अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
मैट्रिक परीक्षा 2025 सामाजिक विज्ञान (Social Science) राजनीतिक शास्त्र (Economics) का ऑब्जेक्टिव दिया गया है
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर तथा आपको इस वेबसाइट पर अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास का मॉडल पेपर भी मिल जाएगा जिसे आप लोग आसानी से पढ़ सके अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर } Arthavyavastha evan Isake Vikaas ka Ithaas Subjective Question Answer
1. बिहार प्रांत का गठन कब हुआ था ?
(A) 22 मार्च, 1902
(B) 22 मार्च, 1910
(C) 22 मार्च, 1912
(D) 22 मार्च, 1913
Ans ⇒ (C) 22 मार्च, 1912
2. बिहार राज्य में लोगों की आजीविका का मुख्य आधार है ?
(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) लघु एवं कुटीर उद्योग
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (B) कृषि
3. राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) वित्त मंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) A, B दोनों
(D) राष्ट्रपति
Ans ⇒ (B) प्रधानमंत्री
4. निम्न में से कौन बीमारु (BIMARU) राज्य है ?
(A) बिहार
(B) मध्यप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
5. भारत में विकास की नीति कौन-सी संस्था बनाती है ?
(A) योजना आयोग
(B) राष्ट्रीय विकास परिषद
(C) नीति आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) नीति आयोग
6. तेलंगाना राज्य का गठन कब हुआ था ?
(A) 2 जून, 2014
(B) 2 जून, 2015
(C) 2 जून, 2016
(D) 2 जून, 2017
Ans ⇒ (A) 2 जून, 2014
7. निम्न में कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है ?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) भारत
8. निम्न में कौन प्राथमिक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) औद्योगिक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) कृषि क्षेत्र
9. भारत में सेवा क्षेत्र को सामान्यतः कितने भागों में बाँटा जा सकता है ?
(A) दो
(B) चार
(C) छः
(D) आठ
Ans ⇒ (A) दो
10. बिहार में पंचायत स्तर पर महिलाओं को आरक्षण कब दिया गया ?
(A) 2004
(B) 2005
(C) 2006
(D) 2007
Ans ⇒ (C) 2006
11. भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्रं का सर्वाधिक योगदान है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) विदेश क्षेत्र
Ans ⇒ (C) तृतीयक क्षेत्र
12. “अर्थव्यवस्था आजीविका अर्जन की एक प्रणाली है।” यह कथन किसका है ?
(A) आदमस्मिथ
(B) ब्राउन क्रेन्स
(C) मार्शल
(D) आर्थर लेविस
Ans ⇒ (B) ब्राउन क्रेन्स
13. आर्थिक क्रियाओं का उद्देश्य होता है ?
(A) जीविकोपार्जन
(B) मनोरंजन
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) जीविकोपार्जन
14. योजना आयोग को भंग कर कौन-सा आयोग बना ?
(A) नीति आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) राज्य वित्त आयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) नीति आयोग
15. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था ?
(A) 15 मार्च, 1950
(B) 15 सितंबर, 1950
(C) 15 अक्टूबर, 1951
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) 15 मार्च, 1950
16. नीति (योजना) आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
Ans ⇒ (C) प्रधानमंत्री
17. भारत में नीति (योजना) आयोग की स्थापना हुई ।
(A) 1 जनवरी, 2015
(B) 1 जनवरी, 2016
(C) 1 अप्रैल, 2015
(D) 1 अप्रैल, 2014
Ans ⇒ (A) 1 जनवरी, 2015
18. भारत की आर्थिक व्यवस्था है –
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) आर्थिक कल्याण का आधार
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
19. आर्थिक विकास की व्याख्या के विभिन्न आधार कौन-कौन हैं ?
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) आर्थिक कल्याण का आधार
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
20. भारत में आर्थिक विकास का मुख्य श्रेय दिया जाता है –
(A) पूँजी
(B) सेवा
(C) नियोजन
(D) व्यापार
Ans ⇒ (C) नियोजन
social science class 10 objective question 2024
21. आर्थिक विकास की माप करने के लिए एक उचित सूचकांक है ?
(A) राष्ट्रीय आय
(B) प्रतिव्यक्ति आय
(C) उपभोक्ता व्यय
(D) जीवन प्रत्याशा
Ans ⇒ (B) प्रतिव्यक्ति आय
22. बिहार में मानव विकास को कौन-सा रूप दिया गया है ?
(A) जनआंदोलन
(B) व्यक्तिगत आंदोलन
(C) सामाजिक आंदोलन
(D) पारिवारिक आंदोलन
Ans ⇒ (A) जनआंदोलन
23. बिहार में किसकी प्रधानता है ?
