class 12 geography chapter 1 objective | मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय-क्षेत्र objective question wit subjective

class 12 geography chapter 1 objective | मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय-क्षेत्र objective question  "</span

youtube channel
whatsapp group

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा  भूगोल का महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन नीचे दिया गया है

1. निम्न पुस्तकों में कौन हम्बोल्ट द्वारा लिखित है ?

(a) आस्ट्रेलिया का भूगोल
(b) कासमास
(c) जनसंख्या भूगोल
(d) इनमें से सभी

show answer

 

2. निम्न में से कौन मानव भूगोल से सम्बन्धित नहीं है ?

(a) प्रत्यक्षवाद
(b) संभववाद
(c) समुद्र विज्ञान
(d) मानववाद

show answer

 

3. फैले सम्बन्धित है :

(a) नियतिवाद से
(b) संभववाद से
(c) मानवतावाद से
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

4. “संभववाद’ की अवधारणा में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया –

(a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

5. नियतिवाद संकल्पना में किस घटक को महत्वपूर्ण माना गया है ?

(a) प्राकृतिक घटक
(b) मानवीय घटक
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव भूगोल से संबंधित नहीं है ?

(a) क्षेत्रीय विभिन्नता
(b) मात्रात्मक क्रांति
(c) स्थानिक संगठन
(d) अन्वेषण एवं वर्णन

show answer

 

7. नव-निश्चयवाद के प्रवर्तक कौन हैं ?

(a) रैटजेल
(b) टेलर
(c) हम्बोल्ट
(d) ब्लाश

show answer

 

class 12 geography chapter 1

8. किसने कहा ‘मानव प्रकृति का दास है’ ?

(a) हंटिंग्टन
(b) अरस्तू
(c) एलेन सेम्पुल
(d) बकले

show answer

 

9. ‘मानव भूगोल का जनक’ किसे कहा जाता है ?

(a) स्ट्राबो
(b) अटॉलमी
(c) हैकेल
(d) रेटजेल

show answer

 

10. ‘ज्योग्राफिया जेनरालिस’ के लेखक कौन हैं ?

(a) सेंपल
(b) वारेनियर
(b) रैटजेल
(d) डार्विन

show answer

 

11. ‘एन्थ्रोपोज्योग्राफी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(a) रेटजेल
(b) टिंगटन
(c) सेंपल
(d) जींस ब्रुन्स

show answer

 

12. ‘सम्भववाद’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किस फ्रांसीसी विद्वान ने कियाम ?

(a) विडाल डि लॉ ब्लाश
(b) लुसियन फैबरे
(c) फ्रांसिस बेकन
(d) जीन ब्रुन्स

show answer

 

13. ‘मानव भूगोल क्रियाशील मानव और अस्थायी पृथ्वी के परिवर्तनशील संबंधों का अध्ययन है।’ ये किसने कहा है ?

(a) रीटर
(b) रैटजेल
(c) एलेन सी सैम्पल
(d) टेलर

show answer

 

Class 12th Geography Objective Question 2023 [भूगोल कक्षा 12 -Inter Exam 2023]

14. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौगोलिक सूचना का स्रोत नहीं है ?

(a) यात्रियों के विवरण
(b) चन्द्रमा से चट्टानी पदार्थों के नमूने
(c) प्राचीन मानचित्र
(d) प्राचीन महाकाव्य

show answer

 

15. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भूगोल का वर्णन नहीं करता ?

(a) समाकलनात्मक अनुशासन
(b) मानव और पर्यावरण के बीच अंतर-संबंधों का अध्ययन
(c) द्वैधता पर आश्रित
(d) प्रौद्योगिकी के विकास के फलस्वरूप आधुनिक समय में प्रासंगिक नहीं

show answer

class 12 geography chapter 1

16. आधुनिक मानव भूगोल के जनक हैं ?

(a) फ्रेडरिक रैटजेल
(b) वारेनियस
(c) चार्ल्स डार्विन
(d) एलेन सैम्पल

show answer

 

17. ‘नियतिवाद’ के विचारक कौन थे ?

(a) ई० काण्ट
(b) हम्बोल्ट
(c) रीटर
(d) इनमें से सभी

show answer

class 12 geography chapter 1

18. निम्नलिखित में कौन-सा एक लोगों और पर्यावरण के बीच अन्योन्य क्रिया का सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है ?

(a) मानव बुद्धिमता
(b) प्रौद्योगिकी
(c) लोगों के अनुभव
(d) मानवीय भाईचारा

show answer

 

19. भूगोल का जनक माना जाता है ?

(a) यूनान को
(b) एशिया को
(c) अफ्रीका को
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer

 

20. “रूको और जाओ’ निश्चयवाद की संकल्पना किसने दी ?

(a) रैटजेल
(b) हम्बोल्ट
(c) ब्लाश
(d) टेलर

show answer

 

21. व्यावहारिक भूगोल, राजनैतिक भूगोल, आर्थिक भूगोल अथवा सामाजिक भूगोल कौन से भूगोल के उपक्षेत्र हैं ?

(a) सामान्य भूगोल
(b) विशिष्ट भूगोल
(c) मानव भूगोल
(d) जीव भूगोल

show answer

class 12 geography chapter 1 objective | मानव भूगोल : प्रकृति एवं विषय-क्षेत्र objective question wit subjective

 

22. ‘मानव भूगोल विचारकों के विकास की अभिव्यंजना है, न कि भौगोलिक ज्ञान के विस्तार और खोज का कोई तत्कालिक परिणाम है।’ यह परिभाषा किसने दी ?

(a) जीन ब्रून्श ने
(b) विडाल डी ला ब्लाश ने
(c) ई० हंटिंगटन ने
(d) फ्रेडरिक रैटजेल ने

show answer

 

23. 1990 का दशक भूगोल के किस उपागम के लिए जाना जाता है ?

(a) उत्तर आधुनिकतावाद
(b) आधुनिकतावाद
(c) अन्वेषणवाद
(d) संभववाद

show answer

class 12 geography chapter 1

 

24. ब्लाश निम्नलिखित में से किस भौगोलिक अवधारणा से संबंधित है ?

(a) नियतिवाद
(b) संभववाद
(c) नव नियतिवाद
(d) इनमें से कोई नहीं

show answer

facebook 

inter exam

 

 

Inter Exam Geography Objective Question –  दोस्तों यहां पर कक्षा 12वीं के लिए भूगोल का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहाँ दिया गया है जहां से आप इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं ।

 

 

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *