जल संसाधन Geography objective

“जल संसाधन

भूगोल पाठ – 1.(ख ) “जल संसाधन” ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर : प्यारे साथियो इस पेज पर कक्षा 10वीं के भूगोल का पाठ – 1.(ख ) “जल संसाधन” का सभी महत्त्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिया गया है जो आपके बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |

Whatsapp Group
youtube

“जल संसाधन

प्रश्न 1. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन–सा स्थान है ?
(a) 182वाँ
(b) 157वाँ
(c) 101वाँ
(d) 133वाँ

show answer
(d) 133वाँ
 

 

प्रश्न 2. वर्षाजल संग्रहण ढाँचा हर घर में बनाना किस राज्य में कानूनन अनिवार्य है ?
(a) बिहार
(b) तमिलनाडु
(c) राजस्थान

(d) कर्नाटक

show answer
(b) तमिलनाडु

प्रश्न 3. बिहार में अति–जल–दोहन से किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह

show answer
(c) आर्सेनिक

 

प्रश्न 4. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(a) 9.5%
(b) 95.5%
(c) 96.5%
(d) 96.6%

show answer
 (c) 96.5%

 

प्रश्न 5. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?
(a) 55%
(b) 60%
(c) 65%
(d) 70%

show answer
(b) 60%

 

प्रश्न 6. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मंदिर कहा था ?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानन्द

show answer
(c) पंडित नेहरू

 

प्रश्न 7. विश्व के कुल जल संसाधन का कितना भारत में उपलब्ध है?
(a) 16%
(b) 10%
(c) 4%
(d) 1%

show answer
(c) 4%

 

प्रश्न 8. विश्व के कुल जल का कितना प्रतिशत महासागरों में पाया जाता है ?
(a) 96.5%
(b) 90%
(c) 71%
(d) 98%

show answer
(a) 96.5%

 

प्रश्न 9. खारे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?
(a) बैकाल
(b) लोनार
(c) कैस्पियन
(d) मृतसागर

show answer
(c) कैस्पियन

 

प्रश्न 10. मीठे जल की सबसे बड़ी झील कौन है ?
(a) कैस्पियन
(b) टिटिकाका
(c) बैकाल
(d) सुपीरियर

show answer
(d) सुपीरियर

 

प्रश्न 11. सबसे गहरी खारे जल की झील कौन है ?

(a) मृतसागर
(b) बैकाल
(c) चिल्का
(d) ह्यूरन

show answer
(a) मृतसागर

“जल संसाधन

प्रश्न 12. कुल उपलब्ध जल में पीने लायक जल कितना है ?
(a) 70%
(b) 2.5%
(c) 29%
(d) 96%

show answer
(b) 2.5%

प्रश्न 13. मीठे जल की सबसे ऊँची झील का क्या नाम है ?
(a) टिटिकाका
(b) बैकाल
(c) विनिपेग
(d) विंडसर

show answer
(a) टिटिकाका

 

प्रश्न 14. इनमें राजस्थान की सबसे महत्वपूर्ण परियोजना कौन–सी है ?
(a) चंबल
(b) नागार्जुन सागर
(c) इंदिरा गाँधी नगर
(d) भाखड़ा-नांगल

show answer
(c) इंदिरा गाँधी नगर

 

प्रश्न 15. इनमें किस परियोजना का मुख्य उद्देश्य बाढ़ नियंत्रण रहा है ?
(a) चंबल
(b) कोसी
(c) भाखड़ा
(d) हीराकुड

show answer
(b) कोसी

 

प्रश्न 16. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते हैं
(a) उजला ग्रह
(b) नीला ग्रह
(c) लाल ग्रह
(d) हरा ग्रह

show answer
(b) नीला ग्रह

 

प्रश्न 17. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है?
(a) 9.5%
(b) 95.5%
(c) 96%
(b) नीला ग्रह

show answer
(c) 96%

 

प्रश्न 18. देश के बाँधों को किसने ‘भारत का मन्दिर’ कहा था?
(a) महात्मा गाँधी
(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(c) पंडित नेहरू
(d) स्वामी विवेकानन्द

show answer
(c) पंडित नेहरू

 