(A) उद्योग
(B) पशुपालन
(C) खनिज
(D) कषि
Ans ⇒ (D) कृषि
24. भारत का कौन-सा आर्थिक क्षेत्र सबसे बड़ा है ?
(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) तृतीयक
25. किस क्षेत्र को द्वितीयक क्षेत्र कहा जाता है ?
(A) सेवा क्षेत्र
(B) कृषि क्षेत्र
(C) उद्योग क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) उद्योग क्षेत्र
अर्थवयस्था एवं इसके विकास का इतिहास Economics Objective 2024
26. भारत की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार कितनी है ?
(A) 115.08 करोड़
(B) 120.04 करोड़
(C) 121.02 करोड़
(D) 119.05 करोड़
Ans ⇒ (C) 121.02 करोड़
27. वर्तमान में बिहार की साक्षरता दर कितनी है ?
(A) 59.68 प्रतिशत
(B) 73.39 प्रतिशत
(C) 69.68 प्रतिशत
(D) 68.39 प्रतिशत
Ans ⇒ (B) 73.39 प्रतिशत
28. किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?
(A) मोबाइल फोन
(B) कम्प्यूटर
(C) कैलकुलेटर
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) कम्प्यूटर
29. वर्तमान समय में विश्व व्यापार संगठन के कुल कितने सदस्य देश हैं ?
(A) 100 देश
(B) 25 देश
(C) 164 देश
(D) 40 देश
Ans ⇒ (C) 164 देश
30. व्यवसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
(A) 1966 में
(B) 1969 में
(C) 1975 में
(D) 1980 में
Ans ⇒ (B) 1969 में
अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2024
31. गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले शहरी लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है –
(A) 2100 कैलोरी
(B) 2250 कैलोरी
(C) 2000 कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) 2100 कैलोरी
32. ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की कैलोरी की मात्रा होती है –
(A) 2400 कैलोरी
(B) 2500 कैलोरी
(C) 2350 कैलोरी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (A) 2400 कैलोरी
33. जनसंख्या वृद्धि से आर्थिक विकास की गति –
(A) तीव्र हो जाती है
(B) मंद हो जाती है
(C) सामान्य रहती है
(D) कुछ भी नहीं होता
Ans ⇒ (B) मंद हो जाती है
34. बिहार में सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला है ?
(A) गया
(B) पटना
(C) मुजफ्फरपुर
(D) दरभंगा
Ans ⇒ (B) पटना
35. बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ?
(A) कैमूर
(B) शेखपुरा
(C) अरवल
(D) शिवहर
Ans ⇒ (D) शिवहर
अर्थशास्त्र क्लास 10th ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
36. बिहार का लिंगानुपात है ?
(A) 916 : 1000
(B) 890 : 1000
(C) 907 : 1000
(D) 910 : 1000
Ans ⇒ (A) 916 : 1000
37. भारत की प्रतिव्यक्ति आय (2004 के आँकड़ों के अनुसार) कितनी है ?
(A) 22,000 रु० प्रतिवर्ष
(B) 16,000 रु० प्रतिवर्ष
(C) 28,000 रु० प्रतिवर्ष
(D) 25,000 रु० प्रतिवर्ष
Ans ⇒ (C) 28,000 रु० प्रतिवर्ष
38. ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
(A) 2008-2013
(B) 2006-2011
(C) 2009-2014
(D) 2007-2012
Ans ⇒ (D) 2007-2012
39. मानव-विकास सूचकांक में भारत का क्या स्थान है ?
(A) 126
(B) 127
(C) 129
(D) 128
Ans ⇒ (A) 126
40. शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना, कौन-सी क्रियां है ?
(A) आर्थिक
(B) अनार्थिक
(C) दोनों ही
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) अनार्थिक
सोशल साइंस का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन PDF download
41. इनमें से कौन भारत सरकार का केंद्रीय बैंक है ?
(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(D) कॉपरेटिव बैंक
Ans ⇒ (C) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
42. इनमें किसका अर्थव्यवस्था में योगदान नहीं होता ?
(A) कृषि
(B) उद्योग
(C) बैंकिंग
(D) कालाबाजारी
Ans ⇒ (D) कालाबाजारी
43. समावेशी विकास से जीवन-स्तर ऊँचा होता है ?
(A) कुछ लोगों का
(B) समाज के कुछ वर्गों का
(C) समाज के सभी वर्गों का
(D) इनमें कोई नहीं
Ans ⇒ (C) समाज के सभी वर्गों का
44. रेल बजट को किस वित्तीय वर्ष में सामान्य बजट में समावेशित किया गया ?
(A) 2014-15
(B) 2015-16
(C) 2016-17
(D) 2017-18
Ans ⇒ (D) 2017-18
45. बारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है ?
(A) 2012-17
(B) 2007-12
(C) 2009-14
(D) 2006-11
Ans ⇒ (A) 2012-17
46. सामान्यतः किसी देश के विकास का स्तर किस आधार पर निर्धारित किया जाता है ?
(A) प्रतिव्यक्ति आय
(B) साक्षरतादर
(C) स्वास्थ्य की स्थिति
(D) इनमें से सभी
Ans ⇒ (D) इनमें से सभी
47. मानव की न्यूनतमक आवश्यकता क्या है ?
(A) रोटी, कपड़ा और मकान
(B) रोटी, फल और सब्जी
(C) कपड़ा, रोटी और सब्जी
(D) तेल
Ans ⇒ (A) रोटी, कपड़ा और मकान
48. स्वच्छ भारत मिशन कब प्रारंभ किया गया ?
(A) 2 अक्टूबर, 2011
(B)2 अक्टूबर, 2013
(C) 2 अक्टूबर, 2014
(D) 2 अक्टूबर, 2015
Ans ⇒ (C) 2 अक्टूबर, 2014
49. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना कब प्रारंभ की गई ?
(A) 1 मई, 2014
(B) 1 मई, 2015
(C) 1 मई, 2017
(D) 1 मई, 2016
Ans ⇒ (D) 1 मई, 2016
50. भारत में राज्यों का पुनर्गठन कब हुआ ?
(A) 1950
(B) 1956
(C) 1957
(D) 1960
Ans ⇒ (B) 1956
51. अर्थव्यवस्था के कितने प्रमुख क्षेत्र हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans ⇒ (C) तीन
52. बिहार की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार कितनी है ?
(A) 10,25,04,280
(B) 10,10,15,637
(C) 10,38,04,637
(D) 10,25,04,600
Ans ⇒ (C) 10,38,04,637
53. बिहार के विकास में एक बहुत बड़ी बाधा है –
(A) अकाल
(B) बाढ़
(C) सुखाड़
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) बाढ़
54. प्रथम पंचवर्षीय योजना शुरू हुई ?
(A) 1948
(B) 1950
(C) 1951
(D) 1952
Ans ⇒ (C) 1951
55. भारत की आर्थिक व्यवस्था है ?
(A) समाजवादी
(B) पूँजीवादी
(C) मिश्रित
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) मिश्रित
56. वर्तमान समय में आर्थिक विकास में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है ?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) सेवा क्षेत्र
(D) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
Ans ⇒ (C) सेवा क्षेत्र
57. पहला मानव विकास सूचकांक किस अर्थशास्त्री ने तैयार किया था ?
(A) प्रो० अमर्त्य सेन ने
(B) महबूब-उल-हक ने
(C) डॉ. मनमोहन सिंह ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (B) महबूब-उल-हक ने
58. विकास दर के मामले में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
(A) केरल
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
Ans ⇒ (B) गुजरात
59. मानव विकास के मामले में सर्वोच्च राज्य है ?
(A) गुजरात
(B) पंजाब
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans ⇒ (C) केरल
60. भारत में पहला मानव विकास रिपोर्ट जारी हआ ?
(A) 2002 में
(B) 2003 में
(C) 2004 में
(D) 2005 में
Ans ⇒ (A) 2002 में
61. 2011 के जनसंख्या के अनुसार बिहार में कुल कितने प्रतिशत लोग साक्षर है ?
(A) 60.96
(B) 63.50
(C) 63.82
(D) 60.81
Ans ⇒ (C) 63.82
62. राष्ट्रीय विकास परिषद् का गठन कब हुआ था ?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) 1952
63. अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 8 सितम्बर
(B) 6 सितम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 7 सितम्बर
Ans ⇒ (A) 8 सितम्बर
64. इनमें कौन आधारभूत संरचना नहीं है ?
(A) उद्योग
(B) पानी
(C) बिजली
(D) सड़क
Ans ⇒ (A) उद्योग
65. ‘प्रथम मानव विकास’ रिपोर्ट किसके निर्देशन पर तैयार की गई थी ?
(A) अभिजीत विनायक बनर्जी
(B) अमर्त्य सेन
(C) महबूब-उल-हक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans ⇒ (C) महबूब-उल-हक
Class 10th English Model Paper : दोस्तों यहां पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के द्वारा बिहार बोर्ड का कराए जाने वाला एग्जाम मैट्रिक परीक्षा 2025 का मॉडल पेपर यहां पर दिया गया है कक्षा 10th अंग्रेजी का ऑफिशियल मॉडल पेपर 2025, क्लास 10th अंग्रेजी का मॉडल पेपर (Class 10th English Model Paper 2025 Bihar Board) का Model Paper यहां पर दिया गया है जिसमें 20 मॉडल पेपर की लिंक दी गई है तो इसे आप लोग लिंक पर क्लिक करके अवश्य पढ़ें धन्यवाद