Skip to content
विधुत धारा (Vidyut Dhara )objective question
[1 ] कौन अद्ध चालक नहीं है?
( A ) सिलिकन
( B ) जर्मेनियम
( C ) पारा
( D ) सभी
show answer( C ) पारा
[ 2 ] वोल्ट/ऐम्पियर मात्रक है
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C ) ओम
( D ) प्रतिरोध
show answer ( C ) ओम
[ 3 ] विधुत प्रतिरोध का मात्रक होगा
( A ) ऐम्पियर
( B ) प्रतिरोध
( C ) ओम
( D ) वाट
show answer ( C ) ओम
विधुत धारा ऑब्जेक्टिव question answer
[ 4 ] विधुत धारा का मात्रक है-
( A ) वाट
( B ) प्रतिरोध
( C ) ओम्
( D ) एम्पियर
show answer ( D ) एम्पियर
Vidyut Dhara objective question question answer
[ 5 ] 1 ओम,2ओम और 3 ओम के 3 प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
( A ) 5 ओम
( B ) 7 ओम
( D ) 4 ओम
( D ) 6 ओम
show answer ( D ) 6 ओम
[ 6 ] विभवान्तर का S.I. मात्रक है ?
( A ) जुल
( B ) वाट
( C ) एम्पियर
( D ) वोल्ट
show answer ( D ) वोल्ट
विधुत धारा Vidyut Dhara objective question
[ 7 ] विभव का SI मात्रक है
( A ) ऐम्पिगर
( B ) वोल्ट
( C )प्रतिरोध
( D ) वाट
show answer ( B ) वोल्ट
[ 8 ] 100 W -220 V के बल्ब के फिलामेंट का प्रतिरोध क्या होगा?
( A ) 300 ओम
( B ) 484 ओम
( C ) 220 ओम
( D ) 100 ओम
show answer ( B ) 484 ओम
[ 9 ] टंगस्टन किस ताप पर पिघलता है?
( A ) 2500°C
( B ) 3000°C
( C ) 3500°C
( D ) 4000°C
show answer ( C ) 3500°C
[ 10 ] विद्यत शक्ति का SI मात्रक है-
( A ) ऐम्पियर
( B ) वोल्ट
( C )प्रतिरोध
( D ) वाट
show answer ( D ) वाट
vidyut dhara objective question 2024
[ 11 ] प्रतिरोध का SI मात्रक है
( A ) जुल
( B ) एम्पियर
( C ) प्रतिरोध
( D ) ओम
show answer ( D ) ओम
[ 12 ] 12 V के दो बिन्दुओं के बीच 2c आवेश को ले जाने में कार्य होगा
( A ) 16J
( B ) 24 J
( C ) 13J
( D ) 10 J
show answer ( B ) 24 J
[ 13 ] सेल के विधुत वाहक बल का sl मात्रक है–
( A ) ओम
( B ) वोल्ट
( C )प्रतिरोध
( D ) कूलम्ब
show answer ( B ) वोल्ट
[ 14 ] एक एमीटर के स्केल पर 2A से 20 विभाग है इसका अल्पतमांक होगा
( A ) 0.1A
( B ) 0.01A
( C ) 0.2A
( D ) 0.3A
show answer ( A ) 0.1A
विधुत धारा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[ 15 ] आवेश का S.I. मात्रक है-
( A ) वोल्ट
( B ) ओम
( C ) जूल
( D ) कुलम्ब
show answer ( D ) कुलम्ब
[ 16 ] चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती हैं तो गतिशील कण क्या होगा –
( A ) परमाणु
( B ) आयन
( C ) प्रोटॉन
( D ) इलेक्ट्रॉन
show answer ( D ) इलेक्ट्रॉन
विधुत धारा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
[ 17 ] कौन विधुत का सुचालक है ?
( A ) लकड़ी
( B ) प्लास्टिक
( C ) आयोडीन
( D ) ग्रेफाइट
show answer ( D ) ग्रेफाइट
[ 18 ] विभवान्तर का SI मात्रक होता है ?
( A ) धारा
( B ) एम्पियर
( C ) वोल्ट
( D ) ओम
show answer ( C ) वोल्ट
[ 19 ] विधुत बल्ब का तन्तु बना होता है?
( A ) सल्फर
( B ) टंगस्टन
( C ) ताँबा
( D ) सोना
show answer ( B ) टंगस्टन
[ 20 ] 10 एवं 20 ओम के दो प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर समतुल्य प्रतिरोध होगा-
( A ) 20 ohm
( B ) 40 ohm
( C ) 30 ohm
( D ) 60 ohm
show answer ( C ) 30 ohm
विधुत धारा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन
विधुत धारा Vidyut Dhara objective question
[ 21 ] किसी बल्व से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो प्रतिरोध होगा
( A )120 ohm
( B )320 ohm
( C ) 220 ohm
( D ) 110 ohm
show answer ( D ) 110 ohm
[ 22 ] बैटरी से धारा प्राप्त होती है
( A ) AC
( B ) DC
( C ) AC और DC दोनों
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer ( B ) DC
[ 23 ] आमीटर को जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B ) समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) मिश्रित क्रम
show answer ( A ) श्रेणी क्रम
[ 24 ] वोल्टमीटर को जोड़ा जाता है
( A ) श्रेणी क्रम
( B )समांतर क्रम
( C ) A और B दोनों
( D ) मिश्रित क्रम
show answer ( B )समांतर क्रम
[ 25 ] विभवांतर मापने वाले यंत्र है?
( A ) अमीटर
( B ) वोल्टमीटर
( C ) गैल्वेनोमीटर
( D ) इनमे से सभी
show answer ( B ) वोल्टमीटर
[ 26 ] 1 वोल्ट बराबर होता है ?
( A ) जूल/ सेकंड
( B ) जूल/कुलम्ब
( C ) जूल /मीटर
( D ) इनमें कोई नहीं
show answer ( B ) जूल/कुलम्ब
[ 27 ] किलोवाट घंटा मात्रक है
( A ) एम्पीयर का
(B ) समय का
( C ) विधुत ऊर्जा का
( D ) विधुत शक्ति का
show answer ( C ) विधुत ऊर्जा का
[ 28 ] विधुत हीटर मे प्रयोग होता है –
( A ) नाइक्रोम
( B ) टंगस्टन
( C ) तांबा
( D ) लोहा
show answer ( A ) नाइक्रोम
[ 29 ] विधुत चुम्बक बना है ?
( A ) इस्पात के
( B ) चांदी के
( C ) लोहा का
( D ) नरम लोहे के
show answer ( D ) नरम लोहे के
[ 30 ] विधुत धारा उत्पन्न करने वाला युक्ति है
( A ) जनित्र
( B ) वोल्ट मीटर
( C ) एमीटर
( D ) गैल्वेनोमीटर
show answer ( A ) जनित्र
[ 31 ] 1 HP बराबर होता है –
( A ) 746 W
( B ) 636 W
( C ) 567 W
( D ) 756 W
show answer ( A ) 746 W
विधुत धारा ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन