मानव बस्ती Objective Question Answer 2023 || Bihar Board Class 12th Geography ( भूगोल ) Model Paper 2022 Pdf Download With Answer
Posted
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I
1. शेंटी टाउन का संबंध है :
(a) महानगर से
(b) गंदी बस्ती से
(c) जुड़वाँ नगर से
(d) तटीय नगर से
2. सर्वाधिक प्रदूषण मिलता है :
(a) सन्नगर में
(b) मलिन धरती में
(c) महानगर में
(d) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में कौन रूस में अवस्थित है ?
(a) टोकियो .
(b) तुला
(c) शंघाई
(d) ऐसेन
4. नदी के सहारे बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा ?
(a) आयताकार
(b) अरीय
(c) वृत्ताकार
(d) रेखीय
5. निम्नलिखित में से किस प्रकार की बस्तियाँ सड़क, नदी या नहर के किनारे होती हैं ?
(a) रेखीय
(b) वृत्ताकार
(c) वर्गाकार
(d) चौक पट्टी
6. कालाहारी मरुस्थल में कौन-सी जनजाति निवास करती है ?
(a) पिग्मी
(b) माओरी
(c) बुशमैन
(d) इनमें से कोई नहीं
7. जल अभाव वाले क्षेत्रों में किस प्रकार की बस्तियाँ पाई जाती हैं ?
(a) पल्ली
(b) प्रकीर्ण
(c) गुच्छित
(d) इनमें से कोई नहीं
8. अधिवास की लघुतम इकाई है ?
(a) कस्बा
(b) पल्ली
(c) ग्राम
(d) नगर
9. मैगा नगर की जनसंख्या कितनी होती है ?
(a) 10 लाख
(b) 50 लाख से अधिक
(c) 50 लाख से कम
(d) 1 लाख
Bihar Board Class 12th Geography ( भूगोल ) Model Paper 2022 Pdf Download With Answer
10. ऐसेन कहाँ है ?
(a) जापान में
(b) रूस में
(c) जर्मनी में
(d) भारत में
11. वर्ष 2011 के प्रारम्भ में भारत में कितनी मिलियन सिटी थीं ?
(a) 53
(b) 41
(c) 42
(d) 21
12. किसी झील के चारों ओर बसा गाँव किस प्रतिरूप में आयेगा?
(a) अरीय
(b) निहारिकीय (वृताकार)
(c) नाभिकीय
(d) तारा
13. पर्वतीय भागों में किस प्रकार की बस्तियाँ पायी जाती हैं ?
(a) आयताकार
(b) सीढ़ीनुमा
(c) पंखा प्रतिरूपी
(d) तारा प्रतिरूपी
14. नदियों के डेल्टाई भाग में कौन-सा प्रतिरूप पाया जाता है ?
(a) अरीय
(b) तारा
(c) चैकरबोर्ड
(d) पंखा
15. टुण्ड्रा क्षेत्रों में एस्किमो द्वारा बर्फ के टुकड़ों से बनाये गये अधिवास कहलाते हैं ?
(a) इग्लू
(b) युत
(c) क्राल
(d) इनमें से कोई नहीं
16. निम्न में से किस प्रदेश में प्रलेखित प्राचीनतम नगरीय बस्ती रही है ?
(a) ह्वगहो की घाटी
(b) सिंधु घाटी
(c) नील घाटी
(d) मेसोपोटामिया
17. 2006 के प्रारंभ में भारत में कितने मिलियन सिटी थे ?
(a) 40
(b) 41
(c) 42
(d) 43
18. विकासशील देशों की जनसंख्या के सामाजिक ढाँचे के विकास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति में कौन से प्रकार के संसाधन सहायक हैं ?
(a) वित्तीय
(b) मानवीय
(c) प्राकृतिक
(d) सामाजिक
19. भारत में कितनी जनसंख्या वाली बस्ती को ग्रामीण बस्ती कहते हैं ?
(a) 1000 से कम
(b) 2500 से कम
(c) 5000 से कम
(d) 3000 से कम
GEOGRAPHY 12th class important question geography
20. बस्तियों को कितने प्रकारों में बाँटा गया है ?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
21. रूस के टुंड्रा भाग में रहने वाली आदिम जाति इनमें से कौन है ?
(a) वेदा
(b) किकयू
(c) याकूत
(d) गोचू
22. निम्नलिखित महत्वपूर्ण नगरों में से कौन-सा पूर्णतः पर्वतीय घाटी . स्थलाकृति पर स्थित है ?
(a) केनबेरा
(b) अदीस अबाबा
(c) मास्को
(d) इस्तांबुल
23. सघन अधिवासों को विभिन्न विद्वानों ने भिन्न नामों से पुकारा है। गलत जोड़ा बताइए –
(a) व्यष्टित बस्ती-फिंच एवं ट्रिवार्था
(b) पुञ्जित बस्ती-ब्लाश
(c) संकेन्द्रित बस्ती-ब्रुन्श
(d) सघन बस्ती-हंटिंगटन
24. फार्म गृह सामान्यतः कहाँ नहीं पाये जाते हैं ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) भारत में
(c) कनाडा में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
GEOGRAPHY 12th class important questions 2023
25. पर्वतों एवं ऊँचे पठारों पर किस प्रकार व्यवसायी की प्रधानता रहती है ?
(a) वृत्ताकार
(b) औद्योगीकरण
(c) व्यापार
(d) पदानुक्रम
26. निम्नांकित में कौन-सा पठारी नगर है ?
(a) नागपुर
(b) आबू
(c) मॉस्को
(d) फिलाडेल्फिया
27. भिलाई नगर किस वर्ग का है ?
(a) व्यापारिक
(b) परिवहन
(c) औद्योगिक
(d) खनन
28. ग्रिफिथ टेलर के अनुसार नगरों के विकास की अवस्थाएँ हैं ?
(a) पाँच
(b) छः
(c) सात
(d) आठ
29. सामान्य आकार के घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) बस्ती
(b) कस्बा
(c) नगर
(d) पुरवा
30. ‘दूर-दूर तक बिखरे कुछ घरों के समूह को क्या कहते हैं ?
(a) गुच्छित
(b) अर्ध-गुच्छित
(c) पुरवा
(d) परिक्षिप्त
Inter Exam 2023 Geography Objective Question – दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।