Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7 उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण | Social Science Economics Objective Question

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

youtube channel
whatsapp group

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7 उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण | Social Science Economics Objective Question 2025

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7  का आंसर तथा आपको इस वेबसाइट पर उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण का मॉडल पेपर भी मिल जाएगा सामाजिक विज्ञान (Social Science)राजनीतिक शास्त्र (Economics) का ऑब्जेक्टिव दिया गया है उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर तथा आपको इस वेबसाइट पर उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण का मॉडलपेपर भी मिल जाएगा जिसे आप लोग आसानी से पढ़ सके उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर |

 

[ 1 ] उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है ?

(A) 50 रु०
(B) 70 रु०
(C) 10 रु०
(D) इनमें शुल्क नहीं

show answer
(D) इनमें शुल्क नहीं

 

[ 2 ] राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

(A) 100
(B) 1000-100
(C) 1800-11-4000
(D) 2000-11-4000

show answer
( C ) 1800-11-4000

 

[ 3 ] सोने के आभूषण की शुद्धता की पहचान किस चिह्न से की जाती है ?

(A) ट्रेड मार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) उल मार्क

show answer
(B) हॉल मार्क

 

[ 4 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

(A) वैधानिक
(B) गैर-कानूनी
(C) धार्मिक
(D) परम्परागत

show answer
(A) वैधानिक

 

[ 5 ] उपभोक्ता जागरुकता का नारा नहीं है –

(A) ग्राहक सावधान
(B) जागो ग्राहक जागो
(C) आज नगद कल उधार
(D) अपने अधिकारों को पहचानो

show answer
( C ) आज नगद कल उधार

 

[ 6 ] भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई ?

(A) 1986
(B) 1980
(C) 1987
(D) 1988

show answer
(A) 1986

 

[ 7 ] सूचना प्राप्त करने का माध्यम है –

(A) उत्पादक
(B) कंपनी
(C) उपभोक्ता
(D) कोई नहीं

show answer
(B) कंपनी

 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

 

[ 8 ] स्वर्णा भूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता पूरापत चिह्न का होना आवश्यक है ?

(A) ISI मार्क
(B) हॉल मार्क
(C) एगमार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) हॉल मार्क

 

[ 9 ] गुणवत्ता का निदान नहीं है –

(A) आईएसआई
(B) एगमार्क
(C) बुलमार्क
(D) मॉल मार्क

show answer
(D) मॉल मार्क

 

[ 10 ] हॉलमार्क का शब्द चिह्न (लोगो) किस वस्तु की गुणवत्ता का प्रमाण है ?

(A) बोतलबंद पेय
(B) बिजली उपकरण
(C) सोने के आभूषण
(D) खाद्य पदार्थ

show answer
( C ) सोने के आभूषण

 

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

 

[ 11 ] उपभोक्ता राष्ट्रीय फोरम में अपील कर सकता है–

(A) 20 दिनों के अन्दर
(B) 30 दिनों के अन्दर
(C) 15 दिनों के अन्दर
(D) कभी नहीं

show answer
(B) 30 दिनों के अन्दर

 

[ 12 ] उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 17 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 19 अप्रैल
(D) 22 अप्रैल

show answer
(B) 15 मार्च

 

[ 13 ] उपभोक्ता शिकायत निवारण हेतु स्तरीय न्यायिक व्यवस्था बनाई गई है –

(A) एक स्तरीय
(B) द्विस्तरीय
(C) त्रिस्तरीय
(D) चर्तुस्तरीय

show answer
( C ) त्रिस्तरीय

 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

 

[ 14 ] भारत में सचना के अधिकार का अधिनियम पारित हुआ –

(A) मार्च, 2001 में
(B) अप्रैल, 2003 में
(C) अक्टूबर, 2005 में
(D) नवम्बर, 2007 में

show answer
( C ) अक्टूबर, 2005 में

 

[ 15 ] उपभोक्ता जागरूकता आन्दोलन का प्रारंभ हुआ।

(A) अमेरिका में
(B) फ्रांस में
(C) इंगलैण्ड में
(D) जर्मनी में

show answer
( C ) इंगलैण्ड में

 

[ 16 ] बड़े पैमाने पर उत्पादित किन वस्तुओं के लिए मानक नियमों का पालन करना आवश्यक है ?

