परिवहन तथा संचार

Whatsapp Group
youtube

 

परिवहन तथा संचार Objective Question Answer 2023 || 12th Geography Objective Question in Hindi
Posted on
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है दिए गए प्रश्नों को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें I

परिवहन तथा संचार Objective Question Answer 2023
1. किस पत्तन को स्वेज मार्ग का लाभ प्राप्त है ?

(a) कोच्चि
(b) कोलकाता
(c) चेन्नई
(d) पोर्ट ब्लेयर

show answer
. (a) कोच्चि 

 

2. किस मार्ग का उपयोग अर्जेंटीना एवं यूरोप के बीच व्यापार के लिए होता है ?

(a) उत्तरी अटलांटिक समुद्री मार्ग
(b) श्वेत मार्ग
(c) पनामा मार्ग
(d) केप मार्ग

show answer
. (d) केप मार्ग  

 

3. किस देश में सेंट जॉन से बैंकुवर के बीच महामार्ग है ? [2022 A]

(a) दक्षिण अफ्रीका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) भारत
(d) कनाडा

show answer
. (d) कनाडा

 

4. एयर इंडिया सम्बन्धित है :

(a) इंटरनेट से
(b) उपग्रह से
(c) वायुमार्ग से
(d) महामार्ग से

show answer
. (c) वायुमार्ग से

 

5. पेरिस और लंदन शहर को जोड़नेवाली सुरंग है :

(a) चैनल टनल
(b) सेटेलाइट टनल
(c) पोस्टल टनल
(d) इनमें से सभी

show answer
. (a) चैनल टनल

 

6. नागासाकी उदाहरण है:

(a) तेल पत्तन का
(b) मत्स्व न पत्तन की
(c) आंत्रेपो पत्तन का
(d) इनमें से कोई नही

show answer
. (b) मत्स्व न पत्तन की  

7. गैरिसन नगर का संबंध है:

(a) छावनी से
(b) व्यापार से
(c) तट से
(d) इनमें से सभी से

show answer
. (a) छावनी से

 

8. विश्व के प्रमुख समुद्री पत्तन हैं ?

(a) नौसेना पत्तन
(b) तेल पत्तन
(c) विस्तृत पत्तन
(d) औद्योगिक पत्तन

show answer
. (c) विस्तृत पत्तन

 

9. निम्नलिखित महाद्वीपों में किससे विश्व व्यापार का सर्वाधिक प्रवाह होता है ?

(a) एशिया
(b) उत्तरी अमेरिका
(c) यूरोप
(d) अफ्रीका

show answer
. (c) यूरोप

 

12th Geography Objective Question in Hindi
10. ओपेक (आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कंट्रीज) का मुख्यालय कहाँ है ?

(a) वियना
(b) जकार्ता
(c) हनोई
(d) जेनेवा

show answer
. (a) वियना

11. निम्नलिखित में कौन व्यावसायिक नगर है ?

(a) जैरुसलम
(b) पिट्सबर्ग
(c) बीजिंग
(d) एम्सटर्डम

show answer
. (d) एम्सटर्डम

 

12. उत्तर अटलांटिक मार्ग जोड़ता है ?

(a) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से
(b) उत्तरी अमेरिका को अफ्रीका से
(c) यूरोप को एशिया से
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer
. (a) उत्तरी अमेरिका को यूरोप से  

 

13 . विश्व का सबसे लंबा झील जलमार्ग कौन है ?

(a) स्वेज जलमार्ग
(b) डेन्यूब जलमार्ग
(c) बोल्गा जलमार्ग
(d) ग्रेट लैक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग

show answer
. (d) ग्रेट लैक्स-सेंट लारेंस जलमार्ग  

 

14 . पनामा नहर जोड़ता है, पनामा नगर को –

(a) पोर्ट सईद से
(b) कोलोन से
(c) हीनोलूलू से
(d) लाल सागर से

show answer
. (b) कोलोन से  

15 . वर्ल्ड वाइड वेब के आविष्कारक कौन है?

(a) रे-टोमिलिंसन
(b) जॉन बार्जर
(c) टिम-बर्नस-ली
(d) विंट सर्फ

show answer
. (c) टिम-बर्नस-ली

16 . स्वेज नहर निम्न में से किसे जोड़ती है ?

(a) हिन्द महासागर एवं अरब सागर
(b) अटलांटिक महासागर एवं प्रशान्त महासागर
(c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर
(d) हिन्द महासागर एवं प्रशांत महासागर

show answer
. (c) भूमध्यसागर एवं लाल सागर  

18. साइबेरियन रेलमार्ग ……….. में स्थित है ?

(a) यूरोप
(b) रसिया
(c) अफ्रीका
(d) ऑस्ट्रेलिया

show answer
. (b) रसिया

19. संदेशों का आदान-प्रदान कहलाता है ?

(a) दूरसंचार
(b) वक्तव्य
(c) परिवहन
(d) संचार

show answer
. (d) संचार  

20. पारमहाद्वीपीय स्टुवर्ट महामार्ग किनके मध्य से गुजरता है ?

(a) डार्विन और मेलबोर्न
(b) एडमंटन और एकॉरेज
(c) चेगडू और ल्हासा
(d) बैंकूवर और सेंट जॉन नगर

show answer
. (a) डार्विन और मेलबोर्न

 

GEOGRAPHY 12th class important questionsmodal set 12th 2023
21. किस देश में रेलमार्गों के जाल का सघनतम घनत्व पाया जाता है ?