प्रश्न 19. बिहार में अति–जल–दोहन से किस तत्त्व का संकेन्द्रण बढ़ा है?
(a) फ्लोराइड
(b) क्लोराइड
(c) आर्सेनिक
(d) लौह

show answer
(c) आर्सेनिक

 

प्रश्न 20. जल किस प्रकार का संसाधन है ?
(a) चक्रीय संसाधन
(b) जैव संसाधन
(c) अजैव संसाधन
(d) अनवीकरणीय संसाधन

show answer
(a) चक्रीय संसाधन

 

प्रश्न 21. भारत में प्रयुक्त कुल जल का सबसे अधिक समानुपात किस क्षेत्र में है?
(a) उद्योग
(b) सिंचाई
(c) घरेलू उपयोग
(d) इनमें कोई नहीं

show answer
(b) सिंचाई

 

प्रश्न 22. पृथ्वी का कितना प्रतिशत भाग धरातल जल से आच्छादित है?
(a) 70 प्रतिशत
(b) 71 प्रतिशत
(c) 69 प्रतिशत
(d) 65 प्रतिशत

show answer
(b) 71 

Geography Objectivwe Question Class 10th

 

प्रश्न 23. निम्नलिखित दक्षिण भारतीय राज्यों में से किस राज्य में भूमिगत जल उपयोग इसके कुल भूमिगत जल संभाव्य से अधिक है?
(a) आन्ध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक

show answer
(c) तमिलनाडु

 

प्रश्न 24. घन किलोमीटर में दी गई निम्नलिखित संख्याओं में से कौन–सी संख्या भारत में कुल वार्षिक वर्षा दर्शाती है?
(a) 5,000
(b) 3,000
(c) 2,000
(d) 4.000

show answer
(d) 4.000

 

प्रश्न 25. निम्नलिखित नदियों में से किस नदी में सबसे ज्यादा पुनः प्रतियोग्य भूमिगत जल–संसाधन है?
(a) गोदावरी
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) सिंधु

show answer
(b) गंगा

 

%filename जल संसाधन Geography objective जल संसाधन Geography objective

प्रश्न 26. गंडक परियोजना कहाँ विकसित है?
(a) बिहार
(b) उड़ीसा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड

show answer
(a) बिहार

 

प्रश्न 27. राष्ट्रीय जलनीति किस वर्ष घोषित की गई थी?
(a) 1997
(b) 1983
(c) 1987
(d) 1990

show answer
(c) 1987

 

प्रश्न 28. महासागरों में कुल जल की कितनी मात्रा है?
(a) 94%
(b) 71%
(c) 29%
(d) 96.5%

show answer
(d) 96.5%

 

प्रश्न 29. इंद्रपुरी जलाशय परियोजना किस राज्य में है?
(a) बिहार
(b) छत्तीसगढ़
(c) केरल
(d) असम

show answer
(a) बिहार

 

प्रश्न 30. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है?
(a) 10%
(b) 35%
(c) 45%
(d) 65%

show answer
(d) 65%
 

 

प्रश्न 31. प्रतिव्यक्ति प्रतिवर्ष जल उपलब्धता की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन–सा स्थान है?
(a) 182वाँ
(b) 100वाँ
(c) 150वाँ
(d) 133वाँ

show answer
(d) 133वाँ
 

 

प्रश्न 32. देश में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है?
(a) पूर्णिया
(b) मासिनराम
(c) चेरापूँजी
(d) कोच्चि

show answer
(b) मासिनराम

 

Class 10th Jal Sansadhan ka Objective Question Answer

 

प्रश्न 33. देश की कुल विद्युत का कितना हिस्सा जलविधुत से प्राप्त होता है?
(a) 10%
(b) 45%
(c) 15%
(d) 17.39%

show answer
(d) 17.39%

 

प्रश्न 34. भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग किया जाता है
(a) सिंचाई में
(b) उद्योग में
(c) घरेलू उपयोग में
(d) व्यापार में

show answer
(a) सिंचाई में

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top