(A) बोतलबन्द पेय पदार्थ
(B) मसाले
(C) शिशु आहार
(D) ये सभी

show answer
(D) ये सभी

 

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

[ 17 ] सर्वप्रथम किस देश मे उपभोक्ता अधिकारो की घोषणा हुई

(A) इंगलैंड
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) भारत
(D) श्रीलंका

show answer
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

 

[ 18 ] भारत में मानव अधिकार मात्रा अधिनियम’ पारित हुआ-

(A) 1981 में
(B) 1991 मे
(C) 1993 में
(D) 1995 में

show answer
(C) 1993 में

 

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

[ 19 ] उपभोक्ता आन्दोलन के प्रवर्तक माने जाते हैं

(A) राष्ट्रपति रूजवेल्ट
(B) प्रो० मोहम्मद युनूस
(C) रॉल्फ नादर
(D) डॉ ] कलाम

show answer
(C) रॉल्फ नादर

 

[ 20 ] उपभोक्ताओं के शोषण के मुख्य प्रकार है ]

(A) माप-तौल में कमी
(B) मिलावट
(C) भ्रामक प्रचार
(D) इनमें तीनों ही

show answer
(D) इनमें तीनों ही

 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

 

[ 21 ] उपभोक्ता शोषण के प्रमुख कारण हैं

(A) सूचना का अभाव
(B) वस्तुओं की सीमित आपूत
(C) उपभोक्ताओं की अज्ञानता
(D) इनमें सभी

show answer
(D) इनमें सभी

 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

 

[ 22 ] भारत में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित हुआ

(A) 1982 में
(B) 1984 में
(C) 1986 में
(D) 1991 में

show answer
( C ) 1986 में

 

[ 23 ] उपभोक्ता जागरण के लिए भारत सरकार का सबसे प्रचलित नारा है

(A) ‘जागो ग्राहक जागो’
(B) ‘अपने अधिकारों को पहचानो’
(C) ‘धोखाधड़ी से बचो’
(D) ‘सजग उपभोक्ता बनो’

show answer
(A) ‘जागो ग्राहक जागो’

 

[ 24 ] हमारे देश में उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है

(A) 26 जनवरी को
(B) 15 अगस्त को
(C) 15 दिसम्बर को
(D) 24 दिसम्बर को

show answer
(D) 24 दिसम्बर को

 

[ 25 ] कृषि उत्पादों के मानकीकरण के लिए किस मानक का प्रयोग किया जाता है ?

(A) आई ] एस ] आई
(B) एगमार्क
(C) बी ] एस ] ई ]
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) एगमार्क

 

[ 26 ] सूचना का अधिकार किस प्रकार का अधिकार है ?

(A) वैधानिक
(B) ऐच्छिक
(C) धार्मिक
(D) परम्परागत

show answer
(A) वैधानिक

 

[ 27 ] उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत उपभोक्ताओं की अपील सुनने का अधिकार है –

(A) राज्य आयोग को
(B) राष्ट्रीय आयोग को
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों को
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों को

 

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7
[ 28 ] सर्वोच्च न्यायालय ने चिकित्सा व्यवसाय को भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत एक सेवा घोषित कर दिया –

(A) 1990 में
(B) 1992 में
(C) 1995 में
(D) 2001 में

show answer
( C ) 1995 में

 

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

[ 29 ] यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक एवं 1 करोड़ रुपये से कम है, तो उपभोक्ता शिकायत करेगा –

(A) जिला अदालत में
(B) राज्य आयोग में
(C) राष्ट्रीय आयोग में
(D) इनमें से कोई नहीं

show answer
(B) राज्य आयोग में

 

उपभोक्ता जागरण एवं संरक्षण

Bihar Board Class 10 Economics Chapter 7
youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top