(a) ब्राजील
(b) कनाडा
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) रूस

show answer
. (c) संयुक्त राज्य अमेरिका

22. बृहद ढूंक मार्ग होकर जाता है ?

(a) भूमध्य सागर हिन्द महासागर से होकर
(b) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर
(c) दक्षिण अटलांटिक महासागर से होकर
(d) उत्तर प्रशांत महासागर से होकर

show answer
. (b) उत्तर अटलांटिक महासागर से होकर

 

23. सबसे व्यस्तम समुद्री मार्ग है ?

(a) स्वेज नहर
(b) उत्तमाशा अंतरीप
(c) उत्तरी अटलांटिका
(d) पनामा नहर

show answer
. (c) उत्तरी अटलांटिका  

 

24. ‘बिग इंच’ पाइप लाइन के द्वारा परिवहन किया जाता है ?

(a) दूध
(b) तरल पेट्रोलियम गैस (LPG)
(c) पेट्रोलियम
(d) जल

show answer
. (c) पेट्रोलियम

 

25. चैनल टनल जोड़ता है ?

(a) लंदन-बर्लिन
(b) बर्लिन-पेरिस
(c) पेरिस-लंदन
(d) बार्सीलोना-बर्लिन

show answer
. (c) पेरिस-लंदन

 

26. संसार की सबसे लंबी पाइप लाइन की लम्बाई कितनी है ?

(a) 4,800 कि०मी०
(b) 4,500 कि०मी०
(c) 480 कि०मी०
(d) 48,000 कि०मी०

show answer
. (a) 4,800 कि०मी०  

 

27. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग जल और पेट्रोलियम जैसे तरल पदार्थों के परिवहन के लिए किया जाता है ?

(a) पाइपलाइनों का
(b) सड़कों का
(c) टैंकरों का
(d) जलमार्ग का

show answer
. (a) पाइपलाइनों का

 

28. परिवहन का सबसे तीव्र, किंतु सर्वाधिक महँगा साधन है

(a) वायुयान
(b) जलयान
(c) कार
(d) मैट्रो रेल

show answer
. (a) वायुयान

 

29. निम्नलिखित में कौन आंतरिक सामुद्रिक पत्तन नहीं है ?

(a) कोलकाता
(b) एथेंस
(c) मैनचेस्टर
(d) मेंफिस

show answer
. (d) मेंफिस

 

GEOGRAPHY 12th class in geography objective
30. पनामा नहर जोड़ती है –

(a) कैरेबियन सागर-मैक्सिको की खाड़ी
(b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर
(c) प्रशान्त महासागर-हिन्द महासागर
(d) अटलांटिक महासागर-हिन्द महासागर

show answer
. (b) प्रशान्त महासागर-अटलांटिक महासागर

 

31. सड़क परिवहन किस स्थलाकृति का उपयोगी साधन है ?

(a) पठारी
(b) पहाड़ी
(c) मरुस्थली
(d) मैदानी

show answer
. (d) मैदानी

 

32. निम्नांकित में से कौन-सा बन्दरगाह प्रशान्त तट पर स्थित नहीं है ?

(a) लॉस एंजिल्स
(b) वैकूवर
(c) मियामी
(d) सेन फ्रांसिस्को

show answer
. (c) मियामी

 

33. यूनियन पैसिफिक रेलमार्ग कहाँ है ?

(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाड़ा
(c) अफ्रीका
(d) दक्षिणी अमेरिका

show answer
. (b) कनाड़ा

 

34. कनैडियन नेशनल रेलमार्ग किस नगर से होकर नहीं गुजरता ?

(a) डेट्राइट
(b) एडमण्टन
(c) विनीपेग
(d) क्यूबेक

show answer
.(a) डेट्राइट  

 

class 12 GEOGRAPHY model paper 2023
35. एस0टी0पी0 क्या है ?

(a) सॉफ्टवेयर ट्रांसफर प्राइस
(b) सॉफ्टवेयर ट्रांसपोर्ट प्रायरिटी
(c) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क
(d) सर्विस ट्रांसफर पार्क

show answer
. (c) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

 

36. किस समुद्री मार्ग पर ‘जिब्राल्टर’ स्थित है ?

(a) स्वेज मार्ग
(b) केप मार्ग (c) पनामा मार्ग
(d) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

show answer
. (a) स्वेज मार्ग

 

37. विश्व का व्यस्ततम समुद्रीमार्ग कौन-सा है ?

(a) केप मार्ग
(b) उत्तरी प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(c) उत्तरी अटलांटिक मार्ग
(d) दक्षिणी अटलांटिक मार्ग

show answer
. (c) उत्तरी अटलांटिक मार्ग

 

38. रेलमार्ग के जाल का सघनतम घनत्व है

(a) ब्राजील में
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(c) कनाडा में
(d) रूस में

show answer
. (b) संयुक्त राज्य अमेरिका में  

 

39. लम्बी दूरी तक भारी सामान ढोने के लिए कौन सबसे सस्ता परिवहन साधन है ?

(a) सड़क परिवहन
(b) रेल परिवहन
(c) जल परिवहन
(d) वायु परिवहन

show answer
. (c) जल परिवहन

 

 

Inter Exam 2023 Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर सकते हैं ।

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top