विधुत धारा एवं परिपथ

Whatsapp Group
youtube

 

[ 1 ]. विधुत फ्यूज विधुत -धारा के किस नियम पर कार्य करता है ?-

(a) उष्मीय
(b) चुंबकीय
(c) रासायनिक
(d) इनमें से सभी

show answer
(a) उष्मीय

 

[ 2 ] एक किलोवाट-घंटा कितने जुल के बराबर है ?

(a) 0.36 × 10¹⁰ जूल
(b) 1.6 × 10⁻¹⁹ जूल
(c) 3.6 × 10⁶ जूल
(d) इनमें कोई नहीं

show answer
(c) 3.6 × 10⁶ जूल

 

[ 3 ] विधुत घंटी कार्य करती है ?

(a) उष्मीय प्रभाव
(b) रासायनिक प्रभाव
(c) चुंबकीय प्रभाव
(d) इनमें से सभी
show answer

(c) चुंबकीय प्रभाव

 

[ 4 ] लघुपथन के समय परिपथ में विधुत धारा का मान हो जाता  है –

(a) बहुत कम हो जाता है
(b) परिवर्तित नहीं होता।
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है
(d)  परिवर्तित रहता  है

show answer
(c) बहुत अधिक बढ़ जाता है

 

[ 5 ] डायनेमो किस सिद्धान्त पर कार्य करता है  ?

(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर
(b) प्रेरित धारा पर
(c) धारा के ऊष्मीय प्रभाव पर
(d) इनमें से सभी

show answer
(a) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण पर

 

[ 6 ] डायनेमो से किस प्रकार की  धारा प्राप्त की जाती है ?

(a) दिष्ट धारा
(b) प्रत्यावर्ती धारा
(c) दोनों धाराएँ
(d) कोई नही

show answer
(c) दोनों धाराएँ

 

[ 7 ] विधुत बल्ब में गैस भरी होती  है –

(a) निर्वात रहता है
(b) वायु भरी रहती है।
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
(d) हाइड्रोजन गैस

show answer
(c) निष्क्रिय गैस भरी रहती है

 

[ 8 ] भारत में उत्पादित प्रत्यावर्ती धारा की प्रवृति होती  है –

(a) 50 Hz
(b) 60 Hz
(c) 80 Hz
(d) 100 Hz

show answer
(a) 50 Hz

 

[ 9 ] हमारे देश में विधुतमय और  उदासीन तार के बीच का विभवांतर होता है ?.

(a) 80 V
(b) 120V
(c) 220 V
(d) 440 V

show answer
(c) 220 V

 

[ 10 ] विधुतमय तार का रंग …….. होता है ?

(a) पीला
(b) लाल
(c) काला
(d) नीला

show answer
(b) लाल

 

[ 11 ] -घरेलू विधुत परिपथ में उदासीन तार किस प्रकार का  रंग  होता है ?

(a) नीला
(b) हरा
(c) काला
(d) लाल

show answer
(c) काला

 

[ 12 ] चुम्बकीय क्षेत्र का  मात्रक क्या होता है  –

(a) बेबर
(b) टेसला
(c) फैराडे
(d) इनमे से सभी

show answer
(b) टेसला

 

[ 13 ] विधुत – चुंबकीय प्रेरण की खोज किया था  ?

(a) फैराडे ने
(b) मैक्सवेल
(c) फ्लेमिंग ने
(d) इनमे से सभी

show answer
(a) फैराडे ने

 

[ 14 ] किसी चालक में प्रति सेकंड में उत्पन्न ऊष्मा  हो सकती है ?

(a) धारा के समानुपाती
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती
(C) धारा के व्युत्क्रमानुपाती
(d) इनमे से कोई नही

show answer
(b) धारा के वर्ग के समानुपाती

 

[ 15 ] इनमे कौन चुम्बकीय पदार्थ नहीं है ?

(a) लोहा
(b) निकेल
(C) पीतल
(d) ताम्बा

show answer
पीतल

 

[ 16 ] निम्नलिखित में से  पृथ्वी का विभव होता है :

(a) ऋणात्मक
(b) धनात्मक
(c) शून्य
(d) इनमे से सभी

show answer
(c)शून्य

 

[ 17 ] चुम्बकीय बल क्षेत्र का S.I. मात्रक होता है :

(a) न्यूटन प्रति मीटर
(b) न्यूटन प्रति एम्पियर
(c) न्यूटन मीटर
(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

show answer
(d) न्यूटन प्रति एम्पियर मीटर

 

[ 18 ] चुम्बकीय क्षेत्र के प्रभाव में विधुत-धारा उत्पन करती है  :

(a) ऊष्मा उत्पन्न करती है।
(b) आकर्षण बल उत्पन्न करती है
(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है
(d) कोई घटना नहीं घटती है

show answer
(c) चालक पर बल उत्पन्न होता है

 

[ 19 ] चुम्बक द्वारा धारावाही चालक पर लगाए गए बल की दिशा ज्ञात होती  है –

(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(b) ओम के नियम से
(c) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(d) फराडे के नियम से

show answer
(a) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

 

[ 20 ] विधुत मोटर को चलाया जाता है ? –

(a) प्रत्यावर्ती धारा पर
(b) दिष्ट धारा पर
(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर
(d) कोई नहीं

show answer
(c) प्रत्यावर्ती और दिष्ट दोनों धाराओं पर

 

[ 21 ] विधुत-मोटर की क्रिया किस प्रभाव पर आधारित है ? –

(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर
(b) चुंबक और विधुत-धारा के प्रभाव पर
(c) आर्मेचर के घूर्णन पर
(d)इनमे से सभी पर

show answer
(a) विधुत-धारा और चुंबकीय प्रभाव पर

 

[ 22 ] डायनेमो मे किस उर्जा को बदला जाता है –

(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) इनमे से सभी

show answer
(a) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में

 

[ 23 ] विधुत मोटर में किस उर्जा को बदला जाता है –

(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में
(b) चुम्बकीय ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(c) गतिज ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में
(d) स्थितिज ऊर्जा कोविधुत ऊर्जा में

show answer
(a) विधुत को यांत्रिक ऊर्जा में

 

[ 24 ] विधुत-धारा द्वारा उत्पन चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा ज्ञात की जाती है ?

(a) मैक्सवेल के दक्षिण-हस्त नियम से
(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से
(c) ओम के नियम से
(d) फैराडे के नियम से

show answer
(b) फ्लेमिंग के वाम-हस्त नियम से

 

[ 25 ] चुंबकीय क्षेत्र ऐसी राशि है जिसमें होता  हैं

(a) परिमाण
(b) दिशा
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) कोई नहीं

show answer
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

 

[ 26 ]  कुंडली में प्रेरित विद्युत वाहक बल का मान उसके चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर का ……….. होता है ?
(a) समानुपाती होता है
(b) व्युत्क्रमानुपाती होता है
(c) दोनों होते हैं
(d) कोई नहीं

show answer
(a) समानुपाती होता है

 

[ 27 ]  छड चुम्बक के अंदर चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा होती  है ?

(a) उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव
(c) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव
(d) उत्तर ध्रुव से पश्चिमी ध्रुव

show answer
(b) दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव

 

[ 28 ] जल विधुत संयंत्र किस ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ?

(a) तापीय ऊर्जा
(b) नाभिकीय ऊर्जा
(a) एव(b ) दोनों
(d) स्थितिज ऊर्जा

show answer
(d) स्थितिज ऊर्जा

 

[ 29 ] किसी परिपथ में विद्युत धारा की उपस्थिति का पता करता है, उस कहते हैं

(a) वोल्टमीटर
(b) आमीटर
(c) गैल्वनोमीटर
(d) इनमें से सभी

show answer
(b) आमीटर

 

[ 30 ] माइकल फैराडे थे, क्या थे

(a) खगोलशास्त्री
(b) भौतिकशास्त्री
(c) रसायनशास्त्री
(a )एंव (b ) दोनों

show answer
(b) भौतिकशास्त्री

 

youtube channel
Whatsapp Channel
Telegram channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top