(D) 1 7%

show answer
( C ) 47%

 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A

 

12. काली मिट्टी का विस्तार है ?

(A) छोटानागपुर
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) बिहार 

show answer
( B ) महाराष्ट्र

 

13. प्रायद्वीपीय भारत की नदी-घाटियों में किस प्रकार की मिट्टी मिलती है ?

(A) काली
(B) लाल
(C) बलुआ 
(D) जलोढ

show answer
(D) जलोढ

 

Bihar Board Class 10 Geography Chapter 1A

14. भारत में चारागाह क्षेत्र अंतर्गत कितनी भूमि है ?

(A) 4.71%
(B) 12%
(C) 19%
(D) 26%

show answer
(A) 4.71%

 

15. भूमि – ह्रास के संरक्षण में उपर्युक्त है ?

(A) भूमि को जलमग्न बनाए रखना
(B) बाढ़ नियंत्रण
(C) जनसंख्या वृद्धि की दर में तेजी लाना
(D) इनमें कोई नहीं

show answer
(B) बाढ़ नियंत्रण

 

16. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार किस राज्य में पायी जाती है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र

show answer
(B) राजस्थान

 

17. मैग्रोव के वन का सबसे अधिक विस्तार कहाँ है ?

(A) अण्डमान निकोबार द्वीप समूह के तटीय भाग में
(B) सुन्दरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में

show answer
(B) सुन्दरवन में

 

18. डाकुओं के द्वारा अर्थव्यवस्था का संबंध है ?

(A) संसाधन संग्रहण से
(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से
(C) संसाधनों के नियोजित दोहन से
(D) प्राकृतिक संसाधन

show answer
(B) संसाधनों के अनियोजित विदोहन से

 

19. किस राज्य में काली मिट्टी (मृदा) पायी जाती है ?

(A) झारखंड
(B) राजस्थान
(C) जम्मू और कश्मीर
(D) गुजरात

show answer
(D) गुजरात

 

20.भारत में कितने प्रतिशत भू-भाग पर वन क्षेत्र थे ?

(A) 33 प्रतिशत
(B) 18.11 प्रतिशत
(C) 22.57 प्रतिशत
(D) 20 प्रतिशत

show answer
( C ) 22.57 प्रतिशत

 

21. भारत में कितने प्रतिशत भाग मैदानी मृदा का विस्तार हैं ?

(A) 30 प्रतिशत भाग
(B) 43 प्रतिशत भाग
(C) 27 प्रतिशत भाग
(D) 56 प्रतिशत भाग

show answer
(B) 43 प्रतिशत भाग

 

22. कौन-सा कारक मृदा निर्माण में महत्त्वपूर्ण है ?

(A) चट्टान
(B) जलवायु
(C) पेड़-पौधे
(D) इनमें से सभी

show answer
(D) इनमें से सभी

 

23. भारत मे काली मिट्टी किसकी खेती के लिए उपयुक्त है ?

(A) कपास

(B) लीची
(C) गेहूँ
(D) बाजरा

show answer
(A) कपास

 

24. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है ?

(A) काली
(B) लैटेराइट
(C) जलोढ़
(D) वनीय

show answer
(C) जलोढ़

 

25. कौन सी मृदा स्थानबद्ध मिट्टी का उदाहरण है

(A) काली मिट्टी
(B) जलोढ़ मिट्टी
(C) लोएस मिट्टी
(D) प्राकृतिक संसाधन

show answer
(A) काली मिट्टी

 

26. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?

(A) बाँगर
(B) खादर
(C) भाँवर
(D) रेगड़

show answer
(A) बाँगर

 

27. समान्यत मिट्टी का pH मान कितना होना चाहिए ?

(A) 9
(B) 5
(C) 10
(D) 7

show answer
(D) 7

 

28. मृदा संरचना के आधार पर चट्टान के ऊपर कितनी परतें होती हैं ?

(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 7

show answer
(B) 3

 

29. किस राज्य में जैविक मिट्टी नहीं पाई जाती है ?

(A) तमिलनाडु
(B) उत्तराखंड
(C) झारखंड
(D) ओडिसा

show answer
(C) झारखंड

 

प्राकृतिक संसाधन

30.भारत में लगभग कितनी भूमि निम्नीकृत हो चुकी है ?

(A) 13 करोड़ हेक्टेयर
(B) 23 करोड़ हेक्टेयर
(C) 33 करोड़ हेक्टेयर
(D) 43 करोड़ हेक्टेयर

show answer
(C) 33 करोड़ हेक्टेयर

